स्वस्थ्य घने और सुंदर बाल महिला या पुरुष कोई भी हो उसे पसन्द होते है। महिलायों के लिए तो खासकर सुंदर बालो को उनका श्रृंगार और गहना माना गया है। महंगे हेयर ट्रीटमेंट हो या समय और ऊर्जा की खपत वाले घरेलू नुस्खे, जहाँ से जो भी तरीका अच्छे बालो की गारंटी दे उसे आजमाने से नही चूकते। लेकिन क्या आप जानते है इन सब महंगी और समय खाने वाली चीज़ों के बीच मे साधारण सा दिखने वाला अरण्डी का तेल यानि कैस्टर आयल कितने काम की चीज़ है। अरण्डी का तेल बालों के लिए बहुत ही लाभदायक है। अरण्डी के तेल मे रिसिनोलिक एसिड, ओमेगा 6, ओमेगा 9 तथा विटामिन ई के गुण होते है जो बालों के लिए बहुत ही लाभदायक होते है। तो आइए आपको बताते है अरण्डी के तेल के फायदे और उसे लगाने का तरीका।
अरण्डी के तेल के फायदे | Balo Ke Liye Aarandi Ka Tel
बालो की ग्रोथ बढ़ाए-How To Use Castor Oil For Hair Growth In Hindi
अरण्डी का तेल बालों को उगाने में मदत करता है। अरंडी के तेल में भरपूर मात्रा में ओमेगा-9 फैटी एसिड्स मिलते है जो बालो को मजबूत बनाते है।
बाल झड़ने से रोके-Arandi Oil For Hair In Hindi
यदि सिर के बाल बहुत अधिक झड़ रहे हो तो अरण्डी के तेल का उपयोग करने से काफी लाभ होता है।
रूसी के लिए रामबाण-Arandi Ka Tel For Hair
अरण्डी तेल में एन्टी-बैक्टीरियल, एन्टी-वायरल और एन्टी-फंगल गुण होते हैं। ये सारे गुण सिर या स्कैल्प में हो रही खुजली, डैंड्रफ और किसी भी तरह के इंफेक्शन को दूर करते है।
दो मुंहे बालो से मुक्ति-Castor Oil For Hair
अरण्डी के तेल से नियमित रूप से सिर की मालिश करने से दो मुंहें और रूखे बालो की समस्या कम हो जाती है।
बालो को घना करें-Arandi Oil For Hair In Hindi
अरण्डी के तेल का उपयोग बालो को घना बनाता है और बालो को मजबूत भी करता है
बालो को काला करे-Arandi Ka Tel For Hair
अरंडी के तेल से मालिश कर के आप अपने बालों को समय से पहले सफ़ेद होने से बचा सकते है।
बालो में चमक लाए-Castor Oil For Hair
अरंडी का तेल बालो को मजबूत करता है और रूखे बालो को चमकदार बनाता है
बालो की कंडीशनिंग और सुरक्षा-Arandi Ka Tel For Hair
रूखे और बेजान बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए भी अरंडी का तेल काफी उपयोगी है। अरंडी तेल में अच्छी मात्रा में विटामिन ई के तत्व होते है जो बालो को पोषित करते है।
बालो को संक्रमण से बचाता है-Arandi Oil For Hair In Hindi
अरंडी तेल के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण सिर और बालो को इन्फेक्शन से बचाते है।
सावधानी
- अरण्डी के तेल का उपयोग करने से किसी किसी को जलन या खुजली हो सकती है इसलिए पहले हाथ की स्किन पर पैच टेस्ट करे।
- पलको या आई ब्रो पर अगर कास्टर आयल इस्तेमाल कर रही है तो ध्यान रखे कि ये आँखों मे ना जाए।
- अरण्डी का तेल का उपयोग चेहरे पर इस्तेमाल करने से लाल दाने और एलर्जी हो सकती है सावधान रहें।
- कास्टर आयल बालो से निकालना मुश्किल होता है इसलिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करे लेकिन पानी ज्यादा गर्म ना हो।
अब आपको बताते है कुछ बेस्ट अरंडी तेल जो आपको बेहतरीन परिणाम देंगे
Best Castor Oil For Hair
1 Soulflower Castor Growth Oil
सोउलफ्लोवेर कैस्टर ग्रोथ आयल एक प्रीमियम प्रोडक्ट है जोकि विशेष रूप से भारत के स्थायी संसाधनों में सूरज की रोशनी में पैदा किया जाता है, इसे बहुत ही सावधानी से कोल्ड प्रेस्ड किया जाता है ताकि इसके न्यूट्रिएंट बने रहे। पोषक तत्वों, खनिजों, विटामिन ई और आवश्यक फैटी एसिड से भरपूर, यह शुद्ध रूप से प्राकृतिक, शाकाहारी उत्पाद है जो बालों, दाढ़ी, पलकों और भौंहों के विकास के लिए सबसे अच्छा हीलिंग अरंडी का तेल है।
2. Pure Sure Castor Oil
100% सर्टिफाइड ऑर्गेनिक कैस्टर ऑयल जोकि बेहतरीन क्वालिटी के कैस्टर सीड से बनाया जाता है। जो सीड 100% सर्टिफाइड ऑर्गेनिक फार्म से लाए जाते है। ये सीड किसी पेस्टिसाइड्स, केमिकल और इंसेक्टिसाइड के बिना ग्रो किए जाते है।
3. Wishcare Premium Pressed Castor
प्रीमियम क्वालिटी का ये तेल 100 %नेचुरल और प्योर है। असली अरंडी के बीज का उपयोग करके उच्चतम गुणवत्ता मानकों के साथ उत्पादित, सीधे भारत में किसानों से प्राप्त किया जाता है। इस कोल्ड प्रेस्ड कैस्टर ऑयल का उत्पादन हेक्सेन-फ्री एक्सट्रैक्शन से किया जाता है जो इसे डार्क गोल्डन कलर देता है। केरल से केवल सर्वश्रेष्ठ कैस्टर सीड्स को उठाया जाता है और उच्चतम गुणवत्ता ग्रेड के लिए वानस्पतिक क्रियाओं को संरक्षित करने के लिए कोल्ड प्रेस द्वारा निकाला जाता है। एक बार फिर से स्वस्थ, भव्य, घने बालों का आनंद लें। घुंघराले बाल पहले की तुलना में नरम महसूस करेंगे।
4. The Yogi Cold Pressed castor Oil
100% प्राकृतिक सामग्री, SLS और रसायन मुक्त। इसमें विटामिन, खनिज, प्रोटीन शामिल हैं, एंटीऑक्सिडेंट आपके बालों को सभी प्रकार के नुकसान से बचाता है, रेड ओनियन, भृंगराज, विटामिन ई, रोज़ ऑयल, चंदन तेल जैसे आवश्यक तेलों के साथ। शीया मक्खन, मैंगो बटर, कोकोनट ऑयल, सन फ्लावर ऑयल, कैस्टर ऑइल, जोजोबा ऑयल, अर्क के आंवला, ब्राह्मी, हिबिस्कस।
5-Morpheme Remedies Pressed Castor Oil
कई अलग-अलग प्रकार के अरंडी का तेल हैं, जैसे कि काली अरंडी का तेल, हाइड्रोजनीकृत अरंडी का तेल और अरंडी का तेल के दाने। कैस्टर ऑयल के सबसे लोकप्रिय प्रकारों में से एक कोल्ड प्रेस्ड कैस्टर ऑयल है, क्योंकि यह पोषक तत्वों की सबसे बड़ी मात्रा के साथ तेल माना जाता है।
किसी भी अन्य प्रकार के कैस्टर ऑइल की तरह, कोस्टर बीन के बीजों से कोल्ड प्रेस्ड कैस्टर ऑयल निकाला जाता है। बालों पर कोल्ड प्रेस्ड कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से बालों की जड़े मजबूत हो सकती हैं, जड़ों को पोषण दे सकती हैं और आपको रूखे-मुलायम, मुलायम बाल दे सकती हैं।
यह बालों के खोए हुए पोषक तत्वों को बहाल करने में मदद कर सकता है, बालों के विकास को बढ़ा सकता है और मोटाई बढ़ा सकता है।
अरंडी का तेल कैसे उपयोग में लाए
- अरंडी के तेल लेकर उंगलियों के पोरों में लगा कर बालो की जड़ो से लेकर सिरों तक लगाए।
- हल्के हाथ से कम से कम 15 मिनट तेल मालिश करे।
- तेल अगर रात को लगाकर सोएंगे तो ये और भी बेहतर असर दिखायेगा।
- सुबह माइल्ड शैम्पू से बाल धो ले।
- हल्के गीले बालों में ही कंघी करे, ज्यादा सूखे बालो में कंघी करने पर बाल ज्यादा टूटते है।
- सुखाने के ड्राईर का इस्तेमाल ज्यादा ना करें।
- बालो को धोने के बाद तौलिए से ज्यादा जोर से रगड़ना या झाड़ना नही चाहिए।
- बड़े दाँतो वाली कंघी का प्रयोग करे, उससे बाल कम टूटते है।
Frequently Asked Questions in Hindi – सामान्य प्रश्न
बालों के लिए कौन सा तेल सही है?
बालो के लिए सबसे अच्छा कैस्टर आयल होता है। यह बालो को घना करता है।
बालों में तेल कब और कैसे लगाएं?
बालो मे तेल हमेशा रात मे लगाऐ और अगली सुबह धो ले। अपनी उंगलियों को तेल मे डुबोकर बालो के हिस्से कर के सिर पर हल्के हाथो से पूरे सिर पर लगाऐ और थोड़ी देर मसाज करे।
बालों में तेल लगाने से क्या होता है?
बालो मे तेल लगाने से हमारे बाल को पोषण देता है। सिर दर्द भी नही होता है। और हमारे दिमाक को भी आराम मिलता है।
घर पर बालों के लिए तेल कैसे बनाएं?
तेल घर पर बनाने के लिए आपको 120 ग्राम आंवला पाउडर, 1 लीटर पानी और 250 मिली नारियल के तेल की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले 100 ग्राम आंवला पाउडर को 1 लीटर पानी के साथ तब तक उबालें जब तक कि लिक्विड आधा न रह जाए, दूसरे पैन में नारियल का तेल, बचा हुआ आंवला पाउडर और उबले हुए लिक्विड को मिलाकर धीमी आंच पर तब तक उबालें जब तक कि सारा पानी वाष्पीकृत न हो जाए। आखिर में पैन में पीला और पारदर्शी तरल शेष बचेगा। इसे किसी बोतल में भरकर रख लें।