हाथ गोरे करने का तरीका

हाथों और पावों को गोरा करने के लिए घर पर पड़े सामान से कुछ आसान और घरेलू नुस्खे आजमाकर आप हाथों और पैरो का कालापन दूर कर सकते है।

एलोवेरा जेल

1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल, 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और हाथों और पैरों पर लगाएं। इससे हाथ-पैर साफ हो जाएंगे।

सूखे संतरे के छिलकों के पाउडर में दूध डालकर गाढ़ा पेस्ट  को अपने हाथों और पैरों पर लगाएं। पेस्ट सूखने के बाद अपने हाथ-पैरों को पानी से धो लें।

संतरे के सूखे छिलके

शहद आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है और नींबू ब्लीचिंग का काम करता है। इसे दिन में 2 से 3 बार अपने हाथों पर आधे घंटे के लिए लगाइए और फिर धो लीजिए।

शहद और नींबू

 टमाटर के रस में थोड़ा-सा नींबू का रस मिला कर हाथों पर मसाज करें इससे हाथों का रंग गोरा होता है ।

टमाटर

चावल का आटा उसमें आधा चम्मच शहद मिलाये और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना ले और अपने चेहरे, हाथ, पैरो पर लगाये और सूखने पर धोले। रंगत निखर कर आयेगी

चावल का आटा