Menu Close

होममेड फेशियल इन हिंदी | Homemade Facial In Hindi

घर पर फेशियल कैसे करे

होममेड फेशियल पूरी तरह से चेहरे के लिए सेफ रहता है और इसका निखार चेहरे पर लंबे समय तक बरकरार रहता है नीचे हम आपको होममेड फेशियल बता रहे है कि कैसे आप पार्लर जैसा निखार घर पर पा सकते है।

Contents hide
2 How To Do Facial At Home

Homemade Facial In Hindi

  • नीबू, शहद और रोज वॉटर से क्लींजिग
  • बेसन, हल्दी और टमाटर का रस से स्क्रब
  • ऐलोवेरा जेल से मसाज
  • मुल्तानी मिट्टी और बेसन से फेसपैक

How To Do Facial At Home

नीबू, शहद और रोज वॉटर से क्लींजिग

शहद, नींबू का रस और रोज वॉटर इन तीन चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। उसके बाद अपने पूरे चेहरे पर इस घोल को लगाकर हल्के हाथ से 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। मसाज करने के बाद हल्के गुनगुने पानी के साथ अपना मुंह धो लें। चेहरे की क्लींजिग करने से त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते है और चेहरा साफ हो जाता है और चेहरे पर निखार आता है।

नीबू, शहद और रोज वॉटर
नीबू, शहद और रोज वॉटर

बेसन, हल्दी और टमाटर का रस से स्क्रब

हल्दी, टमाटर और बेसन की मदद से चेहरे को स्क्रब करें। एक चम्मच बेसन में 1 टीस्पून हल्दी और टमाटर का रस मिलाएं। घोल तैयार होने के बाद 3 से 4 मिनट तक गोलाई में चेहरे की मसाज करते हुए चेहरे को स्क्रब करें। आप चाहें तो इस घोल को 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर लगा भी रहने दें, उसके बाद चेहरे की मसाज करनी शुरु करें। स्क्रबिंग करने से चेहरे के डीप पोर्स की सफाई होती है। इसके अलावा शक्कर नीबू से स्क्रब कर सकते है-

एक चम्मच शक्कर में नींबू का रस डालें और इस स्क्रब से चेहरे को बहुत ही हल्के हाथों से स्क्रब करें। 2-4 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरा पानी से धो लें। ये स्क्रब तैलीय त्वचा के लिए काफी अच्छा है। अगर त्वचा बहुत रूखी हो तो नींबू के रस की जगह शहद का इस्तेमाल करें।

ऐलोवेरा जेल से मसाज

नेचुरल तरीके से चेहरे को मसाज देने के लिए ऐलोवेरा सबसे अच्छा है। इसके लिए आप 1 टेबलस्पून ऐलोवेरा जेल लें, उसे अपनी गर्दन, चेहरे और हाथ पर 5 से 7 मिनट तक मलते रहें। ऐलोवेरा जेल में मौजूद मॉइश्‍चराइजिंग और एंटी-ऑक्‍सीडेंट तत्व चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाने का काम करता है। इसके अलावा आप आल परपज क्रीम से भी मसाज कर सकती है।

मुल्तानी मिट्टी और बेसन से फेसपैक | Homemade Face Packs in Hindi Language

मसाज के बाद बारी आती है फेसपैक की। जिन महिलाओं की स्किन ऑयली है उनके लिए मुल्तानी मिट्टी और ड्राई स्किन वालों के लिए बेसन का फेस पैक बेस्ट रहता है। एक टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में एक टीस्पून शहद और रोज वॉटर मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। ध्यान रखें पैक बिल्कुल स्मूद तैयार होना चाहिए। इस पैक को ऑयली स्किन वाले 5 से 7 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखे सुख जाने के बाद चेहरा धो ले।

बेसन का पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 1 टेबलस्पून बेसन लें, उसमें 1 टीस्पून हल्दी, शहद और कच्चा दूध मिलाएं। पैक तैयार होने तुरंत बाद चेहरे पर लगा लें। 5 से 6 मिनट के बीच आपका पैक सूख जाएगा। सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करके इसे चेहरे से रिमूव करें। आप चाहें तो पैक रिमूव करने के बाद भी ऐलोवेरा जेल अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपका चेहरा और भी साफ और ग्लोइंग दिखेगा।

खुद का फेशियल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी या दही और हल्दी का मिक्सर प्रयोग में ले सकते है। चहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चहरे पर इसे लगा कर 10-15 मिनट के लिए रख ले और जब सुख जाए तब चहरे को अच्छी तरह से धो लें। 

फेशियल करने से पहले चेहरे पर यदि बाल हो तो उन्हे हटा लेना चाहिए। और बहुत से एक्सपर्ट फेशियल से पहले ब्लीच करने की राय देते है। क्योंकि इससे त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कण और डेड स्किन दूर हो जाती है। और फेशियल अच्छी तरह से काम करता है।  

 

दही चेहरे पर पड़ी झुरीयों और डेड स्किन के लिए बहुत लाभप्रद है। दही से फेशियल करने के लिए आप एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाए अंगुलियों को सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से घुमाए। चाहे तो चावल के आटते को भी दही में मिक्स कर सकते है। 

बेसन के दानों में प्राय एबसोर्व करने की क्षमता होती है। बेसन से बने फेश पैक को चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे पर जमें धूल मिट्टी के कण और डेड सेल्स को एबसोर्व कर के दुर कर देता है। और चेहरे पर एक नेचुरल चमक लाता है।

सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी सुखी हो जाती है।  इसके लिए स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद किसी ढंग की क्रीम से मसाज कर के मास्क लगा लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से गुलाब जल युक्त पानी से पोंछ लें। 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। एलोवेरा के रस के साथ नींबू को मिलाकर इसे चेहरे पर लगा कर चेहरे पर अंगुलियों को अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देरी तक रहने दें उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो दें। 

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

गोरा होने के लिए आप गोल्ड या डायमंड फेशियल का उपयोग कर सकते है। किसी बेहतर फेशियल का प्रयोग करने पर धूल मिट्टी और धूप के कारण त्वचा पर आया कालापन दूर हो जाता है। और डायमंड फेशियल त्वचा में भारी चमक देता है।

डायमंड फेशियल अलग अलग ब्रांड में अलग अलग कीमत का होता है। इसकी कीमत 1500 से लेकर 10000 तक की भी होती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड का डायमंड फेशियल यूज करते हो।

फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस से चेहरा काला पड़ सकता है। और यदि धूप में जाना ही पड़े तो फेशियल के बाद सन स्क्रीन लगानी चाहिए जिससे धूप में जाने पर चेहरे में किसी तरह की कोई समस्या न आए।

कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झाइयाँ देखने को मिलती है। इसको दूर करने के लिए फेशियल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप सिल्वर फेशियल का उपयोग कर सकते है और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो पर्ल फेशियल का प्रयोग किया जा सकता है। 

घर पर ब्लीच करने के लिए आप हल्दी और दही के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसी के साथ किसी कंपनी का ब्लीच पाउडर लाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के बाद टिस्यू पेपर से पोंछ कर चेहरे को धो लें।  

हर महीने पार्लर पर फेशियल करवाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। क्योंकि पार्लर पर विभिन्न ब्रांड के फेशियल पेक का उपयोग किया जाता है। जिसमें अनेकों तरह के केमिकल होते है जो त्वचा को कमजोर बनाते है और त्वचा संबंधी समस्या पैदा करते है। 

ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर उसे फेशियल के रूप में यूज में लिया जा सकता है। इन दोनों को मिलाकर कर रात में सोने से पहले लगा दें और सुबह मुहँ को अच्छी तरह से धो दें। इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आती है। 

घरेलू फेशियल करने के लिए पहले चेहरे पर यदि बाल हो उसे हटा लें। उसके बाद किसी स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धो दें। चेहरे को धोने के बाद जो भी मास्क आप यूज कर रहे है उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट  तक सूखने डे और उसके बाद चेहरा धोलें। 

घर पर गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले यदि चेहरे पर कोई बाल वगैरह हो तो। इसके बाद स्क्रब से चेहरे को धो कर गोल्ड फेशियल की अच्छी तरह मसाज कर लें। मसाज से पहले ब्लीच भी कर सकते है।  

चेहरे पर दही लगाना काफी हद तक फायदे मंद हो सकता है लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको चेहरे पर दही लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस से मुहासे एर फुंसिया होने का डर रहता है। और यदि चेहरे पर अधिक मात्रा में कीले है तब भी दही लगाने से परहेज करना चाहिए। 

बेसन और दही का फेस पैक एक नेचुरल फेश पैक है जो चेहरे की झुरीयों और डेड सेल्स को दूर करने के साथ साथ चेहरे में एक नेचुरल चमक लाता है। इसके उपयोग के बाद आपको किसी तरह के मॉसराइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह त्वचा का रूखा सूखापन दूर कर देगा।  

रोजाना चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धोना चाहिए जिससे त्वचा पर जमे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाए। फेशवाश से चेहरे को धोने के बाद उसमें रूखा पन आजाता है अतः इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे मोश्चराइजेशन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

 

error: Content is protected !!