हाथ पांव गोरा करने का तरीका आसान और असरदार

हाथ पांव गोरा करने का तरीका आसान और असरदार

आजकल गर्मी और प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि उसका असर हमारी त्वचा पर बहुत ज्यादा पड़ने लगा है। जिससे त्वचा पर कालेपन की समस्या भी बढ़ गई है। व्यस्त रहने के कारण हम हाथ पांव का उतना ध्यान नहीं रख पाते जितना की चेहरे की त्वचा का रखते हैं। जिसकी वजह से हाथ पांव का कालापन धीरे धीरे बढ़ता जाता है। काले हाथ पांव से आपकी पर्सनेलिटी पर बुरा असर पड़ता है। हाथों और पावों को गोरा करने के लिए आपको कुछ ज्यादा सामान नहीं चाहिए। घर पर पड़े सामान से कुछ आसान और घरेलू नुस्खे आजमाकर आप हाथों और पैरो का कालापन दूर कर सकते है। तो आइये आज हम जानते है की क्या है हाथ पांव गोरा करने का तरीका जो है बेहद ही आसान और और असरदार भी।

और पढ़ें: चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय-Chehre Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay

हाथ पांव गोरा करने का तरीका-Hath Paon Gora Karne Ka Tarika In Hindi

हाथों की सुंदरता बढ़ाएगा चन्दन, खीरे, टमाटर और नींबू का पेस्ट

  • हाथों पैरों से कालेपन को दूर करने के लिए 2 चम्मच चन्दन पाउडर में टमाटर, खीरे और नींबू के रस को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट को हाथ पैर पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दीजिए और फिर बाद पानी से धो लीजिए। इस पेस्ट को एक हफ़्ते में दो बार जरूर इस्तेमाल करें।

हाथ पांव गोरा करने का तरीका है बादाम का पेस्ट और निम्बू

  • चार बादाम भिगोकर छिलका उतार कर पीस लीजिए।
  • फिर इसमें 3-4 बूदें नींबू का रस, 1 चम्मच दूध और आधा चम्मच बेसन को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाइए और अपने हाथ पैरों पर लगा दीजिए।
  • फिर सूखने पर पानी से धो लीजिए।

और पढ़ें: सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है-Sabse Accha Face Wash Kaun Sa Hai

हाथों की सुंदरता बढ़ाएगा दूध, ग्लिसरीन और नींबू का रस

  • कटोरी में दूध, ग्लिसरीन, नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर अपने हाथ और पैर पर लगाइए।
  • सूख जाने पर पानी से धो लीजिए।
  • दूध और नींबू को प्राकृतिक ब्लीच मानते हैं तो इस उपाय से आपके हाथ पैर साफ और नर्म होंगे।

हाथ पांव गोरा करने का तरीका है संतरे का पेस्ट

संतरे
संतरे
  • पहले संतरे के सूखे छिलकों को पीस लीजिए।
  • फिर इस पाउडर में दूध मिलाकर अपने हाथ और पैरों पर पेस्ट बनाकर लगाइए।
  • जब सुख जाए तब धीरे से रगड़ते हुए पानी से धो लें।
  • इस पेस्ट को लगाने से आपके हाथ और पैरों से कालापन खत्म हो जाएगा और सॉफ्ट भी होंगे।

और पढ़ें: डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के उपाय | Dark Circle Khatam Karne Ka Tarika

हाथों की त्वचा गोरी करने के उपाय है मीठे तेल से मालिश

हाथो को गोरा करने के घरेलू नुस्खे है शहद और नींबू

  • हाथ पैरों की त्वचा को गोरा करने के लिए शहद और निम्बू का रस एक बहुत असरदार उपाय माना जाता है ।
  • शहद आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है और नींबू ब्लीचिंग का काम करता है।
  • निम्बू के रस में त्वचा को गोरा करने वाले गुण मौजूद होते हैं।
  • इससे आप अपने हाथ पैरों को गोरा बना सकते हैं।
  • इसे दिन में 2 से 3 बार अपने हाथों पर आधे घंटे के लिए लगाइए और फिर धो लीजिए।
  • जिससे आपके हाथ गोरे और सुन्दर हो जाते हैं और हाथो के बाल भी कम होते हैं।

और पढ़ें: जानिए क्या है होठों का कालापन दूर करने का तरीका और घरेलू नुस्खे

हाथ पांव गोरा करने का तरीका है बेसन, निम्बू का रस और गुलाब जल का पेस्ट

  • एक और अच्छा उपाय ये है कि बेसन में निम्बू का रस और गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कीजिए।
  • इस पेस्ट को अपने हाथो पर सूखने तक लगाइए फिर हल्का रगड़कर धो लीजिए।
  • इस पेस्ट को रोजाना एक बार इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपके हाथ पैर गोरे और खूबसरत बन जायंगे।

हाथो को गोरा करने के घरेलू नुस्खे है दूध और सेंधा नमक

  • हाथों और पैरों के कालेपन को दूर करके उन्हें गोरा और मुलायम बनाने के लिए दूध और सेंधा नमक का इस्तेमाल करें।
  • इसके लिए पहले 2 चम्मच सेंधा नमक में 2 चम्मच कच्चा दूध मिला लीजिए।फिर आप चाहे तो इस पेस्ट में 1 चम्मच शहद भी मिला सकते हैं।
  • पेस्ट तैयार हो जाने पर इससे अपने हाथों और पैरों पर हल्के हाथों से स्क्रब करें।
  • इस पेस्ट के उपयोग से बहुत ही जल्दी आपके हाथों पैरों से कालापन दूर हो जाएगा और वे गोरे और खूबसूरत हो जाएंगे।

और पढ़ें: रंगत निखारने वाली हिमालय फेयरनेस क्रीम के फायदे

हाथों का रंग गोरा करने के उपाय है दलिया और जैतून का तेल

  • हाथ पैरों को गोरा करने के लिए दलिया का उपयोग करने से बहुत फायदा होता है।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपके हाथ और पैरों की त्वचा कोमल भी बन जाए तो इसके लिए दलिये को पानी में उबालकर फिर उसमें एक चम्मच जैतून का तेल मिला लीजिए।
  • फिर इस मिश्रण को कम से कम आधे घंटे तक हाथ और पैरों पर लगा रहने दीजिए और फिर पानी से इसे धो लें।
  • इसका एक बार उपयोग करके ही आप अपने हाथो और पैरों में बहुत फर्क महसूस करेंगे।

Frequently Asked Questions in Hindi – सामान्य प्रश्न

हाथो को कैसे गोरा करे?

आइए जानते हैं अपने हाथों को किस प्रकार गोरा किया जा सकता है - 1.बेसन - दो चम्मच बेसन में थोड़ा सा कच्चा दूध और चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करके उसे हाथों पर लगाने से हाथों का रंग गोरा होता है। 2.नींबू -नींबू के रस में चीनी अथवा नमक मिलाकर हाथों पर रगड़ने से हाथों का कालापन दूर होता है । 3. टमाटर - टमाटर के रस में थोड़ा-सा नींबू का रस मिला कर हाथों पर मसाज करें इससे हाथों का रंग गोरा होता है । इसके अलावा कच्चे दूध से हाथों पर मसाज करने से भी उसका रंग गोरा होता है।

पैरों को कैसे गोरा करें?

पैरों को गोरा कैसे बनाये? आइऐ जानते है..... 1.रात को सोने से पहले पैरों को गुनगुने पानी से धोये ।और क्रीम लगा कर सोये इससे पैरो की त्वचा नर्म और मुलायम रहेगी साथ ही पैरों को गोरा भी बनाऐ रखेगी 2.नहाने दस मिनट पहले एक चम्मच नींबू का रस,एक चम्मच खीरे के रस में हल्दी मिलाकर मसाज करे ।और कुछ समय रख कर नहा ले । 3.एक चम्मच ऐलोवेरा जैल और एक चम्मच बादाम का तेल मिला कर हफ्ते में दो बार मसाज करें। पैर गोरे रहेंगे। 4. दो चम्मच चीनी में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच गुलाबजल मिला कर हल्के हाथों से स्क्रब करें और साफ पानी से धोये।

हाथ पैर के कालेपन को दूर कैसे करें?

1.हाथ पैर का कालापन दूर करने के लिये कच्चे दूध में जायफल धिसकर लगाने से पुराने काले निशान मिट जाते है साथ ही हाथ पैर का कालापन भी दूर हो जाता है । 2. एक चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर रोज कालेपन वाली जगह हाथ पैरों पर लगाये इसके नियमित प्रयोग से कालापन हटने लगेगा। 3. संतरे के छिलके सुखाकर पीस ले फिर रोज एक चम्मच संतरे के छिलके में थोड़ा दूध मिला कर हाथ पैरों पर लगा ले और सूखने के बाद धोले ।कालापन कम होने लगेगा ।

गोरे होने के लिए क्या किया जाता है?

गोरे होने के उपाय क्या है ? आइऐ जानते 1.आधा चम्मच शहद में नींबू का रस मिलाकर रात में लगाये और सुबह ठण्डे पानी से धोये । 2. अधपके केले में कच्चा दूध मिलाकर मसाज करे और दस मिनट बाद धोले । 3 . आटे के चोकर में बादाम का तेल , चंदन का बुरादा , गुलाब जल , मसूर की दाल का पाउडर मिला कर रोज उबटन करें ।त्वचा गोरी और मुलायम बनेगी 4.चावल का आटा उसमें आधा चम्मच शहद मिलाये और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना ले और अपने चेहरे, हाथ , पैरो पर लगाये और सूखने पर धोले । रंगत निखर कर आयेगी

जानिए क्या है मुनक्का के बीज के फायदे आपकी सेहत के लिए

मुनक्का के बीज खाने से फायदा

आज हम आपको मुनक्का के बीज के फायदे के बारे में बताएंगे। मुनक्का के बीज में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व जैसे की मेग्नीशियम, सोडियम, पोटेशियम, जस्ता, फास्फोरस, मैगनीज, आयरन और कैल्शियम आदि पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक और फायदेमंद होते हैं। दिखने में मुनक्का बहुत छोटी होती है पर बहुत ही गुणकारी होती है। मुनक्का में वसा की मात्रा ना के बराबर होती है। मुनक्का खाने में हल्की और सुपाच्य होती है।

मुनक्का को बड़ी दाख (रेजिन) के नाम से भी जाना जाता है। साधारण दाख यानि किशमिश और मुनक्का में इतना फर्क सिर्फ इतना है कि मुनक्का बीज वाली होती है और किशमिश से अधिक गुणकारी होती है। आयुर्वेद में मुनक्का को कई रोगों की सर्वश्रेष्ठ औषधि माना गया है।

मुनक्का के बीज के फायदे

मुनक्का के बीज से आपको यह सब फायदे मिलते हैं जिनको जानकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे।

नोट – यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई बीमारी है तो मुनक्का के बीज का सेवन करने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह जरूर से लें।

आंखों के लिए उपयोगी

मुनक्का के बीज में प्रचुर मात्रा में विटामिन A पाया जाता है जो हमारी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मुनक्का में बीटा कैरोटीन पाया जाता है। विटामिन A और बीटा कैरोटीन से हमारी आंखों की रोशनी बढ़ती है। 5-7 मुनक्का को रात में पानी में भिगो कर रख दें और सुबह उठकर इसका सेवन करे।

विटामिन A
विटामिन A

त्वचा के लिए उपयोगी

मुनक्का के बीज में प्रचुर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाया जाता है जो हमारे शरीर की त्वचा पर होने वाले नुकसान से बचाता हैं और मुनक्का के बीजों का रोजाना सेवन करने से आपकी हमारी त्वचा स्वस्थ एवं चमकदार बन जाती है। रात में मुनक्के को पानी में भिगो कर रख दे। सुबह इस पानी को भी पिए। मुनक्के का पानी हमारे शरीर में मौजूद टॉक्सिन बाहर निकालकर शरीर को डिटॉक्स करता है, जिससे हमारी त्वचा चमकदार बनती है।

यौन दुर्बलता को दूर करने में सहायक

मुनक्का के बीज में प्रचुर मात्रा में एमिनो एसिड पाया जाता है जो हमारे शरीर में यौन दुर्बलता को दूर करने में सहायता प्रदान करता है।

हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक

मुनक्का के बीज में प्रचुर मात्रा में पोटेशियम व कैल्शियम पाया जाता है। मुनक्का के बीज हमारी हड्डियों को और मजबूत बनाता है। कैल्शियम की कमी के कारण हमारे शरीर में जो रोग होता है वह हमारी हड्डियों को कमजोर व नाजुक बना देता है।

बालों को स्वस्थ रखने में सहायक

मुनक्का के बीज में प्रचुर मात्रा में आयरन पाया जाता है जो हमारे बालों के लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि आयरन की कमी के कारण हमारे बाल झड़ने लगते हैं और बालो से संबंधित रोग होने लग जाते हैं।

बुखार और जुकाम को ठीक करने में सहायक

मुनक्का के बीज में प्रचुर मात्रा में फिनोलिक पायथोन्यूट्रीएंट और जर्मिशिडल के साथ साथ एंटीओक्सीडेंट जैसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर में बुखार व जुकाम जैसी बीमारियों से छुटकारा पाने में सहायता प्रदान करते है।

खून की कमी को दूर करने में सहायक

मुनक्का के बीज में प्रचुर मात्रा में कॉपर पाया जाता है जो हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में सहायता प्रदान करता है जिसके कारण हमारे शरीर में खून की बढ़ोतरी होने लगती है।

कब्ज से राहत दिलाने में सहायक

मुनक्का के बीज में प्रचुर मात्रा में फाइबर, कैल्शियम और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे तत्व पाए जाते हैं ये तत्व हमारे पेट के अंदर जाकर वहाँ का सारा पानी सोख लेते हैं जिसके कारण कब्ज जैसी गंभीर बीमारी से छुटकारा मिलता है।

ह्रदय के लिए फायदेमंद

मुनक्का के बीज में प्रचुर मात्रा मे पोटेशियम पाया जाता है जो हमारे शरीर में रक्तचाप को कम करता है पोटेशियम हमारे शरीर में रक्तचाप को कम करने के साथ-साथ इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है जिसके कारण हृदय संबंधित रोगों से छुटकारा मिलता है।

दांतो को स्वस्थ रखने में सहायक

मुनक्का के बीज में प्रचुर मात्रा में ओलेनोलिक नामक एसिड पाया जाता है जो हमारे शरीर में जाकर दांतों को सुरक्षित लगता है और इसके साथ-साथ हमारे दांतो को मजबूत रखने में भी सहायता प्रदान करता है।

बच्चों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

मुनक्का के बीज बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। बहुत बार देखा जाता है कि बच्चे महीने में 5 से 6 बार बीमार पड़ जाते हैं।  मुनक्का के बीजों का सेवन करने से उन रोगों से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है।

गले के संबंधित रोगों को दूर करने में सहायक

मुनक्का के बीज में प्रचुर मात्रा में एंटी बैक्टीरिया नामक तत्व पाए जाते है जो हमारे गले के लिए बहुत फायदेमंद होते है क्योंकि यह हमारे गले में होने वाली खराश व खुजली जैसी बीमारियों को ठीक करने में सहायता प्रदान करता है।

यदि आप रोजाना मुनक्का के बीजों का सेवन करते हैं या रोजाना मुनक्का के बीजों को खाते हैं तो आपको यह सब फायदे मिलेंगे।

यदि आपका मुनक्का के बीजों से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।  हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे ।

मुनक्का के बीजों की यह जानकारी अपने दोस्तों और अपनी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी मुनक्का के बीजों के फायदों के बारे में पता चल सके।

सामान्य प्रश्न

क्या मुनक्का के बीज खाने चाहिए?

मुनक्का के बीजों का सेवन करना चाहिए ।मुनक्का के बीजों में प्रचुर मात्रा में कॉपर पाया जाता है जो शरीर में खून की कमी का दूर करता है। मुनक्का के बीजों में प्रचुर मात्रा में फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो कब्ज की समस्या को दूर करते हैं, मुनक्का के बीज में पोटेशियम पाया जाता है जो रक्तचाप को नियंत्रित करता है , यह हृदय रोगों में भी बहुत लाभदायक है। मुनक्का के बीजों का प्रयोग फायदेमंद तो है परंतु अधिक मात्रा में मुनक्का के बीजों का सेवन करने से हमारे शरीर में मोटापा बढ़ सकता है और मधुमेह की समस्या भी हो सकती हैं। मुनक्का के बीजों में पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्वों को हमारा शरीर आसानी से पचा नहीं सकता मुझे अधिक सेवन से हमें पेट फूलना उल्टी और गैस की समस्या भी होती है ।

मुनक्का का सेवन कैसे करना चाहिए?

मुनक्का हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक है। मुनक्का की तासीर गर्म होती हैं इसलिए अधिकांश इसका सेवन सर्दियों में किया जाता है। मुनक्का का सेवन करने से पहले उसे रात भर पानी में भिगोकर रखना चाहिए और सुबह खाली पेट इसका सेवन करना चाहिए । मुनक्का का सेवन गर्मियों में भी किया जा सकता है परंतु गर्मियों में इसका सेवन बहुत ही सीमित मात्रा में करना चाहिए । आप यदि चाहे तो सर्दियों में रात में भी मुनक्का का सेवन कर सकते हैं इसके मुनक्का को चार से पांच घंटे पानी में भिगो कर रखें और उसके बाद में दूध के साथ इन भीगे हुए मुनक्का का सेवन करें। यह शरीर में खून की कमी को दूर करने का रामबाण उपाय है।

खाली पेट मुनक्का खाने से क्या क्या बीमारी खत्म होगी?

रोजाना सुबह खाली पेट भीगे मुनक्का खाना बहुत लाभदायक होता है। मुनक्का में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत करता है । मुनक्का का सेवन शरीर में रक्त की कमी को दूर करता है । मुनक्का में फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो कब्ज की समस्या को दूर करते हैं। मुनक्का में विटामिन ए और बीटा कैरोटीन पाया जाता है जो नेत्र ज्योति को बढ़ाता है । मोटापे की समस्या से ग्रसित लोगों के लिए मुनक्का बहुत ही लाभदायक होता है। खाली पेट भीगे मुनक्का खाने से त्वचा चमकदार होती है। ह्रदय रोग में भी है लाभदायक है और यह उच्च रक्तचाप की समस्या को भी दूर करता है।

मुनक्का और किशमिश में कौन ज्यादा फायदेमंद है?

मुनक्का और किशमिश दोनों ही अंगूर से बनते हैं और बहुत लाभदायक होते हैं परंतु यदि दोनों के बीच तुलना की जाए तो आयुर्वेद के अनुसार मुनक्का अधिक फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर के लगभग सभी अंगों के लिए लाभदायक होते हैं । मुनक्का में किशमिश की तुलना में आयरन और कैल्शियम ज्यादा होता है जो शरीर में रक्त की कमी को दूर करता है। किशमिश में अम्लीयता पाई जाती है जो एसिडिटी की समस्या को बढ़ावा देती है वहीं मुनक्का में फाइबर पाया जाता है जो पेट की समस्याओं को दूर करता है । पोषक तत्वों की बात की जाए तो मुनक्का में किशमिश की तुलना में अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं इसलिए इसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है ।

दूध में मुनक्का खाने से क्या होता है?

दूध के साथ मुनक्के का सेवन करने से कई लाभ हैं । रोजाना रात को दूध के साथ मुनक्के को उबालकर पीने से शरीर में रक्त की कमी दूर होती है। दूध के साथ मुनक्के का सेवन करने से नींद अच्छी आती है, यह कब्ज की समस्या को भी दूर करता है । यदि सर्दी जुकाम की समस्या से पीड़ित है तो दूध के साथ मुनक्का को उबालकर उसका सेवन करें यह सर्दी जुकाम को खत्म कर देगा । दूध के साथ मुनक्के का सेवन गठिया रोग के लिए भी लाभदायक होता है इससे हड्डियां भी मजबूत होती हैं और यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है ।

मुनक्का और किशमिश में क्या अंतर है?

मुनक्का और किशमिश दोनों अंगूर से बनते हैं फिर भी दोनों के गुणों और आकार में काफी अंतर होता है । सामान्य रूप से किशमिश बीज रहित और पीले हरे रंग के साथ छोटी होती है। दूसरी ओर मुनक्का बड़ा, बीज के साथ भूरे या हल्‍के काले रंग का होता है। किशमिश छोटे अंगूरों को सुखाकर तैयार की जाती है जबकि मुनक्का लाल रंग के बड़े अंगूरों को सुखाकर तैयार की जाती है इसमें बीज भी होता है ।

जानिए क्या है पपीता खाने के फायदे और पपीता खाने का सही समय

पपीता खाने के फायदे

आयुर्वेद के अनुसार सभी फलों को खाने का अलग अलग समय निश्चित किया हुआ है, जब हम निश्चित समय पर ही उन फलों का सेवन करते है तो वो हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा लाभगदायक हो जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे की पपीता खाने का सही समय क्या होता है ओर पपीता खाने के फायदे क्या होते है।

आयुर्वेद के अनुसार हमे फलों का सेवन सुबह से समय में करना चाहिए जो हमारे लिए बहुत लाभदायक होता है। यदि हम फलों का सेवन शाम के समय में करते है तो इससे हमारे पाचन क्रिया पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है ।

पपीता खाने का सही समय

पपीते का सेवन करना का सही समय होता है सुबह के 5 से 9 बजे के बीच में या हमे नाश्ते में पपीते का सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे हमे पूरे दिन ऊर्जा मिलती रहती है और हमे थकान महसूस नही होती है ।

पपीता खाने के फायदे

यदि आप रोजना पपीते का सेवन करते है तो आपको ये सब फायदे मिलते है।

त्वचा के लिए लाभदायक

पपीते में ऐसे बहुत सारे तत्व होते है जो हमारे शरीर की त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होते है। आप पपीते को खाने के साथ अपनी त्वचा पर किसी क्रीम की तरह लगा भी सकते हो, जिससे आपकी त्वचा पर उपस्थित मृत कोशिकाएं हटने लगेगी ओर परिमाण स्वरूप आपकी त्वचा का निखार बढ़ने लगेगा।

कैंसर के उपचार में

पपीता में लाइकोपिन, कैरोटिनॉइड, एंटीऑक्सिडेंट, बीटा-क्रिप्टोक्साथीन और बीटा कैरोटिन आदि तत्व पाए जाते है जो कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से लड़ने में आपको सहायता प्रदान करते है। पपीते में आइसोथियोसाइनेट्स नामक एक तत्व पाया जाता है जो कार्सिनोजेंस नामक तत्व को खत्म करने का काम करता है।

पपीता
पपीता

प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाना

पपीते में एंटीऑक्सिडेंट, प्रोटीन, विटामिन E , C और A ये सब तत्व बहुत ज्यादा मात्रा में पाये जाते है, जिनसे WBC (स्वेत रक्त कोशिका) में बढ़ोतरी होती है प्रतिरक्षा तंत्र और मजबूत होने लगता है ।

दिल के लिए लाभदायक

पपीते में विटामिन A , C और E ,एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर आदि बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। फाइबर हमारे शरीर में उपस्थित हानिकारक कोलेस्ट्राल के स्तर को कम करता है जिससे आपको हार्ट अटेक जैसी दिल की बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है।

बालों के लिए

पपीते के अंदर भरपूर मात्रा में खनिज, एंजाइम और विटामिन्स पाए जाते है जो हमारे बालों के वृद्धि और विकास के लिए बहुत जरुरी होते हैं, पपीते का रोजाना सेवन करना हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है इससे हमारे शरीर के बालो में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलती है ।

रक्तचाप को नियंत्रित करने में सहायक

उच्च रक्तचाप से पीड़ित व्यक्ति को रोजाना पपीते का सेवन करना चाहिए। वह बहुत लाभदायक होता है क्योंकि पपीते में पोटेशियम पाया जाता है जो हमारे शरीर में सोडियम के प्रभाव को कम करता है जिससे रक्तचाप नियंत्रण में रहता है ।

पाचन में सहायक

पपीते में प्रचुर मात्रा में पपेन नाम का एक एंजाइम पाया जाता है जो हमारे शरीर में पाचन क्रिया को बढ़ाने का काम करता है। इसके अलावा पपीते में फाइबर, बीटा कैरोटिन, विटामिन ई और फोलेट आदि तत्व पाए जाते है जो कब्ज को रोकने में सहायता प्रदान करते है ओर साथ ही कैंसर से भी बचाव करता है ।

वजन कम करने में सहायक

यदि आपका वजन ज्यादा है और आप अपने वजन को कम करना चाहते हो तो आपको रोजाना पपीते का सेवन करना चाहिए, पपीते में फाइबर, विटामिन सी, फोलेट और पोटेशियम आदि तत्व पाए जाते है जो पाचन किया को बढ़ाते है ओर पपीते में कोलेस्ट्राल और वसा दोनों बहुत ही कम मात्रा में पाए जाते है जो की वजन कम करने ये लिए बहुत ज्यादा लाभगदायक है ।

जोड़ों के दर्द में

यदि आपके जोड़ो में दर्द है तो आपको रोजाना पपीते का सेवन करना चाहिए क्योंकि पपीते में उपस्तिथ एंटी-इन्फ्लेमेटरी, पपेन और चयमोपपेन जैसे एंजाइम जोड़ो के दर्द को काफी हद तक कम करने में सहायता प्रदान करता है, पपीते के रोजाना सेवन से शरीर पर होने वाली सूजन में भी कमी आती है ।

आँखों के लिए लाभगदायक

पपीते में विटामिन A काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है जो आपकी आंखों के लिए बहुत जरूरी होता है। विटामिन A से आपकी आंखों की रोशनी बढ़ती है ओर साथ पपीते में कुछ ऐसे तत्व भी होते है जो मोतियाबिंद रोग में आपको बहुत ज्यादा राहत दिलाता है। इसके अलावा नील प्रकाश से रक्षा करने के लिए पपीते में कैरोटिनॉइड ल्यूटिन और जेक्सैंटिन भी पाया जाता है जो रेटिना को नुकसान पहुचाने से बचाता है।

तो दोस्तों आज अपने जाना की अगर आप पपीता का सेवन करते है, तो आपके शरीर को कितना फायदा होगा, साथ ही इससे आप इसके सेवन से बड़े बड़े बीमारियों से दूर रहेंगे। अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना चाहते है, तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

कैसे घटाएं वजन सिर्फ कुछ हफ्तों में बिना कुछ किये

कैसे घटाएं वजन सिर्फ कुछ हफ्तों में बिना कुछ किये

वजन को लेकर हर कोई परेशान रहता है और वजन बढ़ना प्रदूषित खानपान तथा अपने शरीर का ध्यान नहीं रखने की वजह से यह समस्या काफी ज्यादा फैल रही है। वजन घटाने के लिए कई प्रकार के उपाय जो आपको अपनी दिनचर्या में लाने होते हैं। वजन घटाने की बात जब आती है। तब आपका वजन पहले से ही ज्यादा या बड़ा हुआ हो कई लोग मोटापा घटाने के लिए कई प्रकार की मेडिसिन तथा आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दवाइयां लेते हैं। लेकिन यह दवाइयां ना के बराबर असर करती है।

मोटापा घटाने के लिए अपने खान-पान तथा शरीर का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, और इसी आधार पर आप बिना कोई दवाइयां लिए मोटापा घटा सकते हैं।

मोटापा घटाने के लिए अपनी दिनचर्या को मैं कई नियम जोड़ने होते हैं। अपनी दिनचर्या को एक व्यवस्थित तरीके से शुरू करनी होती है और टाइम टाइम पर खान-पान और वर्कआउट बहुत जरूरी है।

सुबह मेंथी का पानी

रात को एक गिलास या किसी बर्तन में थोड़ा पानी लेकर उसमें थोड़ी मेथी डाल दें। इस पानी को रात भर पड़ा रहने दें। और सुबह उठते ही मेथी निकालकर उस मेथी के पानी को पिए मेथी का पानी आपके शरीर के मोटापे को घटाने में एक अहम भूमिका निभाता है।

मेथी में anti-obesity गुण मौजूद होते हैं जो मोटापे को घटाने में अहम भूमिका निभाते हैं, तथा मेथी शरीर में उपस्थित जहरीले पदार्थों को बाहर निकालते हैं और उपापचय क्रिया को बढ़ावा देते हैं ।

ग्रीन टी

सुबह मेथी के पानी का सेवन करने के बाद दूध वाली चाय की बजाए ग्रीन टी पीए। कई बार मोटापे के वजह से भी कई तरह की सेहत संबंधी परेशानियां होने लगती है। जिसमें दिल की बीमारी भी शामिल है।

मोटापे के कारण होने वाली बीमारियों से ग्रीन टी काफी मददगार साबित होती है, और शरीर के वजन को कम करने में भी सहायता प्रदान करती है।

ग्रीन टी
ग्रीन टी

नियमित वर्कआउट

शरीर की वजन को घटाने के लिए आपकी दिनचर्या में वर्कआउट तथा मॉर्निंग वॉक को ऐड करना काफी महत्वपूर्ण होता है। मॉर्निंग वॉक तथा सुबह के वर्कआउट से आपकी शरीर की कैलोरी बर्न होती है। जिससे आपके शरीर से पसीना निकलता है।

पसीने के साथ जहरीले पदार्थ बाहर निकलते हैं, और वजन घटाने में इस प्रकार से वर्कआउट अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

संतुलित आहार

शरीर का वजन कम करने के लिए आपको संतुलित आहार का सेवन करना होता है, और संतुलित आहार भी निश्चित रखें ज्यादा खाना नहीं खाएं। वजन को कम करने के लिए संतुलित आ रहा कम मात्रा में दिन में दो-तीन बार खाएं एक बार में ही भरपेट खाना नहीं खाए।

पैक या सोडा पेय तथा फास्ट फूड से दूर रहे

सोडा पेय कोका कोला तथा अन्य प्रकार की एनर्जी ड्रिंक और फास्ट फूड से दूर रहें इन प्रकार के पदार्थों में कई ऐसे मिनरल्स उपस्थित होते हैं।

जो आपके शरीर के वजन को बढ़ाने में मदद करते हैं और वजन घटाने के लिए इस प्रकार के किसी भी पदार्थ का सेवन ना करें इसके साथ ही ज्यादा ऑयल वाले पदार्थों का सेवन भी ना करें।

रात का डिनर हल्का व 7:30 बजे से पहले करें

रात का डिनर बिल्कुल हल्का लें इसमें सलाद फ्रूट के साथ 1-2 चपाती खाए। पेट भर के रात के समय खाना नहीं खाए, तथा रात का डिनर शाम 7:30 बजे से पहले कर लें ताकि आपका भोजन सोने से पहले अच्छी तरह से पच जाए।

खाना खाने के बाद 1 घंटे से पानी पिये

जब आप खाना खाते हैं तो खाना अच्छी तरह से चबा चबा कर खाए साथ ही खाना खाने के बाद घंटे भर तक पानी नहीं पिये। यदि आप खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं तो ऐसे में आपके शरीर के पाचन तंत्र पर बहुत ज्यादा इफेक्ट पड़ता है, और पाचन तंत्र जल्दी से भोजन को पचा नहीं पाता है।

जब आपके शरीर में पाचन तंत्र जल्दी भोजन नहीं पच आएगा तो आपके शरीर में स्फूर्ति की बजाय आलस आने लगता है  शरीर के मोटापे को कम करने के लिए शरीर में स्फूर्ति होना बहुत जरूरी है जिससे शरीर की कैलोरी खर्च होती रहती है।

आपने क्या सिखा वजन घटाने के बारे में

हम उम्मीद करते है की हमने जो भी आपको वजन घटाने के बारे में बताया है, वो आपको अच्छा लगा होगा, और अगर आपके मन में इससे रिलेटेड कोई सवाल है, तो हमे कमेंट  करके पूछ सकते है।

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो प्लीज अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया पर जरुर से शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके।

घर पर फेशियल करने का तरीका Facial karne ka tarika in hindi

घर पर फ्रूट फेशियल कैसे करे

घर पर फेशियल करने का तरीका

दोस्तों अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नही है तो आप घर पर भी फेशियल कर सकती है। बस आपको जानने की जरुरत है घर पर फेशियल करने के तरीका| सबसे पहले यह जानते है कि फेशिअल से होता क्या है, यदि आप फेशिअल करती है तो आपके चहरे से गंदगी निकल जाती है और आपका चहेरा एकदम साफ हो जाता है और ग्लो करने लगता है|

तो आईये जानते है की आप घर पर ही फेशिअल कैसे कर सकते है |

Ghar Par Facial Karne Ka Tarika

  • क्लींजिग
  • स्क्रबिंग
  • टोनिंग
  • मसाज
  • फेसपैक

क्लींजिग

फेशियल का पहला स्टेप क्लींजिग होता है। जिसमे चेहरे की अच्छी तरह सफाई यानी डीप क्लीनिंग करते है। अगर आपने मेकअप किया है तो पहले मेकअप रिमूवर से उसे रिमूव कर लें फिर क्लींजिंग मिल्क या बेबी ऑयल को कॉटन बॉल में लगाकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में घुमाएं। उसके बाद फेसवॉश से चेहरा धो लें।

Last update on 2024-10-17 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

स्क्रबिंग

क्लींजिंग के बाद बारी आती है चेहरे को स्क्रब करने की ताकि डेड स्किन हट जाए। स्क्रब आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी अच्छे ब्रांड का ले सकती हैं, लेकिन स्क्रब माइल्ड ही लें। आप चाहें तो होममेड फेस स्क्रब भी लगा सकती हैं। यदि आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स ज्यादा हैं तो स्क्रब करने से पहले कॉटन के रूमाल को गरम पानी में भिगोकर चेहरे को ढंक लें, जिससे भाप की वजह से बंद पोर्स खुल जाते हैं और स्क्रब का इफेक्ट भी अच्छा आता है। फेस पर स्क्रब लगाकर सर्कुलर मोशन में करीब 3 मिनट तक मसाज करें।

Last update on 2024-10-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

स्क्रबिंग
स्क्रबिंग

टोनिंग

चेहरे को स्क्रब करने के बाद खुले हुए पोर्स को बंद करने की जरूरत होती है। इसलिए स्क्रब करने के बाद चेहरे पर टोनर या गुलाब जल लगाएं। आप चाहें तो ग्रीन टी को ठंडा करने के बाद उसे स्प्रे बोतल में डालकर उसे भी टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

मसाज

टोनिंग के बाद बारी आती है चेहरे को मसाज करने की। इससे चेहरे की त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन में ग्लो आता है। मसाज के लिए आप किसी ब्रांड की मसाज क्रीम ले सकती है या फिर कोई अच्छी क्रीम भी ले सकती हैं। क्रीम को चेहरे पर लगाने के बाद करीब 5 मिनट तक मसाज करें। मसाज ऊपर से नीचे की तरफ करें।

MINISO Facial Cleansing Brush Facial Wash Massage, Face Brush for Exfoliating and Deep Pore Cleansing, Random Color
  • Engineered for ease, our MINISO skin cleansing facial brush features an ergonomic handle that makes cleansing, exfoliating & massage effortless. Finished with stabilizing base for stand-alone storage.
  • Add your favorite facial cleanser and use small circular motions all over the face area and chin. Alternate sides for best results. Note: Our brushes are available in 3 colours , they are purple, pink and light green. Random color will be shipped.
  • Multifunctional face cleansing and massage brush
  • Ultra soft hair for deep cleasing and exfoliating. Effectively to clean makeup
  • Massage your face once a day with this MINISO cleasing brush to improve circulation and collagen, best anti-aging secret for your skin!

Last update on 2024-10-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

फेसपैक

सबसे आखिरी मे हम फेसपैक लगाऐगे जिससे चेहरे को पोषण मिलती है। इस स्टेप में आप कोई भी ऐसा पैक चेहरे पर लगा सकती हैं, जो आपकी स्किन को सूट करता हो। पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और आंखों पर खीरे की स्लाइस रखें, फिर हल्के हाथो से मसाज कर चेहरे को धुल ले। घर पर फेशियल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि रात को ही फेशियल करें और उसके बाद सो जाएं। सुबह उठने पर आपके चेहरे पर नया निखार आता है।

Last update on 2024-10-17 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


खुद का फेशियल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी या दही और हल्दी का मिक्सर प्रयोग में ले सकते है। चहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चहरे पर इसे लगा कर 10-15 मिनट के लिए रख ले और जब सुख जाए तब चहरे को अच्छी तरह से धो लें। 

फेशियल करने से पहले चेहरे पर यदि बाल हो तो उन्हे हटा लेना चाहिए। और बहुत से एक्सपर्ट फेशियल से पहले ब्लीच करने की राय देते है। क्योंकि इससे त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कण और डेड स्किन दूर हो जाती है। और फेशियल अच्छी तरह से काम करता है।  

 

दही चेहरे पर पड़ी झुरीयों और डेड स्किन के लिए बहुत लाभप्रद है। दही से फेशियल करने के लिए आप एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाए अंगुलियों को सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से घुमाए। चाहे तो चावल के आटते को भी दही में मिक्स कर सकते है। 

बेसन के दानों में प्राय एबसोर्व करने की क्षमता होती है। बेसन से बने फेश पैक को चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे पर जमें धूल मिट्टी के कण और डेड सेल्स को एबसोर्व कर के दुर कर देता है। और चेहरे पर एक नेचुरल चमक लाता है।

सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी सुखी हो जाती है।  इसके लिए स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद किसी ढंग की क्रीम से मसाज कर के मास्क लगा लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से गुलाब जल युक्त पानी से पोंछ लें। 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। एलोवेरा के रस के साथ नींबू को मिलाकर इसे चेहरे पर लगा कर चेहरे पर अंगुलियों को अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देरी तक रहने दें उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो दें। 

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

गोरा होने के लिए आप गोल्ड या डायमंड फेशियल का उपयोग कर सकते है। किसी बेहतर फेशियल का प्रयोग करने पर धूल मिट्टी और धूप के कारण त्वचा पर आया कालापन दूर हो जाता है। और डायमंड फेशियल त्वचा में भारी चमक देता है।

डायमंड फेशियल अलग अलग ब्रांड में अलग अलग कीमत का होता है। इसकी कीमत 1500 से लेकर 10000 तक की भी होती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड का डायमंड फेशियल यूज करते हो।

फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस से चेहरा काला पड़ सकता है। और यदि धूप में जाना ही पड़े तो फेशियल के बाद सन स्क्रीन लगानी चाहिए जिससे धूप में जाने पर चेहरे में किसी तरह की कोई समस्या न आए।

कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झाइयाँ देखने को मिलती है। इसको दूर करने के लिए फेशियल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप सिल्वर फेशियल का उपयोग कर सकते है और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो पर्ल फेशियल का प्रयोग किया जा सकता है। 

घर पर ब्लीच करने के लिए आप हल्दी और दही के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसी के साथ किसी कंपनी का ब्लीच पाउडर लाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के बाद टिस्यू पेपर से पोंछ कर चेहरे को धो लें।  

हर महीने पार्लर पर फेशियल करवाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। क्योंकि पार्लर पर विभिन्न ब्रांड के फेशियल पेक का उपयोग किया जाता है। जिसमें अनेकों तरह के केमिकल होते है जो त्वचा को कमजोर बनाते है और त्वचा संबंधी समस्या पैदा करते है। 

ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर उसे फेशियल के रूप में यूज में लिया जा सकता है। इन दोनों को मिलाकर कर रात में सोने से पहले लगा दें और सुबह मुहँ को अच्छी तरह से धो दें। इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आती है। 

घरेलू फेशियल करने के लिए पहले चेहरे पर यदि बाल हो उसे हटा लें। उसके बाद किसी स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धो दें। चेहरे को धोने के बाद जो भी मास्क आप यूज कर रहे है उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट  तक सूखने डे और उसके बाद चेहरा धोलें। 

घर पर गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले यदि चेहरे पर कोई बाल वगैरह हो तो। इसके बाद स्क्रब से चेहरे को धो कर गोल्ड फेशियल की अच्छी तरह मसाज कर लें। मसाज से पहले ब्लीच भी कर सकते है।  

चेहरे पर दही लगाना काफी हद तक फायदे मंद हो सकता है लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको चेहरे पर दही लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस से मुहासे एर फुंसिया होने का डर रहता है। और यदि चेहरे पर अधिक मात्रा में कीले है तब भी दही लगाने से परहेज करना चाहिए। 

बेसन और दही का फेस पैक एक नेचुरल फेश पैक है जो चेहरे की झुरीयों और डेड सेल्स को दूर करने के साथ साथ चेहरे में एक नेचुरल चमक लाता है। इसके उपयोग के बाद आपको किसी तरह के मॉसराइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह त्वचा का रूखा सूखापन दूर कर देगा।  

रोजाना चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धोना चाहिए जिससे त्वचा पर जमे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाए। फेशवाश से चेहरे को धोने के बाद उसमें रूखा पन आजाता है अतः इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे मोश्चराइजेशन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

 

फेशियल के फायदे | Benefits Of Facial

फेशियल के फायदे

Facial Benefits

त्वचा को स्वस्थ और सुन्दर बनाए रखने के लिए एक अच्छी दैनिक रूटीन बहुत जरुरी है पर इसके साथ साथ हमारी स्किन को और भी कई चीजों की जरूरत पड़ती है जिनमे से एक है फेशियल। फेशियल आपके चेहरे की त्वचा को स्वस्थ और सुन्दर रखता है। फेशियल एक मल्टी-पर्पज स्किन ट्रीटमेंट है जिसमें त्वचा को साफ़ करने के लिए क्लींजिंग, स्टीम, फेस मास्क, एक्सफोलिएशन, फेस मसाज आदि स्टेप्स किये जाते हैं। मार्किट में कई तरह के फेशियल किट्स और ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं जिनमे से आप अपनी स्किन टाइप और स्किन की जरूरतों के हिसाब से चुन सकते है। महीने में एक बार या हर 6 सप्ताह में एक बार आपको फेशियल करवाना चाहिए।

फेशियल ना सिर्फ आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है,साथ ही आपकी त्वचा को पोषण भी देता है। आइए जानते हैं कि फेशियल करवाने से त्‍वचा को क्‍या-क्‍या फायदे होते हैं।

Benefits Of Facial

तनाव को कम करने में मिलती है मदद | Reduces Stress

आज कल का जीवन बहुत ही तनाव भरा है। तनाव का असर हमारे चेहरे पर भी पड़ता है। ऐसे में फेशियल बहुत ही मददगार साबित होता है। फेशियल मसाज आपके तनाव को कम करती है। हमारे चेहरे पर दबाव बिंदु अर्थात् प्रेशर प्वाइंट्स होते है जिन पर मसाज करने से आप तनाव मुक्त महसूस करते हो साथ ही आपकी त्वचा में भी चमक आ जाती है।

तनाव
तनाव

कील मुहांसों को दूर करने में मददगार | Treat Acne And Acne Marks

अक्सर जब हमारे चेहरे पर धूल, मिट्टी या गंदगी जम जाती है, तो वो पिंपल्स को जन्म देती है। ये पिंपल्स आपकी खूबसूरती को बिगाड़ देते है और जब पिंपल्स चले जाते हैं तो उनके पीछे रह जाने वाले दाग इतनी आसानी से पीछा नहीं छोड़ते। ऐसे में नियमित फेशियल करने से पिंपल्स की समस्या कम हो जाती है। फेशियल आपको दाग धब्बों की समस्या से भी निजात दिलाता है और आपकी त्वचा को साफ करता है।

त्वचा को करता है एक्सफोलिएट | Exfoliate Your Skin

त्वचा की अच्छे से सफाई न होने पर आपकी त्वचा पर डेड सेल्स यानी मृत कोशिकाओं की परत बन जाती है जो आपकी त्वचा को सूखा और बेजान दिखाती है। एक्सफोलिएशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें dead skin को हटाया जाता है जिससे आपकी साफ त्वचा सामने आती है। वैसे तो आप कई तरीकों से अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। आप इसके लिए स्क्रब या फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकते है। लेकिन फेशियल सबसे बेस्ट ऑप्शन है। फेशियल में प्रयोग होने वाली पील आपकी स्किन से dead skin को हटाता है और उसे एक्सफोलिएट करता है।

एंटी एजिंग को रोके फेशियल | Facial Prevents Aging

फेशियल एक एंटी एजिंग फैक्टर की तरह भी काम करता है। जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ती है वैसे ही त्वचा पर फाइन लाइन्स और रिंकल्स आने लगते हैं। ये फाइन लाइन्स और रिंकल्स आपकी खूबसूरती को पूरी तरह से ढक लेते है। इसलिए इनसे निजात पाना बहुत जरुरी हो जाता है। फेशियल ये काम बखूबी करता है, फेस मसाज से आपके चेहरे की त्वचा की रिपेयर हो जाती है और रिंकल्स भी कम हो जाते है।

Why Facials?

ब्लड सर्कुलेशन में लाएं सुधार | Facial Massage Promotes Blood Circulation

चेहरे की मसाज हमारे फेस की स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव करती है। ब्लड ही हमारे सारे शरीर के अंगों को ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाने का काम करता है। मतलब ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने पर फेस की स्किन तक प्रॉपर मात्रा में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पुहंचते है। जिससे आपके चेहरे की त्वचा खूबसूरत बनी रहती है।

डार्क सर्कल्स को घटाने में करे मदद | Eliminate Under Eye Bags And Dark Circles

आजकल की busy लाइफस्टाइल में कई बार नींद पूरी न होने की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आ जाते है। आंखों के नीचे की त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है जिसे बहुत अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। यदि अच्छे से देखभाल न की जाये तो भी dark सर्कल्स की समस्या हो जाती है। डार्क सर्कल्स आपकी ब्यूटी खराब करते है। डार्क सर्कल्स की समस्या से बचने के लिए आपको नियमित रूप से फेशियल करवाना चाहिए। फेशियल करते समय एक्सपर्ट एक विशेष क्रीम का प्रयोग करते हैं जो डार्क सर्कल्स, आंखों के नीचे आने वाली सूजन और झुर्रियों को हटाता है।

त्वचा को बनाए मुलायम | Facial Masks Make Your Skin Soft And Glowing

फेशियल में कई स्टेप्स फॉलो किये जाते है जो त्वचा साफ़ करने के साथ साथ उसे मुलायम और चमकदार भी बनाते है। फेशियल के लास्ट स्टेप में चेहरे पर मास्क लगाया जाता है। ये फेशियल मास्क लगने से आपकी त्वचा निखर जाती है और पहले से अधिक मुलायम और चमकदार हो जाती है।

रोम छिद्रों को खोलने में सहायक | Open Up All The Pores

हमारे चारों ओर मौजूद प्रदूषण और धूल मिट्टी के कण त्वचा पर चिपक जाते है और रोम छिद्रों को बंद कर देते है। फेशियल ट्रीटमेंट में भाप लेने से रोम छिद्र खुल जाते है और त्वचा साफ हो जाती है।

खुद का फेशियल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी या दही और हल्दी का मिक्सर प्रयोग में ले सकते है। चहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चहरे पर इसे लगा कर 10-15 मिनट के लिए रख ले और जब सुख जाए तब चहरे को अच्छी तरह से धो लें। 

फेशियल करने से पहले चेहरे पर यदि बाल हो तो उन्हे हटा लेना चाहिए। और बहुत से एक्सपर्ट फेशियल से पहले ब्लीच करने की राय देते है। क्योंकि इससे त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कण और डेड स्किन दूर हो जाती है। और फेशियल अच्छी तरह से काम करता है।  

 

दही चेहरे पर पड़ी झुरीयों और डेड स्किन के लिए बहुत लाभप्रद है। दही से फेशियल करने के लिए आप एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाए अंगुलियों को सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से घुमाए। चाहे तो चावल के आटते को भी दही में मिक्स कर सकते है। 

बेसन के दानों में प्राय एबसोर्व करने की क्षमता होती है। बेसन से बने फेश पैक को चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे पर जमें धूल मिट्टी के कण और डेड सेल्स को एबसोर्व कर के दुर कर देता है। और चेहरे पर एक नेचुरल चमक लाता है।

सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी सुखी हो जाती है।  इसके लिए स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद किसी ढंग की क्रीम से मसाज कर के मास्क लगा लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से गुलाब जल युक्त पानी से पोंछ लें। 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। एलोवेरा के रस के साथ नींबू को मिलाकर इसे चेहरे पर लगा कर चेहरे पर अंगुलियों को अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देरी तक रहने दें उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो दें। 

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

गोरा होने के लिए आप गोल्ड या डायमंड फेशियल का उपयोग कर सकते है। किसी बेहतर फेशियल का प्रयोग करने पर धूल मिट्टी और धूप के कारण त्वचा पर आया कालापन दूर हो जाता है। और डायमंड फेशियल त्वचा में भारी चमक देता है।

डायमंड फेशियल अलग अलग ब्रांड में अलग अलग कीमत का होता है। इसकी कीमत 1500 से लेकर 10000 तक की भी होती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड का डायमंड फेशियल यूज करते हो।

फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस से चेहरा काला पड़ सकता है। और यदि धूप में जाना ही पड़े तो फेशियल के बाद सन स्क्रीन लगानी चाहिए जिससे धूप में जाने पर चेहरे में किसी तरह की कोई समस्या न आए।

कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झाइयाँ देखने को मिलती है। इसको दूर करने के लिए फेशियल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप सिल्वर फेशियल का उपयोग कर सकते है और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो पर्ल फेशियल का प्रयोग किया जा सकता है। 

घर पर ब्लीच करने के लिए आप हल्दी और दही के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसी के साथ किसी कंपनी का ब्लीच पाउडर लाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के बाद टिस्यू पेपर से पोंछ कर चेहरे को धो लें।  

हर महीने पार्लर पर फेशियल करवाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। क्योंकि पार्लर पर विभिन्न ब्रांड के फेशियल पेक का उपयोग किया जाता है। जिसमें अनेकों तरह के केमिकल होते है जो त्वचा को कमजोर बनाते है और त्वचा संबंधी समस्या पैदा करते है। 

ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर उसे फेशियल के रूप में यूज में लिया जा सकता है। इन दोनों को मिलाकर कर रात में सोने से पहले लगा दें और सुबह मुहँ को अच्छी तरह से धो दें। इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आती है। 

घरेलू फेशियल करने के लिए पहले चेहरे पर यदि बाल हो उसे हटा लें। उसके बाद किसी स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धो दें। चेहरे को धोने के बाद जो भी मास्क आप यूज कर रहे है उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट  तक सूखने डे और उसके बाद चेहरा धोलें। 

घर पर गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले यदि चेहरे पर कोई बाल वगैरह हो तो। इसके बाद स्क्रब से चेहरे को धो कर गोल्ड फेशियल की अच्छी तरह मसाज कर लें। मसाज से पहले ब्लीच भी कर सकते है।  

चेहरे पर दही लगाना काफी हद तक फायदे मंद हो सकता है लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको चेहरे पर दही लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस से मुहासे एर फुंसिया होने का डर रहता है। और यदि चेहरे पर अधिक मात्रा में कीले है तब भी दही लगाने से परहेज करना चाहिए। 

बेसन और दही का फेस पैक एक नेचुरल फेश पैक है जो चेहरे की झुरीयों और डेड सेल्स को दूर करने के साथ साथ चेहरे में एक नेचुरल चमक लाता है। इसके उपयोग के बाद आपको किसी तरह के मॉसराइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह त्वचा का रूखा सूखापन दूर कर देगा।  

रोजाना चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धोना चाहिए जिससे त्वचा पर जमे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाए। फेशवाश से चेहरे को धोने के बाद उसमें रूखा पन आजाता है अतः इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे मोश्चराइजेशन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

 

एलोवेरा जेल के फायदे जो न कभी सुने होंगे

एलोवेरा जेल के फायदे जो न कभी सुने होंगे

त्वचा को खूबसूरत और दमकता हुआ बनाने के लिए यूं तो कई सारी ऐसे घरेलू चीजें हैं जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी त्वचा सुंदर बना सकते हैं। कोई दमकती त्वचा पाने के लिए बेसन का इस्तेमाल करता है, तो कोई मुल्तानी मिट्टी का। एक और भी ऐसी चीज है जो ना सिर्फ आपके चेहरे को दमकता और खूबसूरत बनाती है, साथ ही ये सेहत के लिए भी बहुत अच्छी होती है जो है एलोवेरा। एलोवेरा को किसी परिचय जरूरत नहीं। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे एलोवेरा जेल के फायदे और एलोवेरा का उपयोग कैसे करे।

हम सभी बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं कि एलोवेरा कितना गुणकारी है। प्राचीन काल से एलोवेरा का चेहरे पर उपयोग किया जा रहा है। एलोवेरा एक औषधीय पौधा है। इसे कई नामों से जाना जाता है। इसे हिंदी में घृतकुमारी (aloe vera in hindi ), तमिल में कत्रलाई, मलयालम में कुमारी, मराठी में कोराफड़ा और बंगाली में घरतकुमारी जैसे कई नामों से जाना जाता है।

एलोवेरा सिर्फ त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बहुत अच्छा है। यह आप को कई बीमारियों से बचाता है और स्वस्थ बनाने में मदद करता है और साथ ही यह आपके बालों को भी मजबूती देने में मदद करता है। आप घर पर एलोवेरा का पौधा लगा सकते है। अगर आप के पास एलोवेरा का पौधा उपलब्ध नहीं है, तो आप बाजार से एलोवेरा जेल भी खरीद सकते है। बाजार से एलोवेरा जेल खरीदते समय इस बात का ध्यान रखिए कि उसके अंदर कम से कम 90 से 100 प्रतिशत एलोवेरा जेल होना ही चाहिए।

एलोवेरा जेल के फायदे | Aloe Vera Gel Ke Fayde Hindi Me

एलोवेरा जेल के फायदे जो न कभी सुने होंगे
एलोवेरा जेल के फायदे जो न कभी सुने होंगे

एंटी एजिंग को करें दूर

अक्सर जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस आने लगती है। जो दिखने में बहुत बुरी लगती है। ऐसे में आप एलोवेरा का चेहरे पर उपयोग कर सकते हैं। एलोवेरा में एंटी एजिंग गुण होते है, जो झुर्रियों और फाइन लाइन को दूर करने में मदद करते हैं।

सामग्री

 

  1. दो चम्मच ओट्स
  2. एक चम्मच जैतून का तेल

एलोवेरा का उपयोग कैसे करे

एक कटोरी में एलोवेरा जेल और ओट्स का पाउडर ले। इसमें जैतून का तेल मिला ले और अभी चीजो को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे तब तक लगा रहने दे जब तक यह अच्छे से सूख नहीं जाता। इसे सूखने में लगभग 30 से 45 मिनट का समय लग सकता है। सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो दे।

कील मुहासों को रखे दूर

एलोवेरा का चेहरे पर उपयोग आपके कील मुहांसों की समस्या को भी दूर सकता है। एलोवेरा जेल के फायदे कई है। एलोवेरा के अंदर एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाते है। एलोवेरा के यह गुण कील मुहासों को खत्म करने में मदद करते हैं और मुहांसों के दाग और धब्बों को भी खत्म करते हैं। एलोवेरा आपकी स्किन को हील करने में भी बहुत मदद करता है।

सामग्री

एलोवेरा का पत्ता

एलोवेरा का उपयोग कैसे करे

एलोवेरा के पत्ते को काटे और इसमें से सारा जेल निकाल कर किसी कटोरी में डाल दे। अब इस जेल को अपने चेहरे पर रात भर के लिए लगा रहने दे। सुबह उठकर अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो ले। ऐसा हर रोज करने से आप कील और मुहांसों की समस्या से निजात पा सकते हैं।

पाए ग्लोइंग स्किन

एलोवेरा जेल आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने मदद करता है। एलोवेरा जेल आपकी स्किन के अंदर जाकर उसे हाइड्रेट रखता है और उसे ड्राई होने से रोकता है। गर्मियो में अक्सर स्किन ड्राई हो जाती है। ऐसे में आप पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते है।

सामग्री

  1. 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  2. 1 चम्मच नींबू का रस

एलोवेरा का उपयोग कैसे करे

एक कटोरी में दोनों चीजों का अच्छे से मिलाये। फिर इसे अपने चेहरे पर 30 मिनट तक लगा रहने दे। 30 मिनट बाद अपने चेहरे को ठन्डे पानी की मदद से धो ले। इसे हफ्ते में दो से तीन बार जरुर करें।

टैनिंग से पाए छुटकारा

गर्मियों में टैनिंग की समस्या आम बात है। टैन हुई स्किन काली हो जाती है। अगर इसे समय रहते हटाया ना जाए तो ये परमानेंट भी हो सकती है। एलोवेरा के प्रयोग से आप टैनिंग से भी छुटकारा पा सकते है। एलोवेरा के अन्दर ऐसे गुण होते है जो टैनिंग से आये कालेपन को मिटाने में मदद करते है।

टैनिंग
टैनिंग

सामग्री

  1. 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  2. 1 चम्मच निम्बू का रस
  3. ½ चम्मच शहद

एलोवेरा का उपयोग कैसे करे

एक कटोरी में एलोवेरा जेल और शहद को डाल कर अच्छे से मिलाये। फिर इसमें नींबू का रस डाले। इस मिश्रण को टैन हुई जगह पर लगाये। 30 मिनट के बाद इसे पानी से धो दे। इसे हफ्ते में दो बार जरुर लगाए। इससे आपकी टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी।

स्किन को करे ‌‍‍‍‌मोइश्चराइज़

चाहे कोई भी मौसम हो त्वचा को ‌‍‍‍‌मोइश्चराइज़ करना बहुत जरुरी होता है। ड्राई स्किन वाले लोगो के लिए तो त्वचा को ‌‍‍‍‌मोइश्चराइज़ करना बहुत जरुरी हो जाता है क्योंकि उनकी त्वचा जल्दी सुख जाती है। ऐसे में आप पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते है। एलोवेरा जेल के अन्दर भरपूर मात्र में पानी होता है, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे ‌‍‍‍‌मोइश्चराइज़ करता है।

सामग्री

एलोवेरा जेल

एलोवेरा का उपयोग कैसे करे

एलोवेरा जेल को चेहरे और गर्दन पर लगाए। इसे आधे घंटे तक लगा रहने दे। आधे घंटे बाद इसे ठन्डे पानी से धो दे। इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगाने से आपकी स्किन ‌‍‍‍‌‌‍‍‍‌मोइश्चराइज़ हो जायेगी।

स्ट्रेच मार्क्स

मोटापे के बाद दोबारा पतले होने पर अक्सर स्ट्रेच मार्क्स की समस्या हो जाती है। स्ट्रेच मार्क्स दिखने में बहुत भद्दे लगते है। इस समस्या का समाधान एलोवेरा जेल से हो सकता है। स्ट्रेच मार्क्स पर एलोवेरा जेल लगाने से इससे निजात पाया जा सकता है।

सामग्री

एलोवेरा जेल

एलोवेरा का उपयोग कैसे करे

एलोवेरा के पत्ते को काट ले और उसमे से जेल निकल कर एक बर्तन में स्टोर कर ले। इसे हर रोज़ स्ट्रेच मार्क्स पर लगाये। कुछ समय में आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा।

स्किन को करे एक्सफोलिएट

एलोवेरा जेल आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी आपकी मदद करता है। एलोवेरा का चेहरे पर उपयोग आपकी स्किन से मृत कोशिकाओं को हटाता है और नए सेल्स की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है।

सामग्री

  1. 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  2. 1 चम्मच गुलाब जल

एलोवेरा का उपयोग कैसे करे

दोनों को एक कटोरी में मिला दे। अब इसे अपने चेहरे पर लगा ले। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दे। इसके बाद अपने चेहरे की सर्कुलर मोशन में हलके हाथो से मसाज करे और ठन्डे पानी से चेहरे को धो लें। इसे हफ्ते में दो बार जरुर करे।

कैसे पता करे की डिलीवरी होने वाली है-kaise pta kare ki delivery hone wali h

कैसे पता करे की डिलीवरी होने वाली है

गर्भावस्था में अधिकांश महिलाओं को यह लगता है कि लेबर पेन कभी भी शुरू हो जाते हैं परंतु ऐसा नहीं होता लेबर पेन शुरू होने से पूर्व कुछ संकेत मिलते हैं ,आइए जानते हैं कौन से लक्षण होते हैं जिनसे यह पता चलता है कि प्रसव होने वाला है। लेबर पेन शुरू होने से 24 से 48 घंटे पहले निम्न लक्षण दिखाई देते हैं।

कैसे पता करे की डिलीवरी होने वाली है

बार बार पेशाब जाना

डिलीवरी के लिए बच्चे का सर योनि की ओर आ जाता है जिससे गर्भवती महिला के फेफड़ों का दबाव कम होता है और मुद्रा का प्रभाव बढ़ जाता है इसके कारणों से बार बार पेशाब के लिए जाना पड़ता है। कई बार लेबर पेन शुरू होने के बाद में महिला को मल त्याग की शंका होती है।

कमर में तेज दर्द होना

प्रसव पीड़ा शुरू होने कुछ समय पूर्व ही गर्भवती महिला को कमर में तेज दर्द का अनुभव होता है। जैसे-जैसे शिशु का सर नीचे की ओर आता है वैसे वैसे कमर पर दबाव बढ़ता जाता है जिसके कारण दर्द भी बढ़ जाता है।

कमर में तेज दर्द होना
कमर में तेज दर्द होना

म्यूकस प्लग निकालना

गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय में एक चिपचिपा म्यूकस बनता है जो गर्भाशय को नाम रखने के साथ-साथ बैक्टीरिया से बचाता है। डिलीवरी डेट आने पर यह म्यूकस शरीर से बाहर निकलने लगता है यह बेरंग,भूरा,गुलाबी या हल्के खून के धब्बों जैसा होता है। म्यूकस प्लग निकलने के बाद जल्दी ही डिलीवरी हो जाती है ।

पानी की थैली फटना

भ्रूण गर्भाशय में एमनिओटिक फ्लूइड की एक थैली से ढका होता है। यह शिशु को सुरक्षित रखने का काम करती है। लेबर पेन शुरू होते ही की फट जाती है और इसके अंदर का फ्लूइड बाहर आ जाता है ऐसे में गर्भवती को तुरंत हॉस्पिटल ले जाना चाहिए।

पतला मल आना

प्रसव से पूर्व गुदा की मांसपेशियों का रिलैक्‍स होना शुरू होता है जिससे पतला मल आने लगता है।

क्या आप जानते हैं मुनक्का के बीज खाने से क्या होता है

मुनक्का के बीज खाने से फायदा

पकी अंगूरों को सुखाकर तैयार किया जाने वाला मुनक्का बहुत ही लाभदायक होता है। मुनक्का के साथ उसके बीज भी बहुत पौष्टिक होते हैं। मुनक्का के बीजों में पोटेशियम, फॉस्फोरस, आयरन और कैल्शियम आदि तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक है। तो आइए जानते हैं मुनक्का के बीज खाने से क्या होता है।

मुनक्का के बीज खाने से क्या होता है

मुनक्का के बीज
मुनक्का के बीज
  • मुनक्का के बीजों में प्रचुर मात्रा में विटामिन ए और बीटा कैरोटीन तत्व होते है जो आंखों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होते हैं ये आंखों की रोशनी को बढ़ाते हैं।
  • मुनक्का के बीजों में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाते हैं ।
  • मुनक्का के बीजों में अमीनो एसिड पाया जाता है जो यौन दुर्बलता को दूर करता है।
  • पोटेशियम और कैल्शियम से भरपूर मुनक्का के बीज हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और बुढ़ापे में हड्डियां कमजोर होने पर बहुत ज्यादा लाभदायक होते हैं ।
  • मुनक्के के बीजों में कॉपर पाया जाता है जो खून की कमी को दूर करता है।
  • मुनक्का के बीजों का सेवन सर्दी जुखाम में भी लाभदायक होता है क्योंकि इनकी प्रकृति गरम होती है ।
  • मुनक्के के बीजों में एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो गले की खराश और खुजली को दूर करते हैं ।
  • मुनक्के के बीज कैल्शियम से भरपूर होते हैं जिसके कारण ये दांतों के लिए भी बहुत ज्यादा लाभदायक होता है ।
  • इसके अलावा मुनक्का के बीज ह्रदय रोग और कब्ज में भी लाभ पहुंचाते हैं।
  • मुनक्के के बीजों के सेवन से लाभ होने के साथ-साथ कुछ हानियां भी होती हैं।
  • अत्यधिक मात्रा में मुनक्का के बीजों का सेवन करने से हृदय संबंधी बीमारियां तथा डायबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता है। गर्भवती महिलाओं को खून की कमी दूर करने के लिए मुनक्के के सेवन की सलाह दी जाती है परंतु मुनक्के के साथ-साथ यदि बीजों का भी सेवन करती हैं तो उन्हें उल्टी या मितली की तकलीफ हो सकती है।

बालों की अनेक समस्याओं का हल- इंदु लेखा तेल के फायदे और नुकसान

इन्दुलेखा आयल

आजकल के समय में बालों का झड़ना एक बहुत आम समस्या है। इंदुलेखा तेल भृंगराज, आंवला, शिकाकाई जैसी 13 जड़ी बूटियों से बना एक आयुर्वेदिक तेल है जो बालों से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए एक कारगर औषधि है। आइए जानते हैं इंदु लेखा तेल के फायदे और नुकसान क्या क्या हैं।

इंदु लेखा तेल
इंदु लेखा तेल

वैसे तो इंदुलेखा तेल बहुत ज्यादा लाभदायक है परंतु इसके कुछ नुकसान भी हैं ।

आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना इंदुलेखा तेल वैसे तो प्रत्यक्ष रूप से किसी प्रकार से नुकसानदायक नहीं है परंतु कुछ नुकसान इस प्रकार है।

  • बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए इस तेल का प्रयोग लंबे समय तक करना पड़ता है तभी अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं ।
  • सामान्य तेलों के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा है जिसके कारण लंबे समय तक इसका प्रयोग करना थोड़ा महंगा है।
  • विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां होने के कारण इसकी खुशबू थोड़ी अलग सी है जो सभी को पसंद नहीं आती ।
  • सभी लोगों के बालों की प्रकृति और समस्याएं अलग-अलग होती है इस कारण कुछ लोगों में इस तेल के परिणाम इतने अच्छे नहीं देखे गए हैं।

इसके अलावा इस तेल के कोई भी नुकसान नहीं है, इंदुलेखा तेल पूर्णता सुरक्षित है ।

error: Content is protected !!