जानिए क्या है पतंजलि कायाकल्प वटी के फायदे-Patanjali Kayakalp Vati Benefits

पतंजलि कायाकल्प वटी के फायदे

पतंजलि कायाकल्प वटी एक लोकप्रिय आयुर्वेदिक दवा है, जिसका उपयोग त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं के इलाज में किया जाता है। अगर आप patanjali kayakalp vati benefits जानना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आया है। यह दवा शरीर को अंदर से साफ करती है और त्वचा को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ बनाती है।

पतंजलि कायाकल्प वटी क्या है?

तनाव

तनावपतंजलि द्वारा बनाई गई यह आयुर्वेदिक वटी कई जड़ी-बूटियों से बनी होती है, जो शरीर में जमा विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है। इसका नियमित उपयोग त्वचा संबंधी समस्याओं को कम करने में कारगर होता है।

जब भी कोई व्यक्ति “patanjali kayakalp vati benefits” खोजता है, तो उसका मकसद त्वचा की देखभाल से जुड़ी जानकारी लेना होता है, और यह वटी उस दिशा में काफी असरदार मानी जाती है।

Patanjali Kayakalp Vati Benefits – प्रमुख फायदे

  • त्वचा की सफाई और चमक: वटी रक्त को शुद्ध करती है जिससे त्वचा में निखार आता है।
  • फोड़े-फुंसी और दाग-धब्बों में राहत: यह त्वचा की गहराई से सफाई करती है और पुराने दाग कम करती है।
  • एलर्जी और खुजली से बचाव: त्वचा की एलर्जी, जलन और खुजली से राहत देती है।
  • त्वचा की उम्र धीमी करती है: यह त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करती है।

इन सभी patanjali kayakalp vati benefits को पाने के लिए इसे नियमित रूप से और सही तरीके से लेना जरूरी है।

प्रमुख घटक

इन सभी आयुर्वेदिक तत्वों का मिश्रण शरीर को डिटॉक्स करता है और त्वचा को प्राकृतिक रूप से हील करता है।

त्रिफला

त्रिफला

कैसे लें पतंजलि कायाकल्प वटी?

  • एक या दो गोली दिन में दो बार, भोजन के बाद लें।
  • इसे गुनगुने पानी के साथ लें।
  • बेहतर परिणाम के लिए कम से कम 2-3 महीने तक इसका उपयोग करें।

सावधानियाँ

  • गर्भवती महिलाएं या बच्चे इसका उपयोग करने से पहले चिकित्सक से सलाह लें।
  • यदि किसी घटक से एलर्जी हो, तो उपयोग न करें।
  • अधिक मात्रा में सेवन न करें।

निष्कर्ष

यदि आप patanjali kayakalp vati benefits की तलाश में हैं, तो यह वटी त्वचा की देखभाल के लिए एक बेहतरीन और सुरक्षित विकल्प हो सकती है। आयुर्वेदिक होने के कारण इसके साइड इफेक्ट बहुत कम हैं और यह आपकी त्वचा को अंदर से सुंदर और स्वस्थ बनाती है।

आपकी सेहत के लिए क्या है अंकुरित मूंग के फायदे और नुकसान

अंकुरित मूंग के फायदे और नुकसान

वैसे तो हम सभी जानते हैं कि कोई भी अनाज या दाल अंकुरित होने के बाद स्वास्थ्य के लिए और अच्छी हो जाती है पर मूंग की तो बात ही अलग है। सभी दालों में सबसे ज्यादा पौष्टिक मूंग की दाल ही होती है और इसके अंदर इतने सारे एंजाइम होते हैं जो पाचन को आसान बनाते हैं तो सोचिए जब यही मूंग की दाल अंकुरित हो जाएगी तो इसकी शक्ति कितनी बढ़ जाएगी। अंकुरित मूंग खाने के फायदे बहुत है।

मूंग की दाल कब्ज तो दूर करती है साथ ही शरीर में शक्ति प्रदान करती है। मूंग की दाल में सबसे अधिक प्रोटीन होने के कारण सबसे अधिक गुणकारी है।

अंकुरित मूंग होती क्या है-Moong Ankurit Kaise Kare

मूंग की दाल को एक रात पानी में भिगोकर अगले दिन सुबह मलमल या किसी सूती कपड़े में कपड़े में बांध कर रख दे एक या दो दिन बाद मूंग में छोटे-छोटे अंकुर दिखाई देने लगेंगे यही अंकुरित मूंग है। अंकुरित मूंग पर्याप्त मात्रा में विटामिन, एंजाइम और मिनरल्स पाए जाते हैं तो आइए जानते हैं इसके फायदों को।

अंकुरित मूंग के फायदे-Ankurit Moong Ke Fayde

अंकुरित मूंग बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है

अंकुरित मूंग में विटामिन ‘सी’ पाया जाता है जो बालों के लिए फायदेमंद होता है। विटामिन ‘सी’ शरीर में रक्त संचार को बेहतर करता है सर मे रक्त संचार बेहतर होने के कारण बालों की ग्रोथ अच्छी होती है|

अंकुरित मूंग फायदेमंद है वजन कम करने में

अंकुरित मूंग में फाइबर अच्छी मात्रा में होता है जिसके कारण भूख कम लगती है, पेट भरा भरा लगता है अंकुरित मूंग नाश्ते में लेने से कुछ समय बाद वजन कम होने लगता है|

अंकुरित मूंग बनाता है चेहरे को सुंदर

अंकुरित मूंग में फाइबर अधिक होने के कारण यह है चेहरे के तेल को कम कर मुहासे खत्म करता है।

अंकुरित मूंग है एंटी एजिंग

अंकुरित मूंग चेहरे के नए सेल्स को बनाता है और पुरानी सेल्स की मरम्मत करता है। अंकुरित मूंग चेहरे की एंटी एजिंग करता है।

अंकुरित मूंग कम करता है शरीर में सोडियम के इफेक्ट को

सोडियम जो अधिकतर नमक वाली चीजों या तली हुई चीजों में होता है और शरीर के लिए सोडियम का अधिक मात्रा में होना हानिकारक है। अंकुरित मूंग के नियमित सेवन से शरीर में सोडियम की मात्रा संतुलित रहती है।

अंकुरित मूंग फायदेमंद है मधुमेह के रोगियों के लिए

अंकुरित मूंग में ग्लूकोज का असर काफी कम होता है अतः मधुमेह के रोगियों के लिए भी अंकुरित मूंग लाभदायक है ।

अंकुरित मूंग
अंकुरित मूंग

अंकुरित मूंग फायदेमंद है कैंसर के रोगियों के लिए

अंकुरित मूंग में पॉलिसैचेराइड और पॉलिफिनॉल्स होता है। यह दोनों ही तत्व गंभीर रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं। अंकुरित मूंग गंभीर रोगों के लिए भी लाभदायक है।

अंकुरित मूंग बढ़ाती हैं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता

अंकुरित मूंग के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो शरीर की इम्यूनिटी को स्ट्रांग है रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं|

अंकुरित मूंग निकालती है शरीर के हानिकारक टॉक्सिंस को

अंकुरित मूंग में पाया जाने वाला फाइबर कब्ज को दूर करता है और शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालते हैं।

अंकुरित मूंग लाभदायक है चिर यौवन के लिए

अंकुरित मूंग में पाए जाने वाला साइटोजन शरीर में कॉलेजन व एलस्टिन बनाने में मदद करता है जो शरीर की खासतौर से चेहरे की त्वचा की एंटी एजिंग को रोकता है।

अंकुरित मूंग लाभदायक है बीपी में

अंकुरित मूंग में पेप्दीसाइड पाया जाता है जो शरीर में रक्तचाप को संतुलित करता है। जिससे बीपी के मरीज़ों को राहत है।

अंकुरित मूंग सर्वोत्तम विकल्प है शाकाहारीयों के लिए

मांसाहारी व्यक्ति तो अपने भोजन की जरूरत है अंडा, मीट, मछली आदि से पूरी कर लेते हैं प्रोटीन की जरूरत के लिए अंकुरित मूंग सर्वोत्तम विकल्प है अंकुरित मूंग का सेवन रोज करने से शरीर में आवश्यक सभी तत्वों की पूर्ति हो जाती है।

अंकुरित मूंग के लाभ से तो हम सभी परिचित हो चुके हैं पर ऐसा नहीं कि अंकुरित मूंग के फायदे ही हैं अंकुरित मूंग खाने के कुछ नुकसान भी है तो आइए जानते हैं नुकसान के बारे में।

अंकुरित मूंग के नुकसान

अंकुरित मूंग खाने से हो सकती है पेट की बीमारियाँ

  • अंकुरित मूंग को अंकुरित करते समय इसकी नमी से साल्मोनेला, ईकोलाई और लिस्टॆरिया जैसे विक्टोरिया पैदा हो जाते हैं। जिनके कारण पेट दर्द, गैस और पेट के अनेक बीमारियाँ हो सकती है।
  • अंकुरित मूंग खाने से पेट में डायरियाँ व दस्त हो जाते हैं ।
  • अंकुरित मूंग ज्यादा खाने से पेट में ऐंठन और उल्टी भी हो सकती है
  • अंकुरित मूंग गैसट्रिटाइटिस, डायरिया, गैस्ट्रिक अल्सर या पैंक्रियाटाइटिस के मरीज़ को नहीं खानी चाहिए या खाने से पहले डॉक्टर की सलाह ले ले।

अंत में मैं यही कहना चाहूँगी अति सर्वत्र वर्जिते है, तो अंकुरित मूंग खाइए स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है। पर एक निश्चित अनुपात में और निश्चित समय पर ही खाएंगे तभी यह आपके शरीर को उपयुक्त फायदा करेगी। अन्यथा फायदे से ज्यादा नुकसान भी होगा।

क्यों हो जाते है हम अक्सर मानसिक तनाव के शिकार,क्या है मानसिक तनाव से बचने के उपाय

तनाव कैसे दूर करे

आजकल हर कोई तनाव से परेशान है क्योंकि हर किसी के जीवन में कोई न कोई समस्या रहती है। जिसके वजह से वहां अपने आप को जबरन तनाव में डाल देता है, जिससे कि उसके कामों पर उस तनाव का असर दिखाई देता है। यह भी पाया गया है कि 40 से 50 साल की उम्र के लोगों को ज्यादा तनाव होता है, लेकिन आजकल विद्यार्थियों के ऊपर भी एक अलग तरह का तनाव नजर आता है उन पर परीक्षा के साथ साथ अन्य कार्यों का भी तनाव दिखाई देता है।

यदि तनाव अधिक बढ़ जाता है तो आप कई प्रकार के मानसिक रोग से पीड़ित हो सकते हैं, जिसमें से डिप्रेशन पैनिक डिसऑर्डर आदि शामिल है।

तनाव क्या है

तनाव जीवन में अचानक परिवर्तन को व्यक्त करने की एक प्रक्रिया होती है जिसमें शरीर भावनात्मक रूप से तथा शारीरिक रूप विकार होता है जिसे हम तनाव कहते हैं।

मानसिक शांति के उपाय इन हिंदी | तनाव से बचने के उपाय

आसान सी दैनिक जीवन चर्या

अक्सर लोग अपने दैनिक जीवन चर्या को बहुत ही उलझा हुआ बना देते हैं तथा अपने ऊपर कई प्रकार की समस्याएं लाद देते हैं, जिस वजह से उनके दिमाग तथा शरीर में एक सुस्ती आ जाती है इसलिए काम ना होने के कारण उनके दिमाग में एक तनाव सा बन जाता है।

समय का प्रबंधन

इस भागदौड़ वाली जिंदगी में समय का प्रबंधन करना बड़ा ही मुश्किल होता है। अगर कोई व्यक्ति समय के अनुसार काम ना करें तो वह निराश हो जाता है, यदि निराशा दिमाग पर आ जाए तो वहां तनाव में बदल जाती है इसलिए हमेशा अपना कार्य समय पर ही करें।

संबंधियों से मेल मिलाप

यह अपने तनाव से राहत पाने का एक अच्छा तरीका है क्योंकि हम इसमें अपने सगे संबंधियों के साथ घिरे हुए रहते हैं, जिससे नकारात्मक बातें हमारे दिमाग में नहीं आती है और जो दिमाग की कार्य चल रहे होते हैं वह मनोरंजन में बदल जाते हैं जिस वजह से तनाव नहीं आता है।

जल्दी उठे

कुछ लोगों को रात में लेट सोने की आदत होती है तथा दिन में लेट उठने की आदत होती है तो यह बता दे कि यह आदत आपको एक बड़े तनाव में डाल सकती है, क्योंकि लोगों की दिनचर्या सुबह से शुरू होती है और उनके काम भी समय पर होते हैं, इस बात को ध्यान में रखेगी हमेशा सुबह 6:00 से 7:00 के बीच में पूरी नींद लेकर ही उठे।

व्यायाम

व्यायाम हमें रोजाना सुबह करना चाहिए क्योंकि हमारे शरीर को एक लचीला होना जरूरी होता है, जिससे कि शरीर के सारे अंग सुचारू रूप से काम कर सकें। यदि हमारे शरीर में किसी प्रकार का दर्द हो रहा है तो वह दिमाग के ऊपर जोर डालता है जिससे की एक तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो जाती है इसलिए व्यायाम करना आवश्यक है।

व्यायाम
व्यायाम

ठंडे पानी से नहाना

हमें प्रतिदिन ठंडे पानी से नहाना चाहिए नहाने से हमारे शरीर के सारे विकार दूर हो जाते हैं तथा शरीर को एक नई ऊर्जा प्राप्त होती है। जब भी अगर हमें ऐसा लगे कि सर दर्द हो रहा है या परेशानी हो रही है तो हमें नहा लेना चाहिए जिससे हमारे मन को थोड़ी शांति मिलती है।

गाना सुनना

यह एक अलग प्रकार का तनाव मुक्त होने का तरीका होता है। ज्यादातर युवा साथी ही इसका यूज करते हैं, जब भी लोगों का दिमाग में टेंशन आ जाता है तो वह अपने पसंदीदा गाने सुनकर टेंशन फ्री हो सकता है। इससे पता चलता है कि मनुष्य के जीवन में संगीत का कितना महत्व है।

किताबें

कहा गया है कि लोगों से कब मिले तथा अच्छी किताबें ज्यादा से ज्यादा पढ़े यह एक तनावमुक्त होने का रास्ता है। जिसमें आप अच्छे शिक्षित तथा अन्य मोटिवेशनल लोगों की किताबें पढ़ें और उन किताबों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उनके महान व्यक्तित्व को उतारने की कोशिश करें जिससे कि आपका ध्यान गलत कार्यों में नहीं लगेगा और आप तनाव मुक्त रहेंगे।

बुरी आदतों का त्याग

बुरी आदतें मनुष्य के लिए हमेशा से हानि कारक तथा नाश का कारण रहा है, बुरी आदतों के वजह से कई बार इंसान को कई गंभीर समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है। यदि आप हमेशा अच्छे कार्यों को करने में लगे रहते हैं तो बुरी आदतें आपके अंदर नहीं आ पाएंगे यह बुरी आदत; सिगरेट पीना, शराब पीना, देर रात सोना, सुबह लेट उठना, बुरा व्यवहार आदि शामिल है।

अच्छा भोजन खाए

यदि आप दिन में अच्छा भोजन खाते हैं तो निश्चित रूप से आपका शरीर सुचारू रूप से काम करेगा जिससे कि सारे पौष्टिक तत्व आपको मिलेंगे और आप लंबे समय तक अपना कार्य करते रहेंगे जिससे कि समय की पाबंदी के अनुसार आपको तनाव नहीं होगा।

डॉक्टर से सलाह

यदि आपको ऐसा लगता है कि आप किसी टेंशन में है जो आपको क्षति पहुंचा रहा है, तो उस तनाव को दूर करने के लिए आप अपने नजदीकी डॉक्टर से भी सलाह मशवरा कर सकते हैं और अपनी सारी बातें डॉक्टर को सच-सच बताएं ताकि आपको वहां उस तकलीफ अथवा तनाव से दूर ले जा सके।

क्या आप भी है अनजान यूरिक एसिड में मेथी के फायदे से, जानिए कैसे करे इस्तेमाल यूरिक एसिड में मेथी

यूरिक एसिड में मेथी के फायदे

यूरिक एसिड क्या होता है

यूरिक एसिड के विषय में हम सभी जानते हैं यूरिक एसिड शरीर से निकलने वाला एक अवशिष्ट पदार्थ है जो कि प्रोटीन युक्त डाइट अधिक लेने के कारण होता है। प्रोटीन युक्त डाइट में फ्यूरीन नामक पदार्थ होता है जिसे कि हमारी किडनी यूरिन के रूप में बाहर निकाल देती है। लेकिन जब हमारे शरीर में प्यूरिन की मात्रा अधिक हो जाती है तो इसे किडनी के लिए भी निकालना मुश्किल हो जाता है। फिर यह यूरिक एसिड हमारे शरीर में जमा होने लगता है। यह एक ऐसी बीमारी है जो कि हमारे जोड़ों के दर्द का कारण होती है। हमारे शरीर में गठिया की स्थिति उत्पन्न करती है। यूरिक एसिड आजकल आम होता जा रहा है। न सिर्फ बड़ो और बूढों को बल्कि बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। 

यूरिक एसिड में मेथी के फायदे

यूरिक एसिड से होने वाले नुकसान व मेथी की उपयोगिता

यूरिक एसिड की शरीर में अधिकता होने के कारण शरीर के जोड़ों में दर्द रहता है। उंगलियों में सूजन आ जाती है। इसके अलावा हाथ पैरों की उंगलियों में चुभन वाला दर्द हमेशा रहता है। बदलते खानपान और अव्यवस्थित दिनचर्या का भी इसमें मुख्य योगदान है। यूरिक एसिड के कारण समस्या इतनी बिगड़ जाती है कि लोगों को चलने, फिरने उठने, बैठने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किडनी में स्टोन भी यूरिक एसिड के जमने से ही होता है।

यूरिक एसिड के विषय में इतना सब कुछ जानने के बाद लगता है कि कुछ ऐसा आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खा हमें मिल जाए जिससे कि हम बिना डॉक्टर के पास जाए, बिना एलोपैथिक दवाई यूज किए घर में ही इसका ट्रीटमेंट कर सकें।

हम सब जानते हैं हर एलोपैथिक दवाई का कोई ना कोई साइड इफेक्ट जरूर होता है। हम सभी तलाश करते हैं किसी ऐसी आयुर्वेदिक औषधि की जिसे इस्तेमाल करना हम सभी के लिए सहज हो। इसी कड़ी में एक नाम मेथी का आता है। इन सभी समस्याओं का समाधान मेथी से हो सकता है। मेथी आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होती है। 

uric acid
uric acid

मेथी यूरिक एसिड में है गुणकारी

मेथी में मैग्नीशियम, कॉपर, आयरन, विटामिन ए, बी, सी और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। जो कि यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं। मेथी दाने में सोडियम, जिंक, फास्फोरस फॉलिक एसिड, कैल्शियम, पोटेशियम जैसे मिनरल मिलते हैं इसके अलावा इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर भी पाए जाते हैं।

अधिकतर यूरिक एसिड की समस्या मोटे लोगों में पाई जाती है क्योंकि वह अपने भोजन में प्रोटीन युक्त पदार्थ ज्यादा लेते हैं। जिसकी वजह से उनके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाता है। उनकी किडनी पूरी तरह से यूरिक एसिड को यूरिन के रूप में बाहर नहीं निकाल पाती है। जिसके कारण यूरिक एसिड यूरेट क्रिस्टल के रूप में शरीर के जोड़ों में जमा होने लगता है। 

सर्दी के मौसम में यूरिक एसिड में मददगार है मेथी

सर्दी के मौसम में यूरिक एसिड ज्यादा बढ़ता है। वैसे तो यूरिक एसिड के बढ़ने का मौसम से कोई विशेष लेना देना नहीं है। लेकिन जब बारिश होती है या ठंड के मौसम में यूरिक एसिड शरीर के जोड़ों में ज्यादा जमा होने लगता है। अधिकतर यह बीमारियां प्रौढ़ावस्था वाले लोगों को होती है क्योंकि वह जाड़े में धूप न निकलने के कारण अपने शरीर की हिफाजत करने के लिए रजाई से बाहर ही नहीं निकलते हैं। सर्दी से तो वो बच जाते हैं लेकिन शरीर की और बीमारियां उन्हें घेर लेती हैं। ठंड के कारण वह योगा, एक्सरसाइज और वाॅक भी नहीं कर पाते। जिसके कारण उनके शरीर से यूरिक एसिड का निष्कासन नहीं हो पाता है। ऐसे में मेथी एक रामबाण का काम करता है मेथी काफी गर्म होता है यह जाड़े में शरीर को ऊष्मा प्रदान करता है।

मेथी फाइबर युक्त होता है जिसका सेवन करने से हमें डाइजेशन की दिक्कतों का भी सामना नहीं करना पड़ता। मेथी के प्रयोग से कब्ज की समस्या भी दूर होती है। जब आपका पेट अच्छी तरह से साफ होता है तो फिर आपके शरीर में बनने वाले विषैले पदार्थ यूरिक एसिड आदि भी शरीर से बाहर निकल जाते हैं। मेथी खाने के कारण पेट भरा भरा रहता है और ज्यादा भूख नहीं लगती। जिसके कारण व्यक्ति का यूरिक एसिड नहीं बन पाता है।

मेथी का प्रयोग यूरिक एसिड दूर करने के लिए कैसे करें

मेथी को अगर हम रोज लेते हैं तो यह शरीर में जमने वाले यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निष्कासित करने में मदद करता है।

इसके लिए हमें रात को सोते समय दो चम्मच मेथी को पानी में भिगो देना चाहिए। मेथी को अच्छी तरह से साफ करके दो तीन बार पानी से निकाल कर के ही हमें भिगोना चाहिए। सुबह-सुबह हमें खाली पेट मेथी खानी चाहिए और जो पानी बचे उसे पी जाना चाहिए।

मेथी को अंकुरित करके भी सुबह-सुबह खाया जा सकता है। इससे आपके शरीर में यूरिक एसिड का बनना रुक जाता है मेथी आपके शरीर को यूरिक एसिड के साथ-साथ थायराइड, शुगर, पेट में बनने वाली गैस और कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाती है। 

क्या पेट साफ न होना भी है कब्ज? कब्ज क्या होता है? कब्ज कैसे दूर करे?

कब्ज कैसे दूर करे

पेट साफ न होना यानी मल त्याग में परेशानी होना, जिसे कब्ज भी कहते हैं। यह एक आम समस्या है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। अगर आपको लगातार पेट साफ नहीं हो रहा है, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इस लेख में हम जानेंगे कि pet saaf na hone ke nuksan क्या हैं, कब्ज क्या होता है, और इसे कैसे दूर किया जा सकता है।

कब्ज क्या होता है?

कब्ज तब होती है जब आपका मल सख्त और सूखा हो जाता है और इसे निकालने में कठिनाई होती है। इसका मतलब है कि आपकी आंतों में मल लंबे समय तक रहता है, जिससे पेट साफ नहीं होता। कब्ज होने पर पेट में दर्द, भारीपन, और गैस की समस्या हो सकती है।

कब्ज
कब्ज

पेट साफ न होने के नुकसान (pet saaf na hone ke nuksan)

  • पेट में गैस और सूजन
  • सिरदर्द और कमजोरी महसूस होना
  • त्वचा पर रुखापन और मुंहासे
  • शरीर में विषाक्त पदार्थों का जमा होना
  • लंबे समय तक कब्ज रहने पर पाइल्स या फिशर जैसी समस्या हो सकती है

कब्ज के कारण

  • पानी कम पीना
  • फाइबर युक्त आहार की कमी
  • तली-भुनी और जंक फूड का सेवन
  • शारीरिक गतिविधि की कमी
  • तनाव और चिंता
  • कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट

कब्ज कैसे दूर करें? (कब्ज का घरेलू इलाज)

  1. पर्याप्त पानी पिएं: दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं, जिससे आंतें ठीक से काम करें।
  2. फाइबर युक्त भोजन लें: फल, सब्जियां और साबुत अनाज कब्ज दूर करने में मदद करते हैं।
  3. नियमित व्यायाम करें: योग या चलना कब्ज को दूर रखने में सहायक है।
  4. नियमित भोजन करें: समय पर और सही मात्रा में भोजन लें।
  5. प्रोबायोटिक्स का सेवन करें: दही और प्रोबायोटिक सप्लीमेंट्स पाचन तंत्र को बेहतर बनाते हैं।
  6. तनाव कम करें: तनाव मुक्त रहने से भी कब्ज की समस्या कम होती है।

कब डॉक्टर से मिलें?

अगर घरेलू उपायों से भी कब्ज ठीक न हो और साथ में तेज दर्द, रक्तस्राव या वजन में गिरावट हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें।

निष्कर्ष

Pet saaf na hone ke nuksan गंभीर हो सकते हैं, इसलिए सही खानपान, पर्याप्त पानी और व्यायाम से कब्ज को नियंत्रित करना जरूरी है। सही जीवनशैली से आप स्वस्थ रह सकते हैं और कब्ज जैसी समस्या से बच सकते हैं।

रोजाना खाली पेट अखरोट खाने के फायदे है अनेक, जानकर आप भी रह जानेंगे दंग

अखरोट खाने के फायदे

अखरोट एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जिसे लोग खाना बेहद पसंद करते हैं। स्वस्थ रहने के लिए अपने आहार में लोग इसे अपनी दिनचर्या के अनुसार शामिल करते हैं। दोस्तों हम इस लेख के माध्यम से आपको अखरोट खाने के फायदे तथा नुकसान के बारे में बताएंगे तथा इसे किस तरह से अपने दैनिक जीवन में शामिल करें। इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी देंगे तथा इससे होने वाले फायदों के बारे में आपको जानकारी प्रदान करेंगे।

साथियों अखरोट का ज्यादा सेवन करने पर भी विभिन्न तरीके की हानि हो सकती है, इसलिए इसका एक संतुलित मापदंड के अनुसार ही नियमित रूप से इसका उपभोग करें। अखरोट के विभिन्न नाम है, अलग अलग राज्य अथवा भाषाओं के अनुसार इसका अलग-अलग जगह अलग-अलग नाम है जैसे हम इसे अंग्रेजी में वॉलनट कहते हैं तथा कन्नड़ भाषा में अख़रोटा कहते हैं।

आइए जानते हैं अखरोट क्या है और अखरोट खाने के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी।

अखरोट क्या है?

अखरोट एक प्रकार का ड्राई फ्रूट है। अखरोट के फल में एक बीज होता है जिसका इस्तेमाल हम अपने आहार के रूप में करते हैं। इसका वैज्ञानिक नाम जुग्लांस जीनस है तथा इसका इस्तेमाल हम कई औषधि में अथवा पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए भी करते हैं।

अक्सर आपको पता होगा कि जब भी हम डॉक्टर के पास जाते हैं; तो वह यह नसीहत देता है कि आप अपने दैनिक आहार में अखरोट का प्रयोग करें इससे कई प्रकार की बीमारियों तथा एलर्जी को ठीक करने में इस्तेमाल करते हैं।

अखरोट खाने के फायदे

अखरोट अपने आप में एक औषधि गुण भी रखता है। इसके सेवन से कई प्रकार की बीमारियां ठीक होती है तथा यह एक स्वस्थ जीवन तथा पूर्ण आहार के रूप में हम अखरोट का इस्तेमाल करते हैं। इसकी मदद से शरीर को बीमारियों से हम दूर रह सकते हैं।

आइए जानते हैं अखरोट खाने के फायदे हिंदी में ।

कैल्शियम की मात्रा

अखरोट एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिस में कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है। इससे हम अपनी हड्डियों को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। अखरोट का सेवन करने पर हमारे शरीर को कैल्शियम के साथ-साथ विटामिन डी भी प्राप्त होता है तथा इसमें पाए जाने वाले आवश्यक अम्ल हमारे लिए फायदेमंद साबित होते हैं।

वजन कम

बहुत से लोग अपने ज्यादा वजन के कारण परेशान रहते हैं तो उनके लिए यह लेख महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। अखरोट का सेवन करने पर वजन कम किया जा सकता है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे पोषक तत्व तथा अम्ल होते हैं जिसकी प्रकृति वजन कम करने की होती है।

अखरोट से वजन कम
अखरोट से वजन कम

गर्भावस्था के दौरान

वैज्ञानिकों के अनुसार गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला को अखरोट का सेवन करना लाभदायक सिद्ध होता है। अखरोट में कुछ ऐसे अम्ल, विटामिन ए और विटामिन ई पाया जाता है। जिससे शिशु के शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए आवश्यक होते हैं तथा इसमें कई प्रकार के प्रोटीन भी शामिल होते हैं।

ब्लड प्रेशर से निजात

दोस्तों अखरोट का प्रयोग हम लो ब्लड प्रेशर के लिए भी कर सकते हैं इसमें एक खासियत होती है कि इसका सेवन करने पर ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर समस्या से निजात पा सकते हैं। इसके पोषक तत्व इसको संतुलित रखने में मदद करते हैं।

शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली

इसका एक और विशिष्ट गुण है कि यह हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, क्योंकि इसमें कुछ ऐसे प्रोटीन होते हैं जो एंटीबैक्टीरियल होते हैं जिनके माध्यम से हमारे शरीर के खून में एक प्यूरीफायर के रूप में काम करता है।

मधुमेह

यहां मधुमेह जैसी गंभीर समस्याओं के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं विशेषज्ञों के अनुसार निरंतर इसका सेवन करने पर मधुमेह की बीमारी का रोकथाम करने में मददगार साबित हो सकता है। कई वैज्ञानिक इसे एक अच्छी दवाई के रूप में लोगों को नसीहत देते हैं कि आप इसका निरंतर सेवन करें।

अखरोट से होने वाले नुकसान

स्किन कैंसर

अखरोट खाने के कारण आपको स्किन कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है यदि हम इस की अनियमित मात्रा खाते हैं तो यह बीमारी उत्पन्न हो सकती है इसलिए हमेशा यह ध्यान रखें कि इसकी एक आवश्यक मात्रा ही आप खाएं।

एलर्जी

दोस्तों इसका अति आवश्यक सेवन करने से एलर्जी भी हो सकती है, इससे छाती में खिंचाव महसूस होता है जिसके वजह से आपको सांस लेने में तकलीफ हो सकती है, आपको यह ध्यान रखना होगा कि इस तरह की किसी भी प्रकार की शिकायत होती है तो आप तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से मिले।

स्किन रैशेज

अखरोट खाने से स्किन रैशेज हो सकते हैं इसके वजह से आपके शरीर में लाल रंग के रैशेज बन सकते हैं इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक नियमित तथा नियंत्रित मात्रा ही आप खाएं।

हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस पीने से क्या होता है?-horlicks ke fayde

हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस पीने से क्या होता है?

हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस को दौड़ की आधुनिक दिन-प्रतिदिन की जीवन शैली को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। मिलावट के इस युग में जब कुछ भी शुद्ध नहीं मिलता। न फल और न सब्जी। हमें अपने शरीर के आवश्यक प्रोटीन विटामिन के लिए बाहरी स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता है। हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस को हमारे शरीर की विविध आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

हार्लिक्स प्रोटीन पाउडर को विशेष रूप से प्रोटीन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह आज की भागदौड़ भरी जिंदगी के उन युवाओं के लिए खास तौर पर बनाया गया है, जिनके पास समय पर खाने-पीने का भी समय नहीं है, इसलिए हम भूल जाते हैं कि वे सब्जियां और फल खाकर समय बिताएंगे।

समय की कमी के कारण उन्हें जो मिलता है वो खा लेते हैं। इनका ज्यादातर खाना जंक फूड होता है। जिससे पेट तो भर जाता है, स्वाद भी आता है, लेकिन शरीर के लिए जरूरी विटामिन, प्रोटीन और मिनरल्स नहीं मिल पाते। हार्लिक्स प्रोटीन पाउडर शरीर को आवश्यक प्रोटीन, खनिज और विटामिन प्रदान करके शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है।

खिलाड़ी और एथलीट स्वास्थ्य पेय की तलाश में हैं जो शरीर की प्रोटीन आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। लगातार व्यायाम से होने वाली थकान को दूर करें। और शरीर के मसल्स मास को बढ़ाएं। ये सभी हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस की विशेषताएं हैं।

हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस क्या है

हॉर्लिक्स एक प्रोटीन प्लस न्यूट्रीशन ड्रिंक है जिसे कामकाजी युवाओं के लिए बनाया गया है। हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस एक की ताकत बढ़ाता है हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस एक वैज्ञानिक रूप से सिद्ध खाद्य पोषण पेय है जो विशेष रूप से वयस्कों के लिए तैयार किया गया है।

हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस कैसे काम करता है

हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस व्यक्ति की ताकत को बढ़ाता है। उनकी मांसपेशियों को प्राप्त करने में मदद करता है। और यह एक स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने में मदद करता है। तीस के बाद हम सभी अपने शरीर की मांसपेशियों को खोने लगते हैं। हमारा मसल्स मास कम होने लगता है, हमें बहुत जल्दी थकान होने लगती है, हमें उच्च गुणवत्ता वाला प्रोटीन अधिक से अधिक लेना चाहिए ताकि हम अपनी नियमित शारीरिक गतिविधि कर सकें और थकें नहीं।

हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस में पीडीसीएस मानक है

हमारे शरीर का मसल्स मास हमारे प्रोटीन सेवन पर निर्भर करता है। हमारा मसल्स मास इस बात पर निर्भर करता है कि हमने अच्छा प्रोटीन लिया है या नहीं। हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस में पीडीसीएस मानक हैं जिन्हें हम प्रोटीन गुणवत्ता संकेतक कहते हैं। इसका उच्च स्कोर हमारे हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस के पास है। जो साबित करता है कि हार्लिक्स प्रोटीन पाउडर एक बेहतरीन प्रोटीन पाउडर है।

हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस में अमीनो एसिड होता है जो हमारे शरीर की सभी जरूरतों को पूरा करता है। वैसे, प्रोटीन अमीनो एसिड के भीतर होता है या हम कह सकते हैं कि अमीनो एसिड वे हैं जो प्रोटीन बनाते हैं। हमारे शरीर में अधिकांश अमीनो एसिड बनते हैं लेकिन उनमें से 9 ऐसे अमीनो एसिड होते हैं जिन्हें हमारा शरीर नहीं बना सकता और जिनका हमें बाहर से सेवन करना पड़ता है। ऐसे अमीनो एसिड को हम आवश्यक अमीनो एसिड कहते हैं। ये अमीनो एसिड हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस में पाए जाते हैं। हमारे शरीर को बनाए रखने के लिए अमीनो एसिड के अंदर पाए जाने वाले प्रोटीन। हमारे शरीर की थकान को दूर करने और मसल्स मास को बेहतर बनाने के लिए यह आवश्यक है।

थकान को करे दूर
थकान को करे दूर

हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस में पाए जाने वाले पोषक तत्व

हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस में 3 प्रकार के उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन होते हैं, आइए जानते हैं इसका प्रोटीन अनुपात –

100 ग्राम में 30 ग्राम प्रोटीन
55% कार्बोहाइड्रेट,
23.5 ग्राम चीनी
फैट 2 ग्राम

हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस में विटामिन ए, कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन बी1, विटामिन डी, फॉस्फोरस, केनिन, बिपिन आदि जैसे खनिज होते हैं। इसका सेवन आकार लगभग 30 ग्राम है, जिसमें 10 ग्राम प्रोटीन, 15 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, वसा पाया जाता है। बहुत कम मात्रा। इसमें कोको पाउडर मिनरल व्हीट ग्लूटेन होता है। हम कह सकते हैं कि हॉर्लिक्स प्रोटीन पाउडर अन्य प्रोटीन पाउडर की तुलना में काफी बेहतर है क्योंकि यह प्रोटीन पाउडर इसमें तीन प्रकार के प्रोटीन मिलाकर बनाया गया है बल्कि सोया प्रोटीन को अन्य प्रोटीन पाउडर में मिलाया जाता है लेकिन सोया प्रोटीन के साथ हॉर्लिक्स प्रोटीन पाउडर- मट्ठा प्रोटीन भी होता है जोड़ा गया।

मट्ठा प्रोटीन क्या है

व्हे प्रोटीन में चार आवश्यक अमीनो एसिड होते हैं जो अन्य प्रोटीनों की तुलना में काफी बेहतर होते हैं। ये चार अमीनो एसिड एरिओलिंग, लॉसिंग, मेथ्यूनिन और लाइसिन ये चार अमीनो एसिड मेथ्यूनीन एमिनो एसिड वजन घटाने में मदद करते हैं। लाइसिन अमीनो एसिड मांसपेशियों की वृद्धि को बढ़ावा देता है। सोया प्रोटीन में रजेमिनोर, ट्रिप्टो फैट, फेनिलएलनिन पापा होते हैं।

हार्लिक्स प्रोटीन प्लस में सोया प्रोटीन और व्हे प्रोटीन दोनों के फायदे हैं।

हार्लिक्स प्रोटीन पाउडर में कैसिइन प्रोटीन की मात्रा बहुत कम होती है जो एक पाचन प्रोटीन है जो पाचन में मदद करता है। कैसिइन प्रोटीन एक तेजी से अवशोषित होने वाला प्रोटीन है, जिसे दुबले व्यक्तियों के लिए सुबह और शाम दूध के साथ लेने से उनका वजन बढ़ता है और यदि एथलीट इसे व्यायाम के बाद लेते हैं, तो यह मांसपेशियों को टोन करने के लिए उपयोगी होता है।

हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस पीने से क्या होता है? – हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस के लाभ

हार्लिक्स प्रोटीन पाउडर वजन बढ़ाने और वजन घटाने दोनों में फायदेमंद है

हार्लिक्स प्रोटीन पाउडर वजन घटाने या वजन बढ़ाने दोनों में फायदा करता है। इसमें शुगर और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। हॉर्लिक्स प्रोटीन पाउडर के संतृप्त उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन शरीर के द्रव्यमान को बढ़ाने का काम करते हैं, इसलिए यदि एथलीट वजन कम करने के लिए हॉर्लिक्स प्रोटीन पाउडर लेते हैं, तो हमें व्यायाम करने के बाद पानी में हॉर्लिक्स पाउडर मिलाना होगा। प्रचुर मात्रा में प्रोटीन के लिए हमें अंडे की सफेदी के साथ हार्लिक्स प्रोटीन पाउडर लेना होगा।

ऐसा नहीं है कि हम अंडे के सफेद हिस्से को पानी में तोड़कर उसमें प्रोटीन पाउडर मिलाकर पी लें, हमें या तो अंडे को उबालकर उसका सफेद हिस्सा लेना है या फिर सफेद हिस्से को आधा भून कर खाना है. जिससे हमारे शरीर को पोषण तो मिलता है लेकिन कार्बोहाइड्रेड शुगर की वजह से हमारा वजन नहीं बढ़ पाता। हॉर्लिक्स प्रोटीन पाउडर में प्रोटीन होते हैं जो हमारे शरीर द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाते हैं।

हार्लिक्स प्रोटीन पाउडर बजट के अनुकूल है

हार्लिक्स प्रोटीन पाउडर की कीमत अन्य प्रोटीन पाउडर की तुलना में बहुत कम होती है इसलिए इसे कॉलेज जाने वाले युवाओं से लेकर कामकाजी युवाओं तक हर कोई खरीद सकता है। हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस बच्चों और किशोरों की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए भी है। हार्लिक्स प्रोटीन पाउडर जिम जाने वालों के लिए भी बहुत अच्छा है और इसकी कीमत पर सर्वोत्तम उच्च गुणवत्ता वाला प्रोटीन समय प्रदान करता है। उन लोगों के लिए जो एक किफायती प्रोटीन पाउडर की तलाश में हैं जो 6 से 7000 रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए हार्लिक्स प्रोटीन पाउडर एक बढ़िया विकल्प है।

हार्लिक्स प्रोटीन पाउडर स्वाद में है बेहतर

हार्लिक्स प्रोटीन पाउडर की एक और विशेषता इसका स्वाद है। हॉर्लिक्स प्रोटीन पाउडर अन्य सभी प्रोटीन पाउडर की तुलना में अधिक स्वादिष्ट होता है। हॉर्लिक्स प्रोटीन पाउडर एक बेहतरीन विकल्प है।

पथरी में क्या खाएं क्या नहीं खाएं -किडनी स्टोन में कैसा होना चाहिए आपका आहार, क्या खाएं और क्या नहीं

पथरी मे परहेज ही है घरेलू इलाज

पथरी की बीमारी से आजकल कई लोग परेशान हैं। इस बात का आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि सिर्फ पथरी का इलाज करने के लिए कई अलग-अलग अस्पताल भी खोले गए हैं। इन अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बहुत देखने को मिलती है। पथरी एक बहुत गंभीर बीमारी है। जितना पथरी का उपचार आवश्यक है उतना ही पथरी मे परहेज भी आवश्यक है।

पथरी की बीमारी में खानपान का मुख्य तौर पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपका खान-पान सही हो तो इसका खत्म भी किया जा सकता है। ज्यादा मात्रा में पेय पदार्थ पीने से पथरी ठीक हो सकती है। पेय पदार्थ पथरी के लिए बहुत मददगार होते हैं। खासतौर से पथरी की बीमारी के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से पथरी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

पथरी की समस्या में डॉक्टर भी आपको रोजाना छह से आठ गिलास पानी पीने की सलाह देते हैं। इसके अलावा आपको अपने डॉक्टर से यह भी पूछना चाहिए। कि आपको 1 दिन में कितना पानी पीना चाहिए। अगर आप पथरी के खतरे को कम करना चाहते हैं। तो आप बेस्ट डाइट प्लान को भी अपनाना चाहिए।

अधिक वजन वाले व्यक्तियों में पथरी की संभावना बढ़ जाती है। पथरी की समस्या को डॉक्टर से ना छुपाए नहीं तो काफी गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। पथरी से झुंझ रहे व्यक्तियों को क्या क्या नहीं खाना चाहिए। यह भी उनको जाना चाहिए। क्योंकि भोजन पथरी को कम करने में अहम भूमिका निभाता है। इस आर्टिकल में आगे हम आपको पथरी मे परहेज और पथरी से ग्रसित लोगों को क्या-क्या नहीं खाना चाहिए। उसके बारे में बताएंगे।

पथरी कितने प्रकार की होती हैं

पथरी को किडनी स्टोन की समस्या भी कहते हैं। अगर कोई व्यक्ति किडनी स्टोन की समस्या से पीड़ित है, तो उसको अपने डॉक्टर से यह पता करना चाहिए कि उसको कौनसी पथरी है। जिससे इसका इलाज करने में आसानी हो जाती है। अगर आपको पथरी पता चल जाए। तो आप उससे बचाव के आहार का भी सेवन कर सकते हैं। मुख्य तौर पर पथरी चार प्रकार की होती है।

  • कैल्शियम ऑक्सिलेट स्टोन्स
  • कैल्शियम फॉस्फेट स्टोन्स
  • यूरिक एसिड स्टोन्स
  • सिस्टीन स्टोन्स

इन चारों प्रकार की पथरी के लिए आपको अलग अलग डाइट प्लान का पालन करना चाहिए। पथरी में क्या परहेज करना चाहिए?
किडनी स्टोन में क्या खाना चाहिए इसका डाइट प्लान आप किसी किडनी एक्सपर्ट से ले सकते हैं।

पथरी मे परहेज, पथरी में क्या ना खाएं

प्रोटीन की मात्रा

पथरी के मरीजों को ज्यादा मात्रा में प्रोटीन का सेवन ना करें. ज्यादा प्रोटीन पथरी ग्रसित व्यक्तियों के लिए खतरनाक होता है। पथरी की बीमारी में भोजन में प्रोटीन की मात्रा को सीमित कर ले. ऐसी स्थिति में मीट मछली का सेवन ना करें.

प्रोटीन की मात्रा
प्रोटीन की मात्रा

ज्यादा सोडियम

पथरी के पेशेंट को ज्यादा सोडियम नहीं लेना चाहिए। भोजन में सोडियम की मात्रा कम रखनी चाहिए। अधिक सोडियम पथरी के लिए खराब साबित हो जाता है। जंग-फूड डिब्बाबंद खाना का सेवन नहीं करें और घर बनाए हुए खाने में भी सोडियम की मात्रा कम रखें।

ऑक्सलेट के सेवन से बचें

पथरी के बीमारी से जूंझ रहे व्यक्तियों को ऑक्सलेट से परहेज करना चाहिए। पथरी के मरीजों को ऑक्सलेट रहित भोजन किसी भी हाल में नहीं करना चाहिए। जैसे पालक, साबुत अनाज आदि इनमें भरपूर मात्रा में ऑक्सलेट पाया जाता है।

विटामिन सी के ज्यादा मात्रा

विटामिन सी के ज्यादा मात्रा में सेवन से भी पथरी की समस्या बढ़ सकती है। विटामिन सी अगर आपके शरीर में ज्यादा हो जाए। तो आपके शरीर में किडनी स्टोन की समस्या गंभीर हो सकती हैं। विटामिन सी का कम मात्रा में सेवन करें। जिससे यह खतरा कम हो सके.

बीजो वाली सब्जियों का सेवन

ज्यादा हरी सब्जियों से भी पथरी का रोग गंभीर बीमारी हो सकता है। ऐसी सब्जियों का सेवन कभी नहीं करें. जिसमें बीजों जो। बीच किडनी स्टोन का कारण बन सकते हैं। जैसे टमाटर के बीज, बैंगन के बीज, कच्चा चावल, उड़द, चने आदि का सेवन ना करें। अन्यथा यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है।

कोल्ड ड्रिंक का सेवन

पथरी के मरीज को गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक का सेवन नहीं करना चाहिए। कोल्ड ड्रिंक और बाहर के जूस पथरी की समस्या को बढ़ावा देते हैं। वैसे तो पथरी कम करने के लिए पेय पदार्थ का उपयोग किया जाता है। लेकिन कोल्ड्रिंक्स में कई प्रकार के केमिकल मिले होते हैं। जिनकी वजह से पेट में पथरी की मात्रा बढ़ सकती है। वैसे तो नॉर्मल व्यक्ति को भी ज्यादा कोल्ड ड्रिंक का सेवन नहीं करना चाहिए। कोल्ड ड्रिंक शरीर के लिए गर्म करती है। और यह सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकती है।

सामान्य प्रश्न-पथरी में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं

पथरी में चावल खाना चाहिए या नहीं

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है की पथरी की समस्या के दौरन चावल खाने चाहिए या नहीं? पथरी में चावल खाने से किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं होता है। चावल में ऐसा कोई तत्व नहीं होता जो पथरी के दौरान समस्या पैदा करें उल्टा चावल पोषण से भरपूर होते है और शरीर में कार्बोहाइड्रेड की कमी को दूर करते है। हाँ चावल बनाते समय उसे अच्छी तरह से धोना चाहिए और इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की उसमें कोई कंकड़ पत्थर तो नहीं। और चावल को अच्छी तरह से पकाना भी चाहिए।

पथरी में कौन-कौन सी सब्जी नहीं खानी चाहिए

पथरी की समस्या के दौरान खाने में सब्जी का विशेष ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि बहुत सी सब्जियां ऐसी होती है जिसमें आयरन और खनिज तत्व अधिक मात्रा में पाए जाते है जो की शरीर में नमक आदि के संपर्क में आकर पथरी की समस्या को बढ़ा देते है। पालक, शकरकंदी, बेंगन, टमाटर आदि ऐसी सब्जियां है जो पथरी की समस्या को बढ़ा सकती है। टमाटर के छिलके, पालक में मिट्टी के छोटे छोटे कण आदि शरीर में धीरे धीरे जमा होते रहते है जिससे पथरी की समस्या देखने को मिलती है। बिना पथरी से ग्रसित लोगों को भी यह सब्जियां अच्छी तरह धोकर खानी चाहिए।

पथरी में आलू खाना चाहिए या नहीं

पथरी की समस्या के दौरान आलू खाया जा सकता है इसके सेवन से किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं होती है। बस पथरी की समस्या के दौरान बीज वाली सब्जियों जैसे टमाटर, बेंगन आदि के सेवन से परहेज करनी चाहिए। आलू कार्बोहाइड्रेड से भरपूर होता है जो शरीर को ऊर्जावान बनाए रखता है।आलू को खाने से पहले उसे अच्छी तरह से पकाना चाहिए और देर रात में आलू का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि अच्छी तरह से पाचन न होने के कारण इससे गैस की समस्या या पेट दर्द की समस्या देखने को मिलती है।

पथरी में दूध पीना चाहिए या नहीं

प्राय पथरी की समस्या में डॉक्टर आदि अधिक मात्रा में दूध का सेवन करने से मना करते है। और तो और दूध से बने प्रोडक्ट का अधिक मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि दूध में कैल्शियम की अधिकता पायी जाती है जो स्टोन के पास इकट्ठा होकर स्टोन की समस्या को बढ़ाता है। और आजकल बाजार में मिलावट युक्त दूध भी अधिक पाया जाता है जो पथरी की समस्या को बढ़ा देता है। जहाँ तक हो सके मिलावट युक्त दूध से परहेज करनी चाहिए और शुद्ध दूध का प्रयोग ही करना चाहिए।

पथरी में चाय पीना चाहिए या नहीं

पथरी की समस्या के दौरान अधिक चाय और कॉफी पीने से परहेज करनी चाहिए। क्योंकि इनमें केफिन की मात्रा अधिक होती है जिससे डीहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। चाय पीने पर पानी का सेवन कम हो जाता है। जबकि पथरी से ग्रसित व्यक्ति को अधिक मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए। जिससे पथरी के पेशाब मार्ग से बाहर निकलने की अधिक संभवना बनती है। चाय और कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन पथरी की समस्या को बढ़ा देता है। चाय के स्थान पर नींबू पानी का इस्तेमाल अधिक फायदेमंद होगा।

पथरी में कौन सा फल खाना चाहिए

पथरी में अक्सर डॉक्टर फलों के सेवन की बात करते है लेकिन ऐसे फलों का सेवन नहीं करना चाहिए जिसका पाचन मुश्किल हो। पानी से भरपूर फलों का सेवन करना चाहिए। जैसे तरबूज, खरबूज, नारियल पानी आदि शरीर में पानी की कमी को दूर करते है। और खट्टे फलों जैसे संतरा आंवला आदि का सेवन करना चाहिए क्योंकि उसमें उपस्थित सिट्रिक एसिड पथरी को गलाने का काम करते है। फलों के साथ साथ पानी का अधिक मात्रा में सेवन करना चाहिए। पानी के अधिक सेवन से पथरी के मूत्र मार्ग से निकलने की संभवना रहती थी।

पथरी में कौन सा फल नहीं खाना चाहिए?

पथरी की समस्या के दौरान ऐसे फलों का सेवन नहीं करना चाहिए जिसका पाचन मुश्किल से होता है और ऐसे फल जिनमें छोटे छोटे दाने या बीज पाए जाते है उनका सेवन करने से भी परहेज करनी चाहिए। टमाटर, चीकू आदि छिलके युक्त फल जिनके छिलके में बारीक मिट्टी के कण पाए जाते है जो की शरीर में जाकर स्टोन के पास इकट्ठा होने लगते है। जिससे स्टोन की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है अतः ऐसे फलों का सेवन पथरी की समस्या के दौरान नहीं करना चाहिए। अनार और पपीता का भी अधिक सेवन पथरी की समस्या में हानिकारक हो सकता है।

पथरी में दही खा सकते हैं क्या?

पथरी की समस्या में दही फायदेमंद साबित हो सकता है। दही को पथरी की समस्या में उपचार के तौर पर लिया जाता है। दही में पाए जाने वाले विशेष बैक्टीरिया किडनी में उपस्थित हानिकारक तत्वों को दूर कर किडनी की सफाई का काम करते है जिससे किडनी स्टोन की संभावना कम हो जाती है। इसी के साथ दही को सुपर फूड माना जाता है जो की मोटापा घटाने में लाभकारी है। यह शरीर में कॉर्टिसॉल और स्टेरॉयड हार्मोन को बढ़ने से रोकता है। इसी के साथ यह कलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकने के साथ साथ इम्यूनिटी बूस्टर का भी काम करता है।

पथरी में अनार खाना चाहिए या नहीं

पथरी की समस्या में हर प्रकार के फल सब्जियों को खाने में विशेष ध्यान रखना पड़ता है। अन्यथा पेट दर्द की समस्या पैदा हो जाती है जो की असहनीय दर्द देती है। पथरी की समस्या में अनार का सेवन करते समय भी विशेष ध्यान रखना चाहिए अधिक मात्रा में अनार नुकसान कर सकता है। जबकि अनार की सीमित मात्रा शरीर में रक्त निर्माण में लाभकारी होती है। अनार में भी छोटे छोटे बीज और फाइबर होते है जिनका जमाव स्टोन पर विपरीत असर डाल सकता है।

पथरी में पपीता खाना चाहिए या नहीं

देखा जाए तो पपीता एक बहुत ही ज्यादा लाभकारी फल है लेकिन पथरी की समस्या से ग्रसित लोगों को पपीते के सेवन से परहेज करनी चाहिए। विटामिन सी से भरपूर पपीता का अधिक सेवन करने से इसमें मौजूद कैल्शियम ऑक्सलेट टूटकर स्टोन बन जाते है जो की पथरी की समस्या को और ज्यादा भयावह बना देते है। अतः देखा जाए तो पथरी की समस्या से ग्रसित लोगों द्वारा पपीते का सेवन करने से स्टोन का आकार बढ़ने की संभावना रहती है। पपीते का ज्यादा सेवन आपके पाचन को भी बिगाड़ सकता है जिससे पेट दर्द की समस्या भी देखने को मिलती है।

पथरी में मछली खाना चाहिए

इंसानों में पथरी की अलग अलग समस्या देखने को मिलती है। जिसमें यूरिक एसिड स्टोन, कैल्शियम स्टोन, सिस्टाइन स्टोन और स्टूवाइट स्टोन जैसी पथरी देखने को मिलती है इस सब पथरी की समस्या में मछली खाने से परहेज करनी चाहिए। क्योंकि मछली के अंदर बहुत से समुद्री लवण पाए जाते है जिनका ढंग से पाचन न होने के कारण यह पहले से पनप रहे स्टोन के आस पास एकत्रित होकर पथरी की समस्या को अधिक बढ़ा देते है। इसी के साथ हाई प्रोटीन सी फूड खाने से भी बचना चाहिए।

पथरी में कौन कौन सी दाल खाना चाहिए?

पथरी की समस्या में डॉक्टर हाई प्रोटीन फूड को अवोइड करने की सलाह देते है लेकिन आप कुलथी की दाल, चने की दाल, चावल, सोयाबीन आदि का सेवन कर सकते है। कुथली की दाल स्टोन के आकार को कम करती है। कुलथी की दाल को नियमित खाने से पथरी धीरे धीरे गल जाती है और यूरिन के रास्‍ते से बाहर निकल जाती है। इन सब के साथ यह दाल पोषण से भरपूर होती है तथा शरीर से प्रोटीन और फाइबर की कमी को दूर करती है।

पथरी में लहसुन खाना चाहिए

किडनी की समस्या होने पर लहसुन खाया जा सकता है लहसुन को खाने से किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होती है। लहसुन में पाए जाने वाले विशेष तत्व किडनी की सूजन को कम करते है जिससे स्टोन की समस्या के दौरान होने वाला दर्द कम होता है। लहसुन में पाया जाने वाला एलिसिन तत्व शरीर में एकत्रित होने वाली गंदगी को शरीर से बहार निकालने का काम करता है। इस प्रकार देखा जाए तो लहसुन पथरी की समस्या में बहुत कारगर साबित हो सकता है। पथरी के साथ साथ बहुत सी अन्य समस्याओं को भी दूर करता है।

Janiye Face Ko Kaise Nikhare-Tips For Glowing Skin In Summer In Hindi

Janiye Face Ko Kaise Nikhare

सुंदर और दमकती त्वचा हर कोई चाहता है, कील और मुंहासे किसी को भी अपने चेहरे पर अच्छे नहीं लगते। लेकिन गर्मिया आते ही स्किन पर ये सब प्रभाव और ज्यादा दिखने लगते है। इतना ही नहीं अधिक धूप की वजह से टैनिंग की समस्या भी होने लगती है। ऐसे में कुछ लोग इससे बचने के लिए ब्यूटी पार्लर जा कर कई ट्रीटमेंट करवा लेते है जिसमे बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते है। पर फिर इन ट्रीटमेंट का या तो कोई असर नहीं होता या फिर कुछ उल्टा ही असर हो जाता है जैसे की कील और मुहांसे हो जाते हैं।

कुछ लोग महंगे महंगे प्रोडक्ट्स लगाना शुरू कर देते है। पर पार्लर जा कर या इतने महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने से बेहतर है की आप कुछ टिप्स और घरेलू नुस्खो को आजमाए। इन घरेलू नुस्खों को आजमा कर हेल्थी और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

इस लेख में हम हेल्थी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए पर भी जानकारी शेयर करेंगे।

Janiye Face Ko Kaise Nikhare-Tips For Glowing Skin In Summer In Hindi

पानी

पानी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। हमें दिन में कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए। पानी ना सिर्फ हमारे शरीर को हाइड्रेट रखता है बल्कि यह हमारी स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी बहुत मदद करता है। नियमित पानी पीने से कील और मुँहासे की समस्या से छुटकारा मिलता है। इसलिए दिन में कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पिएं।

नींद

पूरी नींद लेना ना सिर्फ हमारी थकान को मिटाता है और हमें आराम मिलता है बल्कि सोना हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। पूरी नींद ना लेने से हमारी आंखों के नीचे काले घेरे यानि डार्क सर्कल्स हो जाते हैं और चेहरा भी मुरझा जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आप कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें।

नींद है जरुरी
नींद है जरुरी
rang gora karne ke totke

स्क्रबिंग

स्क्रबिंग चेहरे से डेड स्किन सेल्स को कम कर के स्किन को ग्लोइंग बनाती है। हफ्ते में कम से कम एक बार स्क्रबिंग जरूर करनी चाहिए। इससे आपकी त्वचा खिल उठती है।

घर पर स्क्रबिंग करने के लिए एक समान मात्रा में इन चीजों को मिलाकर एक पेस्ट बना ले।

  • संतरे के छिल्के का पाउडर
  • पिसा हुआ जौ का आटा
  • पिसा हुआ दरदरा बादाम
  • मसूर की दाल का दरदरा पाउडर
  • चावल का दरदरा पाउडर

अब किसी भी फल को इस पेस्ट में मिला लें और चेहरे पर लगाएं। यदि आपकी स्किन ऑयली है तो इस स्क्रब में शहद भी मिला लें, उसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें।

फेसमास्क

फेसमास्क त्वचा को कोमल और नरम बनाता है इसके इस्तेमाल से चेहरे की चिकनाई कम होती है।मास्क त्वचा के रोम छिद्रों की अंदर से सफाई करता है। मास्क लगाने से आपको ताजगी का एहसास होता है और त्वचा को भी आराम मिलता है।इससे रक्त संचार में भी वृद्धि होती है। इसीलिए आपको अपनी त्वचा के अनुसार फेसमास्क का प्रयोग हफ्ते में दो बार जरूर करना चाहिए।

एक्सरसाइज

एक्सरसाइज हमारी स्किन के लिए बहुत जरूरी है। व्यायाम से आपका शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही साथ आपकी त्वचा भी स्वस्थ रहती हैं। इसीलिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करे और सैर पर भी जाये।

खानपान

खान-पान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। हर सुबह एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस डालकर पीने से शरीर में से सारे विषैले पदार्थ बाहर निकाल जाते है। तैलीय चीजों का भी सेवन भी कम करना चाहिए। अपने खाने में फलों और सलाद को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में ले और हरी पत्तेदार सबियो को भी अपने भोजन में जरूर शामिल करें। चाय और कॉफी की मात्रा कम ले इसके बजाय ताजे फलो का रस पिए। सुबह और शाम को सैर पर जरूर जाएं।

चमकदार त्वचा पाने के लिए क्या खाएं

चमकदार और स्वस्थ त्वचा के लिए चहरे पर घरेलु नुस्खों के साथ साथ शरीर के लिए पौष्टिक और स्वस्थ भोजन भी चाहिए। हमारे खान पान का सीधा असर हमारे चेहरे और शरीर पर दिखता है। ऐसे में जरुरी हो जाता है की हम अपने भोजन का चयन और सेवन बहुत सोच समझ कर करे। हमे मिनरल, विटामिन और प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करना चाहिए।

फल

सब्जियां

  • हरी पत्तेदार सब्ज़ियां (जैसे – पालक, पत्तागोभी आदि।)
  • शिमला मिर्च
  • टमाटर
  • गाजर
  • खीरा

हमे अपने दैनिक आहार में ड्राई फ्रूट्स भी शामिल करने चाहिए।

चमकदार त्वचा पाने के लिए क्या ना खाएं

आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान नाभि में नारियल तेल लगाने के फायदे

नाभि में नारियल तेल लगाने के फायदे

नाभि को आयुर्वेद के अनुसार रीढ़ की हड्डी के बाद आपका दूसरा मस्तिष्क कहा जाता है। नाड़ी हमारे शरीर का मुख्य अंग है। नाड़ी के विषय में आज भी हम ज्यादा नहीं जानते हैं बस हमें इतना ही पता है कि एक मां अपने बच्चे को अपनी गर्भनाल के द्वारा भोजन प्रदान करती है। शिशु गर्भ में गर्भनाल के द्वारा ही पोषित होता है। मां और बच्चे की गर्भनाल नाभि के द्वारा ही दूसरे से जुड़ी होती है। जब हम नाभि में कुछ लगाते हैं तो वह हमारे पूरे शरीर में रक्त नाड़ी के माध्यम से पहुंच जाता है। नारियल तेल की मालिश के फायदे के विषय में हम सभी जानते हैं कि यह हमारे बाल, त्वचा एवं आंखों के लिए अत्यंत फायदेमंद है तो आइए जानते हैं की नाभि में नारियल के तेल को लगाने का क्या फायदे हैं।

नाभि में नारियल तेल लगाने के फायदे

त्वचा को चमकदार बनाए रखता है नाभि में नारियल तेल

अगर आपकी त्वचा बेरौनक और दागदार हो रही है तो नारियल का तेल एक वरदान है। इसमें पाए जाने वाले कैल्शियम, आयरन, जिंक, विटामिन ई, विटामिन के के अनेक औषधीय गुण होते हैं। यह आपकी त्वचा को कांति प्रदान करते हैं। और आपकी स्किन को ऊर्जावान बनाते हैं। इसमें पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व आपकी त्वचा को रिपेयर करते हैं और चेहरे पर चमक लाते हैं। जिसके कारण धीरे धीरे आपकी त्वचा का रंग निखरने लगता है।

  • नारियल के तेल को जब हम नाभि में लगाते हैं तो यह हमारी त्वचा के साथ-साथ यह हमारे पूरे शरीर को फायदा करता है।
  • नारियल के तेल को नीम के तेल में मिलाकर नाभि में लगाने से पिंपल्स दूर होते हैं।
  • जोड़ो का दर्द, हड्डियों में होने वाला दर्द नाभि में नारियल का तेल डालने से दूर होता है।

इतने सारे फायदे के लिए हमें करना ही क्या है बस जरा सा नारियल के तेल को रात को सोने से पहले अपनी नाभि में लगा लेना है।

नाभि में नारियल तेल महिलाओं के लिए अत्यंत मददगार है

महिलाओं के लिए पीरियड्स का समय बहुत कष्टकारी होता है। पेट दर्द, पेट में मरोड़ होना, ऐंठन और शरीर में एनर्जी की कमी होना ये महिलाओं की आम समस्याएं हैं इन समस्याओं से निजात पाने के लिए नाभि में नारियल का तेल अवश्य लगाना चाहिए।

नाभि में नारियल तेल आंखों की रोशनी बढ़ाता है

ज्यादा परिश्रम के कारण आपकी आंखें थकी थकी रहती हैं। देर तक पढ़ाई करने से, ज्यादा कंप्यूटर पर काम करने से आंखों में जलन , सूजन और सूखेपन की समस्या रहती है। आंखें धीरे धीरे कमजोर होना शुरू हो जाती है। ऐसी स्थिति में नारियल का तेल नाभि पर लगाना चाहिए।

  • नारियल का तेल नाभि में लगाने से आंखों की खोई हुई चमक फिर से वापस आने लगती है। अगर आपके पास शुद्ध नारियल तेल है तो आप इसे नाड़ी में डालने के साथ-साथ आंखों में भी काजल की तरह लगा सकते हैं ऐसा करने से आपकी आंखें हमेशा स्वस्थ रहोंगी।
  • नारियल के तेल को नाभि में डालते समय हल्का सा मसाज भी अवश्य करना चाहिए जिससे सारा का सारा तेल नाभि की मदद से पूरे शरीर में चला जाए।

नारियल के तेल को नाभि में रोज लगाने से आपकी आंखों की रोशनी भी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी।

नाभि में नारियल तेल सर्दी जुकाम भगाने में मददगार होता है

मौसम बदलने के कारण होने वाले सर्दी जुकाम या फिर सर्दी गर्मी, धूल के कारण होने वाली एलर्जी से होने वाले सर्दी जुकाम से बचने के लिए हमारे बड़े बूढ़े हमें बच्चों को नाभि में दो बूंद नारियल का तेल लगाने की सलाह देते थे।

नाभि में नारियल तेल बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। अतः जिन लोगों को सर्दी गर्मी की समस्या है रहती है या फिर जिन लोगों को एलर्जी के कारण छींकें लगातार आती है उन्हें अपनी नाभि में नारियल का तेल लगाना चाहिए।

कुछ दिनों में ही उन्हें अंतर खुद ही पता चलने लगेगा। नाभि में नारियल तेल सर्दी जुखाम जो समस्याओं से बचाता है।

नाभि में नारियल तेल होंठों की रंगत बढ़ाता है

बालों में नारियल तेल लगाने के फायदे तो हम सब जानते है पर क्या आप जानते है कि रात को सोते समय नाभि में नारियल का तेल लगाने से आपके होठ मुलायम रहते हैं। मौसम के बदलने का सबसे ज्यादा असर हमारे होठों पर होता है। हमारे होंठ सूरज की गर्मी प्रदूषण से अपनी स्वाभाविक रंगत खोने लगते हैं।

ज्यादा गर्मी और ज्यादा सर्दी दोनों ही हमारे होठों पर अपना असर दिखाती है और हमारे होंठ फटने लगते हैं। कभी-कभी तो सर्दियों में होठों से खून भी आने लगता है। जब हम ज्यादा धूप में बाहर निकलते हैं तो हमारे होंठ किनारों से काले होते होते धीरे धीरे पूरी तरह से काले हो जाते हैं। हमारे होठों का अंदर का हिस्सा बहुत नाजुक होता है। वह धीरे-धीरे सफेद होता हुआ अपनी स्वाभाविक रंगत खो देता है। और फिर हम पूरी तरह से मेकअप पर निर्भर हो जाते हैं जोकि हमारे होठों का और नुकसान करता है।

नारियल के तेल में दाग धब्बे को दूर करने के गुण पाए जाते हैं। जब हम रोज नाभि में नारियल का तेल डालते हैं तो हमारे होठों पर जो पपड़ी जमने लगती है वह दूर होने लगती है हमारे होठों का कटना पटना बंद हो जाता है। जिसके कारण धीरे-धीरे आपके होठों का कालापन भी दूर होने लगता है।

error: Content is protected !!