क्या है नारियल तेल लगाने के नुकसान, जानकर रह जाएंगे हैरान

नारियल तेल लगाने के नुकसान

हम सभी जानते हैं कि नारियल का तेल हमारे बालों, चेहरे, त्वचा और भोजन में हमें बहुत लाभ पहुंचाता है। ऐसे में नारियल तेल के नुकसान के विषय में तो कोई सोच भी नहीं सकता। ऐसा नहीं है कि नारियल तेल के इतने सारे फायदे ही हैं ढेर सारे फायदों के साथ नारियल तेल के कुछ नुकसान भी है। क्या जानते हैं तो आइए आज जानते हैं नारियल तेल लगाने के नुकसान के बारे में।

नारियल तेल लगाने के नुकसान

नारियल तेल के नुकसान है चेहरे पर एक्ने और मुंहासे

अगर आप नारियल का तेल हफ्ते में एक बार चेहरे को साफ करके रात को सोते समय लगाते हैं और कुछ समय बाद उसे रूई से साफ कर के हटा देते हैं तो यह ना केवल आपके चेहरे को नमी प्रदान करता है बल्कि आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करता है। अगर आप रोज रात को सोते समय चेहरे पर नारियल का तेल लगाकर सोते हैं तो आपको कुछ दिनों में मुहासे की समस्या से दो चार होना ही पड़ेगा।

नारियल का तेल काफी गर्म होता है। जिसके कारण आपकी त्वचा पर नमी और गर्मी के कारण मुहासे के वैक्टीरिया का संक्रमण होना शुरु हो जाता है। अगर आप रोज नारियल का तेल चेहरे पर लगाएंगे तो परिस्थितियां बिगड़ती रहेगी और कुछ समय बाद आपकी त्वचा मुहांसों से संक्रमित हो जाएगी।

रूखी त्वचा के लिए नारियल तेल के नुकसान

रूखी त्वचा पर हम नारियल का तेल उसे पोषण प्रदान करने के लिए लगाते हैं। वास्तव में नारियल का तेल रूखी त्वचा के अंदर समा ही नहीं पाता। नारियल का तेल उसके ऊपर एक चिकनी परत बना देता है। जिसके कारण हमारी त्वचा बेरौनक और दागदार लगने लगती है। रूखी त्वचा पर नारियल का तेल चेहरे पर लगाने का कोई फायदा नहीं है।

अगर हम रूखी त्वचा को अंदर से पोषण प्रदान करना चाहते हैं तो हमें कच्चे नारियल को खाना चाहिए। नारियल पानी भी शरीर को अंदर से पोषण प्रदान करता है। रूखी त्वचा पर नारियल का तेल लगाने के बजाय अगर हम नारियल को खाएंगे, नारियल पानी पिएंगे तो वह हमारे त्वचा को अंदर से कांतिवान बनाएगा।

नारियल का तेल बन सकता है एलर्जी का कारण

कुछ लोगों को नारियल का तेल सूट नहीं करता है अगर वे अपनी त्वचा पर नारियल का तेल लगा लेते हैं तो उनकी त्वचा पर खुजली, जलन व दाने होने लगते हैं। उनको वोमिटिंग की प्रॉब्लम होने लगती है। जी मिचलाना, चक्कर आना, एक्जिमा आदि की समस्या होना शुरु जाती है।

अगर आपको एलर्जी की समस्या है। कहीं खुजली जलन और दाने हो रहे हैं। ऐसे में आप नारियल का तेल उस जगह पर लगा लेते हैं । आपको लगता है कि आप नारियल तेल से आपकी खुजली शांत हो जाएगी। ऐसा लेकिन होता नहीं है वहां आपकी खुजली कुछ समय बाद और बढ़ जाती है। वहां पर चकत्ते और पित्ती उछलना शुरू हो जाती है।

नारियल का तेल काफी गर्म प्रकृति का होता है अगर नारियल का तेल खुजली वाली जगह पर लगाया जाता है तो वहां पर संक्रमण और अधिक बढ़ जाता है। जिसके कारण यह आप की एलर्जी को और बढ़ा सकता है।

नारियल का तेल लगाने से हो सकती है माइग्रेन की समस्या

नारियल का तेल अपने आप में एक भीनी खुशबू लिए होता है। कुछ लोग जो हाइपरसेंसेटिव होते हैं। उन के लिए नारियल का तेल सर पर लगाना या चेहरे पर लगाना बहुत हानिकारक हो सकता है। नारियल के तेल की खुशबू से उनके सर में दर्द भी हो सकता है। कुछ लोग नारियल तेल को डिटॉक्सिफिकेशन के लिए इस्तेमाल करते हैं।

कुछ लोग नारियल के तेल को मुंह में कुछ देर लेकर फिर उससे गार्गल कर देते हैं। ऐसे लोगों को भी सर दर्द की समस्या हो सकती है। वास्तव में नारियल के तेल में एक अच्छी खुशबू होती है जोकि वातावरण को खुशनुमा बनाती है। लेकिन जब नारियल तेल पुराना होता है। उसमें कुछ मिलावट होती है तो यह गंध आपके सर पर चढ़ने लगती है। जिसके कारण आपके सर में शुरू में तो हल्का हल्का दर्द होता है लेकिन कुछ समय बाद लगातार रहते लगता है।

अगर इसका उचित समय पर समाधान न किया जाए तो यह माइग्रेन में बदल जाता है। जिसके कारण उल्टी, चक्कर आना, जी मिचलाना आदि समस्याएं शुरू हो जाती है।

नारियल का तेल बढ़ाता है आपके शरीर में संतृप्त वसा की मात्रा

नारियल के तेल में गुड केलोस्ट्रोल बढ़ाने वाले तत्व पाए जाते हैं जोकि एक मानव शरीर के लिए बहुत लाभदायक होते हैं नारियल की तेल के सेवन से जब गुड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाता है। शरीर से बैड कौलेस्टॉल अपने आप ही कम होने लगता है। और आपके शरीर को इससे से काफी फायदा होता है।

लेकिन अगर आपके शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल पहले से ही काफी अधिक मात्रा में है इस स्थिति में यह नारियल का तेल आपको फायदा नहीं कर पाता। नारियल के तेल में संतृप्त वसा काफी मात्रा में पाया जाता है। यह संतृप्त वसा आपके शरीर में बैड कौलेस्टॉल की मात्रा कों बढ़ा देता है। जोकि आपके शरीर के लिए काफी हानिकारक होता है।

जानिये नये बाल उगाने के उपाय? गंजे सिर पर बाल उगाने का तेल, शैम्पू, और देसी नुस्खे

बाल उगाने की विधि

आजकल बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है जिसके कई कारण है जैसे-गलत खान-पान, कामिकल यूक्त शैम्पू, हेयरकलर, आदि। लेकिन कभी कभी झड़े हुऐ बालो की जगह नऐ बाल नही आते। लेकिन आप घबराईये नही आपके बाल दोबारा उग सकते हैं और पहले जैसे घने भी हो सकते हैं। बस जरूरत है तो बालों की नियमित देखभाल की। आईये जानते है बाल उगाने के विधि के बारे मे

बालों को उगाने के तरीके-Bal Ugane Ke Tarike

ग्रीन टी बालों के लिए

सिर पर बाल उगाने के लिए ग्रीन टी का प्रयोग करे इसके लिए ग्रीन टी की दो बैग लें और इसे एक कप पानी में मिलाएं, फिर इसे अपने सिर पर लगाएं। एक घंटे बाद बालों को धो लें। ग्रीन टी में एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स होते हैं, जो बालों को झड़ने से रोककर उन्‍हें उगाने में मदद करते हैं

बालों के लिए मसाज

हेयर मसाज, बाल उगाने की सरल विधि है। स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश करने से बालों के आसपास के सभी रोमछिद्र में अच्छे से रक्तसंचार होने में सहायता मिलती है, और बालों को उगाने मे मदद मिलती है। अपनी उंगलियों को बालों में गोलाकार घुमाते हुए स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश करें। नये बालों को उगाने के लिए स्कैल्प में सभी जगह रक्त प्रवाह को बढ़ाने की जरूरत होती है। जब भी आप बाल धोते हैं, तब अपने स्कैल्प की मालिश करने की आदत डाले।

बालों की ग्रोथ के लिए तेल मालिश

तेल मालिश भी एक अच्छा विकल्प है। साधारण मालिश करने के मुकाबले तेल मालिश करने से रक्त प्रवाह अच्छी तरह होने में मदद मिलती है। तेल से बालों के रोमछिद्र खुल जाते हैं और नए बाल उगने में मदद मिलती है। सप्ताह में एक या दो बार अपने स्कैल्प की तेल मालिश करे। स्कैल्प की तेल मालिश करने का तरीका आसान होता है, बस थोड़ा सा तेल ले और उसके कॉटन की या हाथ की उंगलियों की मदद से जड़ो में लगाए और धीरे धीरे सर्कुलर मोशन में मसाज करे, ये काम आपको बाल धोने से पहले या एक रात पहले करना है, क्योंकि ऐसा करने से बाल धोते वक्त लगाया तेल बालों से निकल जाता है, और बालो को पोषण मिलता है, और सिर में ब्लड सिक्युलेशन भी बढ़ जाता है जो की नए बाल उगने में मदद करता है ।

बालों की ग्रोथ के लिए हेयर मास्क

हेयर मास्क
बालों की ग्रोथ के लिए हेयर मास्क

एक अच्छा हेअर-मास्क के दो फायदे हैं, एक बालों को नमी देने में और दूसरा बालों को स्वस्थ रखकर उनको घना बनाने में। अत्यन्त रूखे बालों के लिए शहद, अंडे का सफेद हिस्सा और आर्गन तेल को समान मात्रा में मिलाकर बालों की ग्रोथ के लिए हेयर मास्क बनाए। साधारण बालों के लिए शहद, ऐलो और ज़ैतून का तेल समान मात्रा में मिलाकर मास्क बनाऐ। तैलीय बालों के लिए शहद, ऐपल साइडर विनेगर, और अरंडी का तेल को समान मात्रा में मिलाकर हेयर मास्क बनाऐ। 15 मिनट तक पूरे बालों के साथ पूरे स्कैल्प को ढंकते हुए मास्क लगाए, फिर अपने बालों को हमेशा की तरह शैम्पू कर लें।

एसेन्शियल ऑयल

ऐसे कुछ तेल जो रक्त प्रवाह को बढ़ाते हैं और बालों को घना बनाते हैं। आप अपने ऑयल ट्रिटमेन्ट, मास्क और शैम्पू इन तीनो मे एसेन्शियल ऑयल की कुछ बूंदें डालने से आपके स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी। ये कुछ एसेन्शियल ऑयल है। इनमे से किसी एक तेल की 5 बूंदें को ऑयल ट्रिटमेन्ट, मास्क और शैम्पू में मिलाकर उसका प्रयोग कर सकते है। यह बाल उगाने मे मदद करते है लैवेंडर, टी ट्री ऑयल, देवदार की लकड़ी,आर्गन ऑयल,रोजमेरी और नारियल तेल

बालों की ग्रोथ के लिए शैम्पू का प्रयोग

सल्फेट और रूखे सामग्री शामिल वाले शैम्पू का इस्तेमाल न करें व्यावसायिक रूप से उत्पादित शैम्पू मुख्य सफाई के लिए सल्फेट का इस्तेमाल करते हैं। सल्फेट बालों से प्राकृतिक तेल को निकाल लेता है और बालों को शुष्क और नाज़ुक बना देता है। इससे बाल झड़ते और टूटते हैं। जब आप सौम्य, प्राकृतिक शैम्पू का इस्तेमाल करते है तो आपके बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाते है।

गर्म तेल की मालिश

बालों को उगाने के लिए हॉट हेयर ऑयल मसाज भी बहुत फायदेमंद है। ऑलिव, कोकोनट, कैनोला ऑयल को हल्का गर्म करें, इस तेल से सिर पर धीरे-धीरे मसाज करें। इन्हे बालों में लगाने के बाद चार घंटे तक छोड़ दें, फिर बालों को धो ले।

नीम और एलोवेरा

कुछ औषधियां जैसे नीम और एलोवेरा भी बालों के लिए हेल्दी ऑप्‍शन है. दरअसल, नीम और एलोवेरा जीवाणुरोधी होते हैं, जो बालों को उगाने में सहायक होते हैं। इसका मास्क भी बालों में लगाया जा सकता है. बालों के झड़ने की समस्‍या से निजात के लिए भी एलोवेरा जेल का भी प्रयोग कर सकते है।

प्रोटीन

बालों को उगाने के लिए प्रोटीन का सेवन करना चाहिए यदि पर्याप्‍त मात्रा में प्रोटीन का सेवन नही करते है तो बालों के झड़ने की समस्‍या होने लगती है। इसलिए रोजाना के आहार में प्रोटीन जरूर शामिल करें, इससे भी बाल घने और मजबूत बनते हैं। प्रोटीन के लिए आहार में ताजे फल, हरी सब्जियां, मीट, डेयरी प्रोडक्ट, सी फूड आदि लें सकते है।

बालों में तेल कब और कैसे लगाएं?

बालो मे तेल हमेशा रात मे लगाऐ और अगली सुबह धो ले।अपनी उंगलियों को तेल मे डुबोकर बालो के हिस्से कर के सिर पर हल्के हाथो से पूरे सिर पर लगाऐ और थोड़ी देर मसाज करे।

इंदुलेखा तेल कैसे लगाया जाता है?

इंदुलेखा हेयर ऑयल के साथ आने वाली कंघी की मदद से लगाया जाता है ये कंघी तेल को बालों की ज़ड़ों तक पहुंचता है।

बालों के लिए कौन सा तेल सही है?

बालो के लिए सबसे अच्छा कैस्टर आयल होता है। यह बालो को घना करता है।

तेजी से झड़ते बाल लंबे करने का शैम्पू – Bal Lambe Karne Ka Shampoo aur tel

बाल लम्बे करने का शैम्पू

हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं ‘बाल’। हर व्यक्ति खूबसरत, मुलायम और घने बाल चाहता है। खासकर महिलाओं को तो लंबे बाल बहुत ज्यादा पसंद होते हैं, क्योंकि लंबे – घने बालों से उनकी सुंदरता और आत्मविश्वास दोनों ही बढ़ जाते हैं। परन्तु आजकल धूप, गर्मी, धूल, प्रदूषण और अनियमित दिनचर्या की वजह से बाल झड़ने और जल्दी वृद्धि होने की समस्या आम हो गई है। ऐसे में बालों की सफाई रखना बहुत जरूरी होता है ताकि बालों में धूल और गंदगी जम ना पाए।

आजकल सब लोग कई मार्केट में मिलने वाले अलग अलग कंपनियों के शैम्पू यूज करते हैं ताकि उनकी परेशानी कम हो सके, लेकिन बिना जानकारी लिए यूज करने के कारण उनकी प्रॉब्लम और बढ़ जाती है। हम इस आर्टिकल में आज आपको बताने जा रहे हैं कि बाल लम्बे करने का शैम्पू कौन से अच्छे है।

बाल लंबे करने का शैंपू -Bal Lambe Karne Ka Shampoo

बाल बढ़ाने का शैम्पू -त्रिचप कम्पलीट हेयर केयर शैम्पू

ये एक हर्बल शैंपू है तो इसमें केमिकल्स नहीं है। ये बहुत बेहतर शैंपू है और आपके बालों में होने वाली कई प्रकार की समस्याओं जैसे – जड़ों में खुजली होना, रूखापन, बाल गिरना आदि से मुक्ति दिलाता है।

ये शैंपू अंदर तक जाकर सफाई करता है और पोषक तत्व प्रदान करता है। यह बाल लंबे करने में और नए बाल उगाने में बहुत उपयोगी है। अगर इसे त्रिचप ऑयल के साथ उपयोग करेंगे तो और अधिक बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।

बाल लम्बे करने का शैम्पू-बायोटिक बायो केल्प फ्रेश ग्रोथ प्रोटीन शैम्पू

बाल बढ़ाने के लिए ये काफी अच्छा शैम्पू है और बहुत पसंद भी किया जा रहा है। बायोटिक के सभी प्रोडक्ट्स नेचुरल तरीके से बनाए जाते हैं। इसमें नुकसान पहुंचाने वाले तत्व या केमिकल्स नहीं है। इसमें आंवला और नीम है जो बालों को साफ करके उनकी ग्रोथ करते हैं।

इस शैंपू में पिपरमेंट का ऑयल भी है जिससे आराम मिलेगा। ये महंगा भी नहीं है। ऑयली और रूखे दोनों प्रकार के बालों में इसे युज किया जा सकता है।

आंवला
आंवला

बाल बढ़ाने का शैम्पू-विची डेक्रोस एनर्जाइजिंग एंटी हेयर लोस शैम्पू

यह काफी अच्छी कम्पनी है और स्किन व हेयर प्रोडक्ट्स बनाती है। ये शैम्पू बाल गिरने से रोकता है। इसमें एक खास तत्व एमिनेक्सिल होता है जिससे बाल गिरना तुरंत ही कम हो जाते हैं।

ये बालों का प्राकृतिक रंग बरकरार रखता है। ये अच्छे से गंदगी निकलता है और साथ ही इसकी महक भी मनमोहक है। इसमें बाल बढ़ाने में सहायक विटामिन्स B5 or B6 भी हैं। इसकी कीमत कुछ ज्यादा है पर परिणाम बहुत अच्छे हैं।

बाल लम्बे करने का शैम्पू-ओजीएक्स ऑर्गेनिक्स मॉइस्चर + विटामिन-बी 5 शैम्पू

ये शैंपू बालों की कई प्रकार की परेशानियों से छुटकारा दिलाता है। इसमें कई ऐसी विटामिन्स होती है जिनसे बालों की ग्रोथ होती है। इसका यूज करने से बाल कम उलझते हैं और सॉफ्ट सिल्की भी बनते हैं। यह केमिकल रहित है और सभी प्रकार के बालों में उपयोग किया जा सकता है।

ये कहीं भी ले जाया जा सकता है और एक खास बात है कि इसे थोड़ा सा ही यूज करना पड़ता है तो लंबे समय तक चल जाता है।

बाल बढ़ाने का शैम्पू-वीएलसीसी नैचुरल साइंस सोया प्रोटीन कंडीशनिंग शैम्पू

इस शैंपू में विटामिन्स और प्रोटीन पाए जाते हैं तो ये बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाता है। इसमें आलमंड ऑयल व सोया प्रोटीन है जो जड़ों में अंदर जाकर असर दिखाते हैं। इसके अलावा ये शैम्पू हल्दी के गुणों वाला है तो कीटाणुओं को भी खत्म करता है।

ये बालों की ठीक से सफाई और देखभाल करता है। ये नेचुरल चीजो से बना हुआ है इसलिए बाल ड्राई नहीं होते हैं। इसकी सुगंध अच्छी है और कीमत भी ज्यादा नहीं है। बाल तैलीय हों या सूखे दोनों में उपयोग किया जा सकता है।

बाल लम्बे करने का शैम्पू-पतंजलि केश कांति शैम्पू

पतंजलि एक हर्बल प्रोडक्ट्स बनाने वाली ब्रांड है। आजकल इसके प्रोडक्ट्स बहुत पसंद किए जा रहे हैं। ये शैंपू बालों को लंबा और मुलायम बनाने में सहायक है। ये पूरी तरह से केमिकल रहित है। आपको ये आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।

पतंजलि शैंपू बालों में से गंदगी को साफ करके उनमें नई चमक लता है और उन्हें झड़ने से बचाता है। इसमें कई प्रकार की जड़ी बूटियां जैसे रीठा, नीम, हल्दी, आंवला, शिकाकाई और भृंगराज इत्यादि हैं जिनसे बालों को पूरा पोषण और अच्छी सफाई मिलती है।

इनमें से किसी भी शैंपू का उपयोग आप के सकते हैं। ये सभी आपके बालों की देखभाल करेंगे और उन्हें लंबा और घना बनाकर आपको पहले से ज्यादा खूबसरत बना देंगे।

नारियल के तेल के फायदे इन हिंदी-Nariyal Tel Ke Fayde In Hindi

नारियल के तेल के फायदे इन हिंदी

नारियल के तेल का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है। नारियल का तेल बहुत ही गुणकारी होता है। नारियल के तेल के फायदे बहुत है। नारियल तेल खाने के स्वाद को बढ़ाता है। नारियल का तेल चेहरे पर भी इस्तेमाल किया जाता है।

नारियल का तेल आपके बालों को भी स्वस्थ रखता है। बड़े बुजुर्ग हमेशा बालों में नारियल का तेल लगाने की सलाह देते हैं। क्योंकि नारियल तेल का इस्तेमाल लंबे समय से बालों में लगाने के लिए किया जाता है। यूं तो नारियल के तेल में बहुत से गुण है लेकिन ये गुण किस तरह से हमारे बालों के लिए जरुरी है यह बात सबसे महत्वपूर्ण है।

नारियल के तेल के फायदे-Nariyal Tel Ke Fayde In Hindi

ठंडक का एहसास दिलाए नारियल तेल की मालिश

नारियल तेल से मालिश आपको ठंडक का एहसास दिलाती है। नारियल का तेल सिर दर्द की समस्या को दूर करने में मदद करता है। नारियल तेल उन लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित होता है जिन्हें बालों में बहुत पसीना आता है।

गंजेपन और सफेद बालों की समस्या को रोके नारियल का तेल

नारियल तेल की मालिश के फायदे
नारियल तेल की मालिश के फायदे

अक्सर ज्यादा तनाव होने से हमारे शरीर में हार्मोन्स की गड़बड़ी हो जाती है जो गंजेपन का कारण होती है। ऐसे में नारियल का तेल बहुत अच्छा है। नारियल का तेल लगाने से ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है जो बालों को ठीक से बढ़ने में मदद करता है। नारियल के तेल में प्रचुर मात्रा में विटामिन्स और एंटी ऑक्सीडेंट पाएं जाते हैं। जो बालों को जल्दी सफेद होने से रोकते है और उन्हें काला बनाए रखने में मदद करते है।

बालों का झड़ना करे कम नारियल तेल की मालिश

प्रोटीन की कमी बालों के झडने की समस्या का मुख्य कारण होती है। नारियल के तेल में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। नारियल तेल की मालिश बालों को प्रोटीन देती है और उन्हें जड़ों से मजबूत बनाता है जिससे बाल कम झड़ते है और जल्दी लंबे भी होते है। यदि आप भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान है तो नारियल तेल से मालिश जरूर करे।

नारियल का तेल बालों को रखे हाइड्रेटेड

रूखे सूखे बालों की समस्या आज कल आम बात हो गई है। फ्रीजी बाल देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते। ऐसे में आपको नारियल के तेल का प्रयोग करना चाहिए। नारियल का तेल बालों में स्थिर बना रहता है और जल्दी से वाष्पीकृत नहीं होता जिसकी वजह से बालों में मॉश्चर बना रहता है और बाल सॉफ्ट हो जाते है।

रूसी से दे छुटकारा नारियल तेल

रुसी
नारियल तेल से मालिश के लाभ

रूसी की समस्या की वजह से सिर में हमेशा खुजली होती रहती है और साथ ही यह आपके आत्म विश्वास को भी कम करता है। नारियल तेल की मालिश आपको इस समस्या से निजात दिलाने में भी मदद करती है। इस तेल में विटामिन के और विटामिन ई प्रचुर मात्रा में होता है। इसमें फैटी एसिड्स की मात्रा भी अधिक पाई जाती है। हफ्ते में दो बार नारियल तेल से मालिश कर के  आप रूसी की समस्या से छुटकारा पा सकते है।

जूओं से बचाए नारियल तेल

जूओं की समस्या बालों का अच्छे से ख्याल ना रखने कि वजह से हो जाती है। एक बार बालों में जुएं हो जाएं तो ये आसानी से पीछा नहीं छोड़ती। इससे सिर में खुजली होती है और जुएं आपके बालों को कमजोर बना देती है। इनकी वजह से कई बार स्कैल्प पर इंफेक्शन भी हो जाता है।

नारियल के तेल में एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाते है जो इंफेक्शन को होने से रोकते है और उन्हें ठीक करते है। ये तेल बालों की जड़ों के अंदर तक जाता है और लीखों तथा जूओं को बालों से चिपकने से रोकता है। जिससे जूओं की समस्या दूर हो जाती है।

नारियल तेल की मालिश के फायदे-दो मुहें बालों की समस्या हो खत्म

आज कल के प्रदूषण की वजह से दो मुंहे की समस्या बढ़ गई है। इस समस्या की वजह से बाल कमजोर हो जाते है। ऐसे में नारियल तेल लगाना चाहिए। बालों को कमजोर होने से रोकता है और दोमुंहे बालों कि समस्या को कम करता है।

Nature Crest 100% Pure Coconut Oil, 1 L
No added preservatives or harsh chemicals
Sale
Anveshan Wood Cold Pressed Coconut Oil 1L | Glass Bottle | Kolhu/Kacchi Ghani/Chekku Method | Natural & Chemical-Free | Edible Grade | For Cooking, Skin, Hair & Baby Massage | Unrefined
NATIVE TALL VARIETY COCONUTS: Our high-quality coconuts are proudly grown in India. We traverse hundreds of kilometres and source our coconuts from the farmers of Pollachi, Tamil Nadu. We discard the dull or brown looking coconut meat and pick only fresh white coconut meat from sulphur-free coconuts. We then cold-press the coconuts to produce the finest & the purest coconut oil.
Max Care Virgin Coconut Oil (Cold Pressed) 250ML
Made from Garden Fresh Coconuts
Rey Naturals Extra Virgin Cold Pressed Coconut Oil For Men & Women | Hair Oil For Strong Hair, Improved Scalp Condition | Ideal For All Type Skin & Hair Types - 200ml
ORGANIC & MOISTURIZING: Rey Naturals coconut extra virgin oil is made from 100% pure and natural cold pressed and extra virgin coconut oil. With a size of 200 ml (Pack of 1), this oil deeply nourishes all hair types, leaving your scalp moisturized and your hair looking shiny and feeling soft.

Last update on 2025-10-26 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Frequently Asked Questions in Hindi – सामान्य प्रश्न

नारियल तेल कौन सा अच्छा है?, सबसे अच्छा नारियल तेल कौन सा है?

कोकोनटी रॉ एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल बालों के लिए सबसे अच्छा नारियल तेल माना जाता है इसमें लॉरिक एसिड की भरपूर मात्रा मिलती है जिसे एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है। इस गुण के कारण यह तेल स्कैल्प को फंगस की समस्या से दूर रखने का काम कर सकता है।

नारियल तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

नारियल के तेल में विटामिन के और ई होता है जो हेयर फॉलिकल्स को हेल्दी रखता है और रुसी भी दूर करता है। वहीं नींबू में विटामिन सी के अलावा ऐंटी-फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्कैल्प को साफ और हेल्दी रखने में मदद करती है।

कपूर और नारियल तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

बालों में रुसी रहने की समस्या भी बहुत से लोगों को रहने लगी है जो सर्दी के मौसम में बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है जिससे बाल कमज़ोर होकर टूटने लगते हैं। कपूर और नारियल तेल इसमे फायदा करता है।

नारियल के तेल लगाने से क्या होता है?

थोड़ा सा नारियल का तेल चेहरे पर रात को सोने से पहले लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते है। ये आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होगा, आप नारियल तेल को पूरे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज भी कर सकते हैं, सुबह उठकर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

बादाम का तेल चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

रात में सोने जाने से पहले, अपने हाथों को धो लें और बादाम के तेल की कुछ बूंदें लेकर अपनी हथेलियों को आपस में रगड़ें।अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और हल्‍के हाथों से कुछ देर मसाज करें। ऐसा नियमित करने से आपके चेहरे में चमक आएगी और दाग-धब्‍बे भी हल्‍के होंगे।

बालों की अनेक समस्याओं का हल- इंदु लेखा तेल के फायदे और नुकसान

इन्दुलेखा आयल

आजकल के समय में बालों का झड़ना एक बहुत आम समस्या है। इंदुलेखा तेल भृंगराज, आंवला, शिकाकाई जैसी 13 जड़ी बूटियों से बना एक आयुर्वेदिक तेल है जो बालों से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए एक कारगर औषधि है। आइए जानते हैं इंदु लेखा तेल के फायदे और नुकसान क्या क्या हैं।

इंदु लेखा तेल
इंदु लेखा तेल

वैसे तो इंदुलेखा तेल बहुत ज्यादा लाभदायक है परंतु इसके कुछ नुकसान भी हैं ।

आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना इंदुलेखा तेल वैसे तो प्रत्यक्ष रूप से किसी प्रकार से नुकसानदायक नहीं है परंतु कुछ नुकसान इस प्रकार है।

  • बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए इस तेल का प्रयोग लंबे समय तक करना पड़ता है तभी अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं ।
  • सामान्य तेलों के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा है जिसके कारण लंबे समय तक इसका प्रयोग करना थोड़ा महंगा है।
  • विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां होने के कारण इसकी खुशबू थोड़ी अलग सी है जो सभी को पसंद नहीं आती ।
  • सभी लोगों के बालों की प्रकृति और समस्याएं अलग-अलग होती है इस कारण कुछ लोगों में इस तेल के परिणाम इतने अच्छे नहीं देखे गए हैं।

इसके अलावा इस तेल के कोई भी नुकसान नहीं है, इंदुलेखा तेल पूर्णता सुरक्षित है ।

error: Content is protected !!