नारियल के तेल के फायदें से तो हम सभी वाकिफ हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाभि में नारियल का तेल लगाना नुकसान भी दे सकता है। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने नाभि में नारियल का तेल लगाने के नुकसान भी हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं अति सर्वत्रे वर्जित तो फिर कहीं ऐसा तो नहीं कि हम कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। हम जिस नारियल तेल को अपनी नाभि में फायदे के लिए लगा रहे हैं वह हमें फायदे के बजाय नुकसान पहुंचा रहा है।
वैसे तो नारियल का तेल नाभि में लगाने के बहुत सारे फायदे है लेकिन अगर हम कुछ बातों का ध्यान न रखें तो इसके नुकसान भी कम नहीं है। तो आइए जानते हैं कि नाभि में नारियल तेल लगाने के क्या क्या नुकसान है।
नाभि में नारियल का तेल लगाने के नुकसान
नाभि में नारियल का तेल नुकसानदायक है सूखी त्वचा वालों के लिए
आमतौर पर हम सभी को लगता है कि अगर ड्राई स्किन वाले नाभि में नारियल का तेल लगाएंगे तो उनकी स्किन ग्लो करने लगेगी, लेकिन ऐसा है नहीं नारियल का तेल ड्राई स्किन पर फायदा नहीं कर पाता। यह ड्राई स्किन को पोषण नहीं प्रदान कर पाता वैसे तो नारियल का तेल त्वचा को नमी प्रदान करता है और यह शरीर के अंदर अच्छी तरह से पोषण देता है। ड्राई स्किन नारियल के तेल को अच्छी तरह से अपनी त्वचा में सोख नहीं पाती है। ड्राई स्किन के ऊपर नारियल के तेल की परत बन जाती है।
नाभि में नारियल के तेल से होते हैं मुहासे
अगर आप नाभि में नारियल का तेल लगाते हैं तो यह आपके पूरे शरीर को नमी प्रदान करता है। कुछ प्रकार की त्वचा में यह नमी मुहांसों का कारण बनती है। अगर आपकी त्वचा जरूरत से ज्यादा मास्चराइज है और आप ऐसी त्वचा को और अधिक नमी प्रदान कर रहे हैं तो यह आपकी त्वचा में पोषण का कारण तो बिल्कुल नहीं बनेगी बल्कि आपके त्वचा को तैलीय बना देगी। तैलीय त्वचा में कील- मुंहासे, ब्लैकहेड जल्दी होते हैं। नाभि में नारियल का तेल मुंहासें, गंदगी और ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स का कारण बन जाती है।
नाभि में नारियल का तेल लाता है चेहरे पर अवांछित बाल
हम सभी को चेहरे पर बाल बिल्कुल भी पसंद नहीं होते। हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा चिकनी और हेयरलैस हो अगर बात चेहरे की आती है तो हम एक भी बाल चेहरे पर नहीं चाहते। लेकिन जब हम नाभि में नारियल का तेल लगाते हैं तो धीरे-धीरे हमारे चेहरे पर बाल आने लगते हैं।
नाभि में नारियल का तेल पैदा करता है पेट की समस्या
नाभि में नारियल का तेल आमतौर पर फ़ायदेमंद होता है। गर्मियों में नारियल का तेल काफी गर्म होने के कारण और फैटी एसिड व वसा युक्त होने के कारण गैस और कब्ज की समस्या पैदा करता है। नाभि में नारियल का तेल अगर हम गर्मियों में भी कभी कभार लगाते हैं तो यह हमारे लिए फायदेमंद है लेकिन अगर हम रोज गर्मियों में अपनी नाभि में नारियल का तेल लगाते हैं तो यह काफी नुकसानदायक भी हो सकता है।
नाभि में नारियल तेल लगाने से हो सकती है एलर्जी
नारियल का तेल काफी गर्म होता है अगर हम इसे रोज लगाते हैं या गर्म मौसम में या फिर मानसून के मौसम में अपनी नाभि पर लगाते हैं तो यह हमारे लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। इससे हमारी त्वचा पर दाने व रैसेज हो सकते हैं। हमारी त्वचा लाल हो सकती है।
इसलिए नाभि में रोज नारियल तेल लगाना अवॉइड करना चाहिए। हम यह तो नहीं कह सकते कि नाभि में नारियल तेल लगाना फायदेमंद नहीं है। हम कुछ सावधानियों का ध्यान न रखें तो यह काफी नुकसानदायक हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि नाभि में नारियल का तेल लगाते समय किन सावधानियों को ध्यान रखें।
रोज न लगाएं नाभि में नारियल का तेल
नाभि में नारियल का तेल गर्मियों में रोज न लगाएं नारियल का तेल काफी फायदेमंद होता है लेकिन विशेषकर सर्दियों में जब हम गर्मियों में नारियल कर रोज की नाभि पर लगाते हैं हमारे शरीर में काफी गर्मी पैदा करता है जिसके कारण हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है कील मुंहासे, एलर्जी, तैलीय त्वचा यह सब इसी के दुष्परिणाम है।
नाभि में नारियल का तेल लगाते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें
जब आप तेल लगाते हैं तो उससे पहले आपको अपनी नाभि को अच्छे से धो लेना चाहिए और उसके बाद उसे सूती कपड़े से पोछकर सुखा देना चाहिए। जब आप रोज नाभि में नारियल का तेल लगाते हैं और साफ सफाई का ध्यान रखने पर यह धीरे धीरे गंदगी के रूप में इकट्ठा होने लगता है। जिससे हमारे नाभि के आस पास दाने, फोड़े फुंसी होने लगते हैं कभी-कभी स्थिति ऐसी हो जाती है कि हमें ऑपरेशन भी कराना पड़ता है अतः अगर हमें नाभि में नारियल का तेल डालना है तो हमें नाभि को अच्छी तरह से साफ भी करना चाहिए।
अच्छी क्वालिटी का नारियल तेल प्रयोग करें
आजकल मिलावट का समय है ऐसे में नारियल के तेल में पाम आयल डालना या पैराफीन आंँयल डालना एक आम बात है तो हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम उत्तम गुणवत्ता वाला ही नारियल का तेल प्रयोग में लाएं। हम मार्केट से या आयुर्वेदिक दुकानों से इस तेल को खुदरा भी खरीद सकते हैं। नारियल का तेल पारदर्शी होता है और नए-नए नारियल तेल में ज्यादा खुशबू नहीं होते जैसे जैसे वह पुराना होता जाता है नारियल के तेल की खुशबू बहुत तीखी होने लगती है हमें पुराना नारियल तेल नाभि में प्रयोग में नहीं लाना चाहिए।
किसी सर्जरी के बाद न प्रयोग करें नाभि में नारियल का तेल
आप ही कोई सर्जरी हुई हो या तेज हाथों से नाभि में मसाज करते हुए नारियल का तेल न लगाएं यह आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है।