ज्यादातर लोग सोचते है त्वचा से सम्बंधित ज्यादातर समस्याएं तैलीय त्वचा वाले को होती है। लेकिन ड्राई यानी रूखी त्वचा वालो की भी अपनी समस्याएं होती है। सर्दियों में ड्राई त्वचा ज्यादा परेशान करने लगती है। ड्राई स्किन का सबसे बड़ा नुकसान होता है कि इस पर उम्र के निशान जल्दी दिखने लगते हैं। इसलिए इसका खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। त्वचा कोई भी हो उसकी साफ सफाई बहुत जरूरी है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ड्राई स्किन के लिए फेस वाश के विकल्प देंगे।
ड्राई स्किन के लिए फेस वाश-Dry Skin Ke Liye Face Wash
मामाअर्थ उबटन नैचुरल फेस वाश
मामाअर्थ अब एक जाना माना नाम है। ये फेसवाश अखरोट होने के कारण स्क्रब का काम भी करता है। डेड सेल्स को हटाता है। इसमे है हल्दी, केसर, गाजर के बीज का तेल, मुलेठी, अखरोट जैसे तत्व।
- यह 100 प्रतिशत प्राकृतिक है।
- यह सोडियम लॉरिल सल्फेट, एसएलएस, मिनरल ऑयल, पेट्रोलियम, पैराबेन, सिंथेटिक इत्र व रंगों से मुक्त है।
- कंपनी के अनुसार, यह फेस वाश त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद कर सकता है।
- डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
अवगुण
सेंसिटिव्र त्वचा वालो को रेड नेस हो सकती है क्योंकि इसमें अखरोट के दाने होते है। झाग भी नही आता
बेला वीटा ऑर्गेनिक एंटी ब्लेमिश पिगमेंटेशन रिमूवल फेस वाश
ये फेसवाश हर लिहाज से बेहतर है। कम्पनी दावा करती है कि उसने इस फेसवाश में शुद्ध चांदी का प्रयोग किया है।
- इसका इस्तेमाल करने से त्वचा में चमक आती है।
- प्रदूषण के कारण हुआ कालापन दूर होता है।
- ड्राई स्किन के लिए परफेक्ट है।
अवगुण
शुद्ध चांदी होने के कारण अन्य फेस वाश की तुलना में महंगा है।
हिमालया मॉइस्चराइजिंग एलोवेरा फेस वाश
हिमालया कम्पनी किसी पहचान की मोहताज नही है। यह कास्मेटिक से लेकर हेल्थ प्रोडक्ट तक बनाती है। इस फेसवाश में एलोवेरा का इस्तेमाल किया गया है।
- एलोवेरा न केवल त्वचा को साफ करता है बल्कि इसे मुलायम भी बनाता है।
- यह फेसवाश एंजाइम, पॉलीसेकेराइड और कई फायदेमंद पोषक तत्वों से भरपूर है।
- ये ज्यादा महंगा भी नही है।
- सर्दियों के लिए उपयुक्त है।
अवगुण
इसके पैक पर अमोनिया को इंगित किया गया है, जो संवेदनशील त्वचा वालों के लिए हानिकारक हो सकता है।
चेरिल्स डर्मालाइट फेस वाश
यह फेसवाश ड्राई त्वचा के लिए अच्छा है। यह क्लिंजर की तरह चेहरे को साफ करता है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह कालेपन के लिए जिम्मेदार मेलेनिन के निर्माण को कम करता है।
- इस प्रकार ये चेहरे की रंगत निखारने में मददगार हैं।
- आप मेकअप हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
- स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
अवगुण
सेंसिटिव् स्किन को शायद ये सूट ना करें।
अरोमा मैजिक लैवेंडर फेस वाश
अरोमा मैजिक लैवेंडर फेस वॉश स्किन को हाइड्रेट करता है। यह त्वचा को मुलायम बनाता है।
- इसमे लैवेंडर और शीया-बटर हैं, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है।
- त्वचा पर निखार लाने के साथ साथ उम्र के निशानों को कम करता है।
अवगुण
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो कभी कभी इस फेसवाश के बाद थोड़ा मॉइस्चराइजर लगाना पड़ सकता है।
सेटाफिल जेंटल स्किन क्लीन्जर
जैसा कि नाम से विदित है यह फेसवाश जेन्टली चेहरे को साफ करता है, इसमे कोई केमिकल नही है, आर्टिफीसियल खुशबू नही हैं। पी एच को बैलेंस करता है।
- इस फेसवाश को आप क्लिंजर यानी टिश्यू पर लगाकर यूज़ कर सकते है।
- यह सेंसेटिव और ड्राई स्किन के लिए बहुत ही बेहतरीन फेसवाश है।
अवगुण
ड्राई स्किन के लिए ये बेहतरीन फेसवाश है, लेकिन तैलीय त्वचा के खास फायदेमंद नही है।
रस्टिक आर्ट ऑर्गेनिक जुनिपर बेरी फेस वॉश
यह फेसवाश आर्गेनिक, नेचुरल और वेगन माइल्ड से मिलाकर बनाया गया है। चेहरे की स्किन को हाइड्रेट करता है। यह वाकई बहुत असरदार फेसवाश है।
- इसमें सल्फेट, फॉस्फेट, पराबैन, सिंथेटिक रंग और खुशबू नहीं है।
- आसानी से ट्रेवल के दौरान ले जा सकते है।
अवगुण
अन्य फेस वाश के मुकाबले महंगा है।
निविया फेस वाश
निविया कंपनी का यह प्रोडक्ट भारत में एक भरोसेमंद उत्पाद है। कम्पनी के अनुसार इसे शहद व दूध के गुणों से युक्त बनाया गया है।
- शहद त्वचा को बेहतरीन पोषण देता है।
- दूध को अच्छे क्लिंजर के रूप में जाना जाता है। अब आप समझ सकते है दोनों का मेल ड्राई स्किन के लिए कितना असरदार होगा।
- यह ज्यादा महंगा भी नही है।
अवगुण
किसी किसी को शहद से एलर्जी होती है, खासकर सेन्सटिव स्किन के लिए शायद सूट न करें।