Menu Close

बालों की मेहंदी में क्या मिलाये, जिससे निखरे बाल-Balo Ki Mehndi Me Kya Milaye

बालो की मेहंदी में क्या मिलाएं

बालो की खूबसूरती चेहरे की खूबसूरती का अहम हिस्सा होती है। बाल लंबे हो न हो पर काले घने और रेशमी जरूर हो। यूँ तो आजकल बालो की खूबसूरती के लिए बहुत से ट्रीटमेंट उपलब्ध है, लेकिन अंत मे ये सब तरीके बालो को खराब ही करते है। क्योंकि इन सब तरीको में केमिकल और मशीनों का प्रयोग किया जाता है। आज कल खाने पीने में मिलावट, हार्मोनल डिस्टर्बेंस और पॉल्युशन के कारण बाल समय से पहले ही सफेद हो रहे है। सफेद बालों के लिए भी लोग केमिकल हेयर डाई का प्रयोग कर रहे है, जो न केवल बालो को नुकसान पहुंचाती है बल्कि आंखों पर भी बुरा असर डालती है।

ऐसे में आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है मेहंदी, जो न केवल सफेद बालों को छुपाती है बल्कि उन्हें कंडीशन भी करती है। आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की बालों की मेहंदी में क्या मिलाये जिससे बालो को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो।

बालों की मेहंदी में क्या मिलाये-Balo Ki Mehndi Me Kya Milaye

अंडे

यदि आप केराटिन ट्रीटमेंट जैसे रेशमी मुलायम बाल घर मे चाहते है तो अंडे से बेहतर कुछ नही है। यदि आपके घर मे अंडे इस्तेमाल किये जाते है तो मेहंदी में इसका प्रयोग जरूर करें।

अंडे में प्रोटीन, सिलिकॉन, सल्फर, विटामिन डी और विटामिन ई होता है जो आपके बालों को पोषण देता हैं। अंडा बालों पर सॉफ्टिंग इफेक्ट डालता है खासतौर पर ड्राई हेयर वालों के लिए यह बहुत ज्यादा फायदेमंद है।

अंडे का प्रोटीन कंटेन्ट यानी इसका पीला भाग बालों को मजबूत बनाता है जबकि सफेद हिस्सा बालों को साफ करता है।

दही

बहुत से लोग केवल इसलिए मेहंदी नही लगाती क्योंकि मेहंदी लगाने से उनके बाल रूखे हो जाते है। ऐसे में यदि वे अंडे का प्रयोग करने में हिचकिचा रहे हो तो दही उनके लिए सबसे बेस्ट हैं।

दही न केवल बालो को कंडिशन देगी बल्कि उन्हें रेशमी मुलायम भी बनाएगी।

दही
दही

कॉफी

अगर आप चाहते है की मेहंदी का रंग बालो पर अच्छे से चढ़े तो कॉफी का इस्तेमाल करे। जब आप मेहंदी घोल ले तो इसमें एक या दो कॉफी का पाउच अपने बालों के अनुसार मिला ले। इसे आप पाउडर या लिक्विड दोनों रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये बालों में कलर करने और सफेद बालों को छिपाने में मदद करती है। लिक्विड के रूप में प्रयोग करने के लिए थोड़े से पानी में कॉफी डालकर पानी को अच्छे से उबाल लें।

ठंडा होने के बाद उस पानी को मेहंदी पाउडर में डालकर मेहंदी घोल लीजिए।

चायपत्ती

चायपत्ती में उपस्थित टैनिन तत्व बालो को चमकदार और मुलायम बनाता है। इसके लिए चाय पत्ती को पानी में उबाल कर मेहंदी पाउडर में मिक्स कर लीजिए और रातभर ऐसे ही रहने दें।

इसके इस्तेमाल से बालों में रुखापन नहीं आएगा और वे पहले से अधिक मुलायम लगेंगे।

निम्बू

अगर आपके स्कैल्प पर डेंड्रफ या कोई फंगल इन्फेक्शन है तो निम्बू से बेहतर कुछ नही है। नींबू का रस बालों से डैंड्रफ दूर करने और स्कैल्प के फंगल इन्फेक्शन को खत्म करने में मदद करता है।

लेकिन निम्बू का रस ज्यादा मात्रा में न डाले। क्योंकि निम्बू का खट्टापन मेहंदी का कलर हल्का कर देगा।

बालों में मेहंदी लगाने की सामग्री इन हिंदी-Balo Me Mehndi Lagane Ki Samagri

अन्य टिप्स

  • यदि आप बालों में लाल या गोल्डन की जगह, अन्य रंग देखना चाहते हैं, तो गुड़हल के फूल क्रश करके डालें।
  • ठंड के मौसम में मेहंदी पेस्ट में कुछ लौंग डाल दें। मेहंदी लगाने के बाद अदरक, तुलसी की चाय जरूर लें।
  • ठंड में आप मेहंदी में तेल, चाय पानी या कॉफी जरूर मिक्स करें। सूखा आंवला, चुकन्दर जूस, दालचीनी, अखरोट, कॉफी कुछ ऐसे तत्व हैं, जिसे आप मेहंदी में मिक्स कर सकते हैं।
  • बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसे रात भर लोहे के बर्तन में भिगो ले।एक चम्मच मेथी का पावडर मिला लें। ये बालों को असमय सफेद होने से बचाएंगे।
  • मेहंदी पाउडर में निम्बू की जगह संतरे का रस भी मिला सकते हैं।
  • मेहंदी लगाकर पॉली कैप पहन लें, इससे मेहंदी सूख कर कड़ी नही होगी और बाल जड़ो से कमजोर नही होंगे।
  • सर्दियों में मेहंदी लगाने के बाद और मेहंदी धोने के बाद धूप में जरूर बैठे।
  • मेहंदी कम से कम 1घण्टे जरूर लगाएं।
  • मेहंदी लगाते हुए हाथों में ग्लव्स जरूर पहने अन्यथा हाथ देखने मे बहुत ही खराब लगेंगे।

मेहंदी का अच्छा असर कैसे दिखेगा

मेहंदी को बालों से धोते समय शैम्पू न करें। केवल पानी से साफ करें। बाल सूखने पर तेल से बालों की अच्छे से मालिश करें।

सुबह जब आप बालों को शैम्पू करेंगी, बालो की खूबसूरती अलग ही दिखाई देगी।

error: Content is protected !!