आजकल के समय में बालों का झड़ना एक बहुत आम समस्या है। इंदुलेखा तेल भृंगराज, आंवला, शिकाकाई जैसी 13 जड़ी बूटियों से बना एक आयुर्वेदिक तेल है जो बालों से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए एक कारगर औषधि है। आइए जानते हैं इंदु लेखा तेल के फायदे और नुकसान क्या क्या हैं।
- यह तेल बालों को जड़ों से मजबूती प्रदान करता है।
- बालों को झड़ने से रोकता है।
- डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है।
- इंदुलेखा तेल बालों की ताकत चमक को बढ़ाता है।
- बालों को मुलायम और मजबूत बनाता है ।
- इंदुलेखा तेल गंजेपन की समस्या को दूर कर नए बाल उगाने में मदद करता है ।
- बोतल की बनावट के कारण बालों में तेल लगाना बेहद आसान होता है ।
- इंदुलेखा तेल दिमाग की नसों को तनाव मुक्त करता है ।
- असमय बालों को सफेद होने से रोकता है ।
- इन सबके अलावा बालों से जोड़ियां में समस्याओं जैसे बालों का रूखा और दोमुंहा होना आदि में भी इंदुलेखा तेल का प्रयोग बहुत लाभदायक है।
वैसे तो इंदुलेखा तेल बहुत ज्यादा लाभदायक है परंतु इसके कुछ नुकसान भी हैं ।
आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना इंदुलेखा तेल वैसे तो प्रत्यक्ष रूप से किसी प्रकार से नुकसानदायक नहीं है परंतु कुछ नुकसान इस प्रकार है।
- बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए इस तेल का प्रयोग लंबे समय तक करना पड़ता है तभी अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं ।
- सामान्य तेलों के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा है जिसके कारण लंबे समय तक इसका प्रयोग करना थोड़ा महंगा है।
- विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां होने के कारण इसकी खुशबू थोड़ी अलग सी है जो सभी को पसंद नहीं आती ।
- सभी लोगों के बालों की प्रकृति और समस्याएं अलग-अलग होती है इस कारण कुछ लोगों में इस तेल के परिणाम इतने अच्छे नहीं देखे गए हैं।
इसके अलावा इस तेल के कोई भी नुकसान नहीं है, इंदुलेखा तेल पूर्णता सुरक्षित है ।