आजकल गर्मी और प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि उसका असर हमारी त्वचा पर बहुत ज्यादा पड़ने लगा है। जिससे त्वचा पर कालेपन की समस्या भी बढ़ गई है। व्यस्त रहने के कारण हम हाथ पांव का उतना ध्यान नहीं रख पाते जितना की चेहरे की त्वचा का रखते हैं। जिसकी वजह से हाथ पांव का कालापन धीरे धीरे बढ़ता जाता है। काले हाथ पांव से आपकी पर्सनेलिटी पर बुरा असर पड़ता है। हाथों और पावों को गोरा करने के लिए आपको कुछ ज्यादा सामान नहीं चाहिए। घर पर पड़े सामान से कुछ आसान और घरेलू नुस्खे आजमाकर आप हाथों और पैरो का कालापन दूर कर सकते है। तो आइये आज हम जानते है की क्या है हाथ पांव गोरा करने का तरीका जो है बेहद ही आसान और और असरदार भी।
और पढ़ें: चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय-Chehre Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay
हाथ पांव गोरा करने का तरीका-Hath Paon Gora Karne Ka Tarika In Hindi
हाथों की सुंदरता बढ़ाएगा चन्दन, खीरे, टमाटर और नींबू का पेस्ट
- हाथों पैरों से कालेपन को दूर करने के लिए 2 चम्मच चन्दन पाउडर में टमाटर, खीरे और नींबू के रस को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को हाथ पैर पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दीजिए और फिर बाद पानी से धो लीजिए। इस पेस्ट को एक हफ़्ते में दो बार जरूर इस्तेमाल करें।
हाथ पांव गोरा करने का तरीका है बादाम का पेस्ट और निम्बू
- चार बादाम भिगोकर छिलका उतार कर पीस लीजिए।
- फिर इसमें 3-4 बूदें नींबू का रस, 1 चम्मच दूध और आधा चम्मच बेसन को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाइए और अपने हाथ पैरों पर लगा दीजिए।
- फिर सूखने पर पानी से धो लीजिए।
और पढ़ें: सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है-Sabse Accha Face Wash Kaun Sa Hai
हाथों की सुंदरता बढ़ाएगा दूध, ग्लिसरीन और नींबू का रस
- कटोरी में दूध, ग्लिसरीन, नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर अपने हाथ और पैर पर लगाइए।
- सूख जाने पर पानी से धो लीजिए।
- दूध और नींबू को प्राकृतिक ब्लीच मानते हैं तो इस उपाय से आपके हाथ पैर साफ और नर्म होंगे।
हाथ पांव गोरा करने का तरीका है संतरे का पेस्ट
- पहले संतरे के सूखे छिलकों को पीस लीजिए।
- फिर इस पाउडर में दूध मिलाकर अपने हाथ और पैरों पर पेस्ट बनाकर लगाइए।
- जब सुख जाए तब धीरे से रगड़ते हुए पानी से धो लें।
- इस पेस्ट को लगाने से आपके हाथ और पैरों से कालापन खत्म हो जाएगा और सॉफ्ट भी होंगे।
और पढ़ें: डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के उपाय | Dark Circle Khatam Karne Ka Tarika
हाथों की त्वचा गोरी करने के उपाय है मीठे तेल से मालिश
- रोजाना रात को सोने से पहले हाथों की किसी मीठे तेल जैसे बादाम, नारियल या जैतून के तेल से मालिश कीजिए।
- मालिश करने से आपकी त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन अच्छी तरह से होगा जिससे त्वचा की कोशिकाओं को ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलेंगे।
- आपकी त्वचा चमकदार और सॉफ्ट बनेगी।
हाथो को गोरा करने के घरेलू नुस्खे है शहद और नींबू
- हाथ पैरों की त्वचा को गोरा करने के लिए शहद और निम्बू का रस एक बहुत असरदार उपाय माना जाता है ।
- शहद आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है और नींबू ब्लीचिंग का काम करता है।
- निम्बू के रस में त्वचा को गोरा करने वाले गुण मौजूद होते हैं।
- इससे आप अपने हाथ पैरों को गोरा बना सकते हैं।
- इसे दिन में 2 से 3 बार अपने हाथों पर आधे घंटे के लिए लगाइए और फिर धो लीजिए।
- जिससे आपके हाथ गोरे और सुन्दर हो जाते हैं और हाथो के बाल भी कम होते हैं।
और पढ़ें: जानिए क्या है होठों का कालापन दूर करने का तरीका और घरेलू नुस्खे
हाथ पांव गोरा करने का तरीका है बेसन, निम्बू का रस और गुलाब जल का पेस्ट
- एक और अच्छा उपाय ये है कि बेसन में निम्बू का रस और गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कीजिए।
- इस पेस्ट को अपने हाथो पर सूखने तक लगाइए फिर हल्का रगड़कर धो लीजिए।
- इस पेस्ट को रोजाना एक बार इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपके हाथ पैर गोरे और खूबसरत बन जायंगे।
हाथो को गोरा करने के घरेलू नुस्खे है दूध और सेंधा नमक
- हाथों और पैरों के कालेपन को दूर करके उन्हें गोरा और मुलायम बनाने के लिए दूध और सेंधा नमक का इस्तेमाल करें।
- इसके लिए पहले 2 चम्मच सेंधा नमक में 2 चम्मच कच्चा दूध मिला लीजिए।फिर आप चाहे तो इस पेस्ट में 1 चम्मच शहद भी मिला सकते हैं।
- पेस्ट तैयार हो जाने पर इससे अपने हाथों और पैरों पर हल्के हाथों से स्क्रब करें।
- इस पेस्ट के उपयोग से बहुत ही जल्दी आपके हाथों पैरों से कालापन दूर हो जाएगा और वे गोरे और खूबसूरत हो जाएंगे।
और पढ़ें: रंगत निखारने वाली हिमालय फेयरनेस क्रीम के फायदे
हाथों का रंग गोरा करने के उपाय है दलिया और जैतून का तेल
- हाथ पैरों को गोरा करने के लिए दलिया का उपयोग करने से बहुत फायदा होता है।
- अगर आप चाहते हैं कि आपके हाथ और पैरों की त्वचा कोमल भी बन जाए तो इसके लिए दलिये को पानी में उबालकर फिर उसमें एक चम्मच जैतून का तेल मिला लीजिए।
- फिर इस मिश्रण को कम से कम आधे घंटे तक हाथ और पैरों पर लगा रहने दीजिए और फिर पानी से इसे धो लें।
- इसका एक बार उपयोग करके ही आप अपने हाथो और पैरों में बहुत फर्क महसूस करेंगे।
Frequently Asked Questions in Hindi – सामान्य प्रश्न
हाथो को कैसे गोरा करे?
आइए जानते हैं अपने हाथों को किस प्रकार गोरा किया जा सकता है - 1.बेसन - दो चम्मच बेसन में थोड़ा सा कच्चा दूध और चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करके उसे हाथों पर लगाने से हाथों का रंग गोरा होता है। 2.नींबू -नींबू के रस में चीनी अथवा नमक मिलाकर हाथों पर रगड़ने से हाथों का कालापन दूर होता है । 3. टमाटर - टमाटर के रस में थोड़ा-सा नींबू का रस मिला कर हाथों पर मसाज करें इससे हाथों का रंग गोरा होता है । इसके अलावा कच्चे दूध से हाथों पर मसाज करने से भी उसका रंग गोरा होता है।
पैरों को कैसे गोरा करें?
पैरों को गोरा कैसे बनाये? आइऐ जानते है..... 1.रात को सोने से पहले पैरों को गुनगुने पानी से धोये ।और क्रीम लगा कर सोये इससे पैरो की त्वचा नर्म और मुलायम रहेगी साथ ही पैरों को गोरा भी बनाऐ रखेगी 2.नहाने दस मिनट पहले एक चम्मच नींबू का रस,एक चम्मच खीरे के रस में हल्दी मिलाकर मसाज करे ।और कुछ समय रख कर नहा ले । 3.एक चम्मच ऐलोवेरा जैल और एक चम्मच बादाम का तेल मिला कर हफ्ते में दो बार मसाज करें। पैर गोरे रहेंगे। 4. दो चम्मच चीनी में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच गुलाबजल मिला कर हल्के हाथों से स्क्रब करें और साफ पानी से धोये।
हाथ पैर के कालेपन को दूर कैसे करें?
1.हाथ पैर का कालापन दूर करने के लिये कच्चे दूध में जायफल धिसकर लगाने से पुराने काले निशान मिट जाते है साथ ही हाथ पैर का कालापन भी दूर हो जाता है । 2. एक चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर रोज कालेपन वाली जगह हाथ पैरों पर लगाये इसके नियमित प्रयोग से कालापन हटने लगेगा। 3. संतरे के छिलके सुखाकर पीस ले फिर रोज एक चम्मच संतरे के छिलके में थोड़ा दूध मिला कर हाथ पैरों पर लगा ले और सूखने के बाद धोले ।कालापन कम होने लगेगा ।
गोरे होने के लिए क्या किया जाता है?
गोरे होने के उपाय क्या है ? आइऐ जानते 1.आधा चम्मच शहद में नींबू का रस मिलाकर रात में लगाये और सुबह ठण्डे पानी से धोये । 2. अधपके केले में कच्चा दूध मिलाकर मसाज करे और दस मिनट बाद धोले । 3 . आटे के चोकर में बादाम का तेल , चंदन का बुरादा , गुलाब जल , मसूर की दाल का पाउडर मिला कर रोज उबटन करें ।त्वचा गोरी और मुलायम बनेगी 4.चावल का आटा उसमें आधा चम्मच शहद मिलाये और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना ले और अपने चेहरे, हाथ , पैरो पर लगाये और सूखने पर धोले । रंगत निखर कर आयेगी