होममेड फेशियल इन हिंदी | Homemade Facial In Hindi

घर पर फेशियल कैसे करे

होममेड फेशियल पूरी तरह से चेहरे के लिए सेफ रहता है और इसका निखार चेहरे पर लंबे समय तक बरकरार रहता है नीचे हम आपको होममेड फेशियल बता रहे है कि कैसे आप पार्लर जैसा निखार घर पर पा सकते है।

Homemade Facial In Hindi

  • नीबू, शहद और रोज वॉटर से क्लींजिग
  • बेसन, हल्दी और टमाटर का रस से स्क्रब
  • ऐलोवेरा जेल से मसाज
  • मुल्तानी मिट्टी और बेसन से फेसपैक

How To Do Facial At Home

नीबू, शहद और रोज वॉटर से क्लींजिग

शहद, नींबू का रस और रोज वॉटर इन तीन चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। उसके बाद अपने पूरे चेहरे पर इस घोल को लगाकर हल्के हाथ से 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। मसाज करने के बाद हल्के गुनगुने पानी के साथ अपना मुंह धो लें। चेहरे की क्लींजिग करने से त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते है और चेहरा साफ हो जाता है और चेहरे पर निखार आता है।

नीबू, शहद और रोज वॉटर
नीबू, शहद और रोज वॉटर

बेसन, हल्दी और टमाटर का रस से स्क्रब

हल्दी, टमाटर और बेसन की मदद से चेहरे को स्क्रब करें। एक चम्मच बेसन में 1 टीस्पून हल्दी और टमाटर का रस मिलाएं। घोल तैयार होने के बाद 3 से 4 मिनट तक गोलाई में चेहरे की मसाज करते हुए चेहरे को स्क्रब करें। आप चाहें तो इस घोल को 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर लगा भी रहने दें, उसके बाद चेहरे की मसाज करनी शुरु करें। स्क्रबिंग करने से चेहरे के डीप पोर्स की सफाई होती है। इसके अलावा शक्कर नीबू से स्क्रब कर सकते है-

एक चम्मच शक्कर में नींबू का रस डालें और इस स्क्रब से चेहरे को बहुत ही हल्के हाथों से स्क्रब करें। 2-4 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरा पानी से धो लें। ये स्क्रब तैलीय त्वचा के लिए काफी अच्छा है। अगर त्वचा बहुत रूखी हो तो नींबू के रस की जगह शहद का इस्तेमाल करें।

ऐलोवेरा जेल से मसाज

नेचुरल तरीके से चेहरे को मसाज देने के लिए ऐलोवेरा सबसे अच्छा है। इसके लिए आप 1 टेबलस्पून ऐलोवेरा जेल लें, उसे अपनी गर्दन, चेहरे और हाथ पर 5 से 7 मिनट तक मलते रहें। ऐलोवेरा जेल में मौजूद मॉइश्‍चराइजिंग और एंटी-ऑक्‍सीडेंट तत्व चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाने का काम करता है। इसके अलावा आप आल परपज क्रीम से भी मसाज कर सकती है।

मुल्तानी मिट्टी और बेसन से फेसपैक | Homemade Face Packs in Hindi Language

मसाज के बाद बारी आती है फेसपैक की। जिन महिलाओं की स्किन ऑयली है उनके लिए मुल्तानी मिट्टी और ड्राई स्किन वालों के लिए बेसन का फेस पैक बेस्ट रहता है। एक टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में एक टीस्पून शहद और रोज वॉटर मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। ध्यान रखें पैक बिल्कुल स्मूद तैयार होना चाहिए। इस पैक को ऑयली स्किन वाले 5 से 7 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखे सुख जाने के बाद चेहरा धो ले।

बेसन का पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 1 टेबलस्पून बेसन लें, उसमें 1 टीस्पून हल्दी, शहद और कच्चा दूध मिलाएं। पैक तैयार होने तुरंत बाद चेहरे पर लगा लें। 5 से 6 मिनट के बीच आपका पैक सूख जाएगा। सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करके इसे चेहरे से रिमूव करें। आप चाहें तो पैक रिमूव करने के बाद भी ऐलोवेरा जेल अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपका चेहरा और भी साफ और ग्लोइंग दिखेगा।

खुद का फेशियल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी या दही और हल्दी का मिक्सर प्रयोग में ले सकते है। चहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चहरे पर इसे लगा कर 10-15 मिनट के लिए रख ले और जब सुख जाए तब चहरे को अच्छी तरह से धो लें। 

फेशियल करने से पहले चेहरे पर यदि बाल हो तो उन्हे हटा लेना चाहिए। और बहुत से एक्सपर्ट फेशियल से पहले ब्लीच करने की राय देते है। क्योंकि इससे त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कण और डेड स्किन दूर हो जाती है। और फेशियल अच्छी तरह से काम करता है।  

 

दही चेहरे पर पड़ी झुरीयों और डेड स्किन के लिए बहुत लाभप्रद है। दही से फेशियल करने के लिए आप एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाए अंगुलियों को सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से घुमाए। चाहे तो चावल के आटते को भी दही में मिक्स कर सकते है। 

बेसन के दानों में प्राय एबसोर्व करने की क्षमता होती है। बेसन से बने फेश पैक को चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे पर जमें धूल मिट्टी के कण और डेड सेल्स को एबसोर्व कर के दुर कर देता है। और चेहरे पर एक नेचुरल चमक लाता है।

सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी सुखी हो जाती है।  इसके लिए स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद किसी ढंग की क्रीम से मसाज कर के मास्क लगा लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से गुलाब जल युक्त पानी से पोंछ लें। 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। एलोवेरा के रस के साथ नींबू को मिलाकर इसे चेहरे पर लगा कर चेहरे पर अंगुलियों को अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देरी तक रहने दें उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो दें। 

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

गोरा होने के लिए आप गोल्ड या डायमंड फेशियल का उपयोग कर सकते है। किसी बेहतर फेशियल का प्रयोग करने पर धूल मिट्टी और धूप के कारण त्वचा पर आया कालापन दूर हो जाता है। और डायमंड फेशियल त्वचा में भारी चमक देता है।

डायमंड फेशियल अलग अलग ब्रांड में अलग अलग कीमत का होता है। इसकी कीमत 1500 से लेकर 10000 तक की भी होती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड का डायमंड फेशियल यूज करते हो।

फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस से चेहरा काला पड़ सकता है। और यदि धूप में जाना ही पड़े तो फेशियल के बाद सन स्क्रीन लगानी चाहिए जिससे धूप में जाने पर चेहरे में किसी तरह की कोई समस्या न आए।

कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झाइयाँ देखने को मिलती है। इसको दूर करने के लिए फेशियल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप सिल्वर फेशियल का उपयोग कर सकते है और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो पर्ल फेशियल का प्रयोग किया जा सकता है। 

घर पर ब्लीच करने के लिए आप हल्दी और दही के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसी के साथ किसी कंपनी का ब्लीच पाउडर लाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के बाद टिस्यू पेपर से पोंछ कर चेहरे को धो लें।  

हर महीने पार्लर पर फेशियल करवाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। क्योंकि पार्लर पर विभिन्न ब्रांड के फेशियल पेक का उपयोग किया जाता है। जिसमें अनेकों तरह के केमिकल होते है जो त्वचा को कमजोर बनाते है और त्वचा संबंधी समस्या पैदा करते है। 

ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर उसे फेशियल के रूप में यूज में लिया जा सकता है। इन दोनों को मिलाकर कर रात में सोने से पहले लगा दें और सुबह मुहँ को अच्छी तरह से धो दें। इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आती है। 

घरेलू फेशियल करने के लिए पहले चेहरे पर यदि बाल हो उसे हटा लें। उसके बाद किसी स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धो दें। चेहरे को धोने के बाद जो भी मास्क आप यूज कर रहे है उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट  तक सूखने डे और उसके बाद चेहरा धोलें। 

घर पर गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले यदि चेहरे पर कोई बाल वगैरह हो तो। इसके बाद स्क्रब से चेहरे को धो कर गोल्ड फेशियल की अच्छी तरह मसाज कर लें। मसाज से पहले ब्लीच भी कर सकते है।  

चेहरे पर दही लगाना काफी हद तक फायदे मंद हो सकता है लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको चेहरे पर दही लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस से मुहासे एर फुंसिया होने का डर रहता है। और यदि चेहरे पर अधिक मात्रा में कीले है तब भी दही लगाने से परहेज करना चाहिए। 

बेसन और दही का फेस पैक एक नेचुरल फेश पैक है जो चेहरे की झुरीयों और डेड सेल्स को दूर करने के साथ साथ चेहरे में एक नेचुरल चमक लाता है। इसके उपयोग के बाद आपको किसी तरह के मॉसराइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह त्वचा का रूखा सूखापन दूर कर देगा।  

रोजाना चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धोना चाहिए जिससे त्वचा पर जमे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाए। फेशवाश से चेहरे को धोने के बाद उसमें रूखा पन आजाता है अतः इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे मोश्चराइजेशन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

 

फेशियल कैसे कराये? | Facial Karne Ke Tarike

फेशियल कैसे कराये?

जब भी फेशियल करने की बात होती है कि फेशियल कैसे करे या कराऐ। आप चाहे तो किसी अच्छे पार्लर मे फेशियल कर सकती है। या घर पर भी आप किसी की मदद लेकर कम खर्च मे घर पर फेशियल करवा सकती है। हम आप को नीचे बता रहे है फेशियल करवाने का तरीका जिसकी मदद से आप घर बैठे फेशियल करवा सकती है। पहले आप किसी भी अच्छी कंपनी का फेशियल किट खरीद ले या नही तो घर के समान से भी फेशियल करवा सकती है।

Facial Steps In Hindi Language | Facial Karne Ka Tarika Hindi Me

  • क्लींजिग
  • स्क्रब
  • मसाज
  • मास्क

क्लींजिग

सबसे पहले आप अपने चहरे को अच्छी तरह पानी से धो ले और फिर सूखे कपडे से पोंछ लें। अब आप थोड़ा सा गुलाबजल ले और रुई की सहयता से पूरे चहरे पर लगा क अच्छे से साफ़ करवा ले ताकि चेहरा अच्छे से साफ़ हो जाये।

चेहरे को साफ़ करवाने के लिए आप गुलाबजल या क्लीन्ज़र या फिर १ चम्मच शहद और १/२ नीबू का पेस्ट बना के भी अपने चेहरे को साफ़ कर सकते है। इस के बाद अपना चेहरा पानी से धो ले और हलके हाथ से चेहरे को पोंछ ले।उसके बाद आप गर्म पानी ले, और उस पानी से भाप ले इस प्रकार आपके चहरे के छिद्र खुल जायेंगे।

Last update on 2024-10-17 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

स्क्रब

स्क्रबिंग
स्क्रबिंग

अब आप स्क्रब करवायेगे इसके लिए आप बजार से किसी अच्छी कंपनी का स्क्रब यूज कर सकती है। या घर का बना स्क्रब भी यूज कर सकती है इसके लिए आपको चाहिए- थोड़ा सा नमक और थोड़ी सी शक्कर । शक्कर को हल्का पीस ले या क्रंच कर ले । अब नमक और  शक्कर दोनों को मिला ले और रोज़ना जो क्रीम का इस्तेमाल आप करती है उस मे मिला कर अपने चेहरे पर लगा ले इस प्रकार आप घर पर ही स्क्रब कर सकते है। स्क्रब को आप अपने चेहरे पर इस स्क्रब को उंगलियों की सहायता से गोल घूमते हुए पूरे चेहरे पर लगाए और चिन यानि की ठोड़ी पर भी घूमते हुए ही लगाए और फिर गर्दन पर ले जाये आपके चेहरे पर ठोड़ी और गर्दन भी मुख्य पार्ट होते है दोनों के रंग में अन्तर नहीं होना चाहिए इस लिए आप इस स्क्रब को अपनी गर्दन पर भी करवाये।आखिर में आप पानी से चेहरा धो ले और हलके हाथ से पोंछ ले।

Last update on 2024-10-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

मसाज

स्क्रब के बाद आप चेहरे पर मसाज कराये, मसाज के लिए आप आल परपज क्रीम को यूज कर सकती है जिस तरह स्क्रब को यूज किया है वैसे ही आपको क्रीम से हल्के हाथो से मसाज करवाये।

MINISO Facial Cleansing Brush Facial Wash Massage, Face Brush for Exfoliating and Deep Pore Cleansing, Random Color
  • Engineered for ease, our MINISO skin cleansing facial brush features an ergonomic handle that makes cleansing, exfoliating & massage effortless. Finished with stabilizing base for stand-alone storage.
  • Add your favorite facial cleanser and use small circular motions all over the face area and chin. Alternate sides for best results. Note: Our brushes are available in 3 colours , they are purple, pink and light green. Random color will be shipped.
  • Multifunctional face cleansing and massage brush
  • Ultra soft hair for deep cleasing and exfoliating. Effectively to clean makeup
  • Massage your face once a day with this MINISO cleasing brush to improve circulation and collagen, best anti-aging secret for your skin!

Last update on 2024-10-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

मास्क

मसाज के बाद आप मास्क का इस्तेमाल करे आप मास्क बाजार से भी ले सकती है या मास्क घर पर भी बना सकती है। इसके लिए आपको चाहिए- 3 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच चंदन पाउडर, कुछ बुदे गुलाब जल तीनो को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लेप लगाऐ सुखने के बाद धो ले। मास्क लगाने से ये उन खुले हुए छिद्रो से सारी गंदगी को भर निकल देता है और आपको एक साफ़ और सुन्दर चेहरा यानि की चेहरा काफी हल्का महसूस होता है।

Last update on 2024-10-17 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

ध्यान रखे फेशियल के समय आपके बाल आपके चेहरे पर नहीं आये क्योकि उस से फेशियल के समय बाधा हो सकती है।

खुद का फेशियल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी या दही और हल्दी का मिक्सर प्रयोग में ले सकते है। चहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चहरे पर इसे लगा कर 10-15 मिनट के लिए रख ले और जब सुख जाए तब चहरे को अच्छी तरह से धो लें। 

फेशियल करने से पहले चेहरे पर यदि बाल हो तो उन्हे हटा लेना चाहिए। और बहुत से एक्सपर्ट फेशियल से पहले ब्लीच करने की राय देते है। क्योंकि इससे त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कण और डेड स्किन दूर हो जाती है। और फेशियल अच्छी तरह से काम करता है।  

 

दही चेहरे पर पड़ी झुरीयों और डेड स्किन के लिए बहुत लाभप्रद है। दही से फेशियल करने के लिए आप एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाए अंगुलियों को सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से घुमाए। चाहे तो चावल के आटते को भी दही में मिक्स कर सकते है। 

बेसन के दानों में प्राय एबसोर्व करने की क्षमता होती है। बेसन से बने फेश पैक को चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे पर जमें धूल मिट्टी के कण और डेड सेल्स को एबसोर्व कर के दुर कर देता है। और चेहरे पर एक नेचुरल चमक लाता है।

सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी सुखी हो जाती है।  इसके लिए स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद किसी ढंग की क्रीम से मसाज कर के मास्क लगा लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से गुलाब जल युक्त पानी से पोंछ लें। 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। एलोवेरा के रस के साथ नींबू को मिलाकर इसे चेहरे पर लगा कर चेहरे पर अंगुलियों को अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देरी तक रहने दें उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो दें। 

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

गोरा होने के लिए आप गोल्ड या डायमंड फेशियल का उपयोग कर सकते है। किसी बेहतर फेशियल का प्रयोग करने पर धूल मिट्टी और धूप के कारण त्वचा पर आया कालापन दूर हो जाता है। और डायमंड फेशियल त्वचा में भारी चमक देता है।

डायमंड फेशियल अलग अलग ब्रांड में अलग अलग कीमत का होता है। इसकी कीमत 1500 से लेकर 10000 तक की भी होती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड का डायमंड फेशियल यूज करते हो।

फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस से चेहरा काला पड़ सकता है। और यदि धूप में जाना ही पड़े तो फेशियल के बाद सन स्क्रीन लगानी चाहिए जिससे धूप में जाने पर चेहरे में किसी तरह की कोई समस्या न आए।

कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झाइयाँ देखने को मिलती है। इसको दूर करने के लिए फेशियल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप सिल्वर फेशियल का उपयोग कर सकते है और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो पर्ल फेशियल का प्रयोग किया जा सकता है। 

घर पर ब्लीच करने के लिए आप हल्दी और दही के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसी के साथ किसी कंपनी का ब्लीच पाउडर लाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के बाद टिस्यू पेपर से पोंछ कर चेहरे को धो लें।  

हर महीने पार्लर पर फेशियल करवाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। क्योंकि पार्लर पर विभिन्न ब्रांड के फेशियल पेक का उपयोग किया जाता है। जिसमें अनेकों तरह के केमिकल होते है जो त्वचा को कमजोर बनाते है और त्वचा संबंधी समस्या पैदा करते है। 

ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर उसे फेशियल के रूप में यूज में लिया जा सकता है। इन दोनों को मिलाकर कर रात में सोने से पहले लगा दें और सुबह मुहँ को अच्छी तरह से धो दें। इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आती है। 

घरेलू फेशियल करने के लिए पहले चेहरे पर यदि बाल हो उसे हटा लें। उसके बाद किसी स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धो दें। चेहरे को धोने के बाद जो भी मास्क आप यूज कर रहे है उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट  तक सूखने डे और उसके बाद चेहरा धोलें। 

घर पर गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले यदि चेहरे पर कोई बाल वगैरह हो तो। इसके बाद स्क्रब से चेहरे को धो कर गोल्ड फेशियल की अच्छी तरह मसाज कर लें। मसाज से पहले ब्लीच भी कर सकते है।  

चेहरे पर दही लगाना काफी हद तक फायदे मंद हो सकता है लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको चेहरे पर दही लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस से मुहासे एर फुंसिया होने का डर रहता है। और यदि चेहरे पर अधिक मात्रा में कीले है तब भी दही लगाने से परहेज करना चाहिए। 

बेसन और दही का फेस पैक एक नेचुरल फेश पैक है जो चेहरे की झुरीयों और डेड सेल्स को दूर करने के साथ साथ चेहरे में एक नेचुरल चमक लाता है। इसके उपयोग के बाद आपको किसी तरह के मॉसराइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह त्वचा का रूखा सूखापन दूर कर देगा।  

रोजाना चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धोना चाहिए जिससे त्वचा पर जमे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाए। फेशवाश से चेहरे को धोने के बाद उसमें रूखा पन आजाता है अतः इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे मोश्चराइजेशन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

 

फेशियल करने की विधि: घर पर फेशियल कैसे करें स्टेप बाय स्टेप | Facial Kaise Kare in Hindi

फेशियल करने की विधि

फेशियल कराना आपकी त्वचा को साफ़, ग्लोइंग और स्वस्थ बनाने का एक बेहतरीन तरीका है। अगर आप जानना चाहते हैं कि घर पर फेशियल कैसे करें और इसका सही तरीका क्या है, तो यह गाइड आपके लिए है। इसमें हम आपको फेशियल करने की विधि (facial karne ki vidhi), फेशियल करने का तरीका (facial karne ka tarika), और फेशियल कैसे करें (फेशियल कैसे करें) से जुड़ी जरूरी बातें बताएंगे।

फेशियल करने का महत्व और लाभ

फेशियल आपकी त्वचा से गंदगी, धूल, और मृत कोशिकाओं को हटाकर उसे स्वस्थ बनाता है। नियमित फेशियल से आपकी त्वचा की रंगत निखरती है, त्वचा मुलायम होती है, और झुर्रियां भी कम होती हैं। साथ ही यह ब्लैकहेड और व्हाइटहेड की समस्या को भी कम करता है।

घर पर फेशियल करने की विधि – स्टेप बाय स्टेप

  1. चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करें
    सबसे पहले अपने चेहरे को हल्के फेस वॉश से धोएं ताकि गंदगी और मेकअप हट जाए। यह फेशियल करने की पहली और सबसे जरूरी स्टेप है।
  2. भाप लें (Steam)
    एक बर्तन में गर्म पानी लेकर चेहरे के करीब रखें और लगभग 5-7 मिनट तक भाप लें। इससे आपकी त्वचा के पोर्स खुल जाएंगे और गंदगी बाहर आने लगेगी।
  3. स्क्रब करें
    भाप लेने के बाद, एक अच्छा स्क्रब लेकर धीरे-धीरे चेहरे पर मसाज करें। इससे मृत त्वचा हटेगी और त्वचा तरोताजा लगेगी।

    Last update on 2024-10-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

  4. मास्क लगाएं
    अपने स्किन टाइप के अनुसार एक फेस मास्क लगाएं। होममेड मास्क जैसे हल्दी और दही का मिश्रण या आप बाजार से कोई अच्छा मास्क भी ले सकते हैं। मास्क को 15-20 मिनट तक लगाकर रखें।
  5. मॉइस्चराइजर लगाएं
    मास्क हटाने के बाद, चेहरे को ठंडे पानी से धोकर हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा में नमी बनी रहे।
Facial Massage Steps
Facial Massage Steps

 

फेशियल करते समय ध्यान रखें ये बातें

  • हमेशा साफ़ और स्टरलाइज़्ड उपकरणों का उपयोग करें।
  • अगर आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है, तो भाप लेने या स्क्रब लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • सप्ताह में एक बार फेशियल करना सही रहता है, ज्यादा बार करने से त्वचा नुकसान हो सकती है।

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1: फेशियल करने के बाद किन चीज़ों से बचना चाहिए?
A: फेशियल के बाद त्वचा को सीधी धूप से बचाएं और भारी मेकअप लगाने से बचें।

Q2: क्या फेशियल से दाग-धब्बे दूर होते हैं?
A: हाँ, नियमित फेशियल से दाग-धब्बों में कमी आ सकती है लेकिन इसे अन्य स्किन केयर के साथ भी करना चाहिए।

निष्कर्ष

फेशियल करने की विधि (facial karne ki vidhi) और फेशियल करने का तरीका (facial karne ka tarika) घर पर अपनाना आसान है और यह आपकी त्वचा को सुंदर बनाए रखता है। उपरोक्त स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें और अपनी त्वचा की नियमित देखभाल करें।

खुद का फेशियल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी या दही और हल्दी का मिक्सर प्रयोग में ले सकते है। चहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चहरे पर इसे लगा कर 10-15 मिनट के लिए रख ले और जब सुख जाए तब चहरे को अच्छी तरह से धो लें। 

फेशियल करने से पहले चेहरे पर यदि बाल हो तो उन्हे हटा लेना चाहिए। और बहुत से एक्सपर्ट फेशियल से पहले ब्लीच करने की राय देते है। क्योंकि इससे त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कण और डेड स्किन दूर हो जाती है। और फेशियल अच्छी तरह से काम करता है।  

 

दही चेहरे पर पड़ी झुरीयों और डेड स्किन के लिए बहुत लाभप्रद है। दही से फेशियल करने के लिए आप एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाए अंगुलियों को सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से घुमाए। चाहे तो चावल के आटते को भी दही में मिक्स कर सकते है। 

बेसन के दानों में प्राय एबसोर्व करने की क्षमता होती है। बेसन से बने फेश पैक को चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे पर जमें धूल मिट्टी के कण और डेड सेल्स को एबसोर्व कर के दुर कर देता है। और चेहरे पर एक नेचुरल चमक लाता है।

सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी सुखी हो जाती है।  इसके लिए स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद किसी ढंग की क्रीम से मसाज कर के मास्क लगा लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से गुलाब जल युक्त पानी से पोंछ लें। 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। एलोवेरा के रस के साथ नींबू को मिलाकर इसे चेहरे पर लगा कर चेहरे पर अंगुलियों को अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देरी तक रहने दें उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो दें। 

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

गोरा होने के लिए आप गोल्ड या डायमंड फेशियल का उपयोग कर सकते है। किसी बेहतर फेशियल का प्रयोग करने पर धूल मिट्टी और धूप के कारण त्वचा पर आया कालापन दूर हो जाता है। और डायमंड फेशियल त्वचा में भारी चमक देता है।

डायमंड फेशियल अलग अलग ब्रांड में अलग अलग कीमत का होता है। इसकी कीमत 1500 से लेकर 10000 तक की भी होती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड का डायमंड फेशियल यूज करते हो।

फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस से चेहरा काला पड़ सकता है। और यदि धूप में जाना ही पड़े तो फेशियल के बाद सन स्क्रीन लगानी चाहिए जिससे धूप में जाने पर चेहरे में किसी तरह की कोई समस्या न आए।

कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झाइयाँ देखने को मिलती है। इसको दूर करने के लिए फेशियल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप सिल्वर फेशियल का उपयोग कर सकते है और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो पर्ल फेशियल का प्रयोग किया जा सकता है। 

घर पर ब्लीच करने के लिए आप हल्दी और दही के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसी के साथ किसी कंपनी का ब्लीच पाउडर लाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के बाद टिस्यू पेपर से पोंछ कर चेहरे को धो लें।  

हर महीने पार्लर पर फेशियल करवाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। क्योंकि पार्लर पर विभिन्न ब्रांड के फेशियल पेक का उपयोग किया जाता है। जिसमें अनेकों तरह के केमिकल होते है जो त्वचा को कमजोर बनाते है और त्वचा संबंधी समस्या पैदा करते है। 

ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर उसे फेशियल के रूप में यूज में लिया जा सकता है। इन दोनों को मिलाकर कर रात में सोने से पहले लगा दें और सुबह मुहँ को अच्छी तरह से धो दें। इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आती है। 

घरेलू फेशियल करने के लिए पहले चेहरे पर यदि बाल हो उसे हटा लें। उसके बाद किसी स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धो दें। चेहरे को धोने के बाद जो भी मास्क आप यूज कर रहे है उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट  तक सूखने डे और उसके बाद चेहरा धोलें। 

घर पर गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले यदि चेहरे पर कोई बाल वगैरह हो तो। इसके बाद स्क्रब से चेहरे को धो कर गोल्ड फेशियल की अच्छी तरह मसाज कर लें। मसाज से पहले ब्लीच भी कर सकते है।  

चेहरे पर दही लगाना काफी हद तक फायदे मंद हो सकता है लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको चेहरे पर दही लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस से मुहासे एर फुंसिया होने का डर रहता है। और यदि चेहरे पर अधिक मात्रा में कीले है तब भी दही लगाने से परहेज करना चाहिए। 

बेसन और दही का फेस पैक एक नेचुरल फेश पैक है जो चेहरे की झुरीयों और डेड सेल्स को दूर करने के साथ साथ चेहरे में एक नेचुरल चमक लाता है। इसके उपयोग के बाद आपको किसी तरह के मॉसराइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह त्वचा का रूखा सूखापन दूर कर देगा।  

रोजाना चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धोना चाहिए जिससे त्वचा पर जमे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाए। फेशवाश से चेहरे को धोने के बाद उसमें रूखा पन आजाता है अतः इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे मोश्चराइजेशन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

 

फ्रूट फेशियल के फायदे

घर पर फ्रूट फेशियल कैसे करे

फ्रूट फेशियल

फलों का उपयोग फेशियल के लिए सबसे अच्छा होता है। कभी सोचा आपने क्यों फल सबसे अच्छे फेशियल माने जाते हैं। क्यूंकि वे प्रकृत से जुड़े होते हैं। इसमे केमिकल नही होते, केमिकल बेस्ड फेशियल जहरीले होतें हैं और आपकी त्वचा की शुद्धता को खराब कर देते हैं। जबकि फल बहुत प्रभावी होते हैं और आपके चेहरे पर निखार लाते हैं। इसलिए फ्रूट फेशियल चेहरे के लिए सबसे अच्छा होता है।

फ्रूट फेशियल के फायदे | Gharelu Facial Ke Fayde

फ्रूट फेशियल करने से हमारे चेहरे को अनेक फायदे होते है जैसे-

  • फ्रूट फेशियल से साफ होती त्वचा
  • फ्रूट फेशियल टेनिंग कम करता है
  • फ्रूट फेशियल चेहरे पर ताजगी लाता है
  • फ्रूट फेशियल चहरे पर से पिंपल हटाता है
  • फ्रूट फेशियल से चेहरा जवा लगता है
  • फ्रूट फेशियल से मिलती है चमकती त्वचा
  • फ्रूट फेशियल से कोई साइडइफेक्ट नही

फ्रूट फेशियल से साफ होती त्वचा

आप चाहे फेसवॉश लगाएं या घरेलू उपाय करें, आपकी त्वचा गहराई से साफ नहीं हो पाती है। लेकिन जब हम फ्रूट फेशियल का इस्तेमाल करते है तो हमारी त्वचा गहराई से साफ होती है और चेहरे को नई चमक प्रदान करती है

फ्रूट फेशियल टेनिंग कम करता है

टैनिंग
टैनिंग

गर्मी हो या सर्दी किसी भी मौसम मे सन टेन की समस्या सबको आ सकती है। इसके अलावा, डार्क सर्कल हमेशा देर रात तक जागने के कारण होते हैं। गाजर जैसे फल सन टेन के खिलाफ लड़ने में मदद करते हैं। बादाम और स्ट्रॉबेरी जैसे फल विटामिन के समृद्ध होते हैं, जो त्वचा को पोषक तत्व प्रदान करके टेंनिंग को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए हमे फ्रूट फेशियल का इस्तेमाल करना चाहिए।

फ्रूट फेशियल चेहरे पर ताजगी लाता है

फ्रूट फेशियल चेहरे पर ताजगी लाता है। ताजे फलों का पेस्ट आपकी त्वचा पर निखार लाता है और आपकी आंखों पर ककड़ी के दो टुकड़े लगाये जाते है, तब यह पूरी तरह से आपकी त्वचा को अपने गुण प्रदान करता है और सुन्दर बनाता है। यह आपको खुश करता है और रिलैक्स भी।

फ्रूट फेशियल चहरे पर से पिंपल हटाता है

चहरे पर पिंपल सबसे ज्यादा परेशान करने वाली यह आम समस्या हर दूसरे व्यक्ति को होती है। यह असंतुलित आहार सहित शरीर की तेलीय त्वचा और कुछ चयापचय क्रियाओं के कारण होता है। संतरा, बादाम, तरबूज, पालक और अंजीर का पेस्ट चेहरे पर लगाने से फायदा मिलता है क्योंकि वे ओमेगा -3 फैटी एसिड में समृद्ध होते हैं।

फ्रूट फेशियल से चेहरा जवा लगता है

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा का ज्यादा ध्यान रखना जरूरी है और इसके लिए नियमित रूप से फेशियल अच्छा और गुणकारी तरीका है। नियमित फेशियल और फेस मसाज से आपकी त्वचा की कोशिकाओं का पुनर्जन्म होता है। साथ ही कोलेजन के विकास में भी मदद मिलती है और त्वचा जवां लगने लगती है।

फ्रूट फेशियल से मिलती है चमकती त्वचा

कुछ फल और सब्जियां आपके चेहरे को चमकाने में काफी मदद करती हैं। इस प्रकार, जब पपीता और चेरी जैसे फलों से बने फ्रूट फेशियल को चेहरे पर लगाया जाता है तो उससे आपको चमकती त्वचा मिलती है।

फ्रूट फेशियल से कोई साइडइफेक्ट नही

इन फलों के फेशियल को अगर हम यूज करते है तो कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह केवल आपको अच्छा और ताज़ा, महसूस कराता है और साथ ही  चमकती त्वचा प्रदान करता है वो भी बिना चेहरे को किसी प्रकार की हानि पहुचाऐ।

खुद का फेशियल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी या दही और हल्दी का मिक्सर प्रयोग में ले सकते है। चहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चहरे पर इसे लगा कर 10-15 मिनट के लिए रख ले और जब सुख जाए तब चहरे को अच्छी तरह से धो लें। 

फेशियल करने से पहले चेहरे पर यदि बाल हो तो उन्हे हटा लेना चाहिए। और बहुत से एक्सपर्ट फेशियल से पहले ब्लीच करने की राय देते है। क्योंकि इससे त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कण और डेड स्किन दूर हो जाती है। और फेशियल अच्छी तरह से काम करता है।  

 

दही चेहरे पर पड़ी झुरीयों और डेड स्किन के लिए बहुत लाभप्रद है। दही से फेशियल करने के लिए आप एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाए अंगुलियों को सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से घुमाए। चाहे तो चावल के आटते को भी दही में मिक्स कर सकते है। 

बेसन के दानों में प्राय एबसोर्व करने की क्षमता होती है। बेसन से बने फेश पैक को चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे पर जमें धूल मिट्टी के कण और डेड सेल्स को एबसोर्व कर के दुर कर देता है। और चेहरे पर एक नेचुरल चमक लाता है।

सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी सुखी हो जाती है।  इसके लिए स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद किसी ढंग की क्रीम से मसाज कर के मास्क लगा लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से गुलाब जल युक्त पानी से पोंछ लें। 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। एलोवेरा के रस के साथ नींबू को मिलाकर इसे चेहरे पर लगा कर चेहरे पर अंगुलियों को अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देरी तक रहने दें उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो दें। 

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

गोरा होने के लिए आप गोल्ड या डायमंड फेशियल का उपयोग कर सकते है। किसी बेहतर फेशियल का प्रयोग करने पर धूल मिट्टी और धूप के कारण त्वचा पर आया कालापन दूर हो जाता है। और डायमंड फेशियल त्वचा में भारी चमक देता है।

डायमंड फेशियल अलग अलग ब्रांड में अलग अलग कीमत का होता है। इसकी कीमत 1500 से लेकर 10000 तक की भी होती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड का डायमंड फेशियल यूज करते हो।

फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस से चेहरा काला पड़ सकता है। और यदि धूप में जाना ही पड़े तो फेशियल के बाद सन स्क्रीन लगानी चाहिए जिससे धूप में जाने पर चेहरे में किसी तरह की कोई समस्या न आए।

कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झाइयाँ देखने को मिलती है। इसको दूर करने के लिए फेशियल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप सिल्वर फेशियल का उपयोग कर सकते है और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो पर्ल फेशियल का प्रयोग किया जा सकता है। 

घर पर ब्लीच करने के लिए आप हल्दी और दही के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसी के साथ किसी कंपनी का ब्लीच पाउडर लाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के बाद टिस्यू पेपर से पोंछ कर चेहरे को धो लें।  

हर महीने पार्लर पर फेशियल करवाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। क्योंकि पार्लर पर विभिन्न ब्रांड के फेशियल पेक का उपयोग किया जाता है। जिसमें अनेकों तरह के केमिकल होते है जो त्वचा को कमजोर बनाते है और त्वचा संबंधी समस्या पैदा करते है। 

ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर उसे फेशियल के रूप में यूज में लिया जा सकता है। इन दोनों को मिलाकर कर रात में सोने से पहले लगा दें और सुबह मुहँ को अच्छी तरह से धो दें। इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आती है। 

घरेलू फेशियल करने के लिए पहले चेहरे पर यदि बाल हो उसे हटा लें। उसके बाद किसी स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धो दें। चेहरे को धोने के बाद जो भी मास्क आप यूज कर रहे है उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट  तक सूखने डे और उसके बाद चेहरा धोलें। 

घर पर गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले यदि चेहरे पर कोई बाल वगैरह हो तो। इसके बाद स्क्रब से चेहरे को धो कर गोल्ड फेशियल की अच्छी तरह मसाज कर लें। मसाज से पहले ब्लीच भी कर सकते है।  

चेहरे पर दही लगाना काफी हद तक फायदे मंद हो सकता है लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको चेहरे पर दही लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस से मुहासे एर फुंसिया होने का डर रहता है। और यदि चेहरे पर अधिक मात्रा में कीले है तब भी दही लगाने से परहेज करना चाहिए। 

बेसन और दही का फेस पैक एक नेचुरल फेश पैक है जो चेहरे की झुरीयों और डेड सेल्स को दूर करने के साथ साथ चेहरे में एक नेचुरल चमक लाता है। इसके उपयोग के बाद आपको किसी तरह के मॉसराइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह त्वचा का रूखा सूखापन दूर कर देगा।  

रोजाना चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धोना चाहिए जिससे त्वचा पर जमे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाए। फेशवाश से चेहरे को धोने के बाद उसमें रूखा पन आजाता है अतः इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे मोश्चराइजेशन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

 

कैसे करे घर पर फेशियल कम पैसे में सस्ता जुगाड़

Facial At Home

घरेलू फेशियल | Gharelu Facial

घर पर फेशियल पैक में केमिकल से बने फेशियल जितना ग्लो तो नही आ पाता हैं लेकिन बाजार में बिकने वाले कीमती प्रसाधनों में मिले रसायन चाहे पल भर के लिए आपका सौन्दर्य बढ़ा दें लेकिन इस बात को नजर-अन्दाज नहीं किया जा सकता कि खराब असर छोड़ने वाले यह रसायन आपको असमय ही बुढ़ापे की ओर ढकेल देते हैं। आप अपने रसोईघर में देखिऐ तो सौन्दर्य के लिए अनगिनत चीजे पल भर में ही आपकी नजर में आ जायेंगी।

Ghar Par Facial Kaise Kare In Hindi

  • घरेलू फेशियल (Gharelu Facial) मे चेहरा कैसे साफ करे?
  • घरेलू फेशियल मे स्क्रब कैसे करे?
  • घरेलू फेशियल मसाज कैसे करें?
  • घरेलू फेशियल चेहरे पर भाप कैसे ले?
  • घरेलू फेशियल फेस पैक कैसे लगाऐ?
    फेशियल
    फेशियल

घरेलू फेशियल (Gharelu Facial) मे चेहरा कैसे साफ करे?

यदि आपकी त्वचा तैलीय है, तो साबुन व गुनगुने पानी से मुँह धो लें, लेकिन यदि त्वचा शुष्क है, तो साफ रूई से फालतू क्रीम व चिकनाई पोंछ लें।

अगर आपकी त्वचा काफी संवेदनशील है, तो क्‍लींजर बनाने के लिये आपको जोजोबा ऑयल ऑलिव ऑयल, या फिर कैस्‍टर ऑयल का इस्तमाल करना चाहिये।

घरेलू फेशियल मे स्क्रब कैसे करे?

जब चेहरा साफ कर ले उसके बाद चेहरे को स्क्रब करे इसके लिए एक चम्मच शक्कर में नींबू का रस डालें और इस स्क्रब से चेहरे को बहुत ही हल्के हाथों से स्क्रब करें। 2-4 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरा पानी से धो लें। ये स्क्रब तैलीय त्वचा के लिए काफी अच्छा है। अगर त्वचा बहुत रूखी हो तो नींबू के रस की जगह शहद का इस्तेमाल करें।

घरेलू फेशियल मसाज कैसे करें?

अब आपका चेहरा मालिश के लिए तैयार है। घर पर फेशियल (how to use facial kit at home in hindi) करते समय मालिश के लिए क्रीम का चुनाव करते समय अपनी त्वचा का ख्याल अवश्य रखें। यदि आपकी त्वचा तैलीय अथवा सामान्य है, तो आप साधारण कोल्ड क्रीम या आल परपज क्रीम ले सकती हैं, लेकिन ड्राई होने पर विटामिन क्रीम का प्रयोग करें। घर पर मसाज पेस्ट बनाने के लिए दो चम्मच शहद, दो विटामिन ई के कैप्सूल और दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर आप मसाज के लिए जैल तैयार कर सकते है। अब हल्के हाथों से दबाव डालते हुए मालिश आरम्भ करें। ध्यान रखें कि मालिश हमेशा कम गति से ही करें। यानी अन्दर से बाहर की ओर एवं नीचे से ऊपर की ओर।

मालिश दस-पन्द्रह मिनट तक की जानी चाहिए। इतने समय में क्रीम त्वचा में समा जायेगी। अब यदि चेहरे पर फालतू क्रीम बच जाये, तो उसे रूई से पोंछ लें।

घरेलू फेशियल चेहरे पर भाप कैसे ले?

घर पर फेशियल करने की प्रक्रिया में मालिश के बाद नम्बर आता  भाप लेने का। भाप लेने से त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं और त्वचा को फेसपैक का पूरा लाभ मिलता है। भाप के लिए एक चौड़े बरतन में उबलता हुआ पानी डालें और एक बड़े तौलिये से चेहरा व बरतन ढक लें ।

घरेलू फेशियल फेस पैक कैसे लगाऐ?

फेशियल का अन्तिम चरण फेस पैक है। फेस पैक आप बाजार से भी खरीद सकती हैं और घर पर भी तैयार कर सकती हैं। आँखों के नीचे की त्वचा को छोड़ कर शेष पूरे चेहरे व गरदन पर लेप लगा लें। आँखों पर गुलाब जल में भीगे फाहे रख लें व आराम से लेट जायें। जब तक चेहरे पर लेप लगा रहे, तब तक न तो मुस्कराएँ और न ही बातें करें। यदि सम्भव हो, तो पैरों को किसी ऊँचे स्थान पर रखें।

जब सुख जाये तो गुनगुने पानी से मुँह धोकर माश्चराइजर लगा लें। घर पर फेशियल पैक बनाने के लिए तीन चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच चंदन पाउडर, और दो चम्मच गुलाब जल लेकर मिक्स करें। इसे चेहरे पर लगाएं और पैक सूखने के बाद चेहरा धो लें। आप अपनी पसंद अनुसार पेस्ट बनाने के लिए इन सभी सामानों की मात्रा कम या ज्यादा कर सकती है। 

खुद का फेशियल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी या दही और हल्दी का मिक्सर प्रयोग में ले सकते है। चहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चहरे पर इसे लगा कर 10-15 मिनट के लिए रख ले और जब सुख जाए तब चहरे को अच्छी तरह से धो लें। 

फेशियल करने से पहले चेहरे पर यदि बाल हो तो उन्हे हटा लेना चाहिए। और बहुत से एक्सपर्ट फेशियल से पहले ब्लीच करने की राय देते है। क्योंकि इससे त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कण और डेड स्किन दूर हो जाती है। और फेशियल अच्छी तरह से काम करता है।  

 

दही चेहरे पर पड़ी झुरीयों और डेड स्किन के लिए बहुत लाभप्रद है। दही से फेशियल करने के लिए आप एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाए अंगुलियों को सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से घुमाए। चाहे तो चावल के आटते को भी दही में मिक्स कर सकते है। 

बेसन के दानों में प्राय एबसोर्व करने की क्षमता होती है। बेसन से बने फेश पैक को चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे पर जमें धूल मिट्टी के कण और डेड सेल्स को एबसोर्व कर के दुर कर देता है। और चेहरे पर एक नेचुरल चमक लाता है।

सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी सुखी हो जाती है।  इसके लिए स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद किसी ढंग की क्रीम से मसाज कर के मास्क लगा लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से गुलाब जल युक्त पानी से पोंछ लें। 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। एलोवेरा के रस के साथ नींबू को मिलाकर इसे चेहरे पर लगा कर चेहरे पर अंगुलियों को अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देरी तक रहने दें उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो दें। 

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

गोरा होने के लिए आप गोल्ड या डायमंड फेशियल का उपयोग कर सकते है। किसी बेहतर फेशियल का प्रयोग करने पर धूल मिट्टी और धूप के कारण त्वचा पर आया कालापन दूर हो जाता है। और डायमंड फेशियल त्वचा में भारी चमक देता है।

डायमंड फेशियल अलग अलग ब्रांड में अलग अलग कीमत का होता है। इसकी कीमत 1500 से लेकर 10000 तक की भी होती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड का डायमंड फेशियल यूज करते हो।

फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस से चेहरा काला पड़ सकता है। और यदि धूप में जाना ही पड़े तो फेशियल के बाद सन स्क्रीन लगानी चाहिए जिससे धूप में जाने पर चेहरे में किसी तरह की कोई समस्या न आए।

कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झाइयाँ देखने को मिलती है। इसको दूर करने के लिए फेशियल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप सिल्वर फेशियल का उपयोग कर सकते है और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो पर्ल फेशियल का प्रयोग किया जा सकता है। 

घर पर ब्लीच करने के लिए आप हल्दी और दही के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसी के साथ किसी कंपनी का ब्लीच पाउडर लाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के बाद टिस्यू पेपर से पोंछ कर चेहरे को धो लें।  

हर महीने पार्लर पर फेशियल करवाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। क्योंकि पार्लर पर विभिन्न ब्रांड के फेशियल पेक का उपयोग किया जाता है। जिसमें अनेकों तरह के केमिकल होते है जो त्वचा को कमजोर बनाते है और त्वचा संबंधी समस्या पैदा करते है। 

ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर उसे फेशियल के रूप में यूज में लिया जा सकता है। इन दोनों को मिलाकर कर रात में सोने से पहले लगा दें और सुबह मुहँ को अच्छी तरह से धो दें। इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आती है। 

घरेलू फेशियल करने के लिए पहले चेहरे पर यदि बाल हो उसे हटा लें। उसके बाद किसी स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धो दें। चेहरे को धोने के बाद जो भी मास्क आप यूज कर रहे है उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट  तक सूखने डे और उसके बाद चेहरा धोलें। 

घर पर गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले यदि चेहरे पर कोई बाल वगैरह हो तो। इसके बाद स्क्रब से चेहरे को धो कर गोल्ड फेशियल की अच्छी तरह मसाज कर लें। मसाज से पहले ब्लीच भी कर सकते है।  

चेहरे पर दही लगाना काफी हद तक फायदे मंद हो सकता है लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको चेहरे पर दही लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस से मुहासे एर फुंसिया होने का डर रहता है। और यदि चेहरे पर अधिक मात्रा में कीले है तब भी दही लगाने से परहेज करना चाहिए। 

बेसन और दही का फेस पैक एक नेचुरल फेश पैक है जो चेहरे की झुरीयों और डेड सेल्स को दूर करने के साथ साथ चेहरे में एक नेचुरल चमक लाता है। इसके उपयोग के बाद आपको किसी तरह के मॉसराइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह त्वचा का रूखा सूखापन दूर कर देगा।  

रोजाना चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धोना चाहिए जिससे त्वचा पर जमे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाए। फेशवाश से चेहरे को धोने के बाद उसमें रूखा पन आजाता है अतः इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे मोश्चराइजेशन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

 

गोल्ड फेशियल स्टेप इन हिंदी 

गोल्ड फेशियल किट

गोल्ड फेशियल घर पर कैसे करें

जब भी फेशियल की बात आती तो सबसे पहले दिमाग मे गोल्ड फेशियल आता है। लेकिन पार्लर चार्ज सुनकर अक्सर महिलाऐ सोचने लगती है। हम आपको गोल्ड फेशियल बता रहे है स्टेप बाई स्टेप घर पर करने के आप समय और पैसे दोनो बचाकर घर पर ही गोल्ड फेशियल कर सकती है।

गोल्ड फेशियल किट

घर पर गोल्ड फ़ेशियल करने के लिए सबसे पहले अच्छी गोल्ड फैशियल किट खरीद कर ले आये। किट खरीदते समय इस बात का ध्यान रखे की उसमे फैशियल करने की सभी सामग्री मौजूद है या नही। हमेशा अच्छी कंपनी की किट ख़रीदे जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो और आपको किसी तरह एक कोई नुकसान ना हो। किट पर डेट भी जरूर चेक कर ले।

गोल्ड फेशियल स्टेप इन हिंदी

क्लींजिग

अब गोल्ड फैशियल करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करे। चेहरा साफ करने के लिए आपकी किट में कलींजर मौजूद होगा। कलींजर को अपने चेहरे पर लगाए और फिर हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर ले। अब अपना चेहरा तौलिए से पोछ ले।

स्क्रब

स्क्रबिंग
स्क्रबिंग

अब स्किन के डेड सेल्स को खत्म करने के लिए बारी आती है स्क्रब की। स्क्रब फैशियल का सबसे अहम हिस्सा होता है। किट में से स्क्रब ले अपने हाथ में निकाले थोड़ा सा पानी ले और अपने चेहरे पर स्क्रब की मसाज करे। अपने हाथ और उंगलियो की मदद से अपने पूरे चेहरे पर हल्के हाथो से मसाज करते रहे ऐसा कम से कम 25-30 मिनट तक करे। अब अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो कर साफ कर ले।

मसाज

अब अपनी किट से गोल्ड फैशियल क्रीम निकाले। इस क्रीम में बहुत से गुण होते है जो आपके चेहरे और स्किन के लिए फायदेमंद होते है। इस क्रीम को हाथो मे ले अपने पूरे चेहरे और थोड़ा गर्दन पर भी लगाकर अच्छी तरह 25-30 मिनट तक मसाज करे। कुछ देर में किसी गीले कपडे या फोम की मदद से अपना चेहरा और गर्दन को पोछ ले।

फेसपैक

इतना होने के बाद गोल्ड फेसपैक को ले और अपने पूरे चेहरे पर लगाए। फेसपैक को तब तक रखे जब तक सुख ना जाऐ अपने चेहरे पर लगा रहने दे और जब वो सूख जाए तो अपने चेहरे को साफ कर ले। अब अपना चेहरा ठंडे पानी से साफ कर ले और तौलिए की मदद से पोछ ले।

मॉइस्चराइज़

जब सब हो जाए तो एक मॉइस्चराइज़र ले और उसे अपने चेहरे और गर्दन के हिस्से पर लगाए। आपका गोल्ड फैशियल पूरा हो गया है। आपको अपने चेहरे पर फर्क अलग ही दिखायी देगा।

फेशियल कराने के बाद त्वचा संवेदनशील हो जाती है और त्वचा के रोम-छिद्र खुल जाते हैं। ऐसे में त्वचा पर भारी या ज्यादा मेकअप न करें।

इन बातो का ध्यान दे

फेशियल के बाद धूप में निकलने से बचे और अगर निकलना भी है, तो चेहरे को स्कार्फ से ढककर या छाता लेकर निकलें।

फेशियल के बाद कुछ दिनों तक स्क्रबिंग न करें। जैसा कि हमने आपको बताया कि फेशियल के बाद त्वचा नर्म और संवेनदशील हो जाती है, ऐसे में स्क्रब करने से त्वचा छिल सकती है।

-कुछ दिनों तक थ्रेडिंग या वैक्सिंग न करवाएं, नहीं तो त्वचा कट या छिल सकती है।

-अगर बात करें गोल्डन फेशियल कब और कितनी बार कराया जाए, तो आप 4 से 5 महीने में एक बार कर सकते हैं। यह व्यक्ति की त्वचा, उसकी स्थिति और उसकी जरूरत पर भी निर्भर करता है। इसके लिए आप विशेषज्ञ की सलाह ले सकती हैं।

खुद का फेशियल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी या दही और हल्दी का मिक्सर प्रयोग में ले सकते है। चहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चहरे पर इसे लगा कर 10-15 मिनट के लिए रख ले और जब सुख जाए तब चहरे को अच्छी तरह से धो लें। 

फेशियल करने से पहले चेहरे पर यदि बाल हो तो उन्हे हटा लेना चाहिए। और बहुत से एक्सपर्ट फेशियल से पहले ब्लीच करने की राय देते है। क्योंकि इससे त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कण और डेड स्किन दूर हो जाती है। और फेशियल अच्छी तरह से काम करता है।  

 

दही चेहरे पर पड़ी झुरीयों और डेड स्किन के लिए बहुत लाभप्रद है। दही से फेशियल करने के लिए आप एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाए अंगुलियों को सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से घुमाए। चाहे तो चावल के आटते को भी दही में मिक्स कर सकते है। 

बेसन के दानों में प्राय एबसोर्व करने की क्षमता होती है। बेसन से बने फेश पैक को चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे पर जमें धूल मिट्टी के कण और डेड सेल्स को एबसोर्व कर के दुर कर देता है। और चेहरे पर एक नेचुरल चमक लाता है।

सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी सुखी हो जाती है।  इसके लिए स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद किसी ढंग की क्रीम से मसाज कर के मास्क लगा लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से गुलाब जल युक्त पानी से पोंछ लें। 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। एलोवेरा के रस के साथ नींबू को मिलाकर इसे चेहरे पर लगा कर चेहरे पर अंगुलियों को अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देरी तक रहने दें उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो दें। 

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

गोरा होने के लिए आप गोल्ड या डायमंड फेशियल का उपयोग कर सकते है। किसी बेहतर फेशियल का प्रयोग करने पर धूल मिट्टी और धूप के कारण त्वचा पर आया कालापन दूर हो जाता है। और डायमंड फेशियल त्वचा में भारी चमक देता है।

डायमंड फेशियल अलग अलग ब्रांड में अलग अलग कीमत का होता है। इसकी कीमत 1500 से लेकर 10000 तक की भी होती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड का डायमंड फेशियल यूज करते हो।

फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस से चेहरा काला पड़ सकता है। और यदि धूप में जाना ही पड़े तो फेशियल के बाद सन स्क्रीन लगानी चाहिए जिससे धूप में जाने पर चेहरे में किसी तरह की कोई समस्या न आए।

कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झाइयाँ देखने को मिलती है। इसको दूर करने के लिए फेशियल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप सिल्वर फेशियल का उपयोग कर सकते है और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो पर्ल फेशियल का प्रयोग किया जा सकता है। 

घर पर ब्लीच करने के लिए आप हल्दी और दही के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसी के साथ किसी कंपनी का ब्लीच पाउडर लाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के बाद टिस्यू पेपर से पोंछ कर चेहरे को धो लें।  

हर महीने पार्लर पर फेशियल करवाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। क्योंकि पार्लर पर विभिन्न ब्रांड के फेशियल पेक का उपयोग किया जाता है। जिसमें अनेकों तरह के केमिकल होते है जो त्वचा को कमजोर बनाते है और त्वचा संबंधी समस्या पैदा करते है। 

ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर उसे फेशियल के रूप में यूज में लिया जा सकता है। इन दोनों को मिलाकर कर रात में सोने से पहले लगा दें और सुबह मुहँ को अच्छी तरह से धो दें। इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आती है। 

घरेलू फेशियल करने के लिए पहले चेहरे पर यदि बाल हो उसे हटा लें। उसके बाद किसी स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धो दें। चेहरे को धोने के बाद जो भी मास्क आप यूज कर रहे है उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट  तक सूखने डे और उसके बाद चेहरा धोलें। 

घर पर गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले यदि चेहरे पर कोई बाल वगैरह हो तो। इसके बाद स्क्रब से चेहरे को धो कर गोल्ड फेशियल की अच्छी तरह मसाज कर लें। मसाज से पहले ब्लीच भी कर सकते है।  

चेहरे पर दही लगाना काफी हद तक फायदे मंद हो सकता है लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको चेहरे पर दही लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस से मुहासे एर फुंसिया होने का डर रहता है। और यदि चेहरे पर अधिक मात्रा में कीले है तब भी दही लगाने से परहेज करना चाहिए। 

बेसन और दही का फेस पैक एक नेचुरल फेश पैक है जो चेहरे की झुरीयों और डेड सेल्स को दूर करने के साथ साथ चेहरे में एक नेचुरल चमक लाता है। इसके उपयोग के बाद आपको किसी तरह के मॉसराइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह त्वचा का रूखा सूखापन दूर कर देगा।  

रोजाना चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धोना चाहिए जिससे त्वचा पर जमे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाए। फेशवाश से चेहरे को धोने के बाद उसमें रूखा पन आजाता है अतः इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे मोश्चराइजेशन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

 

10 मैजिकल जैतून के तेल के फायदे चेहरे के लिए

urban botanics oil reivew

जैतून का तेल चेहरे के लिए

आजकल के जमाने मे हर कोई चेहरे पर प्राकृतिक चमक चाहता है। प्राकृतिक चमक कॉस्मेटिक्स से नही आती, केमिकल से भरे ये कॉस्मेटिक्स थोड़ी देर की चमक देकर प्राकृतिक चमक छीन लेते है। आगे चलकर स्किन खराब हो जाती है और पिम्पल्स या डार्क सर्कल्स की समस्या हो सकती है।

ऐसे में अपनी स्किन को ठीक रखने के लिए प्राकृतिक चीजे ही इस्तेमाल करनी चाहिए , जिससे आपकी त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट न हो और आपकी त्वचा का निखार भी बना रहे। जैतून का तेल ऐसी ही प्राकृतिक चीजों में से एक है तो आइये जानते है आपकी त्वचा के लिए जैतून तेल के फायदे

आइये जानते है जैतून का तेल चेहरे के लिए क्या क्या कर सकता है।

मेकअप हटाए जैतून के तेल से

मेकअप हमे सुंदर तो दिखाते है पर चेहरे को नुकसान भी पहुँचाते है,ऐसे में उसे सावधानी से हटाना बहुत जरूरी है। किसी ब्रांडेड कम्पनी के मेकअप रिमूवर से कई गुना अच्छा काम जैतून का तेल करता है। ये ना केवल मेकअप हटाता है बल्कि चेहरे की स्किन को मेकअप से होने वाले नुकसान से बचाकर मॉइस्चर देता है।

त्वचा की रंगत निखारे जैतून का तेल

जैतून का तेल त्वचा की रंगत निखारने और चेहरे को बेदाग बनाने में काफी मदतगार है। अगर आप जैतून तेल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी रंगत में निखार आएगा और त्वचा में चमक आएगी।

एंटीएजिंग

जैतून के तेल में विटामिन ग्रुप बी और डी, ओमेगा -3 एस और ओमेगा -6 एस जैसे फैटी एसिड और विटामिन ई भी होता है जो नई झुर्रियों को रोककर स्किन को हाइड्रेटेड और जवां दिखाते है साथ ही रैडिकल डैमेज को कम करके स्किन सेल्स की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है।

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स के लिए इलाज

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जोकि चेहरे के पोर्स में भरी गंदगी से बनते है जोकि चेहरे को बहुत ही बदसूरत कर देते है। ऐसे में जैतून के तेल बहुत ही बढ़िया काम करता है।

इसके लिए आप को एक छोटी सी टिप देते है। बारीक पिसी हुई दालचीनी ले। उसमें कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की डाले। अब इस मिक्सचर को हल्के हाथ से नाक, ठोड़ी और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर रगड़े, कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो दे। यह जमा हुई अशुद्धियों को अवशोषित करके छिद्रों को बंद कर देता है और इस तरह व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स की देखभाल करता है।

मॉइस्चराइज़र

अगर आपका मॉइस्चराइजर आपके चेहरे पर सही से काम नही कर रहा तो एक बार जैतून के तेल आजमा कर देखिए, आप हैरान रह जाएंगे जब देखेंगे कि जैतून का तेल कितनी गहराई से स्किन में समाकर उसे काफी देर तक नमी देता है।

होंठो के लिए

सर्दियों में होंठो पर जमी पपड़ी ना केवल चेहरे को खराब दिखाती है बल्कि दर्द भी देती है। ऐसे में अपनाए ये नुस्खा, थोड़ी सी ब्राउन शुगर में कुछ बूंदे जैतून का तेल और निम्बू का रस मिलाएं। इसे रात को सोने से पहले लगाए और लगाकर सो जाए। ऑलिव ऑयल आपके होंठों को नर्म व मुलायम बनाएगा और चीनी व नींबू आपके होंठों को एक्सफोलिएट करेगा।

पिंपल करे दूर जैतून का तेल

चेहरे से पिम्पल दूर करने के लिए तरह-तरह की क्रीम, लोशन व फेसवॉश का इस्तेमाल करने की बजाय जैतून के तेल का उपयोग करे। जैतून के तेल में विटामिन-ई होता है, जो त्वचा को स्वस्थ बनाता है। इसके अलावा ऑलिव ऑइल का एंटी- इनफ्लैमेंटरी गुण मुंहासे के साथ होने वाली सूजन और लाली को खत्म करता है।

डार्क सर्कल और घनी पलके

कभी आपने कोई तेल अपने डार्क सर्कल और पलको पर आजमाया है। अगर नही तो एक बार जैतून का तेल जरूर लगाइए, उंगलियों के पोरों पर हल्का सा तेल लगाकर उसे पलको और डार्क सर्कल पर लगाकर छोड़ दे। जल्दी ही आपके डार्क सर्कल हल्के और पलके खूबसूरत और घनी हो जाएंगी।

चेहरे पर मसाज कैसे करें

थोड़ा सा तेल फिंगर टिप्स पर लगाकर अपने चेहरे पर पर सर्कुलर मोशन में तेल की मालिश करें, चेहरे पर गर्म पानी में डूबा हुआ कपड़ा रखे, ऐसा करने से भाप से चेहरे के पोर्स खुलेंगे और तेल अंदर तक अब्सॉर्ब होगा।

अगर आप नही समझ पा रहे कि कौन सा जैतून का तेल बेहतर है तो हम उसमे आपकी मदद कर सकते है

आइये आपको बताते है 5 बेहतरीन जैतून तेल के ब्रांड

1-फ़िगारो एक्स्ट्रा वर्जिनऑलिव ऑयल

जैतून का तेल चेहरे के लिए
फ़िगारो  एक्स्ट्रा वर्जिनऑलिव ऑयल

वर्षों की विरासत के साथ, फिगारो भारतीय बाजार में सबसे पुराने जैतून के तेल ब्रांडों में से एक है। फिगारो की हर बोतल शुद्धता के आश्वासन के साथ आती है, इसमे केवल सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले जैतून के तेल का उपयोग किया जाता है और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत सावधानी बरती जाती है कि तेल अपने सभी पोषण लाभों को बरकरार रखे। विटामिन ई में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण से भरपूर.

2-डेल मोंटे एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल

जैतून का तेल चेहरे के लिए
डेल मोंटे एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल

डेल मोंटे जैतून का तेल 100 प्रतिशत इटेलियन है।
यह एक वेजीटेरियन उत्पाद है।एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल (कोल्ड-एक्सट्रैक्टेड)।

3-Borges एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल

जैतून का तेल चेहरे के लिए
Borges एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल

Borges एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल में उच्चतम गुणवत्ता वाले जैतून जो कि मेडतेरियन सन में कल्टीवेट किए जाते है अपनी ओरिजिनल स्वाद और सुगंध के साथ,
विटामिन ई और ए में उच्च, एंटीऑक्सिडेंट और आवश्यक फैटी एसिड से भरपूर, स्पेन में बनाया और पैक किया जाता है।

4-अर्बनबोटानिक्स ऑलिव ऑयल

urban botanics oil reivew
urban botanics oil reivew

अर्बनबोटानिक्स ऑलिव ऑयल विटामिन ए, ई और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। यह बालों में केराटिन की रक्षा और मॉइस्चर ब्लॉक करने में मदद करता है। यह आपके बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार दिखाने में मदद करता है। जैतून के तेल की विशेषता वाला एक गर्म तेल उपचार आपको मेनीजेबल बाल देने में मदद करेगा ताकि आपके बाल स्टाइल करने में आसान हों।

5-मोरफेम रेमेडीज ऑर्गेनिक एक्स्ट्रा वर्जिन हेयर ऑयल

जैतून का तेल चेहरे के लिए
best olive oil

मोरफेम रेमेडीज ऑर्गेनिक एक्स्ट्रा वर्जिन कोल्ड ने आयल हेयर ऑयल नेचुरल और प्योर ऑयल्स की अच्छाई के साथ आता है। इसमें कोई मिनरल ऑयल, कोई सल्फेट, एसएलएस, कोई सिलिकॉन, कोई पैराबेन, कोई कृत्रिम खुशबू और कोई एडिटिव्स या रसायन शामिल नही हैं।

बालो के लिए जैतून का तेल कौन सा है बेस्ट और फायदेमंद-Jaitun Oil For Hair In Hindi

जैतून के तेल के फायदे

खूबसूरत बाल किसे पसन्द नही, लेकिन कई बार बालो की टेम्परेरी खूबसूरती के लिए हम फैशन और स्टाइल के चलते बालों पर तमाम तरह के केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। चाहे वो बालो की स्मूथनिंग् हो, स्ट्रेटनिंग हो या कलरिंग, ये सब हमारे बालो को बहुत महंगा पड़ता है। बाल जड़ों से कमजोर और रूखे हो जाते हैं। ऊपर से प्रदूषण की मार बालों को और बेजान कर देती है। ऐसी स्थिति में बालों के लिए सब कराने के चक्कर में जैतून तेल से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता। जैतून का तेल बालो के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

बालो को नया जीवन देने के लिए जैतून के तेल से बेहतर क्या होगा, पर बहुत से लोग मार्किट की नई मार्केटिंग फैक्ट से कंफ्यूज हो जाते हैं कि वर्जिन, एक्स्ट्रा वर्जिन क्या बला है और बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है, तो आइए हम आपको इनका अंतर बता दे।

जैतून तेल को उपयोग के आधार पर कई श्रेणी में बांटा जाता है। असल में जैतून तेल को बनाने की प्रक्रिया और इनमें मिलाए जाने वाले कैमिकल इसे चार अलग-अलग श्रेणियों में बांटते हैं। इनमें एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल, वर्जिन ऑलिव ऑयल, प्योर ऑलिव ऑयल, ऑलिव ऑयल और लैम्पेंट ऑयल।

पहले चार तरह के ऑलिव ऑयल का इस्‍तेमाल खाना बनाने और सौंदर्य के लिए किया जाता है जबकि पांचवी श्रेणी के ऑलिव ऑयल यानी लैम्पेंट ऑयल का इस्तेमाल सिर्फ तकनीकी कामों और ईंधन के लिए किया जाता है।

एक्स्ट्रा वर्जिन
यह जैतून के तेल का सबसे शुद्ध रूप (प्रीमियम ग्रेड) होता है। इसे बनाने में सबसे कम रसायन और गर्मी का उपयोग किया जाता है।

एक्स्ट्रा वर्जिन ओलिव आयल
एक्स्ट्रा वर्जिन ओलिव आयल

वर्जिन जैतून का तेल
इसकी गुणवत्ता एक्स्ट्रा वर्जिन जैतून तेल से थोड़ी कम होती है। इसे बनाने में कम रसायन और कम गर्मी का उपयोग होता है।

लाइट और एक्स्ट्रा वर्जिन
यह सबसे कम गुणवत्ता वाला जैतून का तेल होता है। इसे निकालने में सबसे ज्यादा रसायन और गर्मी का उपयोग किया जाता है।
बालों के लिए जैतून का तेल इस्तेमाल करते हुए आप आप एक्स्ट्रा वर्जिन या वर्जिन जैतून के तेल का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा गुणवत्ता और पोषण होता है।

क्यों है जैतून का तेल बालों के लिए सबसे बेहतर-Jaitun Oil For Hair In Hindi

जैतून के तेल के फायदे | Olive Oil Benefits

जैतून के तेल को कैसे प्रयोग करें-Jaitun Hair Oil Kaise Istemal Kare?

जैतून के तेल को हल्का गुनगुना करके उंगलियों के पोरों से लगाकर, बालो की छोटी छोटी मांग निकालकर लगाए। कुछ देर मसाज करे। तेल रात को लगाए तो ज्यादा बेहतर है अन्यथा कम से कम 2 घण्टे रखकर गुनगुने पानी से धो दे।

वैसे तो जैतून अपने आप मे ही पूर्ण लेकिन अगर इसे कुछ चीज़ों के साथ मिलाकर उपयोग किया जाए तो फायदा दो गुना हो सकता है, जैसे नारियल तेल, शहद, दो अंडों की जर्दी (रूखे बालों के लिए) या दो अंडों का सफेद भाग (तेली बालों के लिए) या एक पूरा अंडा (सामान्य बालों के लिए), पका केला या एवाकाडो।

इनमें से किसी एक के साथ जैतून का तेल मिलकर बालो की काया पलट सकता है। अगर आप नही समझ पा रहे कि कौन सा जैतून का तेल बालो के लिए बेहतर है तो हम उसमे आपकी मदद कर सकते है।

आइये आपको बताते है 5 बेहतरीन जैतून तेल के ब्रांड

1-फ़िगारो एक्स्ट्रा वर्जिनऑलिव ऑयल-Figaro Olive Oil Benefits For Hair In Hindi

वर्षों की विरासत के साथ, फिगारो भारतीय बाजार में सबसे पुराने जैतून के तेल ब्रांडों में से एक है। फिगारो की हर बोतल शुद्धता के आश्वासन के साथ आती है। इसमे केवल सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले जैतून के तेल का उपयोग किया जाता है।

यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत सावधानी बरती जाती है कि तेल अपने सभी पोषण लाभों को बरकरार रखे। विटामिन ई में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण से भरपूर है फिगारो एक्स्ट्रा वर्जिनऑलिव ऑयल।

2-डेल मोंटे एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल

डेल मोंटे जैतून का तेल 100 प्रतिशत इटेलियन है। यह एक वेजीटेरियन उत्पाद है। एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल (कोल्ड-एक्सट्रैक्टेड)।

#olive oil for hair loss in hindi

3-बोर्गेस एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल

बोर्गेस एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल में उच्चतम गुणवत्ता वाले जैतून जो कि मेडतेरियन सन में कल्टीवेट किए जाते है। अपनी ओरिजिनल स्वाद और सुगंध के साथ, विटामिन ई और ए में उच्च, एंटीऑक्सिडेंट और आवश्यक फैटी एसिड से भरपूर। बोर्गेस एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल स्पेन में बनाया और पैक किया जाता है।

4-अर्बनबोटानिक्स ऑलिव ऑयल

अर्बनबोटानिक्स ऑलिव ऑयल विटामिन ए, ई और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। यह बालों में केराटिन की रक्षा और मॉइस्चर ब्लॉक करने में मदद करता है। यह आपके बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार दिखाने में मदद करता है।

जैतून के तेल की विशेषता वाला एक गर्म तेल उपचार आपको मेनीजेबल बाल देने में मदद करेगा ताकि आपके बाल स्टाइल करने में आसान हों।

5-मोरफेम रेमेडीज ऑर्गेनिक एक्स्ट्रा वर्जिन कोल्ड हेयर ऑयल

मोरफेम रेमेडीज ऑर्गेनिक एक्स्ट्रा वर्जिन कोल्ड ने आयल हेयर ऑयल नेचुरल और प्योर ऑयल्स की अच्छाई के साथ आता है। इसमें कोई मिनरल ऑयल, कोई सल्फेट, एसएलएस, कोई सिलिकॉन, कोई पैराबेन, कोई कृत्रिम खुशबू और कोई एडिटिव्स या रसायन शामिल नही हैं।

सामान्य प्रश्न

बालों के लिए कौन सा तेल सही है?

बालो के लिए सबसे अच्छा कैस्टर आयल होता है। यह बालो को घना करता है।

जैतून का तेल बालों के लिए क्या फायदेमंद है?

जैतून तेल बालो को माश्चराइजर करता है। इसके कंडिशनर के गुण बालो को शाइनी बनाते है और रुसी की समस्या से निजात दिलाता है।

क्या गीले बालों में तेल लगाना चाहिए?

गीले बालो की जड़े कमजोर होती है तेल लगाने से जड़ से उखड़ जाते है और गीले बालो पर तेल लगाने से बदबू की समस्या भी हो सकती है

बालों में तेल कब और कैसे लगाएं?

बालो मे तेल हमेशा रात मे लगाऐ और अगली सुबह धो ले।अपनी उंगलियों को तेल मे डुबोकर बालो के हिस्से कर के सिर पर हल्के हाथो से पूरे सिर पर लगाऐ और थोड़ी देर मसाज करे।

क्या है बालों को झड़ने से रोकने के उपाय | Balo Ko Jhadne Se Rokne Ke Upay

hair fall tips

लंबे और मजबूत बाल हर किसी की चाहत होती है। ये देखने में बहुत ही अच्छे और सुंदर लगते है। लेकिन कई बार कुछ कारणों की वजह से बालों में कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। जिनमे से एक मुख्य समस्या है बालों का झड़ना। आज कल तनाव इतना अधिक हो गया है कि ये समस्या युवाओं को भी होने लगी है।

बाल झड़ने के कारण-Baal Jhadne Ke Karan

बाल झड़ने के कारण कई हैं, उनमें से मुख्य कारण इस प्रकार है।

  • अनुवंशकिता
  • तनाव
  • प्रसव
  • शरीर में अचानक खून की कमी
  • कुछ खास तरह की दवाइयों की वजह से जैसे – गर्भनिरोधक दवा या एंटीडिप्रेसेंट्स।
  • अत्यधिक शैंपू करना और ब्लो-ड्राई करना
  • हार्मोन में बदलाव होना
  • थायराइड रोग
  • स्कैल्प में बैक्टीरियल संक्रमण

कुछ लोग बालो को झड़ने से रोकने के लिए दवाओं और महंगे उत्पादों का प्रयोग करते हैं। लेकिन इसके साथ आप कुछ घरेलू नुस्खों और टिप्स को फॉलो कर सकते हैं जो आपकी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। आइए उनके बारे में जाने।

बाल झड़ना कैसे रोकें-Balo Ko Jhadne Se Rokne Ke Upay

करें बालों की अच्छे से सफाई

बालों के झड़ने का इलाज है बालों की सफाई। अक्सर प्रदूषण, धूल और मिट्टी के कण हमारे बालों में जम जाते हैं, जो बालों को कमजोर कर देते हैं और बालों की झड़ने की समस्या को जन्म देते हैं। इसीलिए यह जरूरी है कि आप हफ्ते में दो बार बालों में शैंपू जरूर लगाएं।

बालों में लगाए मेहंदी

बालों में लगाए मेहंदी
बालों में लगाए मेहंदी

बालो में मेहंदी लगाना भी बहुत फायदेमंद रहता है। मेहंदी बालों के लिए कंडीशनर का काम करती है और बालों ही जड़ों मजबूत करती है। आप अच्छे परिणाम पाने के लिए मेहंदी में अंडा, कॉफी या दही मिलाकर भी लगा सकते है। अंडा और दही आपके बालों को पोषण देते हैं और उन्हें हाइड्रेट रखते हैं। साथ ही कॉफी आपके बालों को मजबूत और चमकदार बनाती है।

मेथी दाने का करें प्रयोग

बालों के झड़ने का इलाज है मेथी दाना। ये आपके बालों को पोषण देता है जिससे आपके बाल मजबूत होते है और उनका झड़ना भी कम हो जाता है। इसका प्रयोग आप दो तरीकों कर सकते हैं

सामग्री

1 चम्मच कैस्टर ऑयल
1 चम्मच आंवला
1 चम्मच शिकाकाई
1 चम्मच रीठा का पाउडर
1 चम्मच मेथी दाने का पाउडर
2 अंडा
2 चम्मच नीम की पत्तियों का पेस्ट

प्रयोग की विधि

इन सभी चीज़ों को मिला कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगाकर 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। इसके बाद शैंपू की सहायता से बालों को धो लें।

मेथी दाने को पानी में भिगो कर रख दे। अब इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों में 30 मिनट तक लगा रहने दें। 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें।

गुनगुने तेल से करें मालिश

गुनगुने तेल की सिर में मालिश आपका तनाव तो दूर करती ही है , साथ ही तेल से आपके बालों को पोषण भी मिलता है। तेल मालिश से बाल मजबूत होते हैं और उनका झड़ना बंद हो जाता है। इसके लिए किसी भी तेल जैसे नारियल तेल, सरसों तेल या जैतून के तेल को हल्का गरम करके बालों कि जड़ों पर 15 मिनट तक मसाज करे। आप चाहें तो रात को भी सोने से पहले अपने बालों में तेल लगा सकते है और सुबह बालों को धो ले।

और पढ़े: बेस्ट तेल जो रोक देंगे बालो का झड़ना जड़ से

प्याज से दें बालों को मजबूती

प्याज में बहुत से विटामिन्स पाएं जाते हैं। ये विटामिन्स ना सिर्फ बालों को मजबूत बनाते है साथ ही बालों को चमकदार भी बनाते है। प्याज रूसी की समस्या को भी खत्म करता है। इसके लिए आप प्याज के रस को बालों की जड़ों में लगाएं और 20 मिनट बाद अपने बालों को शैंपू की सहायता से धो लें।

और पढ़े: प्याज का रस बालो के लिए

एलोवेरा है उपयोगी

एलोवेरा बालों के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। ये बालों को हाइड्रेट करता है और बालों को झड़ने से भी रोकता है। एलोवेरा आपके बालों को कंडीशन भी करता है। इसके लिए आप एलोवेरा के जेल को अपने बालों की स्कैल्प पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद अपने बालों को शेंपू से धो लें।

और पढ़े: जानिए कैसे करे पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग

आवंला

कई बार शरीर में विटामिन सी की कमी होने पर भी बाल झड़ने लगते है। ऐसे में बालो को झड़ने से रोकने के लिए और बालो के तेजी से विकास के लिए प्रचुर मात्रा में विटामिन सी से भरपूर आवंले के सेवन करे।

और पढ़े: आंवले का मुरब्बा के फायदे जो नहीं जानते होंगे आप-Amla Ka Murabba Ke Fayde

Frequently Asked Questions in Hindi – सामान्य प्रश्न

बालों के लिए कौन सा तेल सही है?

बालो के लिए सबसे अच्छा कैस्टर आयल होता है। यह बालो को घना करता है।

क्या झड़े हुए बाल वापस आ सकते है?

हां इसके लिए संतुलित और पौष्टिक आहार लेना चाहिए। बालो की अच्छी देखबाल करना चाहिए। और कैमिकल यूक्त शैम्पू का प्रयोग नही करना चाहिए।

बालो का झड़ना कैसे रोक सकते हैं?

संतुलित आहार, नियमित तेल, बालो की कंडिशनिंग करके और तनाव से दूर रहकर बालो का झड़ना रोक सकते है।

घर पर बालों के लिए तेल कैसे बनाएं?

तेल घर पर बनाने के लिए आपको 120 ग्राम आंवला पाउडर, 1 लीटर पानी और 250 मिली नारियल के तेल की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले 100 ग्राम आंवला पाउडर को 1 लीटर पानी के साथ तब तक उबालें जब तक कि लिक्विड आधा न रह जाए, दूसरे पैन में नारियल का तेल, बचा हुआ आंवला पाउडर और उबले हुए लिक्विड को मिलाकर धीमी आंच पर तब तक उबालें जब तक कि सारा पानी वाष्पीकृत न हो जाए। आखिर में पैन में पीला और पारदर्शी तरल शेष बचेगा। इसे किसी बोतल में भरकर रख लें।

क्या कैल्शियम की कमी से बाल झड़ते हैं?

कैल्शियम की कमी से बाल तेजी से झड़ने लगते है।

जानिए पिम्पल हटाने के घरेलू नुस्खे इन हिंदी-Pimple Hatane Ke Gharelu Nuskhe

पिम्पल्स के लिए घरेलू नुस्खे

Pimple Hatane Ke Gharelu Upay

मुहासों को अक्सर किशोरों की समस्या माना जाता है। परन्तु ऐसा नहीं है। ये किशोरों के साथ–साथ वयस्कों को भी परेशान करते है। किशोरों में मुहांसे हार्मोनल परिवर्तन की वजह से होते है। हार्मोनल चेंज की वजह से तैलीय ग्रंथियां बड़ी और सक्रिय हो जाती है, जो मुहांसों को जन्म देती है। किशोरों को मुहांसे त्वचा की सतह पर होते है जो कुछ समय बाद गायब हो जाते है। परन्तु वयस्कों को मुहांसे त्वचा की गहराई तक होते है, जो इतनी आसानी से नहीं जाते। अतः वयस्कों को होने वाले मुहांसे एक गंभीर समस्या होते है। पिम्पल हटाने के घरेलू नुस्खे क्या है?

पिम्पल क्या है? पिम्पल्स को कैसे रोके?,हमारी त्वचा पर पिम्पल क्यों होते है ?, पिम्पल को कैसे हटाए हिंदी में ? इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी ।

पिम्पल्स के कारण

  • अधिक मेकअप
  • अनुवांशिकता
  • मासिक धर्म (menstruation)
  • रजोनिवृति (मेनोपॉज)
  • तनाव
  • पारिवारिक समस्या
  • हार्मोनल बदलाव
  • दवाओं का असर
  • अनुचित खान-पान
  • वातावरण में चेंज

अधिक मेकअप

बहुत ज्यादा मैकअप या चहेरे की क्रीमो का प्रयोग मुहांसों को जन्म देता है। जब आप मेकअप का प्रयोग करते हैं तो उसके कण त्वचा पर बैठ जाते है और रोम छिद्रों को बंद कर देते हैं। इस कारण से उस जगह पर मुहांसे हो जाते है। इसलिए हमेशा मैकअप और क्रीमो का बहुत ही कम मात्रा में उपयोग करना चाहिए।

अनुवांशिकता

हमारी त्वचा पर पिम्पल आने का सबसे बड़ा कारण अनुवांशिकता है, कही बार ऐसा होता है की आपके पूर्वजो को भी पिम्पल होते है, तो ऐसे में अनुवांशिकता के कारण से आपको भी पिम्पल होने की बहुत ज्यादा सम्भावना होती है।

मासिक धर्म (menstruation)

मासिक धर्म चक्र महिलाओं में वयस्क मुहांसों का मुख्य कारण होता है। मासिक धर्म चक्र के दौरान महिलाओं के शरीर में एंड्रोजन नामक हार्मोन ज्यादा उत्पन्न होने लगता है जो सीबम को बढ़ाता है और इससे मुहांसे होने लगते है।

रजोनिवृति (मेनोपॉज)

मेनोपॉज 40 से 50 की उम्र के बीच होता है। मेनोपॉज में मासिक धर्म चक्र रुक जाता है। इस दौरान महिलाओं के शरीर में एंड्रोजन नामक हार्मोन निकलना कम हो जाता है। इससे हार्मोन चक्र बिगड़ने लगता है जो मुहांसों के होने का कारण बनता है।

तनाव

आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई तनाव की समस्या से जूझ रहा है। तनाव कई समस्याओं को जन्म देता है जिसमें से एक मुहांसे भी है। जब भी आप तनाव में होते है तो आपका शरीर कोर्टिसोल नामक एक हार्मोन उत्पन्न करता है जो कि एक तनाव हार्मोन है। इस हार्मोन के उत्पन्न होने से सिबम का उत्पादन बढ़ जाता है जो मुहांसों को जन्म देता है।

तनाव
तनाव

पारिवारिक समस्या

कई बार कुछ समस्याएं ऐसी भी होती है जो हमें हमारे परिवार की ही देन होती है। ये समस्याएं जेनेटिक होती है। वयस्क मुहांसे ऐसी ही एक समस्या से एक है। अगर आपके माता, पिता, भाई या बहन किसी को भी वयस्क मुहांसे हुए है तो हो सकता है कि समस्या आपको भी हो।

हार्मोनल बदलाव

जैसे जैसे हमारी उम्र बढती है। उसी के साथ साथ हमारे शरीर में बहुत सारे हार्मोनल बदलाव होते है। जिसके कारण से हमारी त्वचा पर पिम्पल निकल आते है, और खासकर माहिलाओ में मासिक धर्म, रजोनिवृति और गर्भावस्था के समय में बहुत सारे हार्मोनल बदलाव देखने को मिलते है। जिसके कारण से उनकी त्वचा पर पिम्पल निकल आते है ।

दवाओं का असर

कभी कभी कुछ दवाओं को लेने से भी हमारे शरीर को त्वचा पर पिम्पल निकले आते है जैसे की तनाव, मानसिक और मिर्गी की बीमारी की दवा लेने से।

अनुचित खान-पान

यदि आप बहुत ही ज्यादा मात्रा में डेयरी प्रोडक्ट्स, ऑयली और जंक फ़ूड का सेवन करते हो तो इससे भी आपकी त्वचा पर पिम्पल निकल सकते है, तो इसे में बेकरी और ज्यादा शुगर वाले पदार्थो का कम सेवन करना चाहिए।

वातावरण में चेंज

यदि आप बहुत ज्यादा एक शहर से दूसरे शहर में आते जाते रहते है तो इससे भी आपके शरीर पर पिम्पल निकल सकते है, क्योकि ऐसा करते समय वातावरण बहुत ज्यादा चेंज होता रहता है जिससे कारण से हमारे शरीर की त्वचा पर पिम्पल निकलने लग जाते है।

पिम्पल्स हटाने का तरीका इन हिंदी | Pimple Hatane ke Gharelu Upay

यदि आपकी त्वचा पर पिम्पल है और आप उन्हें हटाना चाहते हो तो आप निचे बताये गए पिम्पल्स हटाने के तरीको का उपयोग कर सकते हो।

पिम्पल्स को कैसे रोके | Pimple Hatane Ke Gharelu Nuskhe

  • करें शहद का इस्तेमाल
  • करें ग्रीन टी का सेवन
  • जौ का आटा
  • बर्फ का इस्तेमाल
  • टूथपेस्ट 
  • एलोवेरा
  • नींबू का रस
  • लहसुन

करें शहद का इस्तेमाल

शहद मुहांसों की समस्या में बहुत ही लाभकारी सिद्ध होता है। इसमें एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं मुहांसों के बैक्टीरिया को खत्म कर देते है। शहद आपके चेहरे को पोषण भी देता है। इसके लिए आप थोड़े से शहद को मुहांसे पर लगा दें। 15 मिनट के बाद साफ पानी से उसे धो लें। इसके अलावा आप मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच शहद मिलाकर इसका पेस्ट बना सकते है। इस पेस्ट को फेस पैक की तरह अपने चेहरे पर लगा ले। इसके सूख जाने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।

शहद
शहद

करें ग्रीन टी का सेवन

ग्रीन टी हमारे शरीर के लिए जितनी फायदेमंद है, उतनी ही मुहांसे को दूर करने के लिए भी। ग्रीन टी में पॉलीफेनोल्स नाम का एक तत्व पाया जाता है जो मुहांसों को ठीक करने में मदद करता है। इसके लिए आप हर रोज़ ग्रीन टी का सेवन करें। ये आपके शरीर में मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाती है। इसके अलावा आप ग्रीन टी का इस्तेमाल फेस पैक में भी कर सकते है। इसके लिए आप ग्रीन टी को पानी में उबाल लें। अब इस पानी को फेस पैक में मिला कर अपने चेहरे पर लगा लें।

जौ का आटा

जौ का आटा आपकी त्वचा से अत्यधिक तेल को सोखने में मदद करता है जिससे मुहांसे कम हो जाते है। इसके लिए आप 1 चम्मच जौ के आटे में 2 चम्मच शहद मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे सूखने दे। सूखने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।

बर्फ का इस्तेमाल

एक छोटे से बर्फ के टुकड़े को लीजिए फिर यूज़ एक छोटे से साफ कपडे के अंदर रखे, इसके बाद में धीरे धीरे उस बर्फ को पिम्पल के उपर रगड़े परन्तु इस बात का ध्यान रखे की बर्फ को ज्यादा समय तक पिम्पल पर नहीं रखना है, ऐसा आप 2 से 3 मिनिट तक कर सकते हो जिससे आपके पिम्पल हटाने में मदद मिलेगी।

pimple hatane ke tarike hindi me

टूथपेस्ट 

आपकों एक छोटा सा रुई का टुकड़ा लेना है और फिर उसके उपर थोडा टूथपेस्ट लगाकर के उसे पिम्पल पर लगाए ऐसा करने से पिम्पल का आकार छोटा होने लगेगा पर एक बात का ध्यान रखे की आपको बस सफेद टूथपेस्ट का ही उपयोग करना है, आपको रात में सोते समय लगा सकते हो और फिर सुबह में उठकर उसको पानी की मदद से धो सकते हो ।

एलोवेरा

आपको एक एलोवेरा लेना है और फिर उसको बिच में से तोड़ लेना है। ऐसा करने से उसके अंदर से द्रव्य पदार्थ निकलेगा, उस पदार्थ को पिम्पल पर लगा लेना है और फिर उस 15 से 20 मिनिट तक ऐसे ही रहेने दे बाद में उसको पानी की मदद से धो ले ऐसा करने से आपके पिम्पल हटने लग जायेंगे ।

नींबू का रस

सबसे पहले एक छोटे से बर्तन में नींबू का रस निकाल ले और फिर एक रुई का टुकड़ा ले और उसे उस नींबू के रस में डुबाएं और फिर उसको पिम्पल पर लगाए ऐसा करने से पिम्पल हटने लगेंगे क्योकि नींबू के अंदर एंटीमाइक्रोबायल और एंटीसेप्टिक जैसे गुण पाए जाते है जो पिम्पल बनाने वाले बेक्टीरिया को मरता है ।

लहसुन

दो से तीन लहसुन की पोथिया ले फिर उन्हें अच्छे से पिस से और फिर उसमे थोडा सा पानी मिला ले और फिर उस पेस्ट को पिम्पल ले उपर लगा लेना है और लगभग 5 से 6 मिनिट बाद में उसको पानी से धो ले ऐसा करने से आपके पिम्पल हटने लगेंगे ।

आपने क्या सिखा पिम्पल क्यों होते है और कैसे हटाए के बारे में

हम उम्मीद करते है की हमारी त्वच पर पिम्पल क्यों होते है ?, पिम्पल को कैसे हटाए हिंदी में ? इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, यदि आपका इससे सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पुछ सकते हो हमे आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया पर जरुर से शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके।

error: Content is protected !!