Menu Close

फेशियल के फायदे | Benefits Of Facial

फेशियल के फायदे

Facial Benefits

Contents hide
3 Why Facials?

त्वचा को स्वस्थ और सुन्दर बनाए रखने के लिए एक अच्छी दैनिक रूटीन बहुत जरुरी है पर इसके साथ साथ हमारी स्किन को और भी कई चीजों की जरूरत पड़ती है जिनमे से एक है फेशियल। फेशियल आपके चेहरे की त्वचा को स्वस्थ और सुन्दर रखता है। फेशियल एक मल्टी-पर्पज स्किन ट्रीटमेंट है जिसमें त्वचा को साफ़ करने के लिए क्लींजिंग, स्टीम, फेस मास्क, एक्सफोलिएशन, फेस मसाज आदि स्टेप्स किये जाते हैं। मार्किट में कई तरह के फेशियल किट्स और ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं जिनमे से आप अपनी स्किन टाइप और स्किन की जरूरतों के हिसाब से चुन सकते है। महीने में एक बार या हर 6 सप्ताह में एक बार आपको फेशियल करवाना चाहिए।

फेशियल ना सिर्फ आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है,साथ ही आपकी त्वचा को पोषण भी देता है। आइए जानते हैं कि फेशियल करवाने से त्‍वचा को क्‍या-क्‍या फायदे होते हैं।

Benefits Of Facial

तनाव को कम करने में मिलती है मदद | Reduces Stress

आज कल का जीवन बहुत ही तनाव भरा है। तनाव का असर हमारे चेहरे पर भी पड़ता है। ऐसे में फेशियल बहुत ही मददगार साबित होता है। फेशियल मसाज आपके तनाव को कम करती है। हमारे चेहरे पर दबाव बिंदु अर्थात् प्रेशर प्वाइंट्स होते है जिन पर मसाज करने से आप तनाव मुक्त महसूस करते हो साथ ही आपकी त्वचा में भी चमक आ जाती है।

तनाव
तनाव

कील मुहांसों को दूर करने में मददगार | Treat Acne And Acne Marks

अक्सर जब हमारे चेहरे पर धूल, मिट्टी या गंदगी जम जाती है, तो वो पिंपल्स को जन्म देती है। ये पिंपल्स आपकी खूबसूरती को बिगाड़ देते है और जब पिंपल्स चले जाते हैं तो उनके पीछे रह जाने वाले दाग इतनी आसानी से पीछा नहीं छोड़ते। ऐसे में नियमित फेशियल करने से पिंपल्स की समस्या कम हो जाती है। फेशियल आपको दाग धब्बों की समस्या से भी निजात दिलाता है और आपकी त्वचा को साफ करता है।

त्वचा को करता है एक्सफोलिएट | Exfoliate Your Skin

त्वचा की अच्छे से सफाई न होने पर आपकी त्वचा पर डेड सेल्स यानी मृत कोशिकाओं की परत बन जाती है जो आपकी त्वचा को सूखा और बेजान दिखाती है। एक्सफोलिएशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें dead skin को हटाया जाता है जिससे आपकी साफ त्वचा सामने आती है। वैसे तो आप कई तरीकों से अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। आप इसके लिए स्क्रब या फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकते है। लेकिन फेशियल सबसे बेस्ट ऑप्शन है। फेशियल में प्रयोग होने वाली पील आपकी स्किन से dead skin को हटाता है और उसे एक्सफोलिएट करता है।

एंटी एजिंग को रोके फेशियल | Facial Prevents Aging

फेशियल एक एंटी एजिंग फैक्टर की तरह भी काम करता है। जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ती है वैसे ही त्वचा पर फाइन लाइन्स और रिंकल्स आने लगते हैं। ये फाइन लाइन्स और रिंकल्स आपकी खूबसूरती को पूरी तरह से ढक लेते है। इसलिए इनसे निजात पाना बहुत जरुरी हो जाता है। फेशियल ये काम बखूबी करता है, फेस मसाज से आपके चेहरे की त्वचा की रिपेयर हो जाती है और रिंकल्स भी कम हो जाते है।

Why Facials?

ब्लड सर्कुलेशन में लाएं सुधार | Facial Massage Promotes Blood Circulation

चेहरे की मसाज हमारे फेस की स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव करती है। ब्लड ही हमारे सारे शरीर के अंगों को ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाने का काम करता है। मतलब ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने पर फेस की स्किन तक प्रॉपर मात्रा में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पुहंचते है। जिससे आपके चेहरे की त्वचा खूबसूरत बनी रहती है।

डार्क सर्कल्स को घटाने में करे मदद | Eliminate Under Eye Bags And Dark Circles

आजकल की busy लाइफस्टाइल में कई बार नींद पूरी न होने की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आ जाते है। आंखों के नीचे की त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है जिसे बहुत अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। यदि अच्छे से देखभाल न की जाये तो भी dark सर्कल्स की समस्या हो जाती है। डार्क सर्कल्स आपकी ब्यूटी खराब करते है। डार्क सर्कल्स की समस्या से बचने के लिए आपको नियमित रूप से फेशियल करवाना चाहिए। फेशियल करते समय एक्सपर्ट एक विशेष क्रीम का प्रयोग करते हैं जो डार्क सर्कल्स, आंखों के नीचे आने वाली सूजन और झुर्रियों को हटाता है।

त्वचा को बनाए मुलायम | Facial Masks Make Your Skin Soft And Glowing

फेशियल में कई स्टेप्स फॉलो किये जाते है जो त्वचा साफ़ करने के साथ साथ उसे मुलायम और चमकदार भी बनाते है। फेशियल के लास्ट स्टेप में चेहरे पर मास्क लगाया जाता है। ये फेशियल मास्क लगने से आपकी त्वचा निखर जाती है और पहले से अधिक मुलायम और चमकदार हो जाती है।

रोम छिद्रों को खोलने में सहायक | Open Up All The Pores

हमारे चारों ओर मौजूद प्रदूषण और धूल मिट्टी के कण त्वचा पर चिपक जाते है और रोम छिद्रों को बंद कर देते है। फेशियल ट्रीटमेंट में भाप लेने से रोम छिद्र खुल जाते है और त्वचा साफ हो जाती है।

खुद का फेशियल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी या दही और हल्दी का मिक्सर प्रयोग में ले सकते है। चहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चहरे पर इसे लगा कर 10-15 मिनट के लिए रख ले और जब सुख जाए तब चहरे को अच्छी तरह से धो लें। 

फेशियल करने से पहले चेहरे पर यदि बाल हो तो उन्हे हटा लेना चाहिए। और बहुत से एक्सपर्ट फेशियल से पहले ब्लीच करने की राय देते है। क्योंकि इससे त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कण और डेड स्किन दूर हो जाती है। और फेशियल अच्छी तरह से काम करता है।  

 

दही चेहरे पर पड़ी झुरीयों और डेड स्किन के लिए बहुत लाभप्रद है। दही से फेशियल करने के लिए आप एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाए अंगुलियों को सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से घुमाए। चाहे तो चावल के आटते को भी दही में मिक्स कर सकते है। 

बेसन के दानों में प्राय एबसोर्व करने की क्षमता होती है। बेसन से बने फेश पैक को चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे पर जमें धूल मिट्टी के कण और डेड सेल्स को एबसोर्व कर के दुर कर देता है। और चेहरे पर एक नेचुरल चमक लाता है।

सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी सुखी हो जाती है।  इसके लिए स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद किसी ढंग की क्रीम से मसाज कर के मास्क लगा लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से गुलाब जल युक्त पानी से पोंछ लें। 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। एलोवेरा के रस के साथ नींबू को मिलाकर इसे चेहरे पर लगा कर चेहरे पर अंगुलियों को अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देरी तक रहने दें उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो दें। 

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

गोरा होने के लिए आप गोल्ड या डायमंड फेशियल का उपयोग कर सकते है। किसी बेहतर फेशियल का प्रयोग करने पर धूल मिट्टी और धूप के कारण त्वचा पर आया कालापन दूर हो जाता है। और डायमंड फेशियल त्वचा में भारी चमक देता है।

डायमंड फेशियल अलग अलग ब्रांड में अलग अलग कीमत का होता है। इसकी कीमत 1500 से लेकर 10000 तक की भी होती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड का डायमंड फेशियल यूज करते हो।

फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस से चेहरा काला पड़ सकता है। और यदि धूप में जाना ही पड़े तो फेशियल के बाद सन स्क्रीन लगानी चाहिए जिससे धूप में जाने पर चेहरे में किसी तरह की कोई समस्या न आए।

कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झाइयाँ देखने को मिलती है। इसको दूर करने के लिए फेशियल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप सिल्वर फेशियल का उपयोग कर सकते है और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो पर्ल फेशियल का प्रयोग किया जा सकता है। 

घर पर ब्लीच करने के लिए आप हल्दी और दही के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसी के साथ किसी कंपनी का ब्लीच पाउडर लाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के बाद टिस्यू पेपर से पोंछ कर चेहरे को धो लें।  

हर महीने पार्लर पर फेशियल करवाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। क्योंकि पार्लर पर विभिन्न ब्रांड के फेशियल पेक का उपयोग किया जाता है। जिसमें अनेकों तरह के केमिकल होते है जो त्वचा को कमजोर बनाते है और त्वचा संबंधी समस्या पैदा करते है। 

ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर उसे फेशियल के रूप में यूज में लिया जा सकता है। इन दोनों को मिलाकर कर रात में सोने से पहले लगा दें और सुबह मुहँ को अच्छी तरह से धो दें। इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आती है। 

घरेलू फेशियल करने के लिए पहले चेहरे पर यदि बाल हो उसे हटा लें। उसके बाद किसी स्क्रब से अच्छी तरह से चेहरे को धो दें। चेहरे को धोने के बाद जो भी मास्क आप यूज कर रहे है उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट  तक सूखने डे और उसके बाद चेहरा धोलें। 

घर पर गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले यदि चेहरे पर कोई बाल वगैरह हो तो। इसके बाद स्क्रब से चेहरे को धो कर गोल्ड फेशियल की अच्छी तरह मसाज कर लें। मसाज से पहले ब्लीच भी कर सकते है।  

चेहरे पर दही लगाना काफी हद तक फायदे मंद हो सकता है लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको चेहरे पर दही लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस से मुहासे एर फुंसिया होने का डर रहता है। और यदि चेहरे पर अधिक मात्रा में कीले है तब भी दही लगाने से परहेज करना चाहिए। 

बेसन और दही का फेस पैक एक नेचुरल फेश पैक है जो चेहरे की झुरीयों और डेड सेल्स को दूर करने के साथ साथ चेहरे में एक नेचुरल चमक लाता है। इसके उपयोग के बाद आपको किसी तरह के मॉसराइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह त्वचा का रूखा सूखापन दूर कर देगा।  

रोजाना चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धोना चाहिए जिससे त्वचा पर जमे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाए। फेशवाश से चेहरे को धोने के बाद उसमें रूखा पन आजाता है अतः इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे मोश्चराइजेशन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

 

error: Content is protected !!