स्किन टाइटनिंग के लिए घर पर ऐसे करें फ्रूट फेशियल

घर पर फ्रूट फेशियल कैसे करे

Fruit Facial for Glowing Skin

फ्रूट्स ना केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते है बल्कि हमारी सेहत के साथ साथ हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते है। फ्रूट फेशियल हमारी त्वचा की रंगत निखारने में मदत करता है। क्योंकि फ्रूट्स पूरी तरह से नेचुरल है इसीलिए फ्रूट फेशियल चेहरे को नुकसान नहीं पहुँचता। पर यह तभी मुमकिन है जब आप अपने स्किन के अनुसार ही फ्रूट्स चुनते है। अगर आप कोई ऐसा फ्रूट चुनते है जो आपकी त्वचा के लिए सही नहीं है तो फ्रूट फेशियल आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

आप फ्रूट फेशियल घर पर भी आसानी से कर सकते है। आइये जानते है फ्रूट फेशियल घर पर कैसे करें, क्या है घर पर फ्रूट फेशियल करने की विधि।

फ्रूट फेशियल स्टेप्स, fruit facial at home in hindi

  • क्लीनिंग
  • एक्सफोलिएशन
  • लाइटनिंग
  • पोर्स को खोलना
  • फ्रूट फेस मास्क
  • नरिशमेंट

पहला स्टेप : फेस क्लीनअप

फ्रूट फेशियल का पहला जरूरी काम है अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ करना। फ्रूट फेशियल में इस काम के लिए कच्चे और ठंडे दूध का इस्तेमाल किया जाता है। दुध प्राकृतिक होता है और इस में कोई केमिकल्स नहीं होते। एक रुई के गोले को दूध में डुबाकर अपने चेहरे पर लगाएं और चेहरा साफ़ करें । दूध से साफ़ करने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोलें। दूध आपके चेहरे की सारी धुल मिटटी हटा देता है और आपका चेहरा जल्द ही चमकने लगता है।

दूसरा स्टेप : फेस एक्सफोलिएशन

अच्छे फ्रूट फेशियल में दूसरा जरूरी स्टेप है एक्सफोलिएशन का। इसके लिए 1 चमच ओटमील में 1 चमच नीबू के छिलके के पाउडर को मिला ले। जरूरत अनुसार गुलाबजल डाल के एक पेस्ट बनाले। इस पेस्ट को फिर अपने चेहरे और गले पर लगाए। 2-3 मिनट तक अच्छे से स्क्रब करें। उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोलें और चेहरा सूखा ले।

Last update on 2024-10-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

तीसरा स्टेप : फेस लाइटनिंग

एक्सफोलिएशन के बाद अपने चेहरे पर थोड़ा सा शहद लगाए। शहद ब्लीच की तरह काम करता है और आपकी त्वचा के रंग को हल्का करता है। इसे 10 मिनट तक लगाके रखे और फिर चेहरा धोलें।

चौथा स्टेप : पोर्स को खोलना

शहद लगाने के बाद अब बारी है स्किन के पोर्स को खोलने की । इसके लिए अपने चेहरे को स्टीम देना जरूरी है। एक गर्म पानी के बर्तन से 5 मिनट तक अपने चेहरे को स्टीम दे। ऐसा करने से आपके स्किन के पोर्स खुल जायेंगे।

पांचवा स्टेप : फ्रूट फेस मास्क

अब बारी है फ्रूट्स से बने हुए फेस मास्क को अपने फेस पे लगाने की। इसके लिए सबसे पहले एक पके हुए टमाटर का पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए फ्रिज में रखदें। आधे घंटे बाद इस पेस्ट में अब 1 छोटा चमच शहद का मिला लीजिये। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिये। 15 मिनट बाद चेहरा धो लीजिये।

इसके अलावा आप एक पके हुए केले को मसल कर उसमे 1 चमच नींबू का रस और 1 चमच शहद मिलके भी अपने चेहरे पर लगा सकते है।

फ्रूट फेस मास्क
फ्रूट फेस मास्क

आखरी स्टेप : फेस नरिशमेंट

फ्रूट मास्क लगाने के बाद स्किन को नरिश करना जरूरी है। इसके लिए एक खीरे का पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गले पर 10 मिनट के लिए लगाके रखे। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धोलें।

इन दिए हुए 6 स्टेप्स को करने के बाद आपका फ्रूट फेशियल पूरा हो जायेगा और आपकी स्किन मुलायम और निखरी हुई दिखने लगेगी।

Homemade Fruit Face Masks

अलग अलग प्रकार के फ्रूट फेस मास्क

सबकी स्किन एक जैसी नहीं होती। किसी की थोड़ी रूखी होती है तो किसी की थोड़ी ऑयली। इसीलिए यह जरूरी नहीं की एक फ्रूट फेस मास्क सब तरह के स्किन के लिए काम करे। आपको फ्रूट फेशियल के लिए अपनी स्किन के अनुसार ही फ्रूट फेस मास्क चुनना चाहिए।

नीचे दिए हुए कुछ फ्रूट फेस मास्क आपकी जरूर मदद करेंगे:

    • पपीते के साथ फ्रूट फेशियल
    • खीरे के साथ फ्रूट फेशियल
    • तरबूज के साथ फ्रूट फेशियल
    • बेर के साथ फ्रूट फेशियल
    • आम के साथ फ्रूट फेशियल

पपाया फेशियल, पपीते के साथ फ्रूट फेशियल

Sale
Banjara's Facial Kit, Papaya (Pack of 4)
  • Papaya helps to reduce fine lines, enhances collagen formation thereby making the skin firmer for better toned look
  • Get parlour like glow in just 4 easy steps
  • Clear, radiant and glowing skin

Last update on 2024-10-17 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

इसके लिए एक ताज़े पपीते को अच्छे से मसल ले। इसमें एक पका हुआ शकरकंद मिलाये। अच्छा पेस्ट बनाने के लिए थोड़ा सा दूध या दही मिलाएं। इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर धोलें।

खीरे के साथ फ्रूट फेशियल | Fruit Facial With Cucumber

VCare Facial Mask skin care mask for Glowing Skin & Tan removal | Brightening Face wash For Dry Skin (Aloe & Cucumber) Pack of 3
  • KEY INGREDIENTS: Aloe vera Cucumber Papaya fruit extract.
  • BENEFITS: There are many benefits to using this product. Purifying and moisturizing, smoothing, rejuvenating, etc.
  • WHAT IT DOES: This facial mask helps to rejuvenate the skin by exfoliating it and making it supple. You must use this product when your skin needs natural moisture. It removes the dead skin from the face leaving it refreshed and soft.
  • IMPROVES SKIN QUALITY: it gives a soothing and cooling effect to your skin making it refreshed, smooth, and supple. Even the most irritable skin will be transformed into smooth skin by using this product.
  • EASY TO USE: Just apply the mask to your face. Allow the paste to form a soft film. After about 20 minutes, remove the mask and rinse your face.

Last update on 2024-10-17 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

इस फ्रूट मास्क के लिए एक खीरे को अच्छे से कदूकस कर ले। इस कदूकस किये हुए खीरे के साथ एक मसला हुआ केला, नारियल का पानी , एलो वेरा और पका हुआ ओटमील मिलाये। इस पेस्ट को चेहरे पर 10-15 तक लगाएं और फिर आराम से धोलें।

तरबूज फेशियल, तरबूज के साथ फ्रूट फेशियल

Sale
LAKMÉ Blush & Glow Watermelon Sheet Mask, 25 Ml
  • 100% real fruit extracts
  • Gives a glow that feels like just out of a fruit facial
  • Instantly hydrates skin
  • Moisturises deeply
  • Refreshes and rejuvenates

Last update on 2024-10-17 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

स्किन को मॉइस्चराइज़ करने के लिए तरबूज सबसे अच्छा माना जाता है । इस फेस मास्क के लिए तरबूज को अच्छे से मसल ले और पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को अपने पुरे चेहरे पर लगालें। एक्स्ट्रा मॉइस्चर पाने के लिए आप इस पेस्ट में बादाम का तेल या क्रीम या शहद या दही या अवाकाडो भी मिला सकते है।

बेरीज के साथ फ्रूट फेशियल | Fruit Facial With Berries

Last update on 2024-10-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

इस फेस मास्क के लिए आप या तो स्ट्रॉबेरी , ब्लूबेरी , ब्लैकबेरी या रास्पबेरी का इस्तेमाल कर सकते है। जिस भी बेर के साथ आप यह फेस मास्क बना रहे है उसमे थोड़ा सा दूध , १ चमच ओट्स और आधा चमच शहद का मिलाएं। इन सबको अच्छे से मिलाके एक पेस्ट बनालें। इसको 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर धोलें। अगर अपने स्ट्रॉबेरी ली है तो सिर्फ 6 स्ट्रॉबेरीज का इस्तेमाल करे। स्ट्रॉबेरी के अलावा बाकि बेरीज 10-12 ले।

आम के साथ फ्रूट फेशियल | Fruit Facial With Mango

COAL Clean Beauty Vitamin C Clay Face Mask | Hyaluronic Acid, Mango Oil, Ginger Oil, Xanthan Gum & Vitamin C | Cleans Pores, Glowing & Brightening Skin | Men & Women | All Skin Types
  • Vitamin C Clay Face Mask cools & clears the skin – Vitamin C Clay Face Mask words towards cleaning pores, absorbing excess oil from skin & making the skin look refined & glowing.
  • Hyaluronic Acid maintains hydration – Hyaluronic Acid focuses on hydrating and adding moisture to skin. This helps plump, firm & smooth the skin
  • Mango Oil adds glow & produces healthy skin cells – Mango Oil stimulates production of healthy cells & contribute to youthful looking skin. It makes the skin smooth by moisturising & hydrating it.
  • Ginger Oil acts as a healer – Ginger Oil is effective in healing the skin by working on hyperpigmentation, blemishes & scars. It makes the skin look more soothing & even.
  • Xanthan Gum acts as a thickening agent & enhances texture – Xanthan Gum is used as a thickening agent, texture enhancer & works towards stabilizing emulsions. It further prevents moisture loss.

Last update on 2024-02-13 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

अगर आपकी स्किन बेजान और डल हो गई है तो यह वाला फेस मास्क आपके लिए बिलकुल सही है। इसके लिए बस आपको आम को अच्छे से मसल कर उसका पेस्ट बनाना है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इसमें आप अंडो का सफ़ेद भाग भी दाल सकते है। यह आपके पोर्स को टाइट करने में मदद करेगा।

सामान्य प्रश्न

फ्रूट फेशियल से क्या होता है?

कई प्रकार के पोषक तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फलों से फेशियल भी किया जाता है ।फ्रूट फेशियल चेहरे की डेड स्किन को हटाकर चेहरे पर ग्लो लाता है ,टैनिंग को दूर का चेहरे को गोरा और चमकदार बनाता है। अधिकतर फ्रूट फेशियल के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं और यह चेहरे की त्वचा को निखार कर आपको फ्रेश फील करवाता है।

सबसे अच्छा फेशियल कौन सा है?

पार्लर में कई तरह के फेशियल होते हैं और यदि सबसे अच्छा फेशियल चुनना हो तो त्वचा की प्रकृति के अनुसार फेशियल का चुनाव करना चाहिए परंतु डायमंड फेशियल हर तरह के स्किन टाइप के लिए अच्छा होता है। इस फेशियल की मसाज से स्किन का ब्लड सरकुलेशन बेहतर होता है जो त्वचा को ना सिर्फ बाहर से चमकदार बनाता है बल्कि अंदर से भी निखार लाता है । रिंकल फ्री स्कीन और गोरी रंगत पाने के लिए यह फेशियल करवाया जाता है ।इसके एंटी एजिंग गुण चेहरे से बढ़ती उम्र के निशानों को कम करने और हटाने में मदद करते हैं। कुल मिला कर डायमंड हर प्रकार की त्वचा के लिए बेहतरीन विकल्प है ।

फ्रूट फेशियल कितने का होता है?

बाजार में अलग-अलग ब्रांड के फ्रूट फेशियल किट मौजूद है जिनका दाम भी अलग-अलग है परंतु अमूमन फ्रूट फेशियल 150 से 300 रुपए तक की कीमत में हो जाता है । वैसे घर पर नेचुरल फ्रूट्स के द्वारा फेशियल करके काफी कम कीमत में फ्रूट फेशियल किया जा सकता है ।

फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाए?

फेशियल कराने के बाद निम्न बातों का ध्यान रख के चेहरे पर ग्लो लाया जा सकता है 1. फेशियल के तुरंत बाद चेहरे पर फेस वॉश ना करें। फेशियल के 3 से 4 घंटे बाद चेहरे को धोया जा सकते हैं परंतु इसके लिए सिर्फ गुनगुने पानी का प्रयोग करें साबुन का प्रयोग ना करें । 2. फेशियल के दौरान चेहरे पर मसाज की जाती है और उसके बाद भाप दी जाती है जिससे चेहरे के अंदर की सारी गंदगी और तेल बाहर निकल जाता है इसी कारण त्वचा रूखी हो जाती है इसलिए त्वचा को हाइड्रेटेटेड रखने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए । 3. फेशियल के तुरंत बाद धूप में निकलने के बचें । 4.विटामिन सी युक्त चीजों का प्रयोग करें ये त्वचा को रिंकल फ्री बनाते है ।

फेशियल के बाद फेस पर क्या लगाना चाहिए

फेशियल के दौरान चेहरे पर मसाज की जाती है और उसके बाद भाप दी जाती है जिससे । चेहरे की सारी गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल बाहर निकल जाता है इसे त्वचा रूखी हो जाती है । त्वचा में होने वाली जलन को रोकने और मॉइश्चराइज रखने के लिए फेशियल के बाद मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए।

फ्रूट फेशियल के फायदे

फ्रूट फेशियल नेचुरल तरीके से त्वचा को पोषण प्रदान करता है। यह त्वचा में मौजूद आंतरिक गंदगी को साफ कर जवां और चमकदार बनाता है। फ्रूट स्क्रब त्वचा की डेड स्किन को हटाकर इसे मुलायम करता है ।फलों में मौजूद अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड त्वचा की रंगत को गोरा करता है । फ्रूट फेशियल बढ़ती उम्र के निशानों को कम करके त्वचा को टाइट और रिंकल फ्री बनाता है ।हर प्रकार की त्वचा के लिए फ्रूट फेशियल लाभदायक होता है और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते ।

फेशियल के नुकसान

वैसे तो त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए फेशियल किया जाता है परंतु कई बार इसके कई दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते हैं । 1. केमिकल युक्त क्रीम और कॉस्मेटिक पदार्थों का प्रयोग करने से कई बार फेशियल के बाद चेहरे पर खुजली और रेशेज हो जाते हैं । 2. गलत तरीके से अथवा अत्यधिक मसाज के कारण भी चेहरा लाल हो जाता है और दाने हो सकते हैं । 3. फेशियल के दौरान चेहरे के रोम छिद्र खुल जाते हैं जिससे कारण कुछ लोगों को मुंहासे हो जाते हैं । 4. त्वचा की प्रकृति के अनुसार सही फेशियल का चुनाव ना करने पर भी फेशियल के दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं । 5. लंबे समय तक लगातार फेशियल करवाने से पी एच लेवल बिगड़ जाता है जिससे त्वचा पानी नेचरल नमी और रंगत खो देती है इसलिए एक निश्चित अंतराल के बाद ही फेशियल करवाना चाहिए ।

फेशियल किट के नाम

बाजार में अलग-अलग ब्रांड और अलग अलग प्रकार के फेशियल किट्स मौजूद हैं इनके नाम निम्न है 1. वी एल सी सी डायमंड फेशियल किट 2. नेचर्स एक्सेक्स डायमंड फेशियल किट 3. हिमालया नीम फेशियल किट 4.लोटस रेडिएंट पर्ल फेशियल किट 5.ऑर्गेनिक हार्वेस्ट डायमंड शाइन एंड ग्लो फेशियल किट आदि । ये सभी फेशियल किट्स अलग अलग नाप और प्रकार के अनुसार उपलब्ध है ।आपकी त्वचा के अनुसार आप अपने लिए बेस्ट फेशियल किट का चुनाव कर सकती हैं ।


Himalaya Fresh Start Oil Clear Strawberry Sheet Mask (Pack of 3), Pink, (7004920X3)
Free from Parabens, Alcohol, Sulfates, Phthalates, Formaldehyde, Mineral Oil, Silicones, and PEG-derived ingredients.
Sale
Masking Beauty Facial Sheet Mask | Natural Sheet Mask | Face sheet Mask for Women, Men Combo Pack of 7
Get Beautiful Glow Face in 15-20 min at Home from this Facial Sheet Mask for women and men.
Himalaya Pure Skin Neem Facial Kit With Face Massager
Quantity: Purifying neem face wash (50ml), refreshing cleansing milk (100ml), purifying neem scrub (50ml), refreshing and clarifying toner (100ml), purifying neem pack (50ml), nourishing face moisturizing lotion (100ml)

Last update on 2024-10-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

रात को चेहरे पर शहद लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे, नुकसान और लगाने का सही तरीका

चेहरे पर शहद लगाने के फायदे

क्या आप जानते हैं रात को चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है? शहद एक प्राकृतिक और बहुत फायदेमंद चीज़ है जो आपकी त्वचा के लिए बेहद उपयोगी साबित होती है। इस लेख में हम जानेंगे chehre par shahad lagane se kya hota hai, इसके 5 मुख्य फायदे, नुकसान, और इसे लगाने का सही तरीका।

 

शहद
फेस पर शहद लगाने के फायदे

 

1. चेहरे की त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है

शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है जो आपकी त्वचा की नमी को लॉक करता है। रात को चेहरे पर शहद लगाने से आपकी त्वचा नरम, मुलायम और हाइड्रेटेड बनी रहती है। यह खास तौर पर ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है और प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है।

2. चेहरे की रंगत निखारता है

शहद में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आपकी त्वचा की डलनेस और मुरझाई हुई रंगत को कम करते हैं। नियमित रूप से chehre per shehad lagane ke fayde में यह भी शामिल है कि यह त्वचा की रंगत को निखारकर उसे स्वस्थ और चमकदार बनाता है।

3. मुंहासों और पिंपल्स को कम करता है

शहद के एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को साफ रखते हैं और मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं। इसे नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा में इंफ्लेमेशन कम होता है और मुंहासे दूर रहते हैं।

4. उम्र बढ़ने के निशान कम करता है

शहद में मौजूद प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को झुर्रियों और उम्र बढ़ने के निशानों से बचाते हैं। इसलिए रात को चेहरे पर शहद लगाने से त्वचा जवान, स्वस्थ और चमकदार दिखती है।

5. सनबर्न और त्वचा की जलन में राहत देता है

शहद में ठंडक पहुंचाने वाले गुण होते हैं, जो सनबर्न या जलन को कम करते हैं। यह संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए भी सुरक्षित माना जाता है और त्वचा की सूजन को शांत करता है।

शहद लगाने का सही तरीका

  • सबसे पहले अपने चेहरे को हल्के साबुन से धोकर साफ करें।
  • 1 से 2 चम्मच कच्चा शहद लें।
  • इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • लगभग 15-20 मिनट तक शहद को चेहरे पर रहने दें।
  • गुनगुने पानी से इसे धो लें।
  • सप्ताह में 3-4 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

शहद के नुकसान और सावधानियां

  • यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो पहले शहद को हाथ की त्वचा पर टेस्ट करें।
  • कभी-कभी शहद से एलर्जी हो सकती है, इसलिए ध्यान से इस्तेमाल करें।
  • ज्यादा देर तक चेहरे पर शहद लगाने से त्वचा चिपचिपी और असहज हो सकती है।
  • यदि आपको कोई जलन या खुजली महसूस हो तो तुरंत उपयोग बंद कर दें।

FAQS

Q: Chehre par shahad lagane se kya hota hai?

A: यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है, मुंहासों को कम करता है, और चेहरे की चमक बढ़ाता है।

Q: क्या रोजाना शहद लगाना ठीक है?

A: हफ्ते में 3-4 बार शहद लगाना सबसे अच्छा और सुरक्षित होता है।

निष्कर्ष

रात को चेहरे पर शहद लगाना एक प्राकृतिक और असरदार तरीका है अपनी त्वचा की देखभाल करने का। इससे आपकी त्वचा मुलायम, चमकदार, और स्वस्थ बनी रहती है। उचित मात्रा में और सही तरीके से शहद लगाने से आप इसके सभी फायदे महसूस कर सकते हैं।

पतंजलि केशकान्ति तेल के फायदे-Kesh Kanti Oil Ke Fayde In Hindi

Patanjali Kesh Kanti

पतंजलि आयुर्वेद जिसकी स्थापना 2006 में की गई थ। इस स्वदेशी कंपनी ने बड़ी बड़ी विदेशी कंपनियों विदेशी कंपनियों से टक्कर ली, पतंजलि ने आयुर्वेदिक औषधियों तथा खाद्य पदार्थों के अलावा भी एक कॉस्मेटिक्स की एक बहुत बड़ी रेंज निकाली। आज पतंजलि का टर्नओवर करीब 3000 करोड़ है। पतंजलि पर भरोसा करने के दो मुख्य कारण है जिनमें से से जिनमें से एक है पतंजलि का स्वदेशी होना और इसके सभी प्रोडक्ट में नेचुरल पदार्थों का इस्तेमाल करना।

अगर आप भी झड़ते हुए बालों से परेशान है तो एक बार पतंजलि केशकांति तेल जरूर आजमा कर देखिए। ये पतंजलि का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है। पतंजलि दावा करता है कि पतंजलि केशकांति तेल बालों को मजबूत करता है जिसकी वजह से बाल टूटने कम हो जाते है जिससे बाल स्वस्थ्य और घने हो जाते है।

पतंजलि केशकान्ति तेल के फायदे-Kesh Kanti Oil Ke Fayde In Hindi

  • यह बालों को नरम, चिकना और उलझनों से मुक्त बनाने में सहायता करता है।
  • इसमें जड़ी बूटियों का सत्त होने की वजह से नींद और सिरदर्द को कम करने में भी मददगार है।
  • इसमे शामिल नेचुरल इंग्रीडिएंट बालो की जड़ों तक जाते है और वहाँ जमा अशुद्धियों को दूर करते है। जिससे स्कैल्प पर होने वाले फंगल इन्फेक्शन से मुक्ति मिलती है और बाल झड़ने का एक मजबूत कारण खत्म हो जाता है।
  • यह बालो को ना केवल मुलायम और रेशमी बनाता है बल्कि सफेद होने से बचाता है।
  • बिल्कुल केमिकल फ्री होने से बालो पर साइड इफ़ेक्ट की चिंता भी नही होती, बालो में डेंड्रफ हो या बाल दोमुंहे हो आप बेहिचक पतंजलि केश कांति हेयर आयल का प्रयोग कर सकते है।

पतंजलि केशकान्ति हेयर आयल कैसे लगाए

  • तेल को उंगलियों के पोरों में लगा कर बालो की जड़ो से लेकर सिरों तक लगाए।
  • हल्के हाथ से कम से कम 15 मिनट मालिश करे।
  • तेल अगर रात को लगाकर सोएंगे तो ये और भी बेहतर असर दिखायेगा।
  • सुबह माइल्ड शैम्पू से बाल धो ले।
  • हल्के गीले बालों में ही कंघी करे, ज्यादा सूखे बालो में कंघी करने पर बाल ज्यादा टूटते है।
  • बालो को धोने के बाद तौलिए से ज्यादा जोर से रगड़ना या झाड़ना नही चाहिए।
  • बड़े दाँतो वाली कंघी का प्रयोग करे, उससे बाल कम टूटते है।

पतंजलि केश कांति हेयर आयल में शामिल प्राकृतिक तत्व निम्न है

व्हीट  जर्म आयल , भृंगराज , सूरजमुखी का तेल, गुड़हल , ब्राह्मी , आमला , मेहँदी , नीम की पत्तियां , बहेड़ा , हरार, गिलोय, जतमांसी, हल्दी, नागकेसर, बकुच, गुडहल पुष्प, चरेला, यष्टि मधु,  अनंतमूल, रसौत, और वाचा शामिल है। बेस ऑयल के रूप में नारियल का तेल और तिल का तेल शामिल है।

व्हीट जर्म आयल

व्हीट जर्म ऑयल में बहुत सारे पोषक तत्व जैसे की विटामिन बी काम्प्लेक्स, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, और विटामिन ई। इन सभी से हमारे बालों को मजबूती मिलती है और बाल जल्दी सफ़ेद नहीं होते है।

व्हीट जर्म आयल
व्हीट जर्म आयल

सूरजमुखी का तेल

बालों हो या स्किन विटामिन ई सबसे जरूरी विटामिन में आता है।यह विटामिन इस तेल में बहुत होता है। इस विटामिन से बाल रूखे नहीं  होते और बालों में चमक आती है। बालों का पतलापन भी दूर हो जाते है।

भृंगराज

भृंगराज जिसे केशराज भी कहते है का प्रयोग बालो से जुड़ी हर समस्या में किया जाता है, यह बालों को सफ़ेद होने से बचाता है। इसकी मदद से  दो मुँह के बालो की समस्या भी दूर हो जाती है। यह बालों को पोषण देता है और बालों का झड़ना रोकता है।

एलो वेरा

एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज स्कैल्प को बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन्स से बचाकर रखती है। यह आपके बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाकर रखता है। बालों के पोषण के लिए इसमें बहुत सारे तत्व है जैसे की विटामिन्स , एमिनो एसिड्स, मिनरल्स, प्लांट स्टेरॉइड्स, और फैटी एसिड्स। बालों की लम्बाई बढ़ाने के लिए इसमें कॉपर और जिंक होता है। इसीलिए यह तेल बालों को इतने फायदें देता है।

आँवले

आँवले में सबसे ज्यादा विटामिन सी होता है।  यह विटामिन बालों में और स्कैल्प की सारी अशुद्धियों को मिटा देता है। इसकी वजह से भी बाल सफ़ेद नहीं होते है। आँवले के एंटीऑक्सीडेंट बालों को लम्बा और घना करने में मदद करते है।

नेगेटिव पॉइंट्स

  • इसकी महक बहुत ही तेज होती है और ज्यादातर लोगों के इसके ना इस्तेमाल करने का यही कारण होता है।
  • ऑयली होता है तो एक बार शैम्पू करके बालो से निकालना थोड़ा मुश्किल होता है और ऑयली बालो को और ऑयली बना सकता है।

प्राकृतिक तत्वों से बना है तो और कोई साइड इफ़ेक्ट नही है, बेहिचक एक बार जरूर इस्तेमाल करे।

Frequently Asked Questions in Hindi – सामान्य प्रश्न

केश कांति तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

.पतंजलि केश कान्ति तेल में,आंवला,नीम,गिलोय,नागकेसर, भृंगराज, तिल का तेल, हल्दी,नारियल तेल और एलोवेरा का मिश्रण है जो बालों की जड़ों को गहराई तक पोषण देकर बालों की जड़ों को मजबूत करता है। .यह डैंड्रफ़ को प्रभावी रूप से हटाकर बालों के झड़ने से रोकने में मदद करता है। .पतंजलि केश कान्ति तेल बालों को सफेद होने से रोकता है। .पतंजलि केश कांति तेल बालों को भरपूर पोषण देता है साथ ही बालों की जड़ों को मजबूत करता है। .यह तेल बालों का झड़ना कम करता है। .पतंजलि केश कांति तेल बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाता है। .पतंजलि केश कांति तेल सिरदर्द, अनिंद्रा और तनाव से भी बचाता है। अतः पतंजलि केश कांति तेल के अनगिनत और उपयुक्त फायदे हैं।

पतंजलि का सबसे अच्छा तेल कौन सा है?

पतंजलि सबसे तेजी में बढ़ने वाली भारतीय कंपनी है जो आयुर्वेदिक उत्पादों से संबंधित है। पतंजलि के पास कई सौंदर्य उत्पाद हैं जो हमारे घर को जैविक आयुर्वेदिक घर में बदल सकते हैं। पतंजलि उत्पाद 100% जैविक और प्राकृतिक हैं। आजकल लोगो को बालों की बहुत सी समस्या हो रही है।कम उम्र मे सफ़ेद बालो का सफेद होना,बालों का झड़ना, बालों का बेजान होना,बालों में रूखापन आदि की सभी समस्याएं आजकल आमतौर से सुनने और देखने को मिलती हैं। बालों की समस्याओं से निजात पाने के लिए पतंजलि द्वारा निर्मित शुद्ध और भरोसेमंद तेल निम्नलिखित है- .पतंजलि केश कांति तेल। .पतंजलि केश कांति आंवला हेयर ऑयल। .पतंजलि कोकोनट हेयर ऑयल। .पतंजलि आलमंड हेयर ऑयल। .पतंजलि तेजस तेलम तेल। .पतंजलि शीतल तेल। .पतंजलि दिव्य केश हेयर ऑयल।

केश कांति तेल कितने में मिलता है?

पतंजलि केश कान्ति हेयर ऑयल बालों के विकास के लिए जरूरी है और यह ऑयल सबसे अच्छे हर्बल तत्वों से बना है।इन उत्पादों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे आयुर्वेदिक हैं और पूरी तरह से प्राकृतिक उत्पादों से बने हैं। पतंजलि केश कांति तेल बालों का गिरना रोकता है। पतंजलि केश कांति तेल बालों के विकास के लिए कुशल है और यह बालों के झड़ने को रोकने के लिए बहुत प्रभावी है। नियमित पतंजलि केश कांति ऑयल के इस्तेमाल करने से बाल काले,घने,स्वस्थ,मजबूत और चमकदार हो जातें हैं। इसकी कीमत भी किफायती है। पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल 120 ml की कीमत मात्र 130 रुपये है।

जानिए कौन सा है बेस्ट ड्राई स्किन के लिए फेस वाश-Dry Skin Ke Liye Face Wash

जानिए कौन सा है बेस्ट ड्राई स्किन के लिए फेस वाश

ज्यादातर लोग सोचते है त्वचा से सम्बंधित ज्यादातर समस्याएं तैलीय त्वचा वाले को होती है। लेकिन ड्राई यानी रूखी त्वचा वालो की भी अपनी समस्याएं होती है। सर्दियों में ड्राई त्वचा ज्यादा परेशान करने लगती है। ड्राई स्किन का सबसे बड़ा नुकसान होता है कि इस पर उम्र के निशान जल्दी दिखने लगते हैं। इसलिए इसका खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। त्वचा कोई भी हो उसकी साफ सफाई बहुत जरूरी है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ड्राई स्किन के लिए फेस वाश के विकल्प देंगे।

ड्राई स्किन के लिए फेस वाश-Dry Skin Ke Liye Face Wash

मामाअर्थ उबटन नैचुरल फेस वाश

मामाअर्थ अब एक जाना माना नाम है। ये फेसवाश अखरोट होने के कारण स्क्रब का काम भी करता है। डेड सेल्स को हटाता है। इसमे है हल्दी, केसर, गाजर के बीज का तेल, मुलेठी, अखरोट जैसे तत्व।

  • यह 100 प्रतिशत प्राकृतिक है।
  • यह सोडियम लॉरिल सल्फेट, एसएलएस, मिनरल ऑयल, पेट्रोलियम, पैराबेन, सिंथेटिक इत्र व रंगों से मुक्त है।
  • कंपनी के अनुसार, यह फेस वाश त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद कर सकता है।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।

अवगुण

सेंसिटिव्र त्वचा वालो को रेड नेस हो सकती है क्योंकि इसमें अखरोट के दाने होते है। झाग भी नही आता

मुलेठी
मुलेठी

बेला वीटा ऑर्गेनिक एंटी ब्लेमिश पिगमेंटेशन रिमूवल फेस वाश

ये फेसवाश हर लिहाज से बेहतर है। कम्पनी दावा करती है कि उसने इस फेसवाश में शुद्ध चांदी का प्रयोग किया है।

  • इसका इस्तेमाल करने से त्वचा में चमक आती है।
  • प्रदूषण के कारण हुआ कालापन दूर होता है।
  • ड्राई स्किन के लिए परफेक्ट है।

अवगुण

शुद्ध चांदी होने के कारण अन्य फेस वाश की तुलना में महंगा है।

हिमालया मॉइस्चराइजिंग एलोवेरा फेस वाश

हिमालया कम्पनी किसी पहचान की मोहताज नही है। यह कास्मेटिक से लेकर हेल्थ प्रोडक्ट तक बनाती है। इस फेसवाश में एलोवेरा का इस्तेमाल किया गया है।

  • एलोवेरा न केवल त्वचा को साफ करता है बल्कि इसे मुलायम भी बनाता है।
  • यह फेसवाश एंजाइम, पॉलीसेकेराइड और कई फायदेमंद पोषक तत्वों से भरपूर है।
  • ये ज्यादा महंगा भी नही है।
  • सर्दियों के लिए उपयुक्त है।

अवगुण

इसके पैक पर अमोनिया को इंगित किया गया है, जो संवेदनशील त्वचा वालों के लिए हानिकारक हो सकता है।

चेरिल्स डर्मालाइट फेस वाश

यह फेसवाश ड्राई त्वचा के लिए अच्छा है। यह क्लिंजर की तरह चेहरे को साफ करता है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह कालेपन के लिए जिम्मेदार मेलेनिन के निर्माण को कम करता है।

अवगुण

सेंसिटिव् स्किन को शायद ये सूट ना करें।

अरोमा मैजिक लैवेंडर फेस वाश

अरोमा मैजिक लैवेंडर फेस वॉश स्किन को हाइड्रेट करता है। यह त्वचा को मुलायम बनाता है।

अवगुण

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो कभी कभी इस फेसवाश के बाद थोड़ा मॉइस्चराइजर लगाना पड़ सकता है।

सेटाफिल जेंटल स्किन क्लीन्जर

जैसा कि नाम से विदित है यह फेसवाश जेन्टली चेहरे को साफ करता है, इसमे कोई केमिकल नही है, आर्टिफीसियल खुशबू नही हैं। पी एच को बैलेंस करता है।

  • इस फेसवाश को आप क्लिंजर यानी टिश्यू पर लगाकर यूज़ कर सकते है।
  • यह सेंसेटिव और ड्राई स्किन के लिए बहुत ही बेहतरीन फेसवाश है।

अवगुण

ड्राई स्किन के लिए ये बेहतरीन फेसवाश है, लेकिन तैलीय त्वचा के खास फायदेमंद नही है।

रस्टिक आर्ट ऑर्गेनिक जुनिपर बेरी फेस वॉश

यह फेसवाश आर्गेनिक, नेचुरल और वेगन माइल्ड से मिलाकर बनाया गया है। चेहरे की स्किन को हाइड्रेट करता है। यह वाकई बहुत असरदार फेसवाश है।

  • इसमें सल्फेट, फॉस्फेट, पराबैन, सिंथेटिक रंग और खुशबू नहीं है।
  • आसानी से ट्रेवल के दौरान ले जा सकते है।

अवगुण

अन्य फेस वाश के मुकाबले महंगा है।

निविया फेस वाश

निविया कंपनी का यह प्रोडक्ट भारत में एक भरोसेमंद उत्पाद है। कम्पनी के अनुसार इसे शहद व दूध के गुणों से युक्त बनाया गया है।

  • शहद त्वचा को बेहतरीन पोषण देता है।
  • दूध को अच्छे क्लिंजर के रूप में जाना जाता है। अब आप समझ सकते है दोनों का मेल ड्राई स्किन के लिए कितना असरदार होगा।
  • यह ज्यादा महंगा भी नही है।

अवगुण

किसी किसी को शहद से एलर्जी होती है, खासकर सेन्सटिव स्किन के लिए शायद सूट न करें।

बेस्ट तेल जो रोक देंगे बालो का झड़ना जड़ से

गिरते बालो के लिए शैम्पू

बाल झड़ना एक ऐसी समस्या जो ना केवल व्यक्तित्व को शारीरिक रूप से बदल देता है बल्कि मानसिक रूप से भी तनाव देता है। बाल झड़ने के कई कारण होते हैं जैसे लंबी बीमारी, कोई बड़ी सर्जरी या इन्फेक्शन जैसे बड़े शारीरिक तनाव से दो या तीन महीने के बाद बालों का झड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है। हार्मोन स्तर में आकस्मिक बदलाव के बाद भी यह हो सकता है, विशेषकर स्त्रियों में शिशु को जन्म देने के बाद यह हो सकता है। साधारण तरीके से बाल झड़ते रहते हैं किन्तु गंजापन दिखाई नहीं देता है।

कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट भी बाल झड़ने का कारण बनते हैं जैसे कि ब्रेन से संबंधित दवाइयां, बालों का झड़ना बीमारी का लक्षण हो सकता है जैसे कि थाइरॉयड, सेक्स हार्मोन में असंतुलन या गंभीर पोषाहार समस्या विशेषकर प्रोटीन, लौह, जिंक या बायोटीन की कमी। यह कमी खान-पान में परहेज करने वालों और जिन महिलाओं को मासिक धर्म में बहुत ज्यादा रक्त स्राव होता है उनमें यह आम है। सिर की त्वचा यानी स्कैल्प में जब विशेष प्रकार की फफूंद से संक्रमण हो जाता है तो बीच बीच में बाल झड़ने लगते हैं। बच्चों में आमतौर पर बीच-बीच के बाल झड़ने का संक्रमण पाया जाता है।

आइए आपको बताते है 5 बेस्ट एन्टी हेयर फॉल ऑयल

1-हिमालया हर्बल एन्टी हेयर फॉल ऑयल

हिमालया हर्बल एन्टी हेयर फॉल ऑयल
हिमालया हर्बल एन्टी हेयर फॉल ऑयल

ये देता है मजबूत और स्वस्थ बाल, हिमालय के एंटी-हेयर फॉल हेयर ऑयल बालों को झड़ने से रोकता है और बालों के विकास को तेज करता है। थीस्ल और भारतीय करौदा की अच्छाई के साथ समृद्ध है जो रूट शाफ्ट को मजबूत करता है और बालों के झड़ने को रोकता है।
मेथी लेसीथिन और प्रोटीन से भरपूर होती है जो बालों की जड़ों को पोषण देती है। स्कैल्प के संक्रमण को रोकने और बालों को स्वस्थ रखने के लिए नीम और बेल एक साथ काम करते हैं। बाल की जड़ को मजबूत बनाता है और बालों को झड़ने से रोकता है।

भारतीय करौदा, एक प्राकृतिक हेयर टॉनिक है जिसका आयुर्वेद में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है, यह बालों और स्कैल्प के उपचार के लिए बहुत प्रभावी घटक है। यह बालों के रोम को मजबूत करता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है। मेथी प्रोटीन का एक प्राकृतिक स्रोत है। प्रोटीन बाल शाफ्ट के पुनर्निर्माण और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण है। इसके औषधीय गुण बालों के झड़ने को रोकते है, नीम ड्राई और खुजली वाली स्कैल्प से राहत देता है और बालों के विकास को भी बढ़ावा देता है।

2-WOW ओनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल

2-WOW ओनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल
2-WOW ओनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल

WOW Onion Black Seed Hair Oil एक नॉनस्टिकी और नॉनग्रीसी ऑयल है जो बालों को सिल्की और स्ट्रांग बनाता है। इसका अब्जॉर्बशन फ़ास्ट होता है जिससे ये बालो को मॉइस्चराइज करता है। हर तरह बालो को सूट करता है जैसे कर्ली, स्ट्रेट, टेक्सचर्ड, थिक, थिन, फाइन, कलर्ड।

3-Rey Naturals Onion Hair Oil

Rey Naturals Onion Hair Oil
Rey Naturals Onion Hair Oil

इसके खास तत्व है, लाल प्याज का अर्क, नारियल का तेल, सूरजमुखी का तेल, विटामिन ई, अरंडी का तेल, आर्गन का तेल, जोजोबा का तेल, आंवला का अर्क, हिबिस्कस का अर्क, नीम का तेल, भृंगराज का अर्क, मैंगो बटर, शिया बटर, चंदन का तेल, गुलाब का तेल. प्याज बालों के रोम पोषण में बहुत अच्छे होते हैं।
ये स्कैल्प के खोए हुए न्यूट्रिएंट को रिस्टोर करता है। प्याज में शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और स्कैल्प के संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं।
वानस्पतिक तेलों के निर्माण के साथ रे नैचुरल्स ओनियन हेयर ऑयल बालों में नमी को लॉक कर चमक को बढ़ाने में मदद करता है, बालों के उलझे हुए सिरों को अलग करता है और ढीला करता है।ओनियन तेल सल्फर से समृद्ध होता है, जो बालों का टूटना और पतला होना कम करने के लिए जाना जाता है।

4-urbanGabru hair growth serum oil

UrbanGabru Hair Growth Serum oil
UrbanGabru Hair Growth Serum oil

मोटा, मजबूत, अधिक स्वस्थ दिखने वाले बाल केवल जेनेटिक से नही होते, यह पोषण का मामला भी है। ये अद्भुत तेल बिना हानिकारक रसायनों या महंगी प्रक्रियाओं के घने और चमकदार बाल देता है।

इसमे सभी हाई क्वालिटी इंग्रीडिएंट को मिलाकर एक फार्मूला तैयार किया गया है जो बालों को ग्रोथ देता है।

5-morpheme remedies organic extra virgin cold pressed olive oil

Morpheme Remedies Cold Pressed Organic Extra Virgin Olive Oil
Morpheme Remedies Cold Pressed Organic Extra Virgin Olive Oil

मोरफेम रेमेडीज ऑर्गेनिक एक्स्ट्रा वर्जिन कोल्ड हेयर ऑयल नेचुरल और प्योर ऑयल्स की अच्छाई के साथ आता है। इसमें कोई मिनरल ऑयल, कोई सल्फेट, एसएलएस, कोई सिलिकॉन, कोई पैराबेन, कोई कृत्रिम खुशबू और कोई एडिटिव्स या रसायन शामिल नही हैं।

Frequently Asked Questions in Hindi – सामान्य प्रश्न

क्या कैल्शियम की कमी से बाल झड़ते हैं?

कैल्शियम की कमी से बाल तेजी से झड़ने लगते है।

क्या झड़े हुए बाल वापस आ सकते है?

हां इसके लिए संतुलित और पौष्टिक आहार लेना चाहिए। बालो की अच्छी देखबाल करना चाहिए। और कैमिकल यूक्त शैम्पू का प्रयोग नही करना चाहिए ।

क्या गीले बालों में तेल लगाना चाहिए?

गीले बालो की जड़े कमजोर होती है। तेल लगाने से जड़ से उखड़ जाते है और गीले बालो पर तेल लगाने से बदबू की समस्या भी हो सकती है।

बालों में तेल कब और कैसे लगाएं?

बालो मे तेल हमेशा रात मे लगाऐ और अगली सुबह धो ले। अपनी उंगलियों को तेल मे डुबोकर बालो के हिस्से कर के सिर पर हल्के हाथो से पूरे सिर पर लगाऐ और थोड़ी देर मसाज करे।

बालो का झड़ना कैसे रोक सकते हैं?

संतुलित आहार, नियमित तेल, बालो की कंडिशनिंग करके और तनाव से दूर रहकर बालो का झड़ना रोक सकते है।

सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम- ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम

ड्राई स्किन यानी रूखी त्वचा, इन त्वचा के लोगो को अन्य स्किन के मुकाबले ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। वैसे कुछ लोगों की स्किन ऑयली होती है, तो कुछ लोगों की ड्राई, वहीं कुछ लोगों की स्किन नाॅर्मल और कुछ की मिक्स। हर स्किन एक दूसरे से एकदम अलग होती है। ज़ाहिर सी बात है कि जब स्किन अलग अलग होगा तो उसके लिए क्रीम भी अलग अलग ही होने चाहिए। जैसे- ऑयली स्किन के लिए क्रीम कभी भी ड्राई स्किन को सूट नहीं करेंगे। वैसे ही ड्राई स्किन के लिए बनी क्रीम ऑयली स्किन को सूट नहीं करेंगे। इसलिए क्रीम खरीदते वक्त अपने स्किन टाइप का ही खरीदे ये न सिर्फ स्किन को नमी प्रदान करती है, बल्कि इसी वजह से यह हमारी रोज़ाना की ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम के बारे मे।

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम-Dry Skin Ke Liye Best Cream

पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइजर

रूखी स्किन के लिए क्रीम की बात करे तो पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइजर को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह विटामिन-ई, बी3 और सी से समृद्ध है। यह लाइट वेट क्रीम है, जिसे नॉन-ऑयली फॉर्मूले से बनाया गया है। रूखी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करती है। हर मौसम में उपयोग की जा सकती है। 24 घंटे तक नमी को लॉक करके रखती है। आसानी से फैलती है, और चेहरे में अवशोषित होती है। इसमे एसपीएफ 15 से युक्त है।

बायोटिक बायो व्हीट जर्म यूथफुल नरीशिंग नाइट क्रीम (biotique winter cream for dry skin)

ड्राई स्किन के लिए बायोटिक के इस प्रोडक्ट पर एक नजर डाल सकते हैं। यह क्रीम एजिंग के लक्षण को भी काफी हद तक कम करती है। यह एक नाइट क्रीम है, जो त्वचा को प्रदूषण की वजह से होने वाली क्षति से भी बचाती है। इसका रोजाना उपयोग कर सकते हैं। सनबर्न और त्वचा संबंधी समस्याओं से आराम दिला सकती है। इसमें केमिकल नहीं है। त्वचा विशेषज्ञ द्वारा प्रमाणित है। इसमें विटामिन-ए, बी, सी, विटामिन डी और ई हैं। व्हीट जर्म, सनफ्लावर और बादाम के तेल से युक्त है। त्वचा को मॉइस्चराइज करती है।

बादाम के तेल
बादाम के तेल

लक्मे पीच मिल्क सॉफ्ट क्रीम

ड्राई स्किन के लिए लक्मे पीच मिल्क एक अच्छा विकल्प है। यह क्रीम पीच यानी आड़ू और दूध की अच्छाई से युक्त है। इस क्रीम के साथ ही इसकी खुशबू भी लोगों को अच्छी लगती है। यह क्रीम 24 घंटों तक स्किन में नमी को लॉक करती है। आसानी से त्वचा में समाती है। स्किन को गहराई से पोषण देती है। इसमें एसपीएफ-24 है, जो सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है। इसे सुबह और रात को दोनों समय इस्तेमाल किया जाता है। स्किन को मुलायम बनाती है। त्वचा को रेडिएंट ग्लो देती है।

लोटस हर्बल्स न्यूट्रामॉइस्ट स्किन रिन्यूअल मॉइस्चराइजिंग क्रीम

इस क्रीम की बात करें, तो इसमें अंगूर में मौजूद अल्फा हाइड्रॉक्सी फ्रूट एसिड का इस्तेमाल किया गया है। क्रीम में मौजूद अल्फा हाइड्रॉक्सी फ्रूट एसिड एक एंटीऑक्सीडेंट, एस्ट्रिजेंट और एंटीसेप्टिक के रूप में कार्य करता है। ये गुण स्किन को स्वस्थ रखने और कसावट लाने में मदद करते हैं। सभी प्रकार की स्किन के लिए उपयुक्त है। सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाव करती है। मॉइस्चर को स्किन में लंबे समय तक बनाए रखती है। टैन को कम करने में सहायक होती है।

सेटाफिल मॉइस्चराइजिंग क्रीम

रूखी और संवेदनशील त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करने के लिए सेटाफिल की यह क्रीम जानी जाती है। कंपनी के अनुसार, यह क्रीम त्वचा में पानी की मात्रा को संतुलित करके नमी को खोने नहीं देती है। यह क्रीम स्किन को तुरंत मॉइस्चराइज करके मुलायम बनाती है। संवेदनशील त्वचा पर कोमलता से असर करती है। त्वचा में आसानी से समाती है। यह एलर्जी पैदा नहीं करती है। यह क्रीम चिपचिपी नहीं है। इसमें बादाम के तेल के गुण मौजूद हैं। स्किन के पोर्स को ब्लॉक नहीं करती है। महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

हिमालया नरीशिंग स्किन क्रीम

हिमालया की यह क्रीम स्किन में 24 घंटों तक मॉइस्चर करती है। आसानी से त्वचा में अवशोषित होने वाली यह क्रीम महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है। नॉन ग्रीसी फॉर्मूले वाली इस क्रीम को एलोवेरा, विंटर चेरी जैसी कई प्राकृतिक सामग्रियों से बनाया गया है। प्रदूषण और शुष्क मौसम से बचा सकती है। त्वचा को पोषण और नमी प्रदान करती है। रोजाना इस्तेमाल की जा सकती है।

एलोवेरा
एलोवेरा

मामाअर्थ एंटी-पॉल्यूशन फेस क्रीम

ड्राई स्किन के लिए फेस क्रीम ऐसी चाहिए, जो मॉइस्चराइज करने के साथ ही एजिंग को भी धीमा कर सके। ऐसी क्रीम मामाअर्थ साबित हो सकती है। इस क्रीम का वादा है कि यह पॉल्यूशन और यूवी रेज से बचाती है। इनकी वजह से होने वाले एक्ने और बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करती है। लाइट वेट क्रीम है, जो चेहरे पर भारी नहीं लगती है। नॉन ग्रीसी क्रीम है। डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है। त्वचा को मॉइस्चराइज रखती है। त्वचा को पोषण देती है।

स्किन के रंग को उज्ज्वल बनाती है। हल्दी, गाजर जैसे प्राकृतिक तत्वों से युक्त है। हानिकारक रसायनों जैसे सल्फेट्स, पैराबेंस, सिलिकॉन, पेट्रोलेटम और डाई से मुक्त है। रोजाना और सभी मौसम में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है।

इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण मुंहासे और पिंपल्स को त्वचा से दूर रख सकते हैं।

ओले रीजेनेरिस्ट रिवाइटलाइजिंग नाइट क्रीम

केवल महिलाओं के लिए केंद्रित ओले की यह क्रीम त्वचा की फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम कर एक नया लुक देती है। यह नाइट क्रीम है, जो रातभर चेहरे को गहराई से पोषण देकर और मॉइस्चराइज करके स्किन की खामियों को कम करती है। इस क्रीम को रोज उपयोग करते हैं। पूरी त्वचा के लिए थोड़ी सी मात्रा ही पर्याप्त है। खासकर एजिंग के साइन को कम करने के लिए बनाई गई है। रात को गहराई से स्किन हाइड्रेट करती है।

निविया सॉफ्ट, लाइट मॉइस्चराइजिंग क्रीम

रूखी त्वचा के लिए क्रीम की बात करें, तो निविया सबसे बेस्ट क्रीम है यह क्रीम त्वचा को लंबे समय तक मॉइस्चराइज करती है। यह विटामिन-ई और जोजोबा ऑयल से युक्त है, जो त्वचा की नमी को बरकरार रखती है। साथ ही स्किन को स्वस्थ बनाती हैं। यह क्रीम नॉन ग्रीसी फॉर्मूला से बनाई गई है, जो चिपचिपी नहीं लगती है। यह स्किन में अच्छे से अवशोषित हो जाती है। यह त्वचा को स्वस्थ बनाए रख सकती है।

जानिए पिम्पल हटाने के घरेलू नुस्खे इन हिंदी-Pimple Hatane Ke Gharelu Nuskhe

पिम्पल्स के लिए घरेलू नुस्खे

Pimple Hatane Ke Gharelu Upay

मुहासों को अक्सर किशोरों की समस्या माना जाता है। परन्तु ऐसा नहीं है। ये किशोरों के साथ–साथ वयस्कों को भी परेशान करते है। किशोरों में मुहांसे हार्मोनल परिवर्तन की वजह से होते है। हार्मोनल चेंज की वजह से तैलीय ग्रंथियां बड़ी और सक्रिय हो जाती है, जो मुहांसों को जन्म देती है। किशोरों को मुहांसे त्वचा की सतह पर होते है जो कुछ समय बाद गायब हो जाते है। परन्तु वयस्कों को मुहांसे त्वचा की गहराई तक होते है, जो इतनी आसानी से नहीं जाते। अतः वयस्कों को होने वाले मुहांसे एक गंभीर समस्या होते है। पिम्पल हटाने के घरेलू नुस्खे क्या है?

पिम्पल क्या है? पिम्पल्स को कैसे रोके?,हमारी त्वचा पर पिम्पल क्यों होते है ?, पिम्पल को कैसे हटाए हिंदी में ? इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी ।

पिम्पल्स के कारण

  • अधिक मेकअप
  • अनुवांशिकता
  • मासिक धर्म (menstruation)
  • रजोनिवृति (मेनोपॉज)
  • तनाव
  • पारिवारिक समस्या
  • हार्मोनल बदलाव
  • दवाओं का असर
  • अनुचित खान-पान
  • वातावरण में चेंज

अधिक मेकअप

बहुत ज्यादा मैकअप या चहेरे की क्रीमो का प्रयोग मुहांसों को जन्म देता है। जब आप मेकअप का प्रयोग करते हैं तो उसके कण त्वचा पर बैठ जाते है और रोम छिद्रों को बंद कर देते हैं। इस कारण से उस जगह पर मुहांसे हो जाते है। इसलिए हमेशा मैकअप और क्रीमो का बहुत ही कम मात्रा में उपयोग करना चाहिए।

अनुवांशिकता

हमारी त्वचा पर पिम्पल आने का सबसे बड़ा कारण अनुवांशिकता है, कही बार ऐसा होता है की आपके पूर्वजो को भी पिम्पल होते है, तो ऐसे में अनुवांशिकता के कारण से आपको भी पिम्पल होने की बहुत ज्यादा सम्भावना होती है।

मासिक धर्म (menstruation)

मासिक धर्म चक्र महिलाओं में वयस्क मुहांसों का मुख्य कारण होता है। मासिक धर्म चक्र के दौरान महिलाओं के शरीर में एंड्रोजन नामक हार्मोन ज्यादा उत्पन्न होने लगता है जो सीबम को बढ़ाता है और इससे मुहांसे होने लगते है।

रजोनिवृति (मेनोपॉज)

मेनोपॉज 40 से 50 की उम्र के बीच होता है। मेनोपॉज में मासिक धर्म चक्र रुक जाता है। इस दौरान महिलाओं के शरीर में एंड्रोजन नामक हार्मोन निकलना कम हो जाता है। इससे हार्मोन चक्र बिगड़ने लगता है जो मुहांसों के होने का कारण बनता है।

तनाव

आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई तनाव की समस्या से जूझ रहा है। तनाव कई समस्याओं को जन्म देता है जिसमें से एक मुहांसे भी है। जब भी आप तनाव में होते है तो आपका शरीर कोर्टिसोल नामक एक हार्मोन उत्पन्न करता है जो कि एक तनाव हार्मोन है। इस हार्मोन के उत्पन्न होने से सिबम का उत्पादन बढ़ जाता है जो मुहांसों को जन्म देता है।

तनाव
तनाव

पारिवारिक समस्या

कई बार कुछ समस्याएं ऐसी भी होती है जो हमें हमारे परिवार की ही देन होती है। ये समस्याएं जेनेटिक होती है। वयस्क मुहांसे ऐसी ही एक समस्या से एक है। अगर आपके माता, पिता, भाई या बहन किसी को भी वयस्क मुहांसे हुए है तो हो सकता है कि समस्या आपको भी हो।

हार्मोनल बदलाव

जैसे जैसे हमारी उम्र बढती है। उसी के साथ साथ हमारे शरीर में बहुत सारे हार्मोनल बदलाव होते है। जिसके कारण से हमारी त्वचा पर पिम्पल निकल आते है, और खासकर माहिलाओ में मासिक धर्म, रजोनिवृति और गर्भावस्था के समय में बहुत सारे हार्मोनल बदलाव देखने को मिलते है। जिसके कारण से उनकी त्वचा पर पिम्पल निकल आते है ।

दवाओं का असर

कभी कभी कुछ दवाओं को लेने से भी हमारे शरीर को त्वचा पर पिम्पल निकले आते है जैसे की तनाव, मानसिक और मिर्गी की बीमारी की दवा लेने से।

अनुचित खान-पान

यदि आप बहुत ही ज्यादा मात्रा में डेयरी प्रोडक्ट्स, ऑयली और जंक फ़ूड का सेवन करते हो तो इससे भी आपकी त्वचा पर पिम्पल निकल सकते है, तो इसे में बेकरी और ज्यादा शुगर वाले पदार्थो का कम सेवन करना चाहिए।

वातावरण में चेंज

यदि आप बहुत ज्यादा एक शहर से दूसरे शहर में आते जाते रहते है तो इससे भी आपके शरीर पर पिम्पल निकल सकते है, क्योकि ऐसा करते समय वातावरण बहुत ज्यादा चेंज होता रहता है जिससे कारण से हमारे शरीर की त्वचा पर पिम्पल निकलने लग जाते है।

पिम्पल्स हटाने का तरीका इन हिंदी | Pimple Hatane ke Gharelu Upay

यदि आपकी त्वचा पर पिम्पल है और आप उन्हें हटाना चाहते हो तो आप निचे बताये गए पिम्पल्स हटाने के तरीको का उपयोग कर सकते हो।

पिम्पल्स को कैसे रोके | Pimple Hatane Ke Gharelu Nuskhe

  • करें शहद का इस्तेमाल
  • करें ग्रीन टी का सेवन
  • जौ का आटा
  • बर्फ का इस्तेमाल
  • टूथपेस्ट 
  • एलोवेरा
  • नींबू का रस
  • लहसुन

करें शहद का इस्तेमाल

शहद मुहांसों की समस्या में बहुत ही लाभकारी सिद्ध होता है। इसमें एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं मुहांसों के बैक्टीरिया को खत्म कर देते है। शहद आपके चेहरे को पोषण भी देता है। इसके लिए आप थोड़े से शहद को मुहांसे पर लगा दें। 15 मिनट के बाद साफ पानी से उसे धो लें। इसके अलावा आप मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच शहद मिलाकर इसका पेस्ट बना सकते है। इस पेस्ट को फेस पैक की तरह अपने चेहरे पर लगा ले। इसके सूख जाने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।

शहद
शहद

करें ग्रीन टी का सेवन

ग्रीन टी हमारे शरीर के लिए जितनी फायदेमंद है, उतनी ही मुहांसे को दूर करने के लिए भी। ग्रीन टी में पॉलीफेनोल्स नाम का एक तत्व पाया जाता है जो मुहांसों को ठीक करने में मदद करता है। इसके लिए आप हर रोज़ ग्रीन टी का सेवन करें। ये आपके शरीर में मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाती है। इसके अलावा आप ग्रीन टी का इस्तेमाल फेस पैक में भी कर सकते है। इसके लिए आप ग्रीन टी को पानी में उबाल लें। अब इस पानी को फेस पैक में मिला कर अपने चेहरे पर लगा लें।

जौ का आटा

जौ का आटा आपकी त्वचा से अत्यधिक तेल को सोखने में मदद करता है जिससे मुहांसे कम हो जाते है। इसके लिए आप 1 चम्मच जौ के आटे में 2 चम्मच शहद मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे सूखने दे। सूखने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।

बर्फ का इस्तेमाल

एक छोटे से बर्फ के टुकड़े को लीजिए फिर यूज़ एक छोटे से साफ कपडे के अंदर रखे, इसके बाद में धीरे धीरे उस बर्फ को पिम्पल के उपर रगड़े परन्तु इस बात का ध्यान रखे की बर्फ को ज्यादा समय तक पिम्पल पर नहीं रखना है, ऐसा आप 2 से 3 मिनिट तक कर सकते हो जिससे आपके पिम्पल हटाने में मदद मिलेगी।

pimple hatane ke tarike hindi me

टूथपेस्ट 

आपकों एक छोटा सा रुई का टुकड़ा लेना है और फिर उसके उपर थोडा टूथपेस्ट लगाकर के उसे पिम्पल पर लगाए ऐसा करने से पिम्पल का आकार छोटा होने लगेगा पर एक बात का ध्यान रखे की आपको बस सफेद टूथपेस्ट का ही उपयोग करना है, आपको रात में सोते समय लगा सकते हो और फिर सुबह में उठकर उसको पानी की मदद से धो सकते हो ।

एलोवेरा

आपको एक एलोवेरा लेना है और फिर उसको बिच में से तोड़ लेना है। ऐसा करने से उसके अंदर से द्रव्य पदार्थ निकलेगा, उस पदार्थ को पिम्पल पर लगा लेना है और फिर उस 15 से 20 मिनिट तक ऐसे ही रहेने दे बाद में उसको पानी की मदद से धो ले ऐसा करने से आपके पिम्पल हटने लग जायेंगे ।

नींबू का रस

सबसे पहले एक छोटे से बर्तन में नींबू का रस निकाल ले और फिर एक रुई का टुकड़ा ले और उसे उस नींबू के रस में डुबाएं और फिर उसको पिम्पल पर लगाए ऐसा करने से पिम्पल हटने लगेंगे क्योकि नींबू के अंदर एंटीमाइक्रोबायल और एंटीसेप्टिक जैसे गुण पाए जाते है जो पिम्पल बनाने वाले बेक्टीरिया को मरता है ।

लहसुन

दो से तीन लहसुन की पोथिया ले फिर उन्हें अच्छे से पिस से और फिर उसमे थोडा सा पानी मिला ले और फिर उस पेस्ट को पिम्पल ले उपर लगा लेना है और लगभग 5 से 6 मिनिट बाद में उसको पानी से धो ले ऐसा करने से आपके पिम्पल हटने लगेंगे ।

आपने क्या सिखा पिम्पल क्यों होते है और कैसे हटाए के बारे में

हम उम्मीद करते है की हमारी त्वच पर पिम्पल क्यों होते है ?, पिम्पल को कैसे हटाए हिंदी में ? इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, यदि आपका इससे सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पुछ सकते हो हमे आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया पर जरुर से शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके।

फ्रूट फेशियल के फायदे

घर पर फ्रूट फेशियल कैसे करे

फ्रूट फेशियल

फलों का उपयोग फेशियल के लिए सबसे अच्छा होता है। कभी सोचा आपने क्यों फल सबसे अच्छे फेशियल माने जाते हैं। क्यूंकि वे प्रकृत से जुड़े होते हैं। इसमे केमिकल नही होते, केमिकल बेस्ड फेशियल जहरीले होतें हैं और आपकी त्वचा की शुद्धता को खराब कर देते हैं। जबकि फल बहुत प्रभावी होते हैं और आपके चेहरे पर निखार लाते हैं। इसलिए फ्रूट फेशियल चेहरे के लिए सबसे अच्छा होता है।

फ्रूट फेशियल के फायदे | Gharelu Facial Ke Fayde

फ्रूट फेशियल करने से हमारे चेहरे को अनेक फायदे होते है जैसे-

  • फ्रूट फेशियल से साफ होती त्वचा
  • फ्रूट फेशियल टेनिंग कम करता है
  • फ्रूट फेशियल चेहरे पर ताजगी लाता है
  • फ्रूट फेशियल चहरे पर से पिंपल हटाता है
  • फ्रूट फेशियल से चेहरा जवा लगता है
  • फ्रूट फेशियल से मिलती है चमकती त्वचा
  • फ्रूट फेशियल से कोई साइडइफेक्ट नही

फ्रूट फेशियल से साफ होती त्वचा

आप चाहे फेसवॉश लगाएं या घरेलू उपाय करें, आपकी त्वचा गहराई से साफ नहीं हो पाती है। लेकिन जब हम फ्रूट फेशियल का इस्तेमाल करते है तो हमारी त्वचा गहराई से साफ होती है और चेहरे को नई चमक प्रदान करती है

फ्रूट फेशियल टेनिंग कम करता है

टैनिंग
टैनिंग

गर्मी हो या सर्दी किसी भी मौसम मे सन टेन की समस्या सबको आ सकती है। इसके अलावा, डार्क सर्कल हमेशा देर रात तक जागने के कारण होते हैं। गाजर जैसे फल सन टेन के खिलाफ लड़ने में मदद करते हैं। बादाम और स्ट्रॉबेरी जैसे फल विटामिन के समृद्ध होते हैं, जो त्वचा को पोषक तत्व प्रदान करके टेंनिंग को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए हमे फ्रूट फेशियल का इस्तेमाल करना चाहिए।

फ्रूट फेशियल चेहरे पर ताजगी लाता है

फ्रूट फेशियल चेहरे पर ताजगी लाता है। ताजे फलों का पेस्ट आपकी त्वचा पर निखार लाता है और आपकी आंखों पर ककड़ी के दो टुकड़े लगाये जाते है, तब यह पूरी तरह से आपकी त्वचा को अपने गुण प्रदान करता है और सुन्दर बनाता है। यह आपको खुश करता है और रिलैक्स भी।

फ्रूट फेशियल चहरे पर से पिंपल हटाता है

चहरे पर पिंपल सबसे ज्यादा परेशान करने वाली यह आम समस्या हर दूसरे व्यक्ति को होती है। यह असंतुलित आहार सहित शरीर की तेलीय त्वचा और कुछ चयापचय क्रियाओं के कारण होता है। संतरा, बादाम, तरबूज, पालक और अंजीर का पेस्ट चेहरे पर लगाने से फायदा मिलता है क्योंकि वे ओमेगा -3 फैटी एसिड में समृद्ध होते हैं।

फ्रूट फेशियल से चेहरा जवा लगता है

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा का ज्यादा ध्यान रखना जरूरी है और इसके लिए नियमित रूप से फेशियल अच्छा और गुणकारी तरीका है। नियमित फेशियल और फेस मसाज से आपकी त्वचा की कोशिकाओं का पुनर्जन्म होता है। साथ ही कोलेजन के विकास में भी मदद मिलती है और त्वचा जवां लगने लगती है।

फ्रूट फेशियल से मिलती है चमकती त्वचा

कुछ फल और सब्जियां आपके चेहरे को चमकाने में काफी मदद करती हैं। इस प्रकार, जब पपीता और चेरी जैसे फलों से बने फ्रूट फेशियल को चेहरे पर लगाया जाता है तो उससे आपको चमकती त्वचा मिलती है।

फ्रूट फेशियल से कोई साइडइफेक्ट नही

इन फलों के फेशियल को अगर हम यूज करते है तो कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह केवल आपको अच्छा और ताज़ा, महसूस कराता है और साथ ही  चमकती त्वचा प्रदान करता है वो भी बिना चेहरे को किसी प्रकार की हानि पहुचाऐ।

खुद का फेशियल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी या दही और हल्दी का मिक्सर प्रयोग में ले सकते है। चहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चहरे पर इसे लगा कर 10-15 मिनट के लिए रख ले और जब सुख जाए तब चहरे को अच्छी तरह से धो लें। 

फेशियल करने से पहले चेहरे पर यदि बाल हो तो उन्हे हटा लेना चाहिए। और बहुत से एक्सपर्ट फेशियल से पहले ब्लीच करने की राय देते है। क्योंकि इससे त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कण और डेड स्किन दूर हो जाती है। और फेशियल अच्छी तरह से काम करता है।  

 

दही चेहरे पर पड़ी झुरीयों और डेड स्किन के लिए बहुत लाभप्रद है। दही से फेशियल करने के लिए आप एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाए अंगुलियों को सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से घुमाए। चाहे तो चावल के आटते को भी दही में मिक्स कर सकते है। 

बेसन के दानों में प्राय एबसोर्व करने की क्षमता होती है। बेसन से बने फेश पैक को चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे पर जमें धूल मिट्टी के कण और डेड सेल्स को एबसोर्व कर के दुर कर देता है। और चेहरे पर एक नेचुरल चमक लाता है।

सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी सुखी हो जाती है।  इसके लिए स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद किसी ढंग की क्रीम से मसाज कर के मास्क लगा लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से गुलाब जल युक्त पानी से पोंछ लें। 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। एलोवेरा के रस के साथ नींबू को मिलाकर इसे चेहरे पर लगा कर चेहरे पर अंगुलियों को अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देरी तक रहने दें उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो दें। 

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

गोरा होने के लिए आप गोल्ड या डायमंड फेशियल का उपयोग कर सकते है। किसी बेहतर फेशियल का प्रयोग करने पर धूल मिट्टी और धूप के कारण त्वचा पर आया कालापन दूर हो जाता है। और डायमंड फेशियल त्वचा में भारी चमक देता है।

डायमंड फेशियल अलग अलग ब्रांड में अलग अलग कीमत का होता है। इसकी कीमत 1500 से लेकर 10000 तक की भी होती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड का डायमंड फेशियल यूज करते हो।

फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस से चेहरा काला पड़ सकता है। और यदि धूप में जाना ही पड़े तो फेशियल के बाद सन स्क्रीन लगानी चाहिए जिससे धूप में जाने पर चेहरे में किसी तरह की कोई समस्या न आए।

कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झाइयाँ देखने को मिलती है। इसको दूर करने के लिए फेशियल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप सिल्वर फेशियल का उपयोग कर सकते है और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो पर्ल फेशियल का प्रयोग किया जा सकता है। 

घर पर ब्लीच करने के लिए आप हल्दी और दही के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसी के साथ किसी कंपनी का ब्लीच पाउडर लाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के बाद टिस्यू पेपर से पोंछ कर चेहरे को धो लें।  

हर महीने पार्लर पर फेशियल करवाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। क्योंकि पार्लर पर विभिन्न ब्रांड के फेशियल पेक का उपयोग किया जाता है। जिसमें अनेकों तरह के केमिकल होते है जो त्वचा को कमजोर बनाते है और त्वचा संबंधी समस्या पैदा करते है। 

ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर उसे फेशियल के रूप में यूज में लिया जा सकता है। इन दोनों को मिलाकर कर रात में सोने से पहले लगा दें और सुबह मुहँ को अच्छी तरह से धो दें। इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आती है। 

घरेलू फेशियल करने के लिए पहले चेहरे पर यदि बाल हो उसे हटा लें। उसके बाद किसी स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धो दें। चेहरे को धोने के बाद जो भी मास्क आप यूज कर रहे है उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट  तक सूखने डे और उसके बाद चेहरा धोलें। 

घर पर गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले यदि चेहरे पर कोई बाल वगैरह हो तो। इसके बाद स्क्रब से चेहरे को धो कर गोल्ड फेशियल की अच्छी तरह मसाज कर लें। मसाज से पहले ब्लीच भी कर सकते है।  

चेहरे पर दही लगाना काफी हद तक फायदे मंद हो सकता है लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको चेहरे पर दही लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस से मुहासे एर फुंसिया होने का डर रहता है। और यदि चेहरे पर अधिक मात्रा में कीले है तब भी दही लगाने से परहेज करना चाहिए। 

बेसन और दही का फेस पैक एक नेचुरल फेश पैक है जो चेहरे की झुरीयों और डेड सेल्स को दूर करने के साथ साथ चेहरे में एक नेचुरल चमक लाता है। इसके उपयोग के बाद आपको किसी तरह के मॉसराइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह त्वचा का रूखा सूखापन दूर कर देगा।  

रोजाना चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धोना चाहिए जिससे त्वचा पर जमे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाए। फेशवाश से चेहरे को धोने के बाद उसमें रूखा पन आजाता है अतः इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे मोश्चराइजेशन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

 

फेशियल करने की विधि: घर पर फेशियल कैसे करें स्टेप बाय स्टेप | Facial Kaise Kare in Hindi

फेशियल करने की विधि

फेशियल कराना आपकी त्वचा को साफ़, ग्लोइंग और स्वस्थ बनाने का एक बेहतरीन तरीका है। अगर आप जानना चाहते हैं कि घर पर फेशियल कैसे करें और इसका सही तरीका क्या है, तो यह गाइड आपके लिए है। इसमें हम आपको फेशियल करने की विधि (facial karne ki vidhi), फेशियल करने का तरीका (facial karne ka tarika), और फेशियल कैसे करें (फेशियल कैसे करें) से जुड़ी जरूरी बातें बताएंगे।

फेशियल करने का महत्व और लाभ

फेशियल आपकी त्वचा से गंदगी, धूल, और मृत कोशिकाओं को हटाकर उसे स्वस्थ बनाता है। नियमित फेशियल से आपकी त्वचा की रंगत निखरती है, त्वचा मुलायम होती है, और झुर्रियां भी कम होती हैं। साथ ही यह ब्लैकहेड और व्हाइटहेड की समस्या को भी कम करता है।

घर पर फेशियल करने की विधि – स्टेप बाय स्टेप

  1. चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करें
    सबसे पहले अपने चेहरे को हल्के फेस वॉश से धोएं ताकि गंदगी और मेकअप हट जाए। यह फेशियल करने की पहली और सबसे जरूरी स्टेप है।
  2. भाप लें (Steam)
    एक बर्तन में गर्म पानी लेकर चेहरे के करीब रखें और लगभग 5-7 मिनट तक भाप लें। इससे आपकी त्वचा के पोर्स खुल जाएंगे और गंदगी बाहर आने लगेगी।
  3. स्क्रब करें
    भाप लेने के बाद, एक अच्छा स्क्रब लेकर धीरे-धीरे चेहरे पर मसाज करें। इससे मृत त्वचा हटेगी और त्वचा तरोताजा लगेगी।

    Last update on 2024-10-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

  4. मास्क लगाएं
    अपने स्किन टाइप के अनुसार एक फेस मास्क लगाएं। होममेड मास्क जैसे हल्दी और दही का मिश्रण या आप बाजार से कोई अच्छा मास्क भी ले सकते हैं। मास्क को 15-20 मिनट तक लगाकर रखें।
  5. मॉइस्चराइजर लगाएं
    मास्क हटाने के बाद, चेहरे को ठंडे पानी से धोकर हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा में नमी बनी रहे।
Facial Massage Steps
Facial Massage Steps

 

फेशियल करते समय ध्यान रखें ये बातें

  • हमेशा साफ़ और स्टरलाइज़्ड उपकरणों का उपयोग करें।
  • अगर आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है, तो भाप लेने या स्क्रब लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • सप्ताह में एक बार फेशियल करना सही रहता है, ज्यादा बार करने से त्वचा नुकसान हो सकती है।

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1: फेशियल करने के बाद किन चीज़ों से बचना चाहिए?
A: फेशियल के बाद त्वचा को सीधी धूप से बचाएं और भारी मेकअप लगाने से बचें।

Q2: क्या फेशियल से दाग-धब्बे दूर होते हैं?
A: हाँ, नियमित फेशियल से दाग-धब्बों में कमी आ सकती है लेकिन इसे अन्य स्किन केयर के साथ भी करना चाहिए।

निष्कर्ष

फेशियल करने की विधि (facial karne ki vidhi) और फेशियल करने का तरीका (facial karne ka tarika) घर पर अपनाना आसान है और यह आपकी त्वचा को सुंदर बनाए रखता है। उपरोक्त स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें और अपनी त्वचा की नियमित देखभाल करें।

खुद का फेशियल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी या दही और हल्दी का मिक्सर प्रयोग में ले सकते है। चहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चहरे पर इसे लगा कर 10-15 मिनट के लिए रख ले और जब सुख जाए तब चहरे को अच्छी तरह से धो लें। 

फेशियल करने से पहले चेहरे पर यदि बाल हो तो उन्हे हटा लेना चाहिए। और बहुत से एक्सपर्ट फेशियल से पहले ब्लीच करने की राय देते है। क्योंकि इससे त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कण और डेड स्किन दूर हो जाती है। और फेशियल अच्छी तरह से काम करता है।  

 

दही चेहरे पर पड़ी झुरीयों और डेड स्किन के लिए बहुत लाभप्रद है। दही से फेशियल करने के लिए आप एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाए अंगुलियों को सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से घुमाए। चाहे तो चावल के आटते को भी दही में मिक्स कर सकते है। 

बेसन के दानों में प्राय एबसोर्व करने की क्षमता होती है। बेसन से बने फेश पैक को चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे पर जमें धूल मिट्टी के कण और डेड सेल्स को एबसोर्व कर के दुर कर देता है। और चेहरे पर एक नेचुरल चमक लाता है।

सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी सुखी हो जाती है।  इसके लिए स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद किसी ढंग की क्रीम से मसाज कर के मास्क लगा लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से गुलाब जल युक्त पानी से पोंछ लें। 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। एलोवेरा के रस के साथ नींबू को मिलाकर इसे चेहरे पर लगा कर चेहरे पर अंगुलियों को अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देरी तक रहने दें उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो दें। 

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

गोरा होने के लिए आप गोल्ड या डायमंड फेशियल का उपयोग कर सकते है। किसी बेहतर फेशियल का प्रयोग करने पर धूल मिट्टी और धूप के कारण त्वचा पर आया कालापन दूर हो जाता है। और डायमंड फेशियल त्वचा में भारी चमक देता है।

डायमंड फेशियल अलग अलग ब्रांड में अलग अलग कीमत का होता है। इसकी कीमत 1500 से लेकर 10000 तक की भी होती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड का डायमंड फेशियल यूज करते हो।

फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस से चेहरा काला पड़ सकता है। और यदि धूप में जाना ही पड़े तो फेशियल के बाद सन स्क्रीन लगानी चाहिए जिससे धूप में जाने पर चेहरे में किसी तरह की कोई समस्या न आए।

कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झाइयाँ देखने को मिलती है। इसको दूर करने के लिए फेशियल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप सिल्वर फेशियल का उपयोग कर सकते है और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो पर्ल फेशियल का प्रयोग किया जा सकता है। 

घर पर ब्लीच करने के लिए आप हल्दी और दही के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसी के साथ किसी कंपनी का ब्लीच पाउडर लाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के बाद टिस्यू पेपर से पोंछ कर चेहरे को धो लें।  

हर महीने पार्लर पर फेशियल करवाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। क्योंकि पार्लर पर विभिन्न ब्रांड के फेशियल पेक का उपयोग किया जाता है। जिसमें अनेकों तरह के केमिकल होते है जो त्वचा को कमजोर बनाते है और त्वचा संबंधी समस्या पैदा करते है। 

ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर उसे फेशियल के रूप में यूज में लिया जा सकता है। इन दोनों को मिलाकर कर रात में सोने से पहले लगा दें और सुबह मुहँ को अच्छी तरह से धो दें। इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आती है। 

घरेलू फेशियल करने के लिए पहले चेहरे पर यदि बाल हो उसे हटा लें। उसके बाद किसी स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धो दें। चेहरे को धोने के बाद जो भी मास्क आप यूज कर रहे है उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट  तक सूखने डे और उसके बाद चेहरा धोलें। 

घर पर गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले यदि चेहरे पर कोई बाल वगैरह हो तो। इसके बाद स्क्रब से चेहरे को धो कर गोल्ड फेशियल की अच्छी तरह मसाज कर लें। मसाज से पहले ब्लीच भी कर सकते है।  

चेहरे पर दही लगाना काफी हद तक फायदे मंद हो सकता है लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको चेहरे पर दही लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस से मुहासे एर फुंसिया होने का डर रहता है। और यदि चेहरे पर अधिक मात्रा में कीले है तब भी दही लगाने से परहेज करना चाहिए। 

बेसन और दही का फेस पैक एक नेचुरल फेश पैक है जो चेहरे की झुरीयों और डेड सेल्स को दूर करने के साथ साथ चेहरे में एक नेचुरल चमक लाता है। इसके उपयोग के बाद आपको किसी तरह के मॉसराइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह त्वचा का रूखा सूखापन दूर कर देगा।  

रोजाना चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धोना चाहिए जिससे त्वचा पर जमे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाए। फेशवाश से चेहरे को धोने के बाद उसमें रूखा पन आजाता है अतः इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे मोश्चराइजेशन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

 

फेशियल कैसे कराये? | Facial Karne Ke Tarike

फेशियल कैसे कराये?

जब भी फेशियल करने की बात होती है कि फेशियल कैसे करे या कराऐ। आप चाहे तो किसी अच्छे पार्लर मे फेशियल कर सकती है। या घर पर भी आप किसी की मदद लेकर कम खर्च मे घर पर फेशियल करवा सकती है। हम आप को नीचे बता रहे है फेशियल करवाने का तरीका जिसकी मदद से आप घर बैठे फेशियल करवा सकती है। पहले आप किसी भी अच्छी कंपनी का फेशियल किट खरीद ले या नही तो घर के समान से भी फेशियल करवा सकती है।

Facial Steps In Hindi Language | Facial Karne Ka Tarika Hindi Me

  • क्लींजिग
  • स्क्रब
  • मसाज
  • मास्क

क्लींजिग

सबसे पहले आप अपने चहरे को अच्छी तरह पानी से धो ले और फिर सूखे कपडे से पोंछ लें। अब आप थोड़ा सा गुलाबजल ले और रुई की सहयता से पूरे चहरे पर लगा क अच्छे से साफ़ करवा ले ताकि चेहरा अच्छे से साफ़ हो जाये।

चेहरे को साफ़ करवाने के लिए आप गुलाबजल या क्लीन्ज़र या फिर १ चम्मच शहद और १/२ नीबू का पेस्ट बना के भी अपने चेहरे को साफ़ कर सकते है। इस के बाद अपना चेहरा पानी से धो ले और हलके हाथ से चेहरे को पोंछ ले।उसके बाद आप गर्म पानी ले, और उस पानी से भाप ले इस प्रकार आपके चहरे के छिद्र खुल जायेंगे।

Last update on 2024-10-17 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

स्क्रब

स्क्रबिंग
स्क्रबिंग

अब आप स्क्रब करवायेगे इसके लिए आप बजार से किसी अच्छी कंपनी का स्क्रब यूज कर सकती है। या घर का बना स्क्रब भी यूज कर सकती है इसके लिए आपको चाहिए- थोड़ा सा नमक और थोड़ी सी शक्कर । शक्कर को हल्का पीस ले या क्रंच कर ले । अब नमक और  शक्कर दोनों को मिला ले और रोज़ना जो क्रीम का इस्तेमाल आप करती है उस मे मिला कर अपने चेहरे पर लगा ले इस प्रकार आप घर पर ही स्क्रब कर सकते है। स्क्रब को आप अपने चेहरे पर इस स्क्रब को उंगलियों की सहायता से गोल घूमते हुए पूरे चेहरे पर लगाए और चिन यानि की ठोड़ी पर भी घूमते हुए ही लगाए और फिर गर्दन पर ले जाये आपके चेहरे पर ठोड़ी और गर्दन भी मुख्य पार्ट होते है दोनों के रंग में अन्तर नहीं होना चाहिए इस लिए आप इस स्क्रब को अपनी गर्दन पर भी करवाये।आखिर में आप पानी से चेहरा धो ले और हलके हाथ से पोंछ ले।

Last update on 2024-10-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

मसाज

स्क्रब के बाद आप चेहरे पर मसाज कराये, मसाज के लिए आप आल परपज क्रीम को यूज कर सकती है जिस तरह स्क्रब को यूज किया है वैसे ही आपको क्रीम से हल्के हाथो से मसाज करवाये।

MINISO Facial Cleansing Brush Facial Wash Massage, Face Brush for Exfoliating and Deep Pore Cleansing, Random Color
  • Engineered for ease, our MINISO skin cleansing facial brush features an ergonomic handle that makes cleansing, exfoliating & massage effortless. Finished with stabilizing base for stand-alone storage.
  • Add your favorite facial cleanser and use small circular motions all over the face area and chin. Alternate sides for best results. Note: Our brushes are available in 3 colours , they are purple, pink and light green. Random color will be shipped.
  • Multifunctional face cleansing and massage brush
  • Ultra soft hair for deep cleasing and exfoliating. Effectively to clean makeup
  • Massage your face once a day with this MINISO cleasing brush to improve circulation and collagen, best anti-aging secret for your skin!

Last update on 2024-10-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

मास्क

मसाज के बाद आप मास्क का इस्तेमाल करे आप मास्क बाजार से भी ले सकती है या मास्क घर पर भी बना सकती है। इसके लिए आपको चाहिए- 3 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच चंदन पाउडर, कुछ बुदे गुलाब जल तीनो को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लेप लगाऐ सुखने के बाद धो ले। मास्क लगाने से ये उन खुले हुए छिद्रो से सारी गंदगी को भर निकल देता है और आपको एक साफ़ और सुन्दर चेहरा यानि की चेहरा काफी हल्का महसूस होता है।

Last update on 2024-10-17 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

ध्यान रखे फेशियल के समय आपके बाल आपके चेहरे पर नहीं आये क्योकि उस से फेशियल के समय बाधा हो सकती है।

खुद का फेशियल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी या दही और हल्दी का मिक्सर प्रयोग में ले सकते है। चहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चहरे पर इसे लगा कर 10-15 मिनट के लिए रख ले और जब सुख जाए तब चहरे को अच्छी तरह से धो लें। 

फेशियल करने से पहले चेहरे पर यदि बाल हो तो उन्हे हटा लेना चाहिए। और बहुत से एक्सपर्ट फेशियल से पहले ब्लीच करने की राय देते है। क्योंकि इससे त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कण और डेड स्किन दूर हो जाती है। और फेशियल अच्छी तरह से काम करता है।  

 

दही चेहरे पर पड़ी झुरीयों और डेड स्किन के लिए बहुत लाभप्रद है। दही से फेशियल करने के लिए आप एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाए अंगुलियों को सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से घुमाए। चाहे तो चावल के आटते को भी दही में मिक्स कर सकते है। 

बेसन के दानों में प्राय एबसोर्व करने की क्षमता होती है। बेसन से बने फेश पैक को चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे पर जमें धूल मिट्टी के कण और डेड सेल्स को एबसोर्व कर के दुर कर देता है। और चेहरे पर एक नेचुरल चमक लाता है।

सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी सुखी हो जाती है।  इसके लिए स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद किसी ढंग की क्रीम से मसाज कर के मास्क लगा लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से गुलाब जल युक्त पानी से पोंछ लें। 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। एलोवेरा के रस के साथ नींबू को मिलाकर इसे चेहरे पर लगा कर चेहरे पर अंगुलियों को अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देरी तक रहने दें उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो दें। 

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

गोरा होने के लिए आप गोल्ड या डायमंड फेशियल का उपयोग कर सकते है। किसी बेहतर फेशियल का प्रयोग करने पर धूल मिट्टी और धूप के कारण त्वचा पर आया कालापन दूर हो जाता है। और डायमंड फेशियल त्वचा में भारी चमक देता है।

डायमंड फेशियल अलग अलग ब्रांड में अलग अलग कीमत का होता है। इसकी कीमत 1500 से लेकर 10000 तक की भी होती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड का डायमंड फेशियल यूज करते हो।

फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस से चेहरा काला पड़ सकता है। और यदि धूप में जाना ही पड़े तो फेशियल के बाद सन स्क्रीन लगानी चाहिए जिससे धूप में जाने पर चेहरे में किसी तरह की कोई समस्या न आए।

कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झाइयाँ देखने को मिलती है। इसको दूर करने के लिए फेशियल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप सिल्वर फेशियल का उपयोग कर सकते है और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो पर्ल फेशियल का प्रयोग किया जा सकता है। 

घर पर ब्लीच करने के लिए आप हल्दी और दही के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसी के साथ किसी कंपनी का ब्लीच पाउडर लाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के बाद टिस्यू पेपर से पोंछ कर चेहरे को धो लें।  

हर महीने पार्लर पर फेशियल करवाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। क्योंकि पार्लर पर विभिन्न ब्रांड के फेशियल पेक का उपयोग किया जाता है। जिसमें अनेकों तरह के केमिकल होते है जो त्वचा को कमजोर बनाते है और त्वचा संबंधी समस्या पैदा करते है। 

ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर उसे फेशियल के रूप में यूज में लिया जा सकता है। इन दोनों को मिलाकर कर रात में सोने से पहले लगा दें और सुबह मुहँ को अच्छी तरह से धो दें। इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आती है। 

घरेलू फेशियल करने के लिए पहले चेहरे पर यदि बाल हो उसे हटा लें। उसके बाद किसी स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धो दें। चेहरे को धोने के बाद जो भी मास्क आप यूज कर रहे है उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट  तक सूखने डे और उसके बाद चेहरा धोलें। 

घर पर गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले यदि चेहरे पर कोई बाल वगैरह हो तो। इसके बाद स्क्रब से चेहरे को धो कर गोल्ड फेशियल की अच्छी तरह मसाज कर लें। मसाज से पहले ब्लीच भी कर सकते है।  

चेहरे पर दही लगाना काफी हद तक फायदे मंद हो सकता है लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको चेहरे पर दही लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस से मुहासे एर फुंसिया होने का डर रहता है। और यदि चेहरे पर अधिक मात्रा में कीले है तब भी दही लगाने से परहेज करना चाहिए। 

बेसन और दही का फेस पैक एक नेचुरल फेश पैक है जो चेहरे की झुरीयों और डेड सेल्स को दूर करने के साथ साथ चेहरे में एक नेचुरल चमक लाता है। इसके उपयोग के बाद आपको किसी तरह के मॉसराइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह त्वचा का रूखा सूखापन दूर कर देगा।  

रोजाना चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धोना चाहिए जिससे त्वचा पर जमे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाए। फेशवाश से चेहरे को धोने के बाद उसमें रूखा पन आजाता है अतः इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे मोश्चराइजेशन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

 

error: Content is protected !!