क्या है चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे

चाहे महिला हो या पुरुष सब चाहते है की उनके सिर पर काले और घने बाल हों लेकिन चेहरे पर बाल कोई पसंद नहीं करता। पुरुषों की दाढ़ी और मूंछें होती हैं, ये तो सभी जानते होंगे, लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि महिलाओं के चेहरे पर भी अनचाहे बाल उग आते हैं। ये अनचाहे बाल महिलाओं को अपनी खूबसूरती पर दाग जैसे लगते है। चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे आजमाकर भी आप अपनी खूबसूरती बनाये रख सकती है।

कई बार महिलायें इन बालो को हटाने के लिए बहुत सारे तरीके जैसे की थ्रेडिंग, ब्लिज और क्रीम आदि का सहारा लेती है। जिससे उनके चहेरे के सारे बाल तो साफ़ हो जाते है। परन्तु कई बार ये तरीके किसी और त्वचा की बीमारी का रूप ले लेते है। जिसके कारण बाद में आगे चलके उनको और भी दिक्कतों का समना करना पड़ता है। और ऐसे में लड़कियों के मन में ये सवाल हमेशा आता रहेता है की बिना किसी दिक्कतों का सामना किये हम अपने चहेरे के बालो को कैसे हटा सकते है।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे बताएंगे।

महिलाओं के चेहरे पर घने बाल होने के कारण

  • हार्मोनल के बदलाव से महिलाओ के चहरे पर बाल उगने लग जाते है।
  • एंड्रोजन हार्मोन की बढ़ोतरी के कारण महिलाओ के चहरे पर अनचाहे बाल आ जाते है।
  • आनुवांशिकता के कारण भी महिलाओ के चहरे पर अनचाहे बाल आ जाते है।
  • ज्यादा मेकअप या क्रीम का उपयोग करने के कारण भी महिलाओ के चहरे पर बाल आ जाते है।
  • कभी कभी दवाइयों के साइड इफेक्ट्स के कारण भी चहरे पर बाल उगने लग जाते है।

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे-Face Ke Baal Hatane Ke Upay

कच्चे पपीते का प्रयोग

कच्चे पपीते को पीसकर के हल्दी में लगा करके जहा से बालो को हटाना है उस जगह पर लगाए क्योकि पपीते में पैपैन एंजाइम पाया जाता है जो चहेरे के बालो को हटाने में मदद करता है। ( गर्भावस्था के समय इसका उपयोग न करे )

और पढ़ेंः पपीता खाने के फायदे

कच्चे पपीता
कच्चे पपीता

 

दलिया और पिसे हुए केले का मिश्रण

दलिया और पिसे हुए केले के मिश्रण को चहेरे में वहा पर लगाए जहा के बालो को आप हटाना चाहते हो, दलिया में एवेंथ्रामैमाइड पाया जाता है चहेरे के बालो को हटाने में मदद करता है।

नींबू का रस, चीनी और शहद

नींबू का रस, चीनी और शहद को मिलाकर उसे 2 से 3 मिनिट तक गर्म करे, इसको उतला करने के लिए थोडा सा पानी डाले और फिर उसको ठंडा होने दे फिर मक्की का आटा या मैदा अपने चहेरे पर उस जगह पर लगाए जहा के बाल को हटाना चाहते हो और फिर अब उस मिश्रण को इसके उपर लगाए और फिर वैक्सिंग स्ट्रिप या कपड़े की मदद से अपने बालो को निकालने का प्रयास करे।

अंडे का सफेद हिस्सा, चीनी और मक्की का आटा का मिश्रण

अंडे का सफेद हिस्सा, चीनी और मक्की का आटा का मिश्रण करके उसका पेस्ट बनाए, और इसको उस जगह पर लगाए। जहा से आप बालो को हटाना चाहते हो, अब इसे 20 से 30 मिनिट तक सूखने दे और फिर अपने चहेरे को पानी से धो ले ।

चीनी और नींबू के रस का मिश्रण

चीनी और नींबू के रस को थोड़े से पानी में मिलाए और फिर उस मिश्रण को थोडा गर्म कर ले फिर उसको ठंडा होने दे, फिर जहा जहा के बालो को हटाना चाहते हो, वहा पर इस मिश्रण को लगाए और 20 से 30 मिनिट सूखने दे फिर पानी से धो ले। इससे आपके चहेरे के बाल हट जायेंगे ।

एलोवेरा जेल और सरसों तेल

१/4 टी-स्पून बेसन, 4 टी-स्पून एलोवेरा जेल और 2 टी-स्पून सरसों तेल, सभी चीजों को अच्छे से मिला कर एक पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर जहा-जहां बाल हैं, वहां लगायें। पेस्ट को बालों की ग्रोथ से उल्टी ओर लगायें। सूखने पर पेस्ट को साफ करें। पेस्ट निकलने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। टॉवल से पोंछ लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 3 बार करें। इसे कम से कम 3 महीने तक लगातार करें। यह चेहरे के बाल हटाने का उपाय बहुत ही कारगर है

और पढ़ेंः एलोवेरा जेल के फायदे जो न कभी सुने होंगे

हल्दी

1-2 टी-स्पून हल्दी की पानी या दूध मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद 15-20 मिनट तक सूखने दें। सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें। इससे अनचाहे बालों से छुटकारा मिल सकता है।

हल्दी
हल्दी

अश्वगन्धा

अश्वगन्धा एक आयुर्वेदिक औषधि है जो तनाव और थकान में बहुत लाभकारी है। अश्वगन्धा हार्मोन के असंतुलन को ठीक करने में भी मदत करता है। यह चेहरे के बालों को हटाने में मदद करता है। चेहरे के बालों को हटाने के लिए आपको 5 ग्राम अश्वगन्धा चूर्ण को दूध के साथ रोजाना लेना चाहिए।

और पढ़ेंः अश्वगंधा और दूध के फायदे और सेवन करने का तरीका

तुलसी

तुलसी की कुछ पत्तियाँ चबाने मात्र से ही हार्मोनल के असंतुलन की समस्या ठीक हो जाती है। चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के उपाय में तुलसी बहुत काम आती है।

और पढ़ेंःक्या होते है तुलसी के बीज के फायदे

चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के दौरान आपका खान-पान और आपकी जीवनशैली

चेहरे के बाल हटाने के उपाय करते हुए एक संतुलित जीवनशैली अपनाये। अपने खान पान का ध्यान रखे।

  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिए। पानी से शरीर हाईड्रेट रहता है और हार्मोन संतुलन बना रहता है।
  • सूखे मेवे प्रोटीन, ऑरगैनिक एसिड, मैग्नीशियम, जिंक और फास्फोरस इत्यादि से भरपूर होते है। सूखे मेवे के सेवन से आपके शरीर में रक्त प्रव्हा सामान्य हो जाता है। इससे शरीर के हार्मोन्स भी संतुलित हो जाते है।
  • खाने में हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें। हरी सब्जियों में प्रचुर मात्रा में कार्बोहाईड्रेट और फाइबर होते है जो हार्मोन संतुलन बनाए रखने में मदत करते है।
  • रात में पूरी नींद लें।
  • मानसिक तनाव से दूर रहे।
  • रोजाना व्यायाम और मेडिटेशन करें।

जरुरी सवाल

क्या ऊपर के उपाय से चेहरे के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों के भी अनचाहे बाल हटा सकते हैं?
जी हां, ऊपर लिखे उपाय से चेहरे के साथ साथ शरीर के सभी अंगों के अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है। बेहतर परिणाम के लिए किसी चिकित्सक से जरूर परामर्श लें।

चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय-Chehre Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay

Chehre Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay

Chehre Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay

गोरा, साफ दमकता चेहरा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। चाहे महिला हो या पुरुष हर किसी की इच्छा होती है कि उसकी त्वचा का रंग गोरा हो जाए। इसके लिए कई बार सांवली रंगत के लोग बहुत से उपाय करते हैं। कई बार तो वे झूठा दिलासा देने वाली कंपनियों के झांसे में आकर अपने बहुत से पैसे गंवा बैठते हैं। कुछ लोगों का सांवलापन जन्म से ही होता है पर कई बार चेहरे का कालापन कई कारणों से भी हो सकता हैं। जैसे की

  • तेज धूप में बाहर निकलने से
  • त्वचा की ठीक से सफाई ना रखने से
  • कील मुहांसे और झाइयां होने पर
  • अनुचित खान पान की आदतों से।

चेहरे का कालापन दूर करने के लिए महंगे उपचार भी आजकल उपलब्ध हैं और कई तरह की क्रीम भी मिलती हैं। लेकिन, हम आज आपको घर पर ही कुछ आसान उपाय करके चेहरे का कालापन दूर करने के तरीके बता रहे हैं तो आर्टिकल को पूरा पढिए।

चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय-Chehre Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay

सिरका और दही का पेस्ट

सिरके में प्राकृतिक रूप से एसिड पाया जाता है जो काली त्वचा को अच्छी तरह से ब्लीच कर देता है और दही से स्किन को नमी मिलती है।

  • दही और सिरके का पेस्ट बनाइए और इसे काली त्वचा पर लगाइए।
  • 20 मिनट के बाद त्वचा को ताजे पानी से धो लीजिए।
  • चेहरे का कालापन दूर करने के लिए ये पेस्ट हफ्ते में दो बार जरूर लगाइए, आपका चेहरा दमक उठेगा।

नींबू का रस, टमाटर और दही का फेसपैक

नींबू त्वचा के गहरे धब्बों को दूर करता है। टमाटर का रस खुले हुए रोमछिद्रों को बंद करता है। साथ ही त्वचा से अतिरिक्त तैल को कम करता है। दही त्वचा को नमी देती है और पोषण देती है। चेहरे के कालेपन को दूर करने के लिए नींबू, दही और टमाटर का फेस पैक तैयार कर लीजिए।

नींबू का रस, टमाटर और दही का फेसपैक
नींबू का रस, टमाटर और दही का फेसपैक
  • इसका फेस पैक तैयार करने के लिए 3 बड़े चम्मच टमाटर का पेस्ट, एक बड़ा चम्मच नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच दही लें।
  • इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिला लें और चेहरे पर लगाएं।
  • आधे घंटे के बाद इसे धो लीजिए।

बेसन और दही का पेस्ट

  • 1 चम्मच बेसन और 1 चम्मच दही मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लीजिए।
  • इसे चेहरे की त्वचा पर लगाइए, 10 मिनट बाद इस पेस्ट को रगड़ कर साफ कर लीजिए।
  • फिर बाद में हल्के गुनगुने पानी के से धो लीजिए।
  • चेहरे का कालापन दूर करने के लिए इस पेस्ट को हफ्ते में 2 या 3 बार लगाइए।

संतरे के छिलके

संतरे में विटामिन सी पाया जाता है जो बहुत फायदेमंद है।

  • संतरे के छिलकों का पाउडर और शहद मिलाकर पेस्ट बनाईए।
  • इस पेस्ट को 20-25 मिनट तक चेहरे पर लगाइए और सूखने के बाद पानी से साफ कर लीजिए।
  • नियमित इस्तेमाल से आप अपने चेहरे में फ़र्क खुद महसूस कर लेंगे।

आलू का टुकड़ा या रस

  • आलू को कद्दूकस करके रस निकाल लीजिए। इस रस में ज़रा सी हल्दी मिला लीजिए।
  • रस में रुई को भिगोकर चेहरे पर लगाइए और सूखने पर ठंडे पानी से धो लीजिए।
  • आलू का टुक़ड़ा या रस लेकर भी चेहरे पर घिस सकते हैं। ऐसा करने से चेहरे का कालापन दूर होता है।

बेकिंग सोडा का पेस्ट

  • कालेपन को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा बहुत ही लाभकारी होता है।
  • बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाइए।
  • इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दीजिए।
  • इसे हफ्ते में दो बार लगाने से त्वचा का कालापन हट जाता है।

चावल का आटा, चीनी और टमाटर

  • टमाटर के पेस्ट में एक चम्मच चावल का आटा और आधा चम्मच चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए और मोटा पेस्ट तैयार कर लीजिए।
  • इसे अपने चेहरे पर लगाइए। पेस्ट सूख जाने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

ये सभी उपचार आपकी त्वचा और चेहरे का कालापन दूर करने के लिए मददगार होंगे लेकिन आपको अपनी खान-पान की आदतों में भी कुछ बदलाव करने होंगे जैसे –

• अधिक से अधिक फल एवं सब्जियों का सेवन करें।
• फलों का सेवन जरूर करें। फलों से शरीर को जरूरी एंटीओक्सीडेंट्स एवं पोषक तत्व मिलते हैं। जिससे त्वचा में निखार एवं चमक आती है।
• रोजाना 7-8 गिलास पानी पिएँ ताकि पानी की कमी ना हो और त्वचा में नमी बनी रहें।
• भरपूर नींद लें।
• अच्छी क्वॉलिटी के सनक्रीन लोशन का प्रयोग करें।
• चेहरे पर हमेशा प्राकृतिक उत्पादों को ही प्रयोग करें।

नहाने के साबुन के नाम जो आपकी त्वचा को बनायेंगे सॉफ्ट और कोमल

नहाने के साबुन के नाम

स्वस्थ जीवन जीने के लिये मन के साथ साथ शरीर का साफ होना भी जरूरी होता है। त्वचा को साफ सुथरा रखने से शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है। त्वचा को समय समय पर साफ करने से कोई फंगस इन्फेक्शन नहीं होता। पुराने समय में जब साबुन नहीं हुआ करते थे तब लोग खार का प्रयोग करते थे जो कि साबुन का ही काम करता था। समय बदलते रहने से अब प्रायः सभी साबुन का प्रयोग करते है। शरीर ही नहीं कपड़े धोने के लिये भी साबुन का प्रयोग किया जाता है। मार्केट में अब नहाने और कपड़े धोने के लिये अलग अलग साबुन मिल जाते है। नहाने के साबुन के नाम बहुत है।

मार्केट मे नहाने के साबुन के हजारों प्रकार के ब्राण्ड मिल जायेगे। साबुन इस्तेमाल में आसान होते है बल्कि सुविधाजनक भी होते है। कुछ साबुनों में  कैमिकल बहुत ज्यादा होता है जो त्वचा को रूखा और बेजान बना देते है। वही कुछ साबुन त्वचा को बेबी साफ्ट बना देते है।मार्केट में इतने ब्राण्ड की जानना मुश्किल हो जाता है कि नहाने का सबसे अच्छा साबुन कौन सा है जो कि आपकी त्वचा को फ्रेश फील दे और त्वचा का ख्याल भी रखे। साबुन महिला, पुरूष और बच्चो के लिये अलग अलग प्रकार के बनाये जाते है। लड़कियों की त्वचा साफ्ट होती है लड़को की थोड़ी हार्ड होती है साथ ही बच्चों की त्वचा बहुत ही कोमल होती है । आइये जानते है। नहाने के कौन कौन से साबुन होते है ।

नहाने के साबुन के नाम

पीयर्स

यह साबुन ग्लिसरीन युक्त होता है और माॅइश्चराईजर युक्त होता है यह त्वचा को हाईड्रेड रखता है । आप इस का प्रयोग नहाने में कर सकते है ।

पीयर्स
नहाने के साबुन के नाम

ओले अल्ट्रा माॅइश्चराईजर बार

यह साबुन खासकर उन लोगो के लिये उपयुक्त है जिनकी त्वचा रूखी होती है।इसमें शिया बटर होता है । बहुत अधिक माॅइश्चराईजर होता है तो यदि आपकी त्वचा आईली है तो इसका प्रयोग कम करें। इसके इस्तेमाल से त्वचा माॅइश्चराईज हो जाती है ।और इसके यूज से त्वचा पर कोई जलन भी नहीं होती । तो यह बहुत अच्छा साबुन है।

ओले अल्ट्रा माॅइश्चराईजर बार
ओले अल्ट्रा माॅइश्चराईजर बार

डव क्रीम बार

यह साबुन एक चौथाई माॅइश्चराईजिंग मिल्क से बनाया गया है। यह नहाने के बाद यह कई घण्टों तक त्वचा को मुलायम रखता है और माॅइश्चराईज करता रहता है साथ भीनी भीनी खुशबू देता रहता है । इसके प्रयोग से त्वचा में निखार आता है । और त्वचा साफ्ट और स्मूथ हो जाती है ।कुछ लोगों का मानना है कि इसके ज्यादा प्रयोग से रोम छिद्र बन्द हो जाते है और चेहरे पर दाने निकल आते है।

नहाने के साबुन के नाम
डव क्रीम बार

डेटाॅल

आजकल बदलते वातावरण और तरह तरह की डिसिस के कारण संक्रमण का खतरा बहुत रहता है।इस साबुन का दावा है कि यह सौ फीसदी संक्रमण का खतरा खत्म कर देता है । इसके कई सारे वर्जन आपको मार्केट में मिल जायेंगे इसमे डेटाॅल की दवा जैसी गंध आती है और किसी में अलग सुगंध आती है । आप कीटाणु से बचने के लिये इसका प्रयोग कर सकते है । खासकर बारिश के मौसम में यह लाभदायक होगा। उस समय संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है ।इसे एंटीसेप्टिक एंटी क्लींजर कहा जाता है ।

नहाने के साबुन के नाम
डेटाॅल

बायोटीक ऑरेंज पील बाॅडी क्लींजर

यह एक आयुर्वेदिक साबुन है । यह नेचुरल होने के साथ साथ ऑरेंज ऑयल और ऑरेंज जेस्ट के साथ दूसरे फलों और सब्जियों के सत्व से बनता है ।ऑरेंज जेस्ट के एंजाइम  त्वचा से मृत कोशिका को हटाता है और त्वचा में नयी जान डाल देता है त्वचा को युवा बनाता है । और त्वचा का नवीनीकरण करता है । सब्जियो के एक्सटेक्ट से त्वचा के पार्ट खुलने में मदद मिलती है ।

बायोटीक ऑरेंज पील बाॅडी क्लींजर
बायोटीक ऑरेंज पील बाॅडी क्लींजर

लिरिल

यह बहुत पुराना साबुन है और काफी लोग पसन्द भी करते है। यह त्वचा को संक्रमण से बचाता है और लम्बे समय तक ताजगी बनाये रखता है। इसमें मौजूद नींबू सत्व त्वचा को जवां और कीटाणु रहित बनाता है । यह पिंपल और खुजली को दूर रखता है और लम्बे समय तक खुश्बू बनाये रखता है ।

लिरिल
लिरिल

खादी नैचुरल सैंडलवुड सोप

यह एक आयुर्वेदिक सोप है जिसमें बहुत सारे गुण भरे है ।साथ ही इसमें चंदन का तेल ,कर्पूर ध्रित कुमारी, मुलैठी , रीठा, कपूर, रत्न जोत, लाल चंदन और ग्लिसरीन मौजूद होते है।यह त्वचा को डेटाॅकासिफाई करता है। त्वचा में निखार लाता है चेहरे से मुहासे हटाता है साथ ही एक्ने दूर करता है ।यह हस्तनिर्मित साबुन है इसमें मौजूद कर्पूर सनबर्न से बचाता है ।

खादी नैचुरल सैंडलवुड सोप
खादी नैचुरल सैंडलवुड सोप

टाम फार्ड जैसमीन रूज

यह चमेली और सेज की ख्श्बू से भरपूर साबुन है जो त्वचा में निखार लाता है । और त्वचा को साफ्ट बनाता है । यह त्वचा को हाईड्रेड रखता है इस से त्वचा में जलन नही होती ।

टाम फार्ड जैसमीन रूज
टाम फार्ड जैसमीन रूज

इसके अलावा मार्केट में बहुत सारे साबुन मिल जाते है जैसे लक्स, निविया , संतूर ,गोदरेज नं वन , लाईफबाॅय, फियामा , हमाम इत्यादि।
कई सारे आयुर्वेदिक साबुन भी बाजार में उपलब्ध है। जैसे खादी रोज सैन्डल सोप, शहनाज हुसैन सफैर आयुर्वेदिक फेयरनैस सोप इत्यादि।

आप अपनी स्किन के अनुसार ही साबुन का चयन करें और यदि परेशानी हो तो पहले डाक्टर से सलाह लेकर ही प्रयोग में लाये।

जानिए क्या है कील मुंहासे हटाने के उपाय-Keel Muhase Ki Cream

कील मुंहासे की क्रीम

कई लोगो की स्किन बहुत ऑयली होती है और बार बार चेहरे पर ऑयल आने से कई बार तेल जम जाता है और इससे इंफेक्शन होकर कील मुहांसे निकल आते हैं। इनकी वजह से सूजन और लाल घाव हो जाते हैं, कई बार चेहरे पर खुजली भी होती है। कील मुहांसे ज्यादातर किशोरावस्था में निकलते हैं क्योंकि इस उम्र में बॉडी में हार्मोन चेंज होते हैं। इसके लिए कई लोग बहुत से घरेलू और बाहरी इलाज करते हैं लेकिन आजकल मार्केट में इतनी ज़्यादा तरह की कील मुंहासे की क्रीम और दवाइयां उपलब्ध हैं कि समझना मुश्किल हो जाता है कि इनमें से कौनसी यूज करें और कई बार सही जानकारी ना होने की वजह से आपकी समस्या और बढ़ जाती है।

आज हम आपको कुछ बेस्ट क्रीमें और उनके फायदे बता रहे हैं जिनका उपयोग आप कील मुंहासे दूर करने के लिए कर सकते हैं।

कील मुंहासे की क्रीम-Keel Muhase Ki Cream

हिमालय हर्बल एक्ने एंड पिम्पल क्रीम

हिमालय एक विश्वसनीय कंपनी है। इसके प्रोडक्ट्स केमिकल रहित हैं इसलिए हार्मफुल नहीं होते हैं। इस ब्रांड के ऐसे कई उत्पाद हैं। इस क्रीम में हर्बल सामग्री होती है जो आपकी त्वचा को मुलायम बनाती है।

पिम्पल
पिम्पल

फायदे

  • कील-मुंहासों को ख़त्म करती है।
  • आपको साफ त्वचा देती है।

खादी नेचुरल एंटी-पिंपल क्रीम

खादी के प्रोडक्ट्स प्राकृतिक तरीके से बने होते हैं और इन्हें अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टरों द्वारा बनाया जाता है। ये ब्रांड हर्बल चीज़े ही उपयोग करती हैं जो पैराबेन रहित होती है।

फायदे

  • चेहरे पर कील-मुंहासे और त्वचा पर फोड़े फुंसी को कंट्रोल करती है।
  • आपकी त्वचा चिकनी और मुलायम रखती है।
  • इसमें एंसट्रीजेंट और शीतलता देने वाले गुण भी हैं।

बायोटिक बायो विंटर ग्रीन स्पॉट कोर्रेक्टिंग एंटी एक्ने क्रीम

यह क्रीम ऑयली और मुहांसों वाली स्किन के लिए विशेष रूप से बनाई गई है। बायोटिक ब्रांड के सौंदर्य और स्वास्थ्य को फायदा करने वाले प्रोडक्ट्स होते हैं और साथ ही आयुर्वेदिक भी होते हैं।

फायदे

  • यह क्रीम दाग-धब्बों को खत्म करती है।
  • चेहरे पर से मुंहासों को कंट्रोल करके उन्हें फैलने से रोकती है।
  • सूजन और लाली को कम करती है।
  • शीतलता प्रदान करती है।

वादी हर्बल एंटी पिम्पल क्रीम

इस क्रीम में लौंग, नीम, चाय और नारंगी के सत्व मिलाए जाते हैं, जो मुंहासों को उनकी मूल से ठीक कर देते हैं ताकि आपको बार बार ये समस्या ना हो।

इस क्रीम से मुंहासे पैदा करने वाले कीटाणु मर जाते हैं और आपकी स्किन कोमल और साफ रहती है।

फायदे

  • बार बार चेहरे पर तेल आने की समस्या को हल करती है।
  • चेहरे से मुंहासों के दाग़, धब्बों और पिग्मेंटेशन को साफ करती है।
  • आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करती है।

गार्नियर मेन एक्ने फाइटिंग डे क्रीम

यह पुरुषों के लिए बनाई गई बेस्ट क्रीम है क्योंकि ये विशेष रूप से पुरुषों की स्किन को देखते हुए बनाई गयी है। इस क्रीम में विटामिन बी-3 भी होता है और त्वचा को गोरा करने वाले तत्व मौजूद होते हैं।

फायदे

  • ये क्रीम अत्यधिक शीतलता प्रदान करती है।
  • इसमें सैलिसिलिक एसिड होता है जो मुंहासे खत्म करता है।
  • ये क्रीम मैट इफेक्ट वाली है।

अर्थवैदिक एंटी-पिम्पल क्रीम

यह क्रीम कील मुंहासे दूर तो करती ही है इसके अलावा केमिकल रहित और ठंडक प्रदान करती है जिससे मुंहासे जल्दी कम कर हो जाते हैं। ये क्रीम त्वचा से इंफेक्शन को दूर करती है साथ ही इसे साफ और हेल्थी बनाती है।

फायदे

  • ये क्रीम पिंपल्स को ठीक करती है।
  • स्किन को हैल्थी बनाती है।
  • स्किन पर मुंहासो को फैलने से रोकती है।
  • ये पैराबिन से रहित है।

ओ-3 ज़िटडर्म एक्ने एंड पिम्पल क्रीम

ये क्रीम अंदर तक जाकर त्वचा में तेल बनने से रोकती है, साथ ही कील मुंहासों को खत्म करती है। जिन लोगों को बहुत ज्यादा और बार बार कील मुहांसे निकलते हैं उनके लिए ये क्रीम बहुत ही असरदार है।

फायदे

  • ये कील मुहांसों को बहुत जल्दी सूखा देती है।
  • आपकी त्वचा को मुलायम और हैल्थी बनाए रखती है।
  • चेहरे पर बार बार ऑयल आने को कंट्रोल करती है।
  • त्वचा को जवां बनाए रखती है।

ये सभी क्रीम्स कील मुहांसों को खत्म करके आपको मुलायम और साफ त्वचा देने में बहुत कारगर सिद्ध होंगी।

जानिए क्या हैं रोगन बादाम शिरीन के फायदे

रोगन बादाम शिरीन के फायदे

बादाम प्रकृति की दी हुई ऐसी चीज़ है जो मनुष्य के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इन बादामों को पीसकर इनका तेल निकाला जाता है जिसे रोगन बादाम शिरीन कहा जाता है। ये हमारे लिए बहुत उपयोगी है। इनमे भरपूर मात्रा में कैल्शियम, पोटाशियम, मैग्नीशियम, विटामिन ए और विटामिन ई पाये जाते हैं। इसके इन्ही गुणों के कारण इसका प्रयोग प्राचीन समय से किया जा रहा है। चाहे त्वचा हो, बाल हो या स्वास्थ्य, ये हर तरह से आपके लिए लाभकारी है। आइये जाने रोगन बादाम शिरीन के फायदे के बारे में।

रोगन बादाम शिरीन के फायदे

दिल को बनाए स्वस्थ और जवान

बादाम रोगन आपके दिल का ख्याल रखता है। ये आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढ़ता है। इसके लिए आप खाना पकाते समय उसमे थोड़ा सा बादाम रोगन डाल सकते है।

डार्क सर्कलस को हटाये

डार्क सर्कलस यानी काले घेरे देखने में बहुत बुरे लगते है और आपकी खूबसूरती को भी कम करते है। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप बादाम रोगन का इस्तेमाल कर सकते है। बादाम रोगन में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपकी आंखो को पोषण देता है और आंखो को आराम पहुंचाता है जिससे डार्क सर्कलस कम हो जाते है। इसके लिए आप रात को सोने से पहले बादाम रोगन थोड़ा सा उँगलियों पर लेकर अच्छे से आँखों के चारों तरफ मसाज करते हुए लगाए। सुबह ठंडे पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें।

टेनिंग को करे कम

बादाम रोगन टेनिंग को कम करने में भी आपकी मदद करता है। बादाम रोगन प्राकृतिक सनस्क्रीन की तरह का करता है और आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। साथ ही यह पहले से हुई टेनिंग को कम करने में भी मदद करता है।

पाये चमकदार और स्वस्थ त्वचा

बादाम रोगन स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाने में भी आपकी मदद करता है। ये आपकी त्वचा को पोषण देकर उसे नमी देता है और कोमल बनाता है। साथ ही इसमे मौजूद ऐन्टी ओक्सीडेंट्स आपकी त्वचा के अंदर जाकर उसे हील करते है और त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते है।

डैंड्रफ को रखे दूर

अगर आप डेंड्रफ की समस्या से परेशान है तो आप बादाम रोगन का इस्तेमाल कर सकते है। ये बालों की जड़ों को पोषण देता है और नमी को बनाए रखता है जिससे डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है। इसके लिए आप रात को सोने से पहले अरंडी के तेल या नारियल के तेल में थोड़ा सा बादाम रोगन मिला कर अपने बालों की जड़ों मे मालिश करते हुए अच्छे से लगा लें। सुबह शैम्पू की सहायता से बालों को अच्छे से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार जरूर करें।

डैंड्रफ को रखे दूर
डैंड्रफ को रखे दूर

दो मुहें बालों को करे रिपेयर

बादाम रोगन दो मुहें बालों की समस्या से निजात दिलाने में बहुत लाभकारी साबित होता है। इसमे मौजूद ऐन्टी ओक्सीडेंट्स आपके बालों को पोषण प्रदान करते है जिससे दो मुहें बालों की समस्या कम हो जाती है और बाल मजबूत भी बनते है।

पाचन तंत्र को करे मजबूत

बादाम रोगन पाचन तंत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं। इसके अंदर ऐसे मिनरल्स पाये जाते है जो आपके पाचन तंत्र को मजबूती देते है जिससे खाना जल्दी पचता है और आपको कब्ज़ जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इसके लिए रात को गरम दूध में थोड़ा सा बादाम रोगन मिला कर इसका सेवन करें।

एजिंग को करे कम

बादाम रोगन एजिंग को कम करने में भी बहुत लाभकारी साबित होता है। इसमे ऐन्टी एजिंग प्रॉपर्टीस पाई जाती है जो एजिंग की प्रोसैस को धीमा कर देती हैं और त्वचा जवान और दमकती हुई नज़र आती है। इसके लिए आप रात को सोने से पहले बादाम रोगन की चेहरे पर अच्छे से मसाज करे। सुबह ठंडे पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें।

त्वचा को करे मोइश्चराइज़

अगर आपकी त्वचा बहुत रूखी और ड्राई है तो आप बादाम रोगन का प्रयोग कर सकते है। बादाम रोगन आपकी त्वचा को मोइश्चराइज़ करता है और नमी को बनाए रखता है जिससे रूखापन खत्म हो जाता है। इसके लिए आप हल्के हाथो से चेहरे पर बादाम रोगन लगाए। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को अच्छे से पानी से धो लें।

बादाम का तेल चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

रात में सोने जाने से पहले, अपने हाथों को धो लें और बादाम के तेल की कुछ बूंदें लेकर अपनी हथेलियों को आपस में रगड़ें।अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और हल्‍के हाथों से कुछ देर मसाज करें। ऐसा नियमित करने से आपके चेहरे में चमक आएगी और दाग-धब्‍बे भी हल्‍के होंगे।

स्वास्थ्यवर्धक डाबर च्यवनप्राश के फायदे-Dabur Chyawanprash Benefits In Hindi

स्वास्थ्यवर्धक डाबर च्यवनप्राश के फायदे

भारत में स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले कई प्राकृतिक और आयुर्वेदिक उपाय सदियों से उपयोग में लाए जा रहे हैं। ऐसे ही एक अमूल्य उपहार हैं डाबर च्यवनप्राश, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। इस लेख में हम जानेंगे Dabur Chyawanprash के फायदे, सेवन विधि, नुकसान, और इसे कैसे सही तरीके से उपयोग किया जाए।

Dabur Chyawanprash क्या है?

डाबर च्यवनप्राश एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक हर्बल टॉनिक है, जिसमें आंवला, अश्वगंधा, तुलसी, पिपली जैसे 40 से अधिक प्राकृतिक औषधीय तत्व शामिल हैं। इसे इम्युनिटी बूस्टर च्यवनप्राश के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता को मजबूती प्रदान करता है।

Dabur Chyawanprash के स्वास्थ्यवर्धक फायदे

  1. रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि
    नियमित सेवन से शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है, जिससे सर्दी, जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव होता है। 
  2. पाचन शक्ति को बेहतर बनाता है
    इसमें मौजूद हर्ब्स जैसे त्रिकटु और पिपली पाचन तंत्र को मजबूत करते हैं और पेट की समस्याओं में राहत देते हैं। 
  3. ऊर्जा और स्टैमिना बढ़ाता है
    यह शरीर में थकान को कम कर मानसिक और शारीरिक ताकत बढ़ाता है, जिससे आप दिनभर ऊर्जावान महसूस करते हैं।

    मोटापा कम करने में मदद करे
    मोटापा कम करने में मदद करे
  4. स्मरण शक्ति और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
    ब्राह्मी और शंखपुष्पी जैसे घटक मस्तिष्क की कार्यक्षमता को सुधारते हैं और ध्यान केंद्रित करने में मदद करते हैं। 
  5. त्वचा और बालों की सेहत में सुधार
    आंवला और तुलसी एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर हैं, जो त्वचा को स्वस्थ और बालों को मजबूत बनाते हैं।


  • यौन स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है                                                                                                          अश्वगंधा जैसे औषधीय तत्व यौन शक्ति और सहनशक्ति में सुधार करते हैं।
  • Dabur Chyawanprash का सेवन कैसे करें?

    • बच्चों के लिए (5 साल से ऊपर): आधा चम्मच दिन में एक बार, दूध के साथ सेवन करें। 
    • वयस्कों के लिए: 1 से 2 चम्मच दिन में दो बार, गुनगुने दूध या पानी के साथ। 
    • ध्यान रखें कि इसे खाली पेट लेने की बजाय भोजन के बाद लेना अधिक फायदेमंद होता है। 

    Dabur Chyawanprash के संभावित नुकसान

    यह एक प्राकृतिक हर्बल टॉनिक है और अधिकांश लोगों के लिए सुरक्षित है, लेकिन ध्यान रखें:

    • अत्यधिक मात्रा में लेने से पेट में गैस, जलन या अपच हो सकता है। 
    • कुछ लोगों को इसके गर्म प्रकृति के कारण शरीर में गर्मी महसूस हो सकती है। 
    • मधुमेह रोगियों को सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए, क्योंकि इसमें प्राकृतिक मिठास होती है।

    Dabur Chyawanprash के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

    1. क्या डाबर च्यवनप्राश बच्चों के लिए सुरक्षित है?
      हाँ, 5 साल से ऊपर के बच्चों के लिए इसे आधा चम्मच दूध के साथ सेवन करना सुरक्षित और लाभकारी है।
    2. क्या यह सर्दी और जुकाम से बचाता है?
      जी हाँ, यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर मौसमी बीमारियों से बचाता है।
    3. क्या इसे रोजाना लेना चाहिए?
      हाँ, नियमित और सही मात्रा में सेवन करने से इसके फायदे लंबे समय तक मिलते हैं।

    जवां दिखने के लिए अपनाएं ये एंटी एजिंग टिप्स

    anti aging tips

    महिलाएं हर उम्र में सुन्दर और जवां दिखना चाहती हैं। वे हमेशा चाहती है की बढ़ती उम्र में भी लोग उनकी तारीफ करें मगर बढ़ती उम्र के साथ होने वाली समस्याए जैसे की झुर्रियां, डार्क सर्कल्स और झाइयां आदि उनकी इस चाहत के आगे मुसीबत बन  जाती है। इन समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए कई महिलाएं महंगी ब्यूटी क्रीम या ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं लेकिन हर कोई यह महंगे ट्रीटमेंट अफ़्फोर्ड नहीं कर सकता। ऐसे में यदि पहले ही जरूरत के अनुसार त्वचा की देखभाल की जाए तो एंटी-एजिंग की कई समस्याओं से बचा जा सकता है।

    तो आइए इन एंटी-एजिंग टिप्स के बारे में अच्छे से जानते हैं।

    ज्‍यादा धूप से बचें

    यदि आप धूप में ज्‍यादा समय बिताते हैं तो उसे कम कर दें। सूरज की तेज गर्मी के कारण बहुत जल्‍द त्‍वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं। अगर आपका काम ही फील्‍ड का है और आप बाहर जाना अवॉयड नहीं कर सकते तो फिर आप पूरी तरह से खुद को कवर करके ही बाहर जाये। ग्‍लव्‍स, स्कार्फ़, सनग्लासेस आदि पहन कर ही निकलें। चेहरे को स्कार्फ़ और सनग्लासेस से ढक कर रखें जिससे सीधी धूप आपकी त्‍वचा पर न पड़े।

    नींद है जरुरी

    इस बात को सब जानते है कि नींद हमारे शरीर, दिमाग और त्वचा के लिए कितनी जरूरी है। पूरी नींद लेने से हमारी त्वचा स्वस्थ रहती है। नींद एजिंग को भी रोकती है और आपकी त्वचा जवान लगती है। इसलिए ये जरूरी है कि आप कम से कम 8 से 9 घंटे की नींद लें।

    नींद है जरुरी
    नींद है जरुरी

    करें मॉइश्चराइजर का प्रयोग

    एजिंग को रोकने के लिए ये जरूरी है कि आप अपनी स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करें। अपने चेहरे को धोने के बाद उस पर टोनर लगाएं और फिर अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें। आजकल बाजार के कई तरह के मॉइश्चराइजर उपलब्ध हैं। आप अपनी त्वचा के अनुसार मॉइश्चराइजर का प्रयोग कर सकते हैं। ये आपकी त्वचा को हाइड्रेट करते है और पोषण भी देते हैं, जिससे आपकी त्वचा जवान रहती है। ध्यान रखें कि मॉइश्चराइजर का प्रयोग रात में भी करें क्योंकि रात में हमारी त्वचा की मरम्मत होती है। ऐसे समय पर मॉइश्चराइजर का प्रयोग त्वचा को पोषण देता है और एजिंग को रोकता है।

    खूब पानी पिएं

    पानी हमारे शरीर और त्वचा के लिए बहुत जरूरी है। भरपूर मात्रा में पानी ना पीने से आपकी त्वचा शुष्क हो जाती है और चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाती है। इसलिए एजिंग रोकने के लिए ये जरूरी है कि आप दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पिएं। इससे आपकी त्वचा चमकदार बनेगी और आप जवान भी लगेंगे।

    लें बैलेंसड डायट

    बैलेंसड डायट लेने से आपके शरीर को वो सभी पोषक तत्व मिलते हैं जो आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी होते हैं। ये एजिंग को रोकते है और झुर्रियों को कम करते हैं। इसलिए जरूरी है आप बैलेंस डायट ले और अपनी डाइट में फल और सब्जियों को शामिल करें

    एक्सरसाइज भी है जरूरी

    एक्सरसाइज हमारे लिए इतनी फायदेमंद है, यह सब भी जानते हैं। एक्सरसाइज हमारे शरीर को चुस्त बनाए सकती है। रिसर्च में यह पाया गया है कि चुस्त लोगों को झुर्रियों और एजिंग की समस्या कम होती है। आप चाहे तो मॉर्निंग में जॉगिंग करने भी जा सकती है। सुबह की ताजी हवा में घूमने और सांस लेने से आपकी त्वचा स्वस्थ रहती है और आपका मूड भी अच्छा हो जाता है।

    करें सनस्क्रीन का प्रयोग

    सूरज की किरणें वैसे तो हमारे लिए बहुत लाभकारी है क्योंकि इससे हमारे शरीर को विटामिन डी मिलता है। परंतु इनमें अल्ट्रावॉयलेट किरणें भी होती है जो आपकी एजिंग की प्रक्रिया को तेज कर देती है। इससे रिंकल्स और फाइन लाइन्स की समस्या हो जाती है। इससे बचने का तरीका यह है कि आप सनस्क्रीन का प्रयोग करें। सनस्क्रीन अल्ट्रावॉयलेट किरणों को आपकी त्वचा के अंदर जाने से रोकती है।

    कंप्यूटर का प्रयोग करें कम

    आजकल की डिजिटल दुनिया में सभी काम कंप्यूटर की मदद से किए जा सकते है। परन्तु कंप्यूटर का ज्यादा प्रयोग रिंकल्स की समस्या को जन्म देता है। कंप्यूटर में ब्लू रेज निकलती है जो हमारी स्किन के लिए हानिकारक होती है और एजिंग को बढ़ाती है। इसलिए हो सके तो कंप्यूटर का प्रयोग कम से कम करें।

    त्वचा को करें एक्सफोलिएट

    हर रोज़ हमारी स्किन पर मृत कोशिकाओं की परत बन जाती है जिससे हमारी स्किन को रूखा और शुष्क दिखती है। अगर ज्यादा समय तक ये स्किन पर जमे रहे तो त्वचा को पोषण नहीं मिल पाता और इससे चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है। इसलिए ये जरूरी है कि आप हफ्ते में एक बार अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट जरूर करें ताकि आपके स्किन पर से डेड सेल्स की परत हट जाए और आप जवान नजर आएं।

    फिगारो तेल बच्चों का: जानिए इसके बेहतरीन फायदे और उपयोग

    फिगारो बेबी आयल के फायदे

    हर माता-पिता अपने बच्चे की देखभाल को लेकर बेहद सजग होते हैं, खासकर जब बात शिशु की त्वचा की हो। इस मामले में, फिगारो बेबी आयल एक लोकप्रिय और विश्वसनीय विकल्प बन चुका है। यह तेल न केवल सौम्य होता है, बल्कि शिशु की त्वचा को गहराई से पोषण भी देता है।

    इस लेख में हम जानेंगे कि फिगारो ऑयल बच्चों के लिए कितना फायदेमंद है, इसका सही उपयोग कैसे करें, और यह अन्य बेबी ऑयल की तुलना में कैसा है।

    फिगारो तेल क्या है?

    फिगारो ऑयल एक उच्च गुणवत्ता वाला ऑलिव ऑयल है, जिसे खासतौर पर त्वचा और बालों की देखभाल के लिए तैयार किया गया है। यह हल्का, गंधरहित और त्वचा पर आसानी से अवशोषित होने वाला तेल है, जो शिशु की नाज़ुक त्वचा के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।

    फिगारो बेबी आयल के फायदे

    बच्चे की मालिश
    बच्चे की मालिश

    1. त्वचा को पोषण देता है

    फिगारो तेल बच्चों का उपयोग करने से उनकी त्वचा मुलायम और मॉइस्चराइज बनी रहती है। इसमें प्राकृतिक फैटी एसिड और विटामिन E मौजूद होते हैं, जो त्वचा की गहराई से देखभाल करते हैं।

    2. बेहतर मसाज के लिए उपयुक्त

    Figaro oil for baby massage in Hindi में यह एक लोकप्रिय विकल्प है क्योंकि यह तेल हल्का होता है और आसानी से फैलता है, जिससे शिशु को शांत महसूस होता है और नींद भी बेहतर आती है।

    3. रूखी त्वचा से राहत

    सर्दियों में शिशु की त्वचा अक्सर रूखी और बेजान हो जाती है। फिगारो बेबी आयल नियमित रूप से लगाने से त्वचा की नमी बनी रहती है।

    4. बालों के लिए भी फायदेमंद

    फिगारो ऑयल को सिर की मालिश में भी उपयोग किया जा सकता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं और सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

    यह भी पढ़ें: बालों के लिए जैतून का तेल कौन सा है बेस्ट और फायदेमंद

    फिगारो ऑयल का उपयोग कैसे करें?

    • नहाने से पहले शिशु की मालिश के लिए फिगारो ऑयल का प्रयोग करें।
    • हल्के हाथों से त्वचा पर मसाज करें ताकि तेल अच्छे से अवशोषित हो जाए।
    • बालों की जड़ों में धीरे-धीरे लगाएं और 15–20 मिनट के लिए छोड़ दें।

    क्या फिगारो तेल सुरक्षित है?

    हाँ, फिगारो ऑयल बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन यदि आपके शिशु की त्वचा अत्यधिक संवेदनशील है तो पहले पैच टेस्ट करें। यह तेल बिना किसी रसायन के आता है, इसलिए एलर्जी की संभावना कम होती है।

    यह भी जानें: हिमालय बेबी क्रीम के फायदे और साइड इफेक्ट्स

    अन्य विकल्पों की तुलना

    फिगारो ऑयल की तुलना में बाजार में और भी कई विकल्प मौजूद हैं जैसे कि Johnson Baby Oil, जो कि सुगंधित होता है लेकिन कुछ बच्चों को इससे एलर्जी हो सकती है।

    और जानें: Johnson Baby Oil के फायदे

    निष्कर्ष (Conclusion)

    यदि आप अपने शिशु की त्वचा और स्वास्थ्य के लिए एक प्राकृतिक, हल्का और असरदार तेल ढूंढ रहे हैं, तो फिगारो तेल बच्चों का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह त्वचा को नमी देता है, बालों को मज़बूती प्रदान करता है और साथ ही साथ बच्चों की नींद और मूड पर सकारात्मक असर डालता है।

    उपयोग किए गए मुख्य कीवर्ड (Included Keywords):

    • फिगारो बेबी आयल
    • figaro oil for baby massage in hindi
    • फिगारो ऑयल
    • फिगारो तेल बच्चों का

    अगर आप अपने बेबी की त्वचा को लंबे समय तक कोमल और स्वस्थ बनाए रखना चाहते हैं, तो फिगारो ऑयल को अपने रूटीन में ज़रूर शामिल करें।

    Frequently Asked Questions in Hindi – सामान्य प्रश्न

    बच्चों को जैतून का तेल कब लगाना चाहिए?

    जैतून का तेल शिशु की त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होता है, जब बच्चा पेट दर्द की वजह़ से रो रहा हो तो उसकी नाभि के आसपास हल्के हाथ से तेल की मालिश कर सकते हैं और ये जन्म के हफ्ते भर बाद से ही किया जा सकता है, इसके अलावा पूरे शरीर की मालिश भी हफ्ते बाद ही शुरू कर सकते हैं और डायपर रैशेज पर भी लगाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जब शिशु छः माह का हो जाए तो उसके खानें में भी एक चौथाई चम्मच जैतून का तेल यूज किया जा सकता है।

    फिगारो ऑयल के क्या फायदे हैं?

    फिगारो जैतून का तेल एक मल्टीपरपज़ ओयल है, ये भोजन में और त्वचा तथा बालों में लगानें के काम आता है, इसमें बेहतरीन ऐंटीआक्सीडेंटस और फैट एसिड होते हैं, जिससे ये हार्ट के लिए बहुत लाभदायक होता है। इस तेल को चेहरे पर लगाने से रंग निखरता है, इसे कई तरह के उबटन में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, होठों पर लगाने से होठ फटना बंद हो जाते हैं । नवजात शिशुओं की हड्डियों और बालों के लिए काफी लाभकारी है, बहुत प्यार से फिगारो उनकी नाजुक त्वचा का पोषण करता है।

    ऑलिव ऑयल लगाने से क्या फायदा होता है?

    फिगारो जैतून का तेल एक मल्टीपरपज़ ओयल है, ये भोजन में और त्वचा तथा बालों में लगानें के काम आता है, ये हार्ट के लिए बहुत लाभदायक होता है। इस तेल को चेहरे पर लगाने से रंग निखरता है, इसे कई तरह के उबटन में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, होठों पर लगाने से होठ फटना बंद हो जाते हैं । नवजात शिशुओं की हड्डियों और बालों के लिए काफी लाभकारी है, बहुत प्यार से फिगारो उनकी नाजुक त्वचा का पोषण करता है। जैतून का तेल शिशु की त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होता है, जब बच्चा पेट दर्द की वजह़ से रो रहा हो तो उसकी नाभि के आसपास हल्के हाथ से तेल की मालिश कर सकते हैं और ये जन्म के हफ्ते भर बाद से ही किया जा सकता है, इसके अलावा पूरे शरीर की मालिश भी हफ्ते बाद ही शुरू कर सकते हैं और डायपर रैशेज पर भी लगाया जा सकता है।

    बच्चों की मालिश के लिए कौन सा तेल सही है?

    सरसों का तेल शिशु की मालिश के लिए सबसे अच्छा तेल माना जाता है। सरसों का तेल ठंड के मौसम में ठंड से बचाता है और उनकी हड्डियों को मजबूत करने के साथ-साथ बच्चे के शरीर को गर्मी भी प्रदान करता है।

    जानिए क्या है होठों का कालापन दूर करने का तरीका और घरेलू नुस्खे

    होठों का कालापन

    सुन्दर, गुलाबी होंठ हर किसी की चाहत होती है। लेकिन आज कल प्रदूषण, धूल, मिट्टी, धुआं, हार्मोन चेंज, स्मोकिंग, धूप आपकी त्वचा पर असर तो डालते ही है, साथ ही यह आपके होठों पर भी बहुत बुरा प्रभाव डालते है। इनकी वजह से होंठों पर कालापन आ जाता है। होंठ शुष्क और बेजान लगने लगते हैं। इसके लिए लोग लिप बाम या मॉइश्चराइजर का प्रयोग करते है। लेकिन कुछ टिप्स को अपनाकर आप आसानी से गुलाबी होंठ पा सकते हैं और होठों का कालापन दूर कर सकते हैं।

    होठों का कालापन दूर करने के प्राकृतिक उपाय

    करें केसर का प्रयोग

    केसर चेहरे के साथ-साथ होंठों के लिए बहुत अच्छा होता है। ये होंठों को पोषण देता है और होठों का कालापन भी दूर करता है। इसके लिए आप केसर के 3-4 रेशों को कच्चे दूध में डालकर थोड़ी देर रख दें। फिर इससे अपने होंठों पर मसाज करें। दूध आपके होंठों को हाइड्रेट करता है और कालेपन को भी दूर करता है। इसका प्रयोग रोज़ करने से आपको जल्द ही फर्क दिखेगा।

    होठों का कालापन दूर करे टमाटर

    टमाटर का प्रयोग रंग निखारने के लिए किया जाता है। टमाटर में मौजूद पानी आपके होंठों को हाइड्रेट करता है और आपके होंठों को गुलाबी बनाने में मदद करता है। इसके लिए आप टमाटर को काट कर अपने होंठों पर रगड़ें और 10 मिनट बाद धो लें। इसका प्रयोग हफ्ते में दो से तीन बार जरूर करें।

    चुकंदर

    होठों का कालापन दूर करने का तरीका है चुकंदर। चुकंदर शरीर में खून बढ़ाने में मदद करता है। यह काम चुकंदर होंठो के लिए भी करता है। चुकंदर का रस होठों पर लगाकर सो जाएं। सुबह पानी की सहायता से धो लें। ऐसा हर रोज़ करने से आपके होंठ गुलाबी और चमकदार बन जाएंगे।

    गुणकारी शहद

    शहद हमारे शरीर के लिए बहुत ही गुणकारी है। शहद होठों को चमकदार और मुलायम बनाने में भी मदद करता है। इसके लिए आप शहद लेकर धीरे-धीरे अपने होठों की 3 से 5 मिनट तक मसाज करें और फिर पानी से धो लें। ऐसा दिन में दो बार जरूर करें।

    शहद
    शहद

    स्ट्रॉबेरी

    स्ट्रॉबेरी के अंदर कई ऐसे विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते है जो आपके होठों को पोषण देते है और उन्हें गुलाबी बनाते हैं। इसके लिए 3 से 4 स्ट्रॉबेरी और 1 चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट से रात को सोने से पहले अपने होठों पर अच्छे से मसाज करें और सो जाए। सुबह चेहरे को पानी से धो लें। बेकिंग सोडा आपके होठों को एक्सफोलिएट करता है और स्क्रब का काम भी करता है। जिससे आपके होठों पर से मृत कोशिकाओं की परत हट जाती है।

    नींबू

    नींबू में मौजूद सिट्रिक ऐसिड आपके होठों के कालेपन को हटाता है और उन्हें हाइड्रेट करता है। नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जो आपके होठों को पोषण देता है। इसके लिए 1 चम्मच नींबू के रस में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं।  अब इस पेस्ट को रात को सोने से पहले अपने होंठों पर लगाए और सुबह धो लें।

    गुलाब जल

    गुलाब जल होठों का कालापन हटाने में बहुत कारगर साबित होता है। यह होठों को गुलाबी और चमकदार बनाता है। गुलाब जल और शहद को मिला लें और इसे अपने होठों पर लगा लें। आप गुलाब जल की जगह गुलाब की पंखुड़ियों का प्रयोग भी कर सकते हैं। इस पेस्ट का इस्तेमाल दिन में 3 से 4 बार जरूर करें। आप इसे रात को सोने से पहले भी अपने होठों पर लगा सकते हैं और सुबह धो सकते हैं।

    मिल्क क्रीम या मलाई

    आप होठों के कालेपन को दूर करने के लिए मलाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मलाई होठों को पोषण भी देती है। आप आधा चम्मच मलाई में  एक चुटकी हल्दी डालकर इससे होठों पर स्क्रब कर सकते है। चाहें तो इसे रात में लगाकर सो सकते है।

    Top 10 Facial Kits | बेस्ट फेशियल किट की सूची

    घर हो या पार्लर ये है फेशियल के लिए सबसे बेस्ट फेशियल किट

    अगर आप अपनी त्वचा की सही देखभाल करना चाहते हैं और दमकती, स्वस्थ त्वचा पाना चाहते हैं, तो सही बेस्ट फेशियल किट चुनना बहुत जरूरी है। बाजार में कई तरह के फेशियल किट्स उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे बेस्ट फेशियल किट कौन सी है, यह समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस लेख में, हमने आपके लिए सबसे बेस्ट फेशियल किट का चयन किया है जो आपकी त्वचा के अनुसार उपयुक्त हैं और जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं।

    बेस्ट फेशियल किट का चुनाव कैसे करें?

    फेशियल किट चुनते समय अपनी त्वचा के प्रकार (ड्राई, ऑयली, कॉम्बिनेशन) का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सही किट आपकी त्वचा की नमी, ग्लो, और स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है। साथ ही, हमेशा प्राकृतिक और हर्बल सामग्री वाले किट को प्राथमिकता दें ताकि आपकी त्वचा को कोई नुकसान न हो।

    1. VLCC सेल्फी गोल्ड फेशियल किट

    उपयुक्त त्वचा: ड्राई और नॉर्मल
    मुख्य घटक: गोल्ड और हर्बल एक्सट्रैक्ट्स
    फायदे:

    • त्वचा में प्राकृतिक ग्लो लाने में मदद करता है
    • मॉइस्चराइजिंग गुणों से त्वचा को नरम और मुलायम बनाता है
    • प्राकृतिक हर्बल सामग्री के कारण संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त

    कैसे इस्तेमाल करें:
    साफ चेहरे पर मास्क लगाएं, 15-20 मिनट रखें और गुनगुने पानी से धो लें। सप्ताह में एक बार उपयोग करें।

    2. Himalaya हर्बल स्किन केयर किट

    उपयुक्त त्वचा: ऑयली और कॉम्बिनेशन
    मुख्य घटक: नीम और हल्दी
    फायदे:

    मुहाँसे
    मुहाँसे

    मुहाँसे

    • अतिरिक्त तेल नियंत्रण करता है और मुहांसों से लड़ता है
    • त्वचा को शुद्ध करता है और ताजगी प्रदान करता है
    • प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से संवेदनशील त्वचा के लिए सुरक्षित

    कैसे इस्तेमाल करें:
    क्लीनर, टोनर, और मॉइस्चराइज़र का सेट है, जिससे पूरी त्वचा देखभाल होती है।

    3. Lotus Herbals WhiteGlow फेशियल किट

    उपयुक्त त्वचा: नॉर्मल और ड्राई
    मुख्य घटक: लैवेंडर और पाम
    फायदे:

    • त्वचा को प्राकृतिक चमक देता है
    • दाग-धब्बों को कम करता है
    • हाइड्रेटिंग और क्लींजिंग गुणों से भरपूर

    4. Biotique Bio Sandalwood फेशियल किट

    उपयुक्त त्वचा: सभी प्रकार की त्वचा
    मुख्य घटक: चंदन और हर्बल एक्सट्रैक्ट्स
    फायदे:

    • त्वचा को ठंडक और ताजगी प्रदान करता है
    • सनबर्न से सुरक्षा करता है
    • हर्बल सामग्री से त्वचा को गहराई से पोषण देता है

    5. VLCC स्पा फेशियल किट

    उपयुक्त त्वचा: ड्राई और कॉम्बिनेशन

    तुलसी
    तुलसी

    मुख्य घटक: बादाम तेल और प्राकृतिक तत्व
    फायदे:

    • त्वचा को गहराई से पोषण देता है
    • चेहरे की रंगत निखारता है
    • नियमित इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और ग्लोइंग बनती है

    बेस्ट फेशियल किट चुनते समय ध्यान देने योग्य बातें

    • अपनी त्वचा का प्रकार जानें और उसी अनुसार किट खरीदें।
    • प्राकृतिक और हर्बल घटक वाले फेशियल किट को प्राथमिकता दें।
    • हमेशा पैच टेस्ट करना न भूलें।
    • फेशियल किट का इस्तेमाल सप्ताह में 1-2 बार ही करें ताकि आपकी त्वचा स्वस्थ बनी रहे।

    FAQs

    Q1. बेस्ट फेशियल किट कौन सी है?
    A1. आपकी त्वचा के अनुसार बेस्ट फेशियल किट अलग हो सकती है। ड्राई त्वचा के लिए VLCC गोल्ड और ऑयली त्वचा के लिए Himalaya हर्बल किट सबसे अच्छे विकल्प हैं।

    Q2. क्या फेशियल किट हर सप्ताह इस्तेमाल कर सकते हैं?
    A2. हां, लेकिन सप्ताह में 1-2 बार से ज्यादा न करें, ताकि त्वचा को नुकसान न हो।

    Q3. फेशियल किट का सही तरीका क्या है?
    A3. चेहरे को पहले साफ करें, फिर किट के निर्देशानुसार मास्क लगाएं, सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

    निष्कर्ष

    आज के समय में बाजार में बहुत सारी फेशियल किट उपलब्ध हैं, लेकिन आपकी त्वचा के लिए सबसे बेस्ट फेशियल किट चुनना बेहद जरूरी है। सही किट न केवल आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाएगी बल्कि उसे प्राकृतिक चमक भी देगी। ऊपर बताई गई किट्स में से अपनी त्वचा के अनुसार चुनाव करें और नियमित उपयोग से फर्क महसूस करें।

    तो, अपनी त्वचा की सही देखभाल शुरू करें और बेस्ट फेशियल किट के साथ दमकती त्वचा पाएं!

    अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आपकी त्वचा की देखभाल हमारी प्राथमिकता है!

    खुद का फेशियल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी या दही और हल्दी का मिक्सर प्रयोग में ले सकते है। चहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चहरे पर इसे लगा कर 10-15 मिनट के लिए रख ले और जब सुख जाए तब चहरे को अच्छी तरह से धो लें। 

    फेशियल करने से पहले चेहरे पर यदि बाल हो तो उन्हे हटा लेना चाहिए। और बहुत से एक्सपर्ट फेशियल से पहले ब्लीच करने की राय देते है। क्योंकि इससे त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कण और डेड स्किन दूर हो जाती है। और फेशियल अच्छी तरह से काम करता है।  

     

    दही चेहरे पर पड़ी झुरीयों और डेड स्किन के लिए बहुत लाभप्रद है। दही से फेशियल करने के लिए आप एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाए अंगुलियों को सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से घुमाए। चाहे तो चावल के आटते को भी दही में मिक्स कर सकते है। 

    बेसन के दानों में प्राय एबसोर्व करने की क्षमता होती है। बेसन से बने फेश पैक को चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे पर जमें धूल मिट्टी के कण और डेड सेल्स को एबसोर्व कर के दुर कर देता है। और चेहरे पर एक नेचुरल चमक लाता है।

    सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी सुखी हो जाती है।  इसके लिए स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद किसी ढंग की क्रीम से मसाज कर के मास्क लगा लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से गुलाब जल युक्त पानी से पोंछ लें। 

    एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। एलोवेरा के रस के साथ नींबू को मिलाकर इसे चेहरे पर लगा कर चेहरे पर अंगुलियों को अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देरी तक रहने दें उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो दें। 

    गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

    गोरा होने के लिए आप गोल्ड या डायमंड फेशियल का उपयोग कर सकते है। किसी बेहतर फेशियल का प्रयोग करने पर धूल मिट्टी और धूप के कारण त्वचा पर आया कालापन दूर हो जाता है। और डायमंड फेशियल त्वचा में भारी चमक देता है।

    डायमंड फेशियल अलग अलग ब्रांड में अलग अलग कीमत का होता है। इसकी कीमत 1500 से लेकर 10000 तक की भी होती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड का डायमंड फेशियल यूज करते हो।

    फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस से चेहरा काला पड़ सकता है। और यदि धूप में जाना ही पड़े तो फेशियल के बाद सन स्क्रीन लगानी चाहिए जिससे धूप में जाने पर चेहरे में किसी तरह की कोई समस्या न आए।

    कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झाइयाँ देखने को मिलती है। इसको दूर करने के लिए फेशियल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप सिल्वर फेशियल का उपयोग कर सकते है और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो पर्ल फेशियल का प्रयोग किया जा सकता है। 

    घर पर ब्लीच करने के लिए आप हल्दी और दही के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसी के साथ किसी कंपनी का ब्लीच पाउडर लाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के बाद टिस्यू पेपर से पोंछ कर चेहरे को धो लें।  

    हर महीने पार्लर पर फेशियल करवाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। क्योंकि पार्लर पर विभिन्न ब्रांड के फेशियल पेक का उपयोग किया जाता है। जिसमें अनेकों तरह के केमिकल होते है जो त्वचा को कमजोर बनाते है और त्वचा संबंधी समस्या पैदा करते है। 

    ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर उसे फेशियल के रूप में यूज में लिया जा सकता है। इन दोनों को मिलाकर कर रात में सोने से पहले लगा दें और सुबह मुहँ को अच्छी तरह से धो दें। इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आती है। 

    घरेलू फेशियल करने के लिए पहले चेहरे पर यदि बाल हो उसे हटा लें। उसके बाद किसी स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धो दें। चेहरे को धोने के बाद जो भी मास्क आप यूज कर रहे है उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट  तक सूखने डे और उसके बाद चेहरा धोलें। 

    घर पर गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले यदि चेहरे पर कोई बाल वगैरह हो तो। इसके बाद स्क्रब से चेहरे को धो कर गोल्ड फेशियल की अच्छी तरह मसाज कर लें। मसाज से पहले ब्लीच भी कर सकते है।  

    चेहरे पर दही लगाना काफी हद तक फायदे मंद हो सकता है लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको चेहरे पर दही लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस से मुहासे एर फुंसिया होने का डर रहता है। और यदि चेहरे पर अधिक मात्रा में कीले है तब भी दही लगाने से परहेज करना चाहिए। 

    बेसन और दही का फेस पैक एक नेचुरल फेश पैक है जो चेहरे की झुरीयों और डेड सेल्स को दूर करने के साथ साथ चेहरे में एक नेचुरल चमक लाता है। इसके उपयोग के बाद आपको किसी तरह के मॉसराइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह त्वचा का रूखा सूखापन दूर कर देगा।  

    रोजाना चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धोना चाहिए जिससे त्वचा पर जमे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाए। फेशवाश से चेहरे को धोने के बाद उसमें रूखा पन आजाता है अतः इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे मोश्चराइजेशन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

     

    error: Content is protected !!