लंबे, घने और खूबसरत बाल कौन नहीं चाहता है। बाल हमारे शरीर का एक अभिन्न हिस्सा हैं। कोई व्यक्ति कितना भी सुंदर हो, लेकिन अगर उसके बाल अच्छे नहीं हैं तो उसकी खूबसूरती में बहुत बड़ी कमी रह जाती है। लंबे बाल आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं, लेकिन आजकल अनियमित खान पान और दिनचर्या, प्रदूषण तथा अन्य कई कारणों की वजह से बाल झड़ने की ओर गंजेपन की समस्या बहुत बढ़ गई है।
हम दवाइयों से बाल बढ़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ समय बाद फिर से वही समस्या आने लगती है क्योंकि बाल ना बढ़ने और बाल झड़ने की एक बहुत बड़ी वजह उनमें पोषण की कमी है। बालों में पोषण की कमी को ऑयल पूरा करता है लेकिन अब आपके सामने दुविधा ये खड़ी होगी कि बाल बढ़ाने के लिए कौन से ऑयल यूज करें, बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है तो हम आपको बताते हैं कि कौन से ऐसे ऑयल हैं जिनसे आपके बाल लंबे और घने होंगे।
बालों के लिए सबसे अच्छा तेल-Baal Badhane Ka Oil
खादी नैचुरल हिना एंड रोजमेरी हर्बल हेयर आयल
खादी एक आयुर्वेदिक ब्रांड है। इसका ये ऑयल आपके बालों को लंबा और घना बनता है। इस तेल में रोजमेरी और हिना भी हैं जिससे बालों की जड़ों में जाकर जलन से राहत दिलाता है।
यह बालों को काला रखने में मदद करता है और उन्हें चमकदार बनाता है। यह बालों को पोषण देता है और उन्हें गिरने से रोकता है। इसे लगाने से गंजापन खत्म होकर नए बाल उगते हैं।
फायदे
- ये ऑयल बालों में चिप चिप नहीं करता है।
- दोमुंहे बालों को ठीक करता है और उन्हे टूटने नहीं देता।
- ये ऑयल बालों को मॉइश्चराइज करता है।
- इसमें पैराबेन तथा किसी प्रकार का केमिकल की मिलावट नहीं है।
- इसे लगाने से शीघ्रता से अच्छे रिजल्ट मिलते हैं।
कमी
इसकी एक कमी ये है कि ये हर तरह के बालों में सूट नहीं होता।
बायोटिक बायो भृंगराज थेरेपेटिक ऑयल फॉर फॉलिंग हेयर
हम सभी जानते हैं कि हर्बल प्रोडक्ट्स और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स अन्य के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद होते हैं, क्योंकि इनका कोई साइडीफेक्ट नहीं होता है। बायोटिक कम्पनी भी हर्बल प्रोडक्ट्स के लिए प्रसिद्ध है।
फायदे
- यह मोटा और चिपचिपाहट वाला बिल्कुल नहीं है।
- यह ऑयल बालों की ड्रायनेस ख़तम करता है।
- बालों को गिरने से बचाता है।
- महंगा नहीं है।
- इसकी पैकिंग अच्छी है तो कहीं भी ले जा सकते हैं।
- इसमें बहुत अच्छी सुगंध है।
कमी
- इसमें कोई कमी नहीं है।
हिमालय हर्बल्स एंटी-हेयर फॉल हेयर ऑयल
हिमालय काफी प्रसिद्ध और विश्वसनीय कम्पनी है। इस कम्पनी के स्किन और हेयर ट्रीटमेंट के प्रोडक्ट्स भी बहुत अच्छे होते हैं। इस ब्रांड का यह ऑयल बालों की कई तरह की समस्याओं जैसे बाल गिरना, कम ग्रोथ होना, खराब और रूखे बाल आदि से छुटकारा दिलाता है।
इसमें प्रोटीन होता है जिससे बाल जल्दी बढ़ते हैं और गंजापन खत्म होता है।
फायदे
- ये बालों को चमकदार बनाता है।
- बालों को मॉइश्चराइज करता है।
- बालों को सूखने से बचाता है और कंडीशनर करता है।
- यह ऑयल पतला है और बिल्कुल चिपचिपाहट वाला नहीं है।
कमी
इसका रिजल्ट बहुत जल्दी नहीं मिलता है तो कुछ समय नियमित इस्तेमाल कीजिए।
निवर इंटेंसिव हेयर ग्रोथ ऑइल
ये तेल मुख्य रूप से बाल बढ़ाने के लिए और उन्हें पोषक तत्व देने के लिए बनाया गया है। इस ऑयल में कई लाभकारी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां जैसे भृंगराज, पुदीने का तेल, आंवला, एलोवेरा जेल, नीली एवम् जोजोबा ऑयल हैं।
ये बालों की जड़ों में जाकर उन्हें आवश्यक तत्व देता है और जल्दी से बढ़ाने की प्रोसेस शुरू करता है। इस ऑयल की एक बड़ी विशेषता ये भी है कि इसे भारत में आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित किया गया है।
फायदे
- यह ऑयल नेचुरल है।
- सभी प्रकार के बालों में सूट करता है।
- इससे बाल घने और लंबे होते हैं।
- जड़ों में पोषण देकर शुष्की मिटाता है।
- बाल झड़ना रोकता है।
- पैकिंग अच्छी है तो सफ़र में भी ले जा सकते है।
- जड़ों में खुजली और इंफेक्शन को खत्म करता है।
- सिर में दर्द और टेंशन में राहत देता है।
- यह महंगा भी नहीं है।
कमी
- इस ऑयल से बहुत शीघ्र परिवर्तन नहीं दिखता है।