इन्दुलेखा हेयर आयल क्या होता है, इन्दुलेखा हेयर आयल का उपयोग कैसे करते है, इन्दुलेखा हेयर आयल से क्या फायदे होते है, इन्दुलेखा हेयर आयल रिव्यु इन हिंदी! इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
इन्दुलेखा हेयर आयल क्या है-What Is Indulekha Oil?
इंदुलेखा एक प्रकार का बालो का तेल है, जो हमारे बालो को झड़ने से व बालो को सफेद होने से बचाता है और साथ ही ये बालो को काला को करने में भी मदद करता है।
इंदुलेखा ऑयल को बनाने में बहुत सारे पदार्थो का उपयोग किया गया है, जो हमारे बालो के लिए बहुत फायदेमंद होते है। आज हम आपको इंदुलेखा ऑयल के फायदे व उपयोग के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
इंदुलेखा हेयर ऑयल का उपयोग कैसे करें-How To Use Indulekha Hair Oil In Hindi?
इन्दुलेखा हेयर आयल का उपयोग करने का ये तरीका होता है।
स्टेप-1: सबसे पहले बोतले के अंदर के ढक्कन खोलें और फिर उसके अंदर एक छोटा सा छेद बनाए जिसकी मदद से तेल आसानी से बाहर निकल सके।
स्टेप-2: इसके बाद में उस पर एप्लीकेटर लगाएं और इसके कैप को तब तक गुमाते रहे जब तक कि वो सही से उसके अंदर फिट ना हो जाए।
स्टेप-3: अब एक चौड़े दाँतो वाली कंधी लीजिए और फिर एप्लिकेटर का यूज़ करते हुए अपने बालों को अलग अलग भागो में बांट ले और साथ साथ उन्हें सीधा भी कर ले।
स्टेप-4: अब एप्लीकेटर की सुइयों को स्कैल्प से छूते हुए इसकी बोतल को धीरे से दबाएँ जिस तरह से आप अपने बालों में कंघी करते हो उसी प्रकार से।
स्टेप-5: ऐसा करने से उस बोतल का तेल एप्लिकेटर के छेदों की मदद से निकलेगा, इस प्रकिया जब तक दौराना है तब तक कि तेल आपके पूरे सिर को कवर ना कर ले।
स्टेप-6: और अंत मे तेल लगाने के बाद में अपने सिर पर धीरे से मालिश करें।
इंदुलेखा ऑयल के क्या क्या फायदे है
इंदुलेखा ऑयल का उपयोग करने से आपको ये सब फायदे होते है।
- ये बालों का झड़ना रोकता है ।
- इसमें मौजूद एलोवेरा मरी हुई कोशिकाओं को रिपेयर करता है |
- ये नए बाल उगाने में बहुत कारगर है ।
- ये बालों में होने वाली रुसी की समस्या को दूर करने में मदद करता है ।
- इसमें मौजूद नीम बहुत सारे बैक्टीरिया को ख़त्म करता है और खाल को इंफेक्शन होने से बचाता है।
- ये हमारे शरीर मे भृंगा तनाव दूर करता है जिसके कारण बाल कम टूटते हैं ।
- इसमे श्वेत कुटज एंटी बैक्टीरियल और एंटी इनफ्लेम्मेटरी होते है जो डैंड्रफ दूर करने में मदद करते है ।
- इसमे उपस्थित आंवला बालों को बढ़ाने में सहायक है और साथ ही ये बालों में चमक भी लाता है ।
- इसमे उपस्थित नारियल तेल कूलिंग देता है और सर की त्वचा को स्वस्थ रखता है ।
- ये बालों को सफ़ेद होने से बचाता है और साथ ही बालों को काला भी करता है ।
- इस तेल का उपयोग पुरुष व महिला दोनों प्रयोग कर सकते हैं ।
- इसका अनोखे डिज़ाइन है जिसकी वजह से इसका प्रयोग करना आसान होता है ।
इंदुलेखा ऑयल की क्या प्राइस है और क्या हमें इसको खरीदना चाहिए
इंदुलेखा ऑयल से आपको बहुत सारे फायदेमंद मिलते है और यदि आप अपने बालों को बढ़ाना व सुरक्षित रखना चाहते हो तो आप इस तेल को खरीद सकते हो, इसके फायदों के हिसाब से ये आपके बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है।
इंदुलेखा ऑयल आपको प्राइस 300 से 400 रूपए के बीच में बहुत ही आसानी से मिल जाएगा, आप इस तेल को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से खरीद सकते हो।
इंदुलेखा ऑयल आपको बहुत सारे अलग अलग साइज व वजन में मिलता है। आप अपने हिसाब से कौनसा भी तेल खरीद सकते हो।
यदि आपका इससे सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पुछ सकते हो हमे आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे। इन्दुलेखा आयल रिव्यु की इस जानकारी को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया पर जरुर से शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके।
Frequently Asked Questions in Hindi – सामान्य प्रश्न
इंदुलेखा तेल कैसे लगाया जाता है?
इंदुलेखा हेयर ऑयल के साथ आने वाली कंघी की मदद से लगाया जाता है ये कंघी तेल को बालों की ज़ड़ों तक पहुंचता है।
क्या झड़े हुए बाल वापस आ सकते है?
हां इसके लिए संतुलित और पौष्टिक आहार लेना चाहिए। बालो की अच्छी देखबाल करना चाहिए। और कैमिकल यूक्त शैम्पू का प्रयोग नही करना चाहिए ।
क्या कैल्शियम की कमी से बाल झड़ते हैं?
कैल्शियम की कमी से बाल तेजी से झड़ने लगते है।