आज के समय में बालों की समस्याओं जैसे की बालों का झड़ना, बालों का सफ़ेद होना, गंजापन, सिर में खुजली और डैंड्रफ आदि से ज्यादात्तर लोग परेशान है। लोग इसके लिए बहुत से उपाय करते है। महंगे से महंगे तेल भी खरीदते है, बड़े बड़े सलून और डॉक्टर्स के चक्कर लगाते है पर ये सब इलाज भी कुछ काम नहीं आते।
ऐसे में आप ही के रसोई घर में उपलब्ध एक छोटी सी चीज बालो के लिए वरदान साबित हो सकती है। ये छोटी सी चीज है मेथी दाना या मेथरे। मेथी जितनी ज्यादा शरीर के लिए अच्छी होती है उतनी ही बालों के लिए भी। मेथी के फायदे बालों के लिए कई है। बालों पर मेथी लगाने से बाल मजबूत और घने होते है। इतना ही नहीं मेथी बालों को झड़ने से भी बचाती है।
मेथी क्या है?
मेथी एक प्रकार की हरी सब्जी है जिसे कई तरह से अपने खाने में शामिल किया जाता है। मेथी कई तरह से इस्तेमाल की जाती है। यह हरी सब्जी के रूप मे काम मे ली जाती है। इसे सूखा कर मसालों के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं मेथी के दानो को भी साबुत मसालों की तरह ही सब्जी पकाने में उपयोग किया जाता है।
मेथी दाना या मेथरे को बहुत से घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है। मेथी के कई फायदे है जैसे की इसके सेवन से रक्तचाप सामान्य रहता है। मेथी वजन घटाने में भी मदतगार है। मेथी का सेवन करने से त्वचा और बालो को भी कई लाभ मिलते है। आज इस लेख में हम जानेगे क्या है मेथी के फायदे बालों के लिए।
मेथी के फायदे बालों के लिए | Methi Ke Fayde Balo Ke Liye
बालों के लिए मेथी एक वरदान है। मेथी के उपयोग से बालों को बहुत से फायदे होते है। चलिये जानते है मेथी के फायदे बालों के लिए।
- मेथी के उपयोग से बालों को घना किया जा सकता है।
- मेथी के इस्तेमाल से सफ़ेद बालों से छुटकारा मिल जाता है।
- मेथी बालों को बढ़ाने मे मदद करती है।
- मेथी के उपयोग से बालों को प्रोटीन व निकोटिनिक एसिड के प्रचुर मात्रा मिल जाती है।
- मेथी बालों को झड़ने से बचाता है।
- मेथी का उपयोग करने से बाल कम टूटते है।
- मेथी के दाने का उपयोग करने से बालों को मुलायम बनाया जा सकता है।
- मेथी के इस्तेमाल से बालों मे चमक आती है।
बालों के फायदे के लिए मेथी कैसे काम मे ले-Methi Dana For Hair In Hindi
बालों के फायदे के लिए मेथी को आप अलग अलग तरीको से काम मे ले सकते है। चलिये जानते है कैसे मेथी को काम मे कैसे लेना चाहिए।
मेथी हेयर पैक
- रात मे पहले गुनगुने पानी मे मेथी के दाने डाल कर भीगने के छोड़ दे।
- अगले दिन भीगी हुई मेथी का पेस्ट बना लेना है।
- अब इस पेस्ट को बालों पर इसके साथ जड़ तक लगाना है।
- अब बालों को 30 मिनट तक छोड़ दे।
- 30 मिनट बाद मे बालों को अच्छे से धो ले।
कोकोनेट मिल्क एंड मेथी हेयर पैक
बालों को मजबूत व मुलायम बनाने के लिए आप मेथी को नारियल के दूध व नींबू के साथ मेथी काम मे ले सकते है। यह आपके बालों के लिए फायदेमंद रहेगा।
- सबसे पहले रात मे गुनगुने पानी मे रात मे दो चम्मच मेथी के दाने भिगोने के लिए छोड़ दे।
- सुबह तक मेथी पेस्ट के तरह बन जाएगी इससे अच्छे से पेस्ट कर ले।
- इस पेस्ट मे एक चम्मच नीबू का रस व कोकोनेट मिल्क मिला ले।
- इससे बालों मे अच्छे लगा कर 20 मिनट तक सूखने के छोड़ दे।
- अब एक बार बालों की मालिश कर ले बाद मे इसे शैम्पू से धो ले।