कितना फायदेमंद है अरण्डी का तेल बालों के लिए – Balo Ke Liye Aarandi Ka Tel

अरण्डी का तेल बालों के लिए

स्वस्थ्य घने और सुंदर बाल महिला या पुरुष कोई भी हो उसे पसन्द होते है। महिलायों के लिए तो खासकर सुंदर बालो को उनका श्रृंगार और गहना माना गया है। महंगे हेयर ट्रीटमेंट हो या समय और ऊर्जा की खपत वाले घरेलू नुस्खे, जहाँ से जो भी तरीका अच्छे बालो की गारंटी दे उसे आजमाने से नही चूकते। लेकिन क्या आप जानते है इन सब महंगी और समय खाने वाली चीज़ों के बीच मे साधारण सा दिखने वाला अरण्डी का तेल यानि कैस्टर आयल कितने काम की चीज़ है। अरण्डी का तेल बालों के लिए बहुत ही लाभदायक है। अरण्डी के तेल मे रिसिनोलिक एसिड, ओमेगा 6, ओमेगा 9 तथा विटामिन ई के गुण होते है जो बालों के लिए बहुत ही लाभदायक होते है। तो आइए आपको बताते है अरण्डी के तेल के फायदे और उसे लगाने का तरीका।

अरण्डी के तेल के फायदे | Balo Ke Liye Aarandi Ka Tel

बालो की ग्रोथ बढ़ाए-How To Use Castor Oil For Hair Growth In Hindi

अरण्डी का तेल बालों को उगाने में मदत करता है। अरंडी के तेल में भरपूर मात्रा में ओमेगा-9 फैटी एसिड्स मिलते है जो बालो को मजबूत बनाते है।

बाल झड़ने से रोके-Arandi Oil For Hair In Hindi

यदि सिर के बाल बहुत अधिक झड़ रहे हो तो अरण्डी के तेल का उपयोग करने से काफी लाभ होता है।

रूसी के लिए रामबाण-Arandi Ka Tel For Hair

अरण्डी तेल में एन्टी-बैक्टीरियल, एन्टी-वायरल और एन्टी-फंगल गुण होते हैं। ये सारे गुण सिर या स्कैल्प में हो रही खुजली, डैंड्रफ और किसी भी तरह के इंफेक्शन को दूर करते है।

दो मुंहे बालो से मुक्ति-Castor Oil For Hair

अरण्डी के तेल से नियमित रूप से सिर की मालिश करने से दो मुंहें और रूखे बालो की समस्या कम हो जाती है।

बालो को घना करें-Arandi Oil For Hair In Hindi

अरण्डी के तेल का उपयोग बालो को घना बनाता है और बालो को मजबूत भी करता है

बालो को काला करे-Arandi Ka Tel For Hair

अरंडी के तेल से मालिश कर के आप अपने बालों को समय से पहले सफ़ेद होने से बचा सकते है।

बालो में चमक लाए-Castor Oil For Hair

अरंडी का तेल बालो को मजबूत करता है और रूखे बालो को चमकदार बनाता है

बालो की कंडीशनिंग और सुरक्षा-Arandi Ka Tel For Hair

रूखे और बेजान बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए भी अरंडी का तेल काफी उपयोगी है। अरंडी तेल में अच्छी मात्रा में विटामिन ई के तत्व होते है जो बालो को पोषित करते है।

बालो को संक्रमण से बचाता है-Arandi Oil For Hair In Hindi

अरंडी तेल के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण सिर और बालो को इन्फेक्शन से बचाते है।

सावधानी

  • अरण्डी के तेल का उपयोग करने से किसी किसी को जलन या खुजली हो सकती है इसलिए पहले हाथ की स्किन पर पैच टेस्ट करे।
  • पलको या आई ब्रो पर अगर कास्टर आयल इस्तेमाल कर रही है तो ध्यान रखे कि ये आँखों मे ना जाए।
  • अरण्डी का तेल का उपयोग चेहरे पर इस्तेमाल करने से लाल दाने और एलर्जी हो सकती है सावधान रहें।
  • कास्टर आयल बालो से निकालना मुश्किल होता है इसलिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करे लेकिन पानी ज्यादा गर्म ना हो।

अब आपको बताते है कुछ बेस्ट अरंडी तेल जो आपको बेहतरीन परिणाम देंगे

Best Castor Oil For Hair

1 Soulflower Castor Growth Oil

Soulflower Castor Growth Oil

Soulflower Castor Growth Oilसोउलफ्लोवेर कैस्टर ग्रोथ आयल एक प्रीमियम प्रोडक्ट है जोकि विशेष रूप से भारत के स्थायी संसाधनों में सूरज की रोशनी में पैदा किया जाता है, इसे बहुत ही सावधानी से कोल्ड प्रेस्ड किया जाता है ताकि इसके न्यूट्रिएंट बने रहे। पोषक तत्वों, खनिजों, विटामिन ई और आवश्यक फैटी एसिड से भरपूर, यह शुद्ध रूप से प्राकृतिक, शाकाहारी उत्पाद है जो बालों, दाढ़ी, पलकों और भौंहों के विकास के लिए सबसे अच्छा हीलिंग अरंडी का तेल है।

2. Pure Sure Castor Oil

Pure Sure Castor Oil
Pure Sure Castor Oil

100% सर्टिफाइड ऑर्गेनिक कैस्टर ऑयल जोकि बेहतरीन क्वालिटी के कैस्टर सीड से बनाया जाता है। जो सीड 100% सर्टिफाइड ऑर्गेनिक फार्म से लाए जाते है। ये सीड किसी पेस्टिसाइड्स, केमिकल और इंसेक्टिसाइड के बिना ग्रो किए जाते है।

3. Wishcare Premium Pressed Castor

Wishcare Premium Pressed Castor
Wishcare Premium Pressed Castor

प्रीमियम क्वालिटी का ये तेल 100 %नेचुरल और प्योर है। असली अरंडी के बीज का उपयोग करके उच्चतम गुणवत्ता मानकों के साथ उत्पादित, सीधे भारत में किसानों से प्राप्त किया जाता है। इस कोल्ड प्रेस्ड कैस्टर ऑयल का उत्पादन हेक्सेन-फ्री एक्सट्रैक्शन से किया जाता है जो इसे डार्क गोल्डन कलर देता है। केरल से केवल सर्वश्रेष्ठ कैस्टर सीड्स को उठाया जाता है और उच्चतम गुणवत्ता ग्रेड के लिए वानस्पतिक क्रियाओं को संरक्षित करने के लिए कोल्ड प्रेस द्वारा निकाला जाता है। एक बार फिर से स्वस्थ, भव्य, घने बालों का आनंद लें। घुंघराले बाल पहले की तुलना में नरम महसूस करेंगे।

4. The Yogi Cold Pressed castor Oil

Yogi rejuvenates strengthen shiny potent absorbent oil hexane
Yogi rejuvenates strengthen shiny potent absorbent oil hexane

100% प्राकृतिक सामग्री, SLS और रसायन मुक्त। इसमें विटामिन, खनिज, प्रोटीन शामिल हैं, एंटीऑक्सिडेंट आपके बालों को सभी प्रकार के नुकसान से बचाता है, रेड ओनियन, भृंगराज, विटामिन ई, रोज़ ऑयल, चंदन तेल जैसे आवश्यक तेलों के साथ। शीया मक्खन, मैंगो बटर, कोकोनट ऑयल, सन फ्लावर ऑयल, कैस्टर ऑइल, जोजोबा ऑयल, अर्क के आंवला, ब्राह्मी, हिबिस्कस।

अरण्डी तेल के साथ कौन-कौन से तेल इस्तेमाल करें?

5-Morpheme Remedies Pressed Castor Oil

Morpheme remedies pressed castor oil
Morpheme remedies pressed castor oil

कई अलग-अलग प्रकार के अरंडी का तेल हैं, जैसे कि काली अरंडी का तेल, हाइड्रोजनीकृत अरंडी का तेल और अरंडी का तेल के दाने। कैस्टर ऑयल के सबसे लोकप्रिय प्रकारों में से एक कोल्ड प्रेस्ड कैस्टर ऑयल है, क्योंकि यह पोषक तत्वों की सबसे बड़ी मात्रा के साथ तेल माना जाता है।

किसी भी अन्य प्रकार के कैस्टर ऑइल की तरह, कोस्टर बीन के बीजों से कोल्ड प्रेस्ड कैस्टर ऑयल निकाला जाता है। बालों पर कोल्ड प्रेस्ड कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से बालों की जड़े मजबूत हो सकती हैं, जड़ों को पोषण दे सकती हैं और आपको रूखे-मुलायम, मुलायम बाल दे सकती हैं।

यह बालों के खोए हुए पोषक तत्वों को बहाल करने में मदद कर सकता है, बालों के विकास को बढ़ा सकता है और मोटाई बढ़ा सकता है।

अरंडी का तेल कैसे उपयोग में लाए

  • अरंडी के तेल लेकर उंगलियों के पोरों में लगा कर बालो की जड़ो से लेकर सिरों तक लगाए।
  • तेल अगर रात को लगाकर सोएंगे तो ये और भी बेहतर असर दिखायेगा।
  • सुबह माइल्ड शैम्पू से बाल धो ले।
  • हल्के गीले बालों में ही कंघी करे, ज्यादा सूखे बालो में कंघी करने पर बाल ज्यादा टूटते है।
  • सुखाने के ड्राईर का इस्तेमाल ज्यादा ना करें।
  • बालो को धोने के बाद तौलिए से ज्यादा जोर से रगड़ना या झाड़ना नही चाहिए।
  • बड़े दाँतो वाली कंघी का प्रयोग करे, उससे बाल कम टूटते है।

Frequently Asked Questions in Hindi – सामान्य प्रश्न

बालों के लिए कौन सा तेल सही है?

बालो के लिए सबसे अच्छा कैस्टर आयल होता है। यह बालो को घना करता है।

बालों में तेल कब और कैसे लगाएं?

बालो मे तेल हमेशा रात मे लगाऐ और अगली सुबह धो ले। अपनी उंगलियों को तेल मे डुबोकर बालो के हिस्से कर के सिर पर हल्के हाथो से पूरे सिर पर लगाऐ और थोड़ी देर मसाज करे।

बालों में तेल लगाने से क्या होता है?

बालो मे तेल लगाने से हमारे बाल को पोषण देता है। सिर दर्द भी नही होता है। और हमारे दिमाक को भी आराम मिलता है।

घर पर बालों के लिए तेल कैसे बनाएं?

तेल घर पर बनाने के लिए आपको 120 ग्राम आंवला पाउडर, 1 लीटर पानी और 250 मिली नारियल के तेल की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले 100 ग्राम आंवला पाउडर को 1 लीटर पानी के साथ तब तक उबालें जब तक कि लिक्विड आधा न रह जाए, दूसरे पैन में नारियल का तेल, बचा हुआ आंवला पाउडर और उबले हुए लिक्विड को मिलाकर धीमी आंच पर तब तक उबालें जब तक कि सारा पानी वाष्पीकृत न हो जाए। आखिर में पैन में पीला और पारदर्शी तरल शेष बचेगा। इसे किसी बोतल में भरकर रख लें।

गिरते बालो के लिए शैम्पू 5 बेस्ट-Balo Ke Liye Best Shampoo

गिरते बालो के लिए शैम्पू

बालों का झड़ना हल्के से लेकर सिर के पूरे बाल गिरने के कई अलग-अलग कारण होते है। हेयर फॉल ऐसी समस्या है जिससे केवल महिलाएं ही नहीं पुरुष भी परेशान रहते हैं। हार्मोनल चेंजेज महिलाओं में ज्यादा होते हैं और महिलाओं की खूबसूरती का पर्याय लंबे बालों को या घने बालों को माना जाता है, तो उनके लिए यह और भी ज्यादा चिंता का विषय होता है। जीवन बहुत ही व्यस्त हैं और तरह-तरह की की होम रेमेडी बनाने का टाइम किसी के पास भी नहीं। ऐसे में जहां पर जो भी नुस्खा, जो भी दवाई महिलाओं को पता चलती है वह उसे आजमाने से नहीं चूकती। आजकल ट्रेंड चला है एंटी हेयर फॉल शैंपू का यानि की गिरते बालो के लिए शैम्पू।

आइए सबसे पहले हम जानते हैं बाल झड़ने के क्या कारण होते हैं।

बाल झड़ने के कारण

  • लंबी बीमारी, बड़ी शल्य क्रिया अथवा गंभीर संक्रमण जैसे बड़े शारीरिक तनाव से दो या तीन महीने के बाद बालों का झड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है।
  • हार्मोन स्तर में आकस्मिक बदलाव के बाद भी यह हो सकता है, विशेषकर स्त्रियों में शिशु को जन्म देने के बाद यह हो सकता है। साधारण तरीके से बाल झड़ते रहते हैं किन्तु गंजापन दिखाई नहीं देता है।
  • कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट भी बाल झड़ने का कारण बनते हैं जैसे कि ब्रेन से संबंधित दवाइयां। बालों का झड़ना चिकित्सा बीमारी का लक्षण हो सकता है जैसे कि थाइरॉयड, सेक्स हार्मोन में असंतुलन या गंभीर पोषाहार समस्या विशेषकर प्रोटीन, लौह, जिंक या बायोटीन की कमी। यह कमी खान-पान में परहेज करने वालों और जिन महिलाओं को मासिक धर्म में बहुत ज्यादा रक्त स्राव होता है उनमें यह आम है।
  • सिर की त्वचा यानी स्कैल्प में जब विशेष प्रकार की फफूंद से संक्रमण हो जाता है तो बीच बीच में बाल झड़ने लगते हैं। बच्चों में आमतौर पर बीच-बीच के बाल झड़ने का संक्रमण पाया जाता है।

तो अब आपको बताते हैं फाइव बेस्ट एंटी हेयर फॉल शैंपू यानी गिरते बालो के लिए शैम्पू

1-बिओटिक बायो केल्प फ्रेश ग्रोथ प्रोटीन शैम्पू

Balo Ke Liye Best Shampoo
Botique Bio kelp Fresh Growth Protein Shampoo

यह पौष्टिक शैम्पू केल्प, प्राकृतिक प्रोटीन, पेपरमिंट ऑइल और पुदीने की पत्तियों के अर्क का मिश्रण है। जिससे बालों को धीरे से साफ़ किया जा सकता है और ताज़े विकास और स्वस्थ चमक के लिए स्कैल्प को मज़बूत बनाया जा सकता है।

सामग्री: नीम (मेलिया एजेडिरक्टा इंडिका), टेसू (ब्यूटिया फ्रॉनडोसा), दारूहल्दी (बर्बेरिस अरिस्टाटा), भृंगराज (एक्लिप्टा अल्बा), रीठा (सेपिन्डस मुकोरोसी), सजीकिशर (केल्प या समुद्री नमक), हिमालयन पानी

2-हिमालया हर्बल एन्टी हेयर फॉल शैम्पू

Balo Ke Liye Best Shampoo
हिमालया हर्बल एन्टी हेयर फॉल शैम्पू

Himalaya का एंटी-हेयर फॉल शैम्पू एक सफल 2-इन -1 फॉर्मूला है, जो बालों का गिरना कम करता है और बालों को पोषण प्रदान करता है। जड़ी बूटी ब्यूटा फ्रोंडोसा और भृंगराज बालों के रोम के विकास को प्रोत्साहित करते हैं। बालों की जड़ों को मजबूत करने और बालों के झड़ने को नियंत्रित करने में प्रभावी होते हैं।

3-इंदुलेखा भृंग एन्टी हेयर फॉल शैम्पू

Balo Ke Liye Best Shampoo
इंदुलेखा Bringha एन्टी हेयर फॉल शैम्पू

Indulekha Bringha anti Hairfall शैम्पू में 9 पौधे के अर्क शामिल हैं। इंदुलेखा सेधा शैंपू न केवल एक नियमित शैंपू है, बल्कि हेयरफॉल के लिए एक आयुर्वेदिक दवा है। हर बोतल में 9 फुल भृंगराज पौधे के अर्क होते हैं। आयुर्वेद में, भृंगराज को केशराज – बालों के राजा के रूप में भी जाना जाता है।
इस पौधे के अर्क को उनके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। भृंगराज न केवल बालों के झड़ने को कम करता है बल्कि नए बालों को उगाने में मदद करता है। नियमित रूप से, सप्ताह में कम से कम तीन बार इसका प्रयोग करे।
सभी प्रकार के बालों के लिए प्रभावी, केमिकल ट्रीटमेंट जैसे कि कलरिंग और स्ट्रेटनिंग किए हुए बालों पर भी असर करता है।

4-हेड एंड शोल्डर एन्टी हेयर फॉल शैम्पू

हेड एंड शोल्डर एन्टी हेयर फॉल शैम्पू
हेड एंड शोल्डर एन्टी हेयर फॉल शैम्पू

इस शैम्पू को विशेष रूप से तैयार किया गया है। एक बोतल में शैम्पू और कंडीशनर दोनों के लाभों का संयोजन है। यह आपके बालों को 100% तक डैंड्रफ मुक्त और आश्चर्यजनक रूप से चिकना बनाता है।
100 प्रतिशत तक रूसी मुक्त बालों को मुलायम करने में मदद करता है। कलर किये हुए हेयर टाइप्स और केमिकल ट्रीटेड हेयर पर भी आप हेड एंड शोल्डर एन्टी हेयर फॉल शैम्पू ट्रॉय कर सकते है।

5-डव हेयर फॉल रेस्क्यू शैम्पू

Dove Hairfall Rescue शैम्पू
Dove Hairfall Rescue शैम्पू

बालों के झड़ने को रोकने में मदद करने के लिए तैयार किए गए डव शैम्पू 98% तक बालों के झड़ने को कम करता है। पोषक सीरम के साथ तैयार डव शैम्पू बालों को मजबूत और सुंदर बनाता है।

जानिए जल्दी से बालों को घना करने के उपाय-Balo Ko Ghana Karne Ka Upay

बालों को घना करने के उपाय

सुंदर और घने बाल तो हर कोई चाहता है। महिलाएं अपने बालों को लेकर बहुत ही ज्यादा संवेदनशील होती है। वह चाहती है कि उनके बाल लंबे और घने हो। लेकिन आजकल की तनाव से भरी और भागदौड़ वाली जिंदगी में लंबे और घने बाल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तनाव की वजह से लोगों के बाल झड़ने की समस्याएं भी हो जाती है। ऐसे में कुछ लोग बालों को घना करने के उपाय करने के बजाय महंगे–महंगे हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं जो केमिकल से भरे होते है। कुछ हद तक इनका इस्तेमाल सही होता है लेकिन ना सिर्फ ये आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि आपकी आंखों पर भी बुरा असर डालते हैं।

लेकिन आप कुछ घरेलू नुस्खों का प्रयोग करके अपने बालों को लंबा घना बना सकते हैं। यह बहुत ही आसान होते हैं और कोई भी इन्हें घर पर मिलने वाली चीजों से आसानी से कर सकता है। ये नुस्खे ना सिर्फ आपके पैसे बचाते हैं बल्कि आपके बालों पर कोई बुरा असर भी नहीं डालते। ये आपके बालों की सुंदरता को चार चांद लगाते है और आपके बालों को घना, मजबूत और लंबा बनाने में मदद करते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बालों को घना कैसे करे।

बालों को घना कैसे करे

बालों को घना करने के उपाय-Balo Ko Ghana Karne Ka Upay

एलोवेरा जेल-Balon Ko Ghana Kaise Kare Aloe Vera ke Istemal Se

एलोवेरा स्किन के साथ साथ बालो के लिए भी बहुत जरूरी है। बालो को घना करने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल भी कर सकती है। एलोवेरा रूसी को कम करने में मदत करता है और बालो को चमकीला भी बनता है। एलोवेरा के प्रयोग से बाल हाइड्रेट रहते है क्योंकि एलोवेरा में भरपूर मात्रा में पानी होता है।

सामग्री

एलोवेरा का पत्ता

प्रयोग की विधि

एलोवेरा के पत्ते को काटे और उसका जेल निकाल दे। अगर आपके पास एलोवेरा का पत्ता उपलब्ध नहीं हैं तो आप बाज़ार से एलोवेरा जेल भी खरीद सकते हैं। लंबे बालों के लिए इस जेल को आप अपने बालो और स्कैल्प पर लगाए। कुछ घंटो के बाद बालो को शैंपू की सहायता से धो लें। इसे हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर करें।

आलू का जूस-Balo Ko Ghana Karne Ka Upay Hai Aloo Ka Juice

आलू आमतौर पर सबके घर में आसानी से पाया जाता है। आलू बालो के लिए भी बहुत अच्छा होता है। बालो को घना आलू काफी मददगार होता है। आलू में कई ऐसे पोषक तत्व होते है जो बालों को मजबूती देने में मदद करते है।

सामग्री

एक आलू

प्रयोग की विधि

आलू को लेकर उसका जूस निकाल ले। इस जूस को अपने बालो और जड़ों में लगाए। 20 मिनट तक इसे आपके बालो में ही लगा रहने दें। इसके बाद अपने बालो को नियमित रूप से शैंपू की मदद से धो लें।

प्याज-Baal Ghane Karne Ke Gharelu Nuskhe

प्याज बालों के लिए बहुत गुणकारी होता है। बालो को घना करने का उपाय है प्याज का रस। प्याज के मौजूद सल्फर बालों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है। प्याज से रूसी की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है। आप चाहे तो बाजार में उपलब्ध प्याज का तेल भी इस्तेमाल कर सकती है।

सामग्री

1 से 2 लाल प्याज
कॉटन बॉल (रूई)

प्रयोग की विधि

लंबे बालों के लिए प्याज को छीलकर उसे मिक्सर की मदद से पीस लें। अब इस पिसे हुए प्याज का रस निकाल ले। इस रस को रूई की सहायता से अपने बालो की जड़ों में लगाएं। इसे 15 मिनट तक अपने बालो में लगा रहने दे। इसके बाद अपने बालो को शैंपू की मदद से धो दे। ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करे।

दही-Baal Ghane Karne Ke Upay

दही जहां हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखती है वैसे ही दही बालों को भी सवस्थ बनाने में मदद करती है। दही से रूसी की समस्या का समाधान तो होता ही है साथ ही ये आपके बालों को हाइड्रेट भी रखती हैं।

सामग्री

1 कटोरी सादा दही

प्रयोग की विधि

दही को अच्छे से अपने बालो कि जड़ों और बालो में लगा कर उनका जुड़ा बना ले। इसे एक घंटे तक बालो में लगा रहने दें। एक घंटे बाद बालो को शैंपू की मदद से धो ले। दही का प्रयोग हफ्ते में एक बार जरूर करें।

जैतून का तेल-Baal Ghane Karne Ke Gharelu Nuskhe

जैतून का तेल वास्तव में गुणों का भंडार है। जैतून का तेल कई तरीको से आपके लिए फायदेमंद है। जैतून के तेल के कई फायदे हैं। वजन कम करने से लेकर पिंपल हटाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। जैतून तेल को अन्य सामग्रियों के साथ मिलाकर लगाने से बाल घने किये जा सकते है।

जैतून का तेल बालो के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके मौजूद तत्व आपके बालो को पोषण देते हैं और इसके प्रयोग से दिमाग भी शांत रहता है।

सामग्री

जैतून का तेल

प्रयोग की विधि

जैतून के तेल को हल्का गर्म करें और फिर इसे बालो की जड़ों पर हल्के हाथों के मालिश करते हुए लगाए। ध्यान रखे कि तेल ज्यादा गर्म ना हो नहीं तो आपकी स्किन जल सकती है। तेल की 30 मिनट तक अच्छे से मालिश करे। आप चाहे तो तेल को रात में लगा कर सो सकते हैं और सुबह अपने बालों को शैंपू की मदद से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार जरूर करें।

नींबू-Balo Ko Ghana Karne Ka Upay

नींबू बालो के लिए बहुत ही गुणकारी होता है। नींबू के मौजूद सिट्रिक ऐसिड ना सिर्फ रूसी को खत्म करता है साथ ही आपके बालो को हाइड्रेट भी रखता है। ये आपके बालों को मजबूत बनाता है जिससे बाल जल्दी लंबे भी होते है।

नींबू
नींबू

सामग्री

1 नींबू
गुनगुना पानी

प्रयोग की विधि

गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाएं और फिर इसे तेल की तरह मसाज करते हुए बालो के लगाए। इसे 30 मिनट तक बालो में लगा रहने दे और फिर 30 मिनट बाद अपने बालो को शैंपू की मदद से धो लें। इसे हफ्ते में एक से दो बार जरूर लगाएं।

अंडा-Baal Ghane Karne Ke Upay

अंडा बालों को लंबा बनाने में बहुत मददगार होता है। अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो बालों के लिए बहुत जरूरी होता है। प्रोटीन बालों कि ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है।

 सामग्री

1 अंडा
कुछ बूंद रोजमेरी ऑयल

प्रयोग की विधि

एक कटोरी में अंडे को अच्छी तरह से फेट ले। इसमें कुछ बूंदें रोजमेरी ऑयल की डाल दें। अब इसे बालो में अच्छी तरह से लगा दे। आधे घंटे के बाद बालों को धो दे। अंडे  से बहुत ज्यादा बदबू आती है। लेकिन इसमें रोजमेरी ऑयल की बूंदे डालने से इसकी बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है। इसे हफ्ते में एक बार जरूर करे।

आंवला पाउडर-Baal Ghane Karne Ke Gharelu Nuskhe

आंवला के अंदर विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। आंवला ना सिर्फ बालो के लिए बल्कि आंखो के लिए भी बहुत अच्छा होता है।  आपके बालो को पोषण देता है।

सामग्री

2 चम्मच आंवला पाउडर
2 चम्मच नींबू का रस

प्रयोग की विधि

आंवले के पाउडर में नींबू का रस डालें। इन्हें अच्छे से मिला लें और बालों की जड़ों में लगाएं। इस मिश्रण को 30 मिनट तक बालो में लगा रहने दे। 30 मिनट के बाद बालों को शैंपू से धो ले। लंबे बालों के लिए इसे हफ्ते में एक से दो बार जरूर करें।

मुल्तानी मिट्टी-Balo Ko Ghana Karne Ka Upay

मुल्तानी मिट्टी बहुत पुराने समय से बालों को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल हो रही है। मुल्तानी मिट्टी ना सिर्फ बालो को चमकीला बनाती है साथ ही ये बालों को स्मूथ भी बनाती है। मुल्तानी मिट्टी रूसी को हटाने के भी मदद करती है।

सामग्री

1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच पानी

प्रयोग की विधि

एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, नींबू का रस और पानी को मिला ले। इस मिश्रण को बालों की जड़ों में और बालों में लगा ले। इस मिश्रण को बालों में 30 मिनट तक लगा रहने दें। 30 मिनट बाद  बालों को धो लें। इसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

मेहंदी-Baal Ghane Karne Ke Upay

मेहंदी में बहुत से औषधीय गुण हैं। मेहंदी ना केवल बालों को रंगने में मदद करती है साथ ही यह बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाती है। हेयर कलर आपके बालों को रंगते तो है लेकिन इनमें मौजूद केमिकल आपके बालों को बहुत नुक़सान पहुंचाते हैं। वहीं मेहंदी आपके बालों को मजबूत बनाती है।

सामग्री

मेहंदी
1 चम्मच कॉफी पाउडर
½ चम्मच ऑलिव ऑयल
आवश्यता के अनुसार पानी

प्रयोग की विधि

मेहंदी, कॉफी पाउडर, ऑलिव ऑयल और पानी को एक लोहे के कटोरे में मिला ले। इस मिश्रण को रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगले दिन इस मिश्रण को बालों में लगा लें। इस मिश्रण को एक से दो घंटे तक बालों में लगा रहने दे। इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें। इसे दो से तीन हफ्तों में एक बार जरूर लगाएं।

क्या होते है इन्दुलेखा हेयर आयल के फायदे और नुकसान

इन्दुलेखा आयल

इन्दुलेखा हेयर आयल क्या होता है, इन्दुलेखा हेयर आयल का उपयोग कैसे करते है, इन्दुलेखा हेयर आयल से क्या फायदे होते है, इन्दुलेखा हेयर आयल रिव्यु इन हिंदी! इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।

इन्दुलेखा हेयर आयल क्या है-What Is Indulekha Oil?

इंदुलेखा ऑयल
इंदुलेखा ऑयल

इंदुलेखा एक प्रकार का बालो का तेल है, जो हमारे बालो को झड़ने से व बालो को सफेद होने से बचाता है और साथ ही ये बालो को काला को करने में भी मदद करता है।

इंदुलेखा ऑयल को बनाने में बहुत सारे पदार्थो का उपयोग किया गया है, जो हमारे बालो के लिए बहुत फायदेमंद होते है। आज हम आपको इंदुलेखा ऑयल के फायदे व उपयोग के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

इंदुलेखा हेयर ऑयल का उपयोग कैसे करें-How To Use Indulekha Hair Oil In Hindi?

इन्दुलेखा हेयर आयल का उपयोग करने का ये तरीका होता है।

स्टेप-1: सबसे पहले बोतले के अंदर के ढक्कन खोलें और फिर उसके अंदर एक छोटा सा छेद बनाए जिसकी मदद से तेल आसानी से बाहर निकल सके।

स्टेप-2: इसके बाद में उस पर एप्लीकेटर लगाएं और इसके कैप को तब तक गुमाते रहे जब तक कि वो सही से उसके अंदर फिट ना हो जाए।

स्टेप-3: अब एक चौड़े दाँतो वाली कंधी लीजिए और फिर एप्लिकेटर का यूज़ करते हुए अपने बालों को अलग अलग भागो में बांट ले और साथ साथ उन्हें सीधा भी कर ले।

स्टेप-4: अब एप्लीकेटर की सुइयों को स्कैल्प से छूते हुए इसकी बोतल को धीरे से दबाएँ जिस तरह से आप अपने बालों में कंघी करते हो उसी प्रकार से।

स्टेप-5: ऐसा करने से उस बोतल का तेल एप्लिकेटर के छेदों की मदद से निकलेगा, इस प्रकिया जब तक दौराना है तब तक कि तेल आपके पूरे सिर को कवर ना कर ले।

स्टेप-6: और अंत मे तेल लगाने के बाद में अपने सिर पर धीरे से मालिश करें।

इंदुलेखा ऑयल के क्या क्या फायदे है

इंदुलेखा ऑयल का उपयोग करने से आपको ये सब फायदे होते है।

  • ये बालों का झड़ना रोकता है ।
  • इसमें मौजूद एलोवेरा मरी हुई कोशिकाओं को रिपेयर करता है |
  • ये नए बाल उगाने में बहुत कारगर है ।
  • ये बालों में होने वाली रुसी की समस्या को दूर करने में मदद करता है ।
  • इसमें मौजूद नीम बहुत सारे बैक्टीरिया को ख़त्म करता है और खाल को इंफेक्शन होने से बचाता है।
  • ये हमारे शरीर मे भृंगा तनाव दूर करता है जिसके कारण बाल कम टूटते हैं ।
  • इसमे श्वेत कुटज एंटी बैक्टीरियल और एंटी इनफ्लेम्मेटरी होते है जो डैंड्रफ दूर करने में मदद करते है ।
  • इसमे उपस्थित आंवला बालों को बढ़ाने में सहायक है और साथ ही ये बालों में चमक भी लाता है ।
  • इसमे उपस्थित नारियल तेल कूलिंग देता है और सर की त्वचा को स्वस्थ रखता है ।
  • ये बालों को सफ़ेद होने से बचाता है और साथ ही बालों को काला भी करता है ।
  • इस तेल का उपयोग पुरुष व महिला दोनों प्रयोग कर सकते हैं ।
  • इसका अनोखे डिज़ाइन है जिसकी वजह से इसका प्रयोग करना आसान होता है ।

इंदुलेखा ऑयल की क्या प्राइस है और क्या हमें इसको खरीदना चाहिए

इंदुलेखा ऑयल से आपको बहुत सारे फायदेमंद मिलते है और यदि आप अपने बालों को बढ़ाना व सुरक्षित रखना चाहते हो तो आप इस तेल को खरीद सकते हो, इसके फायदों के हिसाब से ये आपके बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है।

इंदुलेखा ऑयल आपको प्राइस 300 से 400 रूपए के बीच में बहुत ही आसानी से मिल जाएगा, आप इस तेल को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से खरीद सकते हो।

इंदुलेखा ऑयल आपको बहुत सारे अलग अलग साइज व वजन में मिलता है। आप अपने हिसाब से कौनसा भी तेल खरीद सकते हो।

यदि आपका इससे सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पुछ सकते हो हमे आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे। इन्दुलेखा आयल रिव्यु की इस जानकारी को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया पर जरुर से शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके।

Frequently Asked Questions in Hindi – सामान्य प्रश्न

इंदुलेखा तेल कैसे लगाया जाता है?

इंदुलेखा हेयर ऑयल के साथ आने वाली कंघी की मदद से लगाया जाता है ये कंघी तेल को बालों की ज़ड़ों तक पहुंचता है।

क्या झड़े हुए बाल वापस आ सकते है?

हां इसके लिए संतुलित और पौष्टिक आहार लेना चाहिए। बालो की अच्छी देखबाल करना चाहिए। और कैमिकल यूक्त शैम्पू का प्रयोग नही करना चाहिए ।

क्या कैल्शियम की कमी से बाल झड़ते हैं?

कैल्शियम की कमी से बाल तेजी से झड़ने लगते है।

बेस्ट तेल जो रोक देंगे बालो का झड़ना जड़ से

गिरते बालो के लिए शैम्पू

बाल झड़ना एक ऐसी समस्या जो ना केवल व्यक्तित्व को शारीरिक रूप से बदल देता है बल्कि मानसिक रूप से भी तनाव देता है। बाल झड़ने के कई कारण होते हैं जैसे लंबी बीमारी, कोई बड़ी सर्जरी या इन्फेक्शन जैसे बड़े शारीरिक तनाव से दो या तीन महीने के बाद बालों का झड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है। हार्मोन स्तर में आकस्मिक बदलाव के बाद भी यह हो सकता है, विशेषकर स्त्रियों में शिशु को जन्म देने के बाद यह हो सकता है। साधारण तरीके से बाल झड़ते रहते हैं किन्तु गंजापन दिखाई नहीं देता है।

कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट भी बाल झड़ने का कारण बनते हैं जैसे कि ब्रेन से संबंधित दवाइयां, बालों का झड़ना बीमारी का लक्षण हो सकता है जैसे कि थाइरॉयड, सेक्स हार्मोन में असंतुलन या गंभीर पोषाहार समस्या विशेषकर प्रोटीन, लौह, जिंक या बायोटीन की कमी। यह कमी खान-पान में परहेज करने वालों और जिन महिलाओं को मासिक धर्म में बहुत ज्यादा रक्त स्राव होता है उनमें यह आम है। सिर की त्वचा यानी स्कैल्प में जब विशेष प्रकार की फफूंद से संक्रमण हो जाता है तो बीच बीच में बाल झड़ने लगते हैं। बच्चों में आमतौर पर बीच-बीच के बाल झड़ने का संक्रमण पाया जाता है।

आइए आपको बताते है 5 बेस्ट एन्टी हेयर फॉल ऑयल

1-हिमालया हर्बल एन्टी हेयर फॉल ऑयल

हिमालया हर्बल एन्टी हेयर फॉल ऑयल
हिमालया हर्बल एन्टी हेयर फॉल ऑयल

ये देता है मजबूत और स्वस्थ बाल, हिमालय के एंटी-हेयर फॉल हेयर ऑयल बालों को झड़ने से रोकता है और बालों के विकास को तेज करता है। थीस्ल और भारतीय करौदा की अच्छाई के साथ समृद्ध है जो रूट शाफ्ट को मजबूत करता है और बालों के झड़ने को रोकता है।
मेथी लेसीथिन और प्रोटीन से भरपूर होती है जो बालों की जड़ों को पोषण देती है। स्कैल्प के संक्रमण को रोकने और बालों को स्वस्थ रखने के लिए नीम और बेल एक साथ काम करते हैं। बाल की जड़ को मजबूत बनाता है और बालों को झड़ने से रोकता है।

भारतीय करौदा, एक प्राकृतिक हेयर टॉनिक है जिसका आयुर्वेद में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है, यह बालों और स्कैल्प के उपचार के लिए बहुत प्रभावी घटक है। यह बालों के रोम को मजबूत करता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है। मेथी प्रोटीन का एक प्राकृतिक स्रोत है। प्रोटीन बाल शाफ्ट के पुनर्निर्माण और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण है। इसके औषधीय गुण बालों के झड़ने को रोकते है, नीम ड्राई और खुजली वाली स्कैल्प से राहत देता है और बालों के विकास को भी बढ़ावा देता है।

2-WOW ओनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल

2-WOW ओनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल
2-WOW ओनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल

WOW Onion Black Seed Hair Oil एक नॉनस्टिकी और नॉनग्रीसी ऑयल है जो बालों को सिल्की और स्ट्रांग बनाता है। इसका अब्जॉर्बशन फ़ास्ट होता है जिससे ये बालो को मॉइस्चराइज करता है। हर तरह बालो को सूट करता है जैसे कर्ली, स्ट्रेट, टेक्सचर्ड, थिक, थिन, फाइन, कलर्ड।

3-Rey Naturals Onion Hair Oil

Rey Naturals Onion Hair Oil
Rey Naturals Onion Hair Oil

इसके खास तत्व है, लाल प्याज का अर्क, नारियल का तेल, सूरजमुखी का तेल, विटामिन ई, अरंडी का तेल, आर्गन का तेल, जोजोबा का तेल, आंवला का अर्क, हिबिस्कस का अर्क, नीम का तेल, भृंगराज का अर्क, मैंगो बटर, शिया बटर, चंदन का तेल, गुलाब का तेल. प्याज बालों के रोम पोषण में बहुत अच्छे होते हैं।
ये स्कैल्प के खोए हुए न्यूट्रिएंट को रिस्टोर करता है। प्याज में शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और स्कैल्प के संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं।
वानस्पतिक तेलों के निर्माण के साथ रे नैचुरल्स ओनियन हेयर ऑयल बालों में नमी को लॉक कर चमक को बढ़ाने में मदद करता है, बालों के उलझे हुए सिरों को अलग करता है और ढीला करता है।ओनियन तेल सल्फर से समृद्ध होता है, जो बालों का टूटना और पतला होना कम करने के लिए जाना जाता है।

4-urbanGabru hair growth serum oil

UrbanGabru Hair Growth Serum oil
UrbanGabru Hair Growth Serum oil

मोटा, मजबूत, अधिक स्वस्थ दिखने वाले बाल केवल जेनेटिक से नही होते, यह पोषण का मामला भी है। ये अद्भुत तेल बिना हानिकारक रसायनों या महंगी प्रक्रियाओं के घने और चमकदार बाल देता है।

इसमे सभी हाई क्वालिटी इंग्रीडिएंट को मिलाकर एक फार्मूला तैयार किया गया है जो बालों को ग्रोथ देता है।

5-morpheme remedies organic extra virgin cold pressed olive oil

Morpheme Remedies Cold Pressed Organic Extra Virgin Olive Oil
Morpheme Remedies Cold Pressed Organic Extra Virgin Olive Oil

मोरफेम रेमेडीज ऑर्गेनिक एक्स्ट्रा वर्जिन कोल्ड हेयर ऑयल नेचुरल और प्योर ऑयल्स की अच्छाई के साथ आता है। इसमें कोई मिनरल ऑयल, कोई सल्फेट, एसएलएस, कोई सिलिकॉन, कोई पैराबेन, कोई कृत्रिम खुशबू और कोई एडिटिव्स या रसायन शामिल नही हैं।

Frequently Asked Questions in Hindi – सामान्य प्रश्न

क्या कैल्शियम की कमी से बाल झड़ते हैं?

कैल्शियम की कमी से बाल तेजी से झड़ने लगते है।

क्या झड़े हुए बाल वापस आ सकते है?

हां इसके लिए संतुलित और पौष्टिक आहार लेना चाहिए। बालो की अच्छी देखबाल करना चाहिए। और कैमिकल यूक्त शैम्पू का प्रयोग नही करना चाहिए ।

क्या गीले बालों में तेल लगाना चाहिए?

गीले बालो की जड़े कमजोर होती है। तेल लगाने से जड़ से उखड़ जाते है और गीले बालो पर तेल लगाने से बदबू की समस्या भी हो सकती है।

बालों में तेल कब और कैसे लगाएं?

बालो मे तेल हमेशा रात मे लगाऐ और अगली सुबह धो ले। अपनी उंगलियों को तेल मे डुबोकर बालो के हिस्से कर के सिर पर हल्के हाथो से पूरे सिर पर लगाऐ और थोड़ी देर मसाज करे।

बालो का झड़ना कैसे रोक सकते हैं?

संतुलित आहार, नियमित तेल, बालो की कंडिशनिंग करके और तनाव से दूर रहकर बालो का झड़ना रोक सकते है।

पतंजलि केशकान्ति तेल के फायदे-Kesh Kanti Oil Ke Fayde In Hindi

Patanjali Kesh Kanti

पतंजलि आयुर्वेद जिसकी स्थापना 2006 में की गई थ। इस स्वदेशी कंपनी ने बड़ी बड़ी विदेशी कंपनियों विदेशी कंपनियों से टक्कर ली, पतंजलि ने आयुर्वेदिक औषधियों तथा खाद्य पदार्थों के अलावा भी एक कॉस्मेटिक्स की एक बहुत बड़ी रेंज निकाली। आज पतंजलि का टर्नओवर करीब 3000 करोड़ है। पतंजलि पर भरोसा करने के दो मुख्य कारण है जिनमें से से जिनमें से एक है पतंजलि का स्वदेशी होना और इसके सभी प्रोडक्ट में नेचुरल पदार्थों का इस्तेमाल करना।

अगर आप भी झड़ते हुए बालों से परेशान है तो एक बार पतंजलि केशकांति तेल जरूर आजमा कर देखिए। ये पतंजलि का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है। पतंजलि दावा करता है कि पतंजलि केशकांति तेल बालों को मजबूत करता है जिसकी वजह से बाल टूटने कम हो जाते है जिससे बाल स्वस्थ्य और घने हो जाते है।

पतंजलि केशकान्ति तेल के फायदे-Kesh Kanti Oil Ke Fayde In Hindi

  • यह बालों को नरम, चिकना और उलझनों से मुक्त बनाने में सहायता करता है।
  • इसमें जड़ी बूटियों का सत्त होने की वजह से नींद और सिरदर्द को कम करने में भी मददगार है।
  • इसमे शामिल नेचुरल इंग्रीडिएंट बालो की जड़ों तक जाते है और वहाँ जमा अशुद्धियों को दूर करते है। जिससे स्कैल्प पर होने वाले फंगल इन्फेक्शन से मुक्ति मिलती है और बाल झड़ने का एक मजबूत कारण खत्म हो जाता है।
  • यह बालो को ना केवल मुलायम और रेशमी बनाता है बल्कि सफेद होने से बचाता है।
  • बिल्कुल केमिकल फ्री होने से बालो पर साइड इफ़ेक्ट की चिंता भी नही होती, बालो में डेंड्रफ हो या बाल दोमुंहे हो आप बेहिचक पतंजलि केश कांति हेयर आयल का प्रयोग कर सकते है।

पतंजलि केशकान्ति हेयर आयल कैसे लगाए

  • तेल को उंगलियों के पोरों में लगा कर बालो की जड़ो से लेकर सिरों तक लगाए।
  • हल्के हाथ से कम से कम 15 मिनट मालिश करे।
  • तेल अगर रात को लगाकर सोएंगे तो ये और भी बेहतर असर दिखायेगा।
  • सुबह माइल्ड शैम्पू से बाल धो ले।
  • हल्के गीले बालों में ही कंघी करे, ज्यादा सूखे बालो में कंघी करने पर बाल ज्यादा टूटते है।
  • बालो को धोने के बाद तौलिए से ज्यादा जोर से रगड़ना या झाड़ना नही चाहिए।
  • बड़े दाँतो वाली कंघी का प्रयोग करे, उससे बाल कम टूटते है।

पतंजलि केश कांति हेयर आयल में शामिल प्राकृतिक तत्व निम्न है

व्हीट  जर्म आयल , भृंगराज , सूरजमुखी का तेल, गुड़हल , ब्राह्मी , आमला , मेहँदी , नीम की पत्तियां , बहेड़ा , हरार, गिलोय, जतमांसी, हल्दी, नागकेसर, बकुच, गुडहल पुष्प, चरेला, यष्टि मधु,  अनंतमूल, रसौत, और वाचा शामिल है। बेस ऑयल के रूप में नारियल का तेल और तिल का तेल शामिल है।

व्हीट जर्म आयल

व्हीट जर्म ऑयल में बहुत सारे पोषक तत्व जैसे की विटामिन बी काम्प्लेक्स, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, और विटामिन ई। इन सभी से हमारे बालों को मजबूती मिलती है और बाल जल्दी सफ़ेद नहीं होते है।

व्हीट जर्म आयल
व्हीट जर्म आयल

सूरजमुखी का तेल

बालों हो या स्किन विटामिन ई सबसे जरूरी विटामिन में आता है।यह विटामिन इस तेल में बहुत होता है। इस विटामिन से बाल रूखे नहीं  होते और बालों में चमक आती है। बालों का पतलापन भी दूर हो जाते है।

भृंगराज

भृंगराज जिसे केशराज भी कहते है का प्रयोग बालो से जुड़ी हर समस्या में किया जाता है, यह बालों को सफ़ेद होने से बचाता है। इसकी मदद से  दो मुँह के बालो की समस्या भी दूर हो जाती है। यह बालों को पोषण देता है और बालों का झड़ना रोकता है।

एलो वेरा

एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज स्कैल्प को बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन्स से बचाकर रखती है। यह आपके बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाकर रखता है। बालों के पोषण के लिए इसमें बहुत सारे तत्व है जैसे की विटामिन्स , एमिनो एसिड्स, मिनरल्स, प्लांट स्टेरॉइड्स, और फैटी एसिड्स। बालों की लम्बाई बढ़ाने के लिए इसमें कॉपर और जिंक होता है। इसीलिए यह तेल बालों को इतने फायदें देता है।

आँवले

आँवले में सबसे ज्यादा विटामिन सी होता है।  यह विटामिन बालों में और स्कैल्प की सारी अशुद्धियों को मिटा देता है। इसकी वजह से भी बाल सफ़ेद नहीं होते है। आँवले के एंटीऑक्सीडेंट बालों को लम्बा और घना करने में मदद करते है।

नेगेटिव पॉइंट्स

  • इसकी महक बहुत ही तेज होती है और ज्यादातर लोगों के इसके ना इस्तेमाल करने का यही कारण होता है।
  • ऑयली होता है तो एक बार शैम्पू करके बालो से निकालना थोड़ा मुश्किल होता है और ऑयली बालो को और ऑयली बना सकता है।

प्राकृतिक तत्वों से बना है तो और कोई साइड इफ़ेक्ट नही है, बेहिचक एक बार जरूर इस्तेमाल करे।

Frequently Asked Questions in Hindi – सामान्य प्रश्न

केश कांति तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

.पतंजलि केश कान्ति तेल में,आंवला,नीम,गिलोय,नागकेसर, भृंगराज, तिल का तेल, हल्दी,नारियल तेल और एलोवेरा का मिश्रण है जो बालों की जड़ों को गहराई तक पोषण देकर बालों की जड़ों को मजबूत करता है। .यह डैंड्रफ़ को प्रभावी रूप से हटाकर बालों के झड़ने से रोकने में मदद करता है। .पतंजलि केश कान्ति तेल बालों को सफेद होने से रोकता है। .पतंजलि केश कांति तेल बालों को भरपूर पोषण देता है साथ ही बालों की जड़ों को मजबूत करता है। .यह तेल बालों का झड़ना कम करता है। .पतंजलि केश कांति तेल बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाता है। .पतंजलि केश कांति तेल सिरदर्द, अनिंद्रा और तनाव से भी बचाता है। अतः पतंजलि केश कांति तेल के अनगिनत और उपयुक्त फायदे हैं।

पतंजलि का सबसे अच्छा तेल कौन सा है?

पतंजलि सबसे तेजी में बढ़ने वाली भारतीय कंपनी है जो आयुर्वेदिक उत्पादों से संबंधित है। पतंजलि के पास कई सौंदर्य उत्पाद हैं जो हमारे घर को जैविक आयुर्वेदिक घर में बदल सकते हैं। पतंजलि उत्पाद 100% जैविक और प्राकृतिक हैं। आजकल लोगो को बालों की बहुत सी समस्या हो रही है।कम उम्र मे सफ़ेद बालो का सफेद होना,बालों का झड़ना, बालों का बेजान होना,बालों में रूखापन आदि की सभी समस्याएं आजकल आमतौर से सुनने और देखने को मिलती हैं। बालों की समस्याओं से निजात पाने के लिए पतंजलि द्वारा निर्मित शुद्ध और भरोसेमंद तेल निम्नलिखित है- .पतंजलि केश कांति तेल। .पतंजलि केश कांति आंवला हेयर ऑयल। .पतंजलि कोकोनट हेयर ऑयल। .पतंजलि आलमंड हेयर ऑयल। .पतंजलि तेजस तेलम तेल। .पतंजलि शीतल तेल। .पतंजलि दिव्य केश हेयर ऑयल।

केश कांति तेल कितने में मिलता है?

पतंजलि केश कान्ति हेयर ऑयल बालों के विकास के लिए जरूरी है और यह ऑयल सबसे अच्छे हर्बल तत्वों से बना है।इन उत्पादों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे आयुर्वेदिक हैं और पूरी तरह से प्राकृतिक उत्पादों से बने हैं। पतंजलि केश कांति तेल बालों का गिरना रोकता है। पतंजलि केश कांति तेल बालों के विकास के लिए कुशल है और यह बालों के झड़ने को रोकने के लिए बहुत प्रभावी है। नियमित पतंजलि केश कांति ऑयल के इस्तेमाल करने से बाल काले,घने,स्वस्थ,मजबूत और चमकदार हो जातें हैं। इसकी कीमत भी किफायती है। पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल 120 ml की कीमत मात्र 130 रुपये है।

क्या है बालों को झड़ने से रोकने के उपाय | Balo Ko Jhadne Se Rokne Ke Upay

hair fall tips

लंबे और मजबूत बाल हर किसी की चाहत होती है। ये देखने में बहुत ही अच्छे और सुंदर लगते है। लेकिन कई बार कुछ कारणों की वजह से बालों में कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। जिनमे से एक मुख्य समस्या है बालों का झड़ना। आज कल तनाव इतना अधिक हो गया है कि ये समस्या युवाओं को भी होने लगी है।

बाल झड़ने के कारण-Baal Jhadne Ke Karan

बाल झड़ने के कारण कई हैं, उनमें से मुख्य कारण इस प्रकार है।

  • अनुवंशकिता
  • तनाव
  • प्रसव
  • शरीर में अचानक खून की कमी
  • कुछ खास तरह की दवाइयों की वजह से जैसे – गर्भनिरोधक दवा या एंटीडिप्रेसेंट्स।
  • अत्यधिक शैंपू करना और ब्लो-ड्राई करना
  • हार्मोन में बदलाव होना
  • थायराइड रोग
  • स्कैल्प में बैक्टीरियल संक्रमण

कुछ लोग बालो को झड़ने से रोकने के लिए दवाओं और महंगे उत्पादों का प्रयोग करते हैं। लेकिन इसके साथ आप कुछ घरेलू नुस्खों और टिप्स को फॉलो कर सकते हैं जो आपकी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। आइए उनके बारे में जाने।

बाल झड़ना कैसे रोकें-Balo Ko Jhadne Se Rokne Ke Upay

करें बालों की अच्छे से सफाई

बालों के झड़ने का इलाज है बालों की सफाई। अक्सर प्रदूषण, धूल और मिट्टी के कण हमारे बालों में जम जाते हैं, जो बालों को कमजोर कर देते हैं और बालों की झड़ने की समस्या को जन्म देते हैं। इसीलिए यह जरूरी है कि आप हफ्ते में दो बार बालों में शैंपू जरूर लगाएं।

बालों में लगाए मेहंदी

बालों में लगाए मेहंदी
बालों में लगाए मेहंदी

बालो में मेहंदी लगाना भी बहुत फायदेमंद रहता है। मेहंदी बालों के लिए कंडीशनर का काम करती है और बालों ही जड़ों मजबूत करती है। आप अच्छे परिणाम पाने के लिए मेहंदी में अंडा, कॉफी या दही मिलाकर भी लगा सकते है। अंडा और दही आपके बालों को पोषण देते हैं और उन्हें हाइड्रेट रखते हैं। साथ ही कॉफी आपके बालों को मजबूत और चमकदार बनाती है।

मेथी दाने का करें प्रयोग

बालों के झड़ने का इलाज है मेथी दाना। ये आपके बालों को पोषण देता है जिससे आपके बाल मजबूत होते है और उनका झड़ना भी कम हो जाता है। इसका प्रयोग आप दो तरीकों कर सकते हैं

सामग्री

1 चम्मच कैस्टर ऑयल
1 चम्मच आंवला
1 चम्मच शिकाकाई
1 चम्मच रीठा का पाउडर
1 चम्मच मेथी दाने का पाउडर
2 अंडा
2 चम्मच नीम की पत्तियों का पेस्ट

प्रयोग की विधि

इन सभी चीज़ों को मिला कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगाकर 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। इसके बाद शैंपू की सहायता से बालों को धो लें।

मेथी दाने को पानी में भिगो कर रख दे। अब इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों में 30 मिनट तक लगा रहने दें। 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें।

गुनगुने तेल से करें मालिश

गुनगुने तेल की सिर में मालिश आपका तनाव तो दूर करती ही है , साथ ही तेल से आपके बालों को पोषण भी मिलता है। तेल मालिश से बाल मजबूत होते हैं और उनका झड़ना बंद हो जाता है। इसके लिए किसी भी तेल जैसे नारियल तेल, सरसों तेल या जैतून के तेल को हल्का गरम करके बालों कि जड़ों पर 15 मिनट तक मसाज करे। आप चाहें तो रात को भी सोने से पहले अपने बालों में तेल लगा सकते है और सुबह बालों को धो ले।

और पढ़े: बेस्ट तेल जो रोक देंगे बालो का झड़ना जड़ से

प्याज से दें बालों को मजबूती

प्याज में बहुत से विटामिन्स पाएं जाते हैं। ये विटामिन्स ना सिर्फ बालों को मजबूत बनाते है साथ ही बालों को चमकदार भी बनाते है। प्याज रूसी की समस्या को भी खत्म करता है। इसके लिए आप प्याज के रस को बालों की जड़ों में लगाएं और 20 मिनट बाद अपने बालों को शैंपू की सहायता से धो लें।

और पढ़े: प्याज का रस बालो के लिए

एलोवेरा है उपयोगी

एलोवेरा बालों के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। ये बालों को हाइड्रेट करता है और बालों को झड़ने से भी रोकता है। एलोवेरा आपके बालों को कंडीशन भी करता है। इसके लिए आप एलोवेरा के जेल को अपने बालों की स्कैल्प पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद अपने बालों को शेंपू से धो लें।

और पढ़े: जानिए कैसे करे पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग

आवंला

कई बार शरीर में विटामिन सी की कमी होने पर भी बाल झड़ने लगते है। ऐसे में बालो को झड़ने से रोकने के लिए और बालो के तेजी से विकास के लिए प्रचुर मात्रा में विटामिन सी से भरपूर आवंले के सेवन करे।

और पढ़े: आंवले का मुरब्बा के फायदे जो नहीं जानते होंगे आप-Amla Ka Murabba Ke Fayde

Frequently Asked Questions in Hindi – सामान्य प्रश्न

बालों के लिए कौन सा तेल सही है?

बालो के लिए सबसे अच्छा कैस्टर आयल होता है। यह बालो को घना करता है।

क्या झड़े हुए बाल वापस आ सकते है?

हां इसके लिए संतुलित और पौष्टिक आहार लेना चाहिए। बालो की अच्छी देखबाल करना चाहिए। और कैमिकल यूक्त शैम्पू का प्रयोग नही करना चाहिए।

बालो का झड़ना कैसे रोक सकते हैं?

संतुलित आहार, नियमित तेल, बालो की कंडिशनिंग करके और तनाव से दूर रहकर बालो का झड़ना रोक सकते है।

घर पर बालों के लिए तेल कैसे बनाएं?

तेल घर पर बनाने के लिए आपको 120 ग्राम आंवला पाउडर, 1 लीटर पानी और 250 मिली नारियल के तेल की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले 100 ग्राम आंवला पाउडर को 1 लीटर पानी के साथ तब तक उबालें जब तक कि लिक्विड आधा न रह जाए, दूसरे पैन में नारियल का तेल, बचा हुआ आंवला पाउडर और उबले हुए लिक्विड को मिलाकर धीमी आंच पर तब तक उबालें जब तक कि सारा पानी वाष्पीकृत न हो जाए। आखिर में पैन में पीला और पारदर्शी तरल शेष बचेगा। इसे किसी बोतल में भरकर रख लें।

क्या कैल्शियम की कमी से बाल झड़ते हैं?

कैल्शियम की कमी से बाल तेजी से झड़ने लगते है।

बालो के लिए जैतून का तेल कौन सा है बेस्ट और फायदेमंद-Jaitun Oil For Hair In Hindi

जैतून के तेल के फायदे

खूबसूरत बाल किसे पसन्द नही, लेकिन कई बार बालो की टेम्परेरी खूबसूरती के लिए हम फैशन और स्टाइल के चलते बालों पर तमाम तरह के केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। चाहे वो बालो की स्मूथनिंग् हो, स्ट्रेटनिंग हो या कलरिंग, ये सब हमारे बालो को बहुत महंगा पड़ता है। बाल जड़ों से कमजोर और रूखे हो जाते हैं। ऊपर से प्रदूषण की मार बालों को और बेजान कर देती है। ऐसी स्थिति में बालों के लिए सब कराने के चक्कर में जैतून तेल से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता। जैतून का तेल बालो के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

बालो को नया जीवन देने के लिए जैतून के तेल से बेहतर क्या होगा, पर बहुत से लोग मार्किट की नई मार्केटिंग फैक्ट से कंफ्यूज हो जाते हैं कि वर्जिन, एक्स्ट्रा वर्जिन क्या बला है और बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है, तो आइए हम आपको इनका अंतर बता दे।

जैतून तेल को उपयोग के आधार पर कई श्रेणी में बांटा जाता है। असल में जैतून तेल को बनाने की प्रक्रिया और इनमें मिलाए जाने वाले कैमिकल इसे चार अलग-अलग श्रेणियों में बांटते हैं। इनमें एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल, वर्जिन ऑलिव ऑयल, प्योर ऑलिव ऑयल, ऑलिव ऑयल और लैम्पेंट ऑयल।

पहले चार तरह के ऑलिव ऑयल का इस्‍तेमाल खाना बनाने और सौंदर्य के लिए किया जाता है जबकि पांचवी श्रेणी के ऑलिव ऑयल यानी लैम्पेंट ऑयल का इस्तेमाल सिर्फ तकनीकी कामों और ईंधन के लिए किया जाता है।

एक्स्ट्रा वर्जिन
यह जैतून के तेल का सबसे शुद्ध रूप (प्रीमियम ग्रेड) होता है। इसे बनाने में सबसे कम रसायन और गर्मी का उपयोग किया जाता है।

एक्स्ट्रा वर्जिन ओलिव आयल
एक्स्ट्रा वर्जिन ओलिव आयल

वर्जिन जैतून का तेल
इसकी गुणवत्ता एक्स्ट्रा वर्जिन जैतून तेल से थोड़ी कम होती है। इसे बनाने में कम रसायन और कम गर्मी का उपयोग होता है।

लाइट और एक्स्ट्रा वर्जिन
यह सबसे कम गुणवत्ता वाला जैतून का तेल होता है। इसे निकालने में सबसे ज्यादा रसायन और गर्मी का उपयोग किया जाता है।
बालों के लिए जैतून का तेल इस्तेमाल करते हुए आप आप एक्स्ट्रा वर्जिन या वर्जिन जैतून के तेल का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा गुणवत्ता और पोषण होता है।

क्यों है जैतून का तेल बालों के लिए सबसे बेहतर-Jaitun Oil For Hair In Hindi

जैतून के तेल के फायदे | Olive Oil Benefits

जैतून के तेल को कैसे प्रयोग करें-Jaitun Hair Oil Kaise Istemal Kare?

जैतून के तेल को हल्का गुनगुना करके उंगलियों के पोरों से लगाकर, बालो की छोटी छोटी मांग निकालकर लगाए। कुछ देर मसाज करे। तेल रात को लगाए तो ज्यादा बेहतर है अन्यथा कम से कम 2 घण्टे रखकर गुनगुने पानी से धो दे।

वैसे तो जैतून अपने आप मे ही पूर्ण लेकिन अगर इसे कुछ चीज़ों के साथ मिलाकर उपयोग किया जाए तो फायदा दो गुना हो सकता है, जैसे नारियल तेल, शहद, दो अंडों की जर्दी (रूखे बालों के लिए) या दो अंडों का सफेद भाग (तेली बालों के लिए) या एक पूरा अंडा (सामान्य बालों के लिए), पका केला या एवाकाडो।

इनमें से किसी एक के साथ जैतून का तेल मिलकर बालो की काया पलट सकता है। अगर आप नही समझ पा रहे कि कौन सा जैतून का तेल बालो के लिए बेहतर है तो हम उसमे आपकी मदद कर सकते है।

आइये आपको बताते है 5 बेहतरीन जैतून तेल के ब्रांड

1-फ़िगारो एक्स्ट्रा वर्जिनऑलिव ऑयल-Figaro Olive Oil Benefits For Hair In Hindi

वर्षों की विरासत के साथ, फिगारो भारतीय बाजार में सबसे पुराने जैतून के तेल ब्रांडों में से एक है। फिगारो की हर बोतल शुद्धता के आश्वासन के साथ आती है। इसमे केवल सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले जैतून के तेल का उपयोग किया जाता है।

यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत सावधानी बरती जाती है कि तेल अपने सभी पोषण लाभों को बरकरार रखे। विटामिन ई में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण से भरपूर है फिगारो एक्स्ट्रा वर्जिनऑलिव ऑयल।

2-डेल मोंटे एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल

डेल मोंटे जैतून का तेल 100 प्रतिशत इटेलियन है। यह एक वेजीटेरियन उत्पाद है। एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल (कोल्ड-एक्सट्रैक्टेड)।

#olive oil for hair loss in hindi

3-बोर्गेस एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल

बोर्गेस एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल में उच्चतम गुणवत्ता वाले जैतून जो कि मेडतेरियन सन में कल्टीवेट किए जाते है। अपनी ओरिजिनल स्वाद और सुगंध के साथ, विटामिन ई और ए में उच्च, एंटीऑक्सिडेंट और आवश्यक फैटी एसिड से भरपूर। बोर्गेस एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल स्पेन में बनाया और पैक किया जाता है।

4-अर्बनबोटानिक्स ऑलिव ऑयल

अर्बनबोटानिक्स ऑलिव ऑयल विटामिन ए, ई और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। यह बालों में केराटिन की रक्षा और मॉइस्चर ब्लॉक करने में मदद करता है। यह आपके बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार दिखाने में मदद करता है।

जैतून के तेल की विशेषता वाला एक गर्म तेल उपचार आपको मेनीजेबल बाल देने में मदद करेगा ताकि आपके बाल स्टाइल करने में आसान हों।

5-मोरफेम रेमेडीज ऑर्गेनिक एक्स्ट्रा वर्जिन कोल्ड हेयर ऑयल

मोरफेम रेमेडीज ऑर्गेनिक एक्स्ट्रा वर्जिन कोल्ड ने आयल हेयर ऑयल नेचुरल और प्योर ऑयल्स की अच्छाई के साथ आता है। इसमें कोई मिनरल ऑयल, कोई सल्फेट, एसएलएस, कोई सिलिकॉन, कोई पैराबेन, कोई कृत्रिम खुशबू और कोई एडिटिव्स या रसायन शामिल नही हैं।

सामान्य प्रश्न

बालों के लिए कौन सा तेल सही है?

बालो के लिए सबसे अच्छा कैस्टर आयल होता है। यह बालो को घना करता है।

जैतून का तेल बालों के लिए क्या फायदेमंद है?

जैतून तेल बालो को माश्चराइजर करता है। इसके कंडिशनर के गुण बालो को शाइनी बनाते है और रुसी की समस्या से निजात दिलाता है।

क्या गीले बालों में तेल लगाना चाहिए?

गीले बालो की जड़े कमजोर होती है तेल लगाने से जड़ से उखड़ जाते है और गीले बालो पर तेल लगाने से बदबू की समस्या भी हो सकती है

बालों में तेल कब और कैसे लगाएं?

बालो मे तेल हमेशा रात मे लगाऐ और अगली सुबह धो ले।अपनी उंगलियों को तेल मे डुबोकर बालो के हिस्से कर के सिर पर हल्के हाथो से पूरे सिर पर लगाऐ और थोड़ी देर मसाज करे।

जानते ही करेंगे शुरू इस्तेमाल करना बेस्ट ऑयल फॉर हेयर ग्रोथ-Best Oil For Hair Growth

Best Oil For Hair Growth

हम सभी को सुंदर दिखना बहुत पसंद होता है। बाल हमारे चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। समय के साथ हमारे बाल हमारा साथ छोड़ने लगते हैं।  बढ़ते प्रदूषण के कारण और भागदौड़ के कारण आजकल तो छोटे-छोटे बच्चों के बाल सफेद होने लगे हैं और बाल बढ़ने से पहले ही झड़ने लगे हैं। हमारे घर में ही इन सारी समस्याओं का समाधान है क्योंकि समस्याएं हैं तो समाधान तो अवश्य ही होगा। बालों की सभी समस्याओं का समाधान है एक अच्छी क्वालिटी का हेयर ऑयल। तो आइए जानते हैं हम कुछ ऐसे हेयर आयल्स जो कि बालों की ग्रोथ में बहुत मदद करते हैं, बेस्ट ऑयल फॉर हेयर ग्रोथ। 

बेस्ट ऑयल फॉर हेयर ग्रोथ-Best Oil For Hair Growth

नारियल तेल

 नारियल तेल हमारी प्राचीन सभ्यता में सदियों से खाया और बालों में लगाया जाता रहा है। यह विटामिन ई से भरपूर होता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। जो आपके बालों की हेयर ग्रोथ को बढ़ाते हैं। आपके बालों को जड़ों से मजबूत करते हैं। आपके बालों का झड़ना रोकते हैं और आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं। यह तेल आपके बालों को एक नई चमक प्रदान करता है।

Last update on 2024-02-15 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

नारियल के तेल में एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जिसके कारण यह आपकी स्कैल्प की इचिंग को दूर करता है। बैक्टीरियल फंगस को दूर करता है। इस तेल में प्रोटीन होते हैं जो कि बालों को पोषण देते हैं। नारियल के तेल में मैग्नीशियम कैल्शियम आयरन पोटेशियम पाए जाते हैं जो कि बालों को मुलायम बनाते हैं और उनकी ग्रोथ बढ़ाते हैं।

बादाम का तेल

बादाम का तेल आपके बालों की मजबूती प्रदान करता है। यह तेल आयुर्वेद में एक विशेष स्थान रखता है। सर से जुड़ी जितनी भी तकलीफ होती हैं, मानसिक तनाव होता है सर दर्द होता है। इन सभी को बादाम का तेल दूर करने में मदद करता है। बादाम के तेल मैं विटामिन और मैग्नीशियम पाए जाते हैं जो कि आपके बालों की हेयर ग्रोथ को बढ़ाते हैं। यह तेल हेयर फॉलिकल्स को मजबूत करता है उनको मोटा बनाता है।

Last update on 2024-08-02 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

आप बदाम के तेल को खाने के साथ-साथ अपने बालों में अवश्य लगाइए यह आपके बालों की नमी को लॉक करने का काम करता है जिससे कि आपके बाल झड़ते नहीं है। यह तेल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है।

अरंडी का तेल

 इसमें रिकीनोलेइक एसिड और ओलिंक एसिड पाया जाता है। जो कि आपके बालों का ऑक्सीजन लेवल बढ़ाता है। जिसमें कि आप के बालों में रक्त संचार को बढ़ाने की शक्ति होती है। यह तेल आपके बालों की हेयर फॉलिकल को मोटा करता है उनकी मजबूती बढाता है। जिससे कि आपके बालों की ग्रोथ बढाता है। अरंडी का तेल आपके बालों में इंफेक्शन को रोकता है। आपके सिर की खुजली को भी रोकता है। इसमें एंटी एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जो कि किसी भी तरह के संक्रमण को रोकने में मददगार होते हैं।

Last update on 2024-10-17 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

अरंडी के तेल में मौजूद फैटी एसिड आपके बालों को सूरज के अल्ट्रावायलेट किरणों के नुकसान से बचाता है। यह शैंपू  और हेयर कलर में होने वाले केमिकल से जो आपके बालों को नुकसान होता है उससे आपके बालों को प्रोटेक्ट करता है।

आंवले का तेल

आंवले का तेल विटामिन सी, विटामिन ए, ऑक्सीजन आयरन एवं फास्फोरस से भरपूर होता है। आंवले के तेल में फैटी एसिड पाए जाते हैं जो कि बालों की ग्रोथ बढ़ाते है। यह तेल बालों को झड़ने से रोकने में भी मददगार होता है। आंवले का तेल बालों को असमय सफेद होने से बचाता है। आंवले का तेल सर की त्वचा में होने वाले इन्फेक्शन से बचाता है। सर की त्वचा का मुलायम बनाता है जिससे डैंड्रफ नहीं होता।

Last update on 2024-10-17 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

आंवले का तेल बालों में लगाने से हेयर फॉलिकल्स मजबूत हो जाते हैं जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ने लगती है। यह तेल बालों को पतला व कमजोर होने से बचाता है। यह एक हेयर कंडीशनर का काम करता है जो कि बालों को एक नेचुरल साइन प्रदान करता है। 

जैतून का तेल

 यह तेल बालों को पोषण प्रदान करता है। इस तेल में पामिटिक एसिड, ओलिंक एसिड और स्क्वैलिन होता है। जोकि आपके सर की त्वचा को कंडीशनर करता है। और उसे पोषण प्रदान करता है। जैतून का तेल टूटे-फूटे बालों को सुधारने में मददगार होता है। जैतून का तेल सर में लगाने से रक्त का संचार तेज होता है। जिससे बाल मजबूत होते हैं कम झड़ते हैं। यह बालों के विकास में काफी मददगार होता है।

Last update on 2024-10-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

जैतून का तेल बालों में लगाने से बालों में शाइन आती है यह बालों के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। यह तेल बालों को मजबूत करता है। यह तेल रूखे बालों को नमी प्रदान करता है और डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाता है।

भृंगराज तेल

भृंगराज तेल में एंटीऑक्सीडेंट, एवं विटामिन ई पाए जाते हैं जो कि बालों के लिए काफी मददगार होते हैं। भृंगराज तेल के एंटी इंफ्लीमैंट्री गुण बालों में होने वाली एलर्जी को दूर करते हैं। यह स्कैल्प में होने वाली खुजली और जलन को दूर करने में मददगार होते हैं। भृंगराज तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो कि फंगल इन्फेक्शन को रोकते हैं। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों में शाइन पैदा करते हैं बालों की हेयर ग्रोथ को बढाते हैं। भृंगराज तेल बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है।

Last update on 2024-08-02 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

भृंगराज तेल बालों को लंबा काला और मुलायम बनाता है। यह बालों को सफेद होने से बचाता है। गंजेपन की समस्या से भी भृंगराज तेल निजात दिलाता है। बालों का झड़ना कम करता है।

क्या है नारियल तेल लगाने के नुकसान, जानकर रह जाएंगे हैरान

नारियल तेल लगाने के नुकसान

हम सभी जानते हैं कि नारियल का तेल हमारे बालों, चेहरे, त्वचा और भोजन में हमें बहुत लाभ पहुंचाता है। ऐसे में नारियल तेल के नुकसान के विषय में तो कोई सोच भी नहीं सकता। ऐसा नहीं है कि नारियल तेल के इतने सारे फायदे ही हैं ढेर सारे फायदों के साथ नारियल तेल के कुछ नुकसान भी है। क्या जानते हैं तो आइए आज जानते हैं नारियल तेल लगाने के नुकसान के बारे में।

नारियल तेल लगाने के नुकसान

नारियल तेल के नुकसान है चेहरे पर एक्ने और मुंहासे

अगर आप नारियल का तेल हफ्ते में एक बार चेहरे को साफ करके रात को सोते समय लगाते हैं और कुछ समय बाद उसे रूई से साफ कर के हटा देते हैं तो यह ना केवल आपके चेहरे को नमी प्रदान करता है बल्कि आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करता है। अगर आप रोज रात को सोते समय चेहरे पर नारियल का तेल लगाकर सोते हैं तो आपको कुछ दिनों में मुहासे की समस्या से दो चार होना ही पड़ेगा।

नारियल का तेल काफी गर्म होता है। जिसके कारण आपकी त्वचा पर नमी और गर्मी के कारण मुहासे के वैक्टीरिया का संक्रमण होना शुरु हो जाता है। अगर आप रोज नारियल का तेल चेहरे पर लगाएंगे तो परिस्थितियां बिगड़ती रहेगी और कुछ समय बाद आपकी त्वचा मुहांसों से संक्रमित हो जाएगी।

रूखी त्वचा के लिए नारियल तेल के नुकसान

रूखी त्वचा पर हम नारियल का तेल उसे पोषण प्रदान करने के लिए लगाते हैं। वास्तव में नारियल का तेल रूखी त्वचा के अंदर समा ही नहीं पाता। नारियल का तेल उसके ऊपर एक चिकनी परत बना देता है। जिसके कारण हमारी त्वचा बेरौनक और दागदार लगने लगती है। रूखी त्वचा पर नारियल का तेल चेहरे पर लगाने का कोई फायदा नहीं है।

अगर हम रूखी त्वचा को अंदर से पोषण प्रदान करना चाहते हैं तो हमें कच्चे नारियल को खाना चाहिए। नारियल पानी भी शरीर को अंदर से पोषण प्रदान करता है। रूखी त्वचा पर नारियल का तेल लगाने के बजाय अगर हम नारियल को खाएंगे, नारियल पानी पिएंगे तो वह हमारे त्वचा को अंदर से कांतिवान बनाएगा।

नारियल का तेल बन सकता है एलर्जी का कारण

कुछ लोगों को नारियल का तेल सूट नहीं करता है अगर वे अपनी त्वचा पर नारियल का तेल लगा लेते हैं तो उनकी त्वचा पर खुजली, जलन व दाने होने लगते हैं। उनको वोमिटिंग की प्रॉब्लम होने लगती है। जी मिचलाना, चक्कर आना, एक्जिमा आदि की समस्या होना शुरु जाती है।

अगर आपको एलर्जी की समस्या है। कहीं खुजली जलन और दाने हो रहे हैं। ऐसे में आप नारियल का तेल उस जगह पर लगा लेते हैं । आपको लगता है कि आप नारियल तेल से आपकी खुजली शांत हो जाएगी। ऐसा लेकिन होता नहीं है वहां आपकी खुजली कुछ समय बाद और बढ़ जाती है। वहां पर चकत्ते और पित्ती उछलना शुरू हो जाती है।

नारियल का तेल काफी गर्म प्रकृति का होता है अगर नारियल का तेल खुजली वाली जगह पर लगाया जाता है तो वहां पर संक्रमण और अधिक बढ़ जाता है। जिसके कारण यह आप की एलर्जी को और बढ़ा सकता है।

नारियल का तेल लगाने से हो सकती है माइग्रेन की समस्या

नारियल का तेल अपने आप में एक भीनी खुशबू लिए होता है। कुछ लोग जो हाइपरसेंसेटिव होते हैं। उन के लिए नारियल का तेल सर पर लगाना या चेहरे पर लगाना बहुत हानिकारक हो सकता है। नारियल के तेल की खुशबू से उनके सर में दर्द भी हो सकता है। कुछ लोग नारियल तेल को डिटॉक्सिफिकेशन के लिए इस्तेमाल करते हैं।

कुछ लोग नारियल के तेल को मुंह में कुछ देर लेकर फिर उससे गार्गल कर देते हैं। ऐसे लोगों को भी सर दर्द की समस्या हो सकती है। वास्तव में नारियल के तेल में एक अच्छी खुशबू होती है जोकि वातावरण को खुशनुमा बनाती है। लेकिन जब नारियल तेल पुराना होता है। उसमें कुछ मिलावट होती है तो यह गंध आपके सर पर चढ़ने लगती है। जिसके कारण आपके सर में शुरू में तो हल्का हल्का दर्द होता है लेकिन कुछ समय बाद लगातार रहते लगता है।

अगर इसका उचित समय पर समाधान न किया जाए तो यह माइग्रेन में बदल जाता है। जिसके कारण उल्टी, चक्कर आना, जी मिचलाना आदि समस्याएं शुरू हो जाती है।

नारियल का तेल बढ़ाता है आपके शरीर में संतृप्त वसा की मात्रा

नारियल के तेल में गुड केलोस्ट्रोल बढ़ाने वाले तत्व पाए जाते हैं जोकि एक मानव शरीर के लिए बहुत लाभदायक होते हैं नारियल की तेल के सेवन से जब गुड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाता है। शरीर से बैड कौलेस्टॉल अपने आप ही कम होने लगता है। और आपके शरीर को इससे से काफी फायदा होता है।

लेकिन अगर आपके शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल पहले से ही काफी अधिक मात्रा में है इस स्थिति में यह नारियल का तेल आपको फायदा नहीं कर पाता। नारियल के तेल में संतृप्त वसा काफी मात्रा में पाया जाता है। यह संतृप्त वसा आपके शरीर में बैड कौलेस्टॉल की मात्रा कों बढ़ा देता है। जोकि आपके शरीर के लिए काफी हानिकारक होता है।

error: Content is protected !!